29/09/2025
हरिद्वार - धनौरी के महर्षि दयानंद कॉलेज में गुलदार की लगातार दस्तक, स्टाफ और छात्रों में दहशत। जस्सावाला रोड स्थित कॉलेज में शीशे का गेट तोड़कर गुलदार ने मचाई खौफनाक दहशत। सीसीटीवी में कैद हुई गेट पर गुलदार की टक्कर और पूरे कैंपस में घूमने की तस्वीरें।चौकीदार ने कमरे में छिपकर बचाई जान, पूरे क्षेत्र में खौफ का माहौल। कॉलेज प्रबंधन का आरोप – वन विभाग कर रहा लापरवाही, इंतजार कर रहा किसी बड़े हादसे का।प्रबंधन की मांग तुरंत पिंजरे लगाकर गुलदार को पकड़ा जाएं।