Change Makers

Change Makers शिक्षा के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाए जाने का प्रयास ।

22/08/2025

SHVR पर पंजीकरण अपने मोबाइल द्वारा भी आसानी से किया जा सकता है ।

22/08/2025

स्वच्छ तथा हरित विद्यालय रेटिंग SHVR हेतु पंजीकरण प्रक्रिया ।

द्वारा श्री सुमित भंडारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिंगसारी, मोरी, उत्तरकाशी ।

15/08/2025

This Independence Day, experience true freedom on National Highways and National Expressways!

Say goodbye to frequent top-ups with the FASTag Annual Pass, available exclusively on the Rajmargyatra app and official website rajmargyatra.nhai.gov.in starting today.

The Annual Pass will be valid for private and non-commercial cars, jeeps and vans for one year or 200 trips (whichever comes earlier).

सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं । 💐👍🏼जय हिंद ।
15/08/2025

सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं । 💐👍🏼

जय हिंद ।

दिनांक 11.8.2025 को आकांक्षी विकास खंड मोरी में कार्यरत आकांक्षी ब्लॉक फैलो श्री सुनील रावत जी द्वारा विकासखंड मोरी के k...
12/08/2025

दिनांक 11.8.2025 को आकांक्षी विकास खंड मोरी में कार्यरत आकांक्षी ब्लॉक फैलो श्री सुनील रावत जी द्वारा विकासखंड मोरी के kharsadi नामक स्थान पर संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का भ्रमण किया गया । इस अवसर पर श्री रावत द्वारा बालिकाओं का मार्गदर्शन किया गया तथा उन्हें नीति आयोग तथा आकांक्षी विकास खंड कार्यक्रम की जानकारी भी प्रदान की गई । श्री रावत द्वारा बालिकाओं को विभिन्न व्यवसायों की जानकारी देते हुए व्यक्तित्व विकास पर भी बल दिया गया । इस अवसर पर वार्डन श्रीमती प्रमिला रावत मैडम तथा खंड शिक्षा अधिकारी, मोरी श्री पंकज कुमार द्वारा श्री सुनील जी का आभार व्यक्त किया गया ।
NITI Aayog

10/08/2025

हम अपने बुजुर्गों से बहुत कुछ सीख सकते हैं । समय का सदुपयोग, खाली कभी न बैठना और किसी न किसी उत्पादक कार्य में अपने आपको व्यस्त रखना । देखने में आता भी है कि आयु के एक पड़ाव पर शहरी जीवन में लोग बोर से होने लगते हैं उनके पास करने को कुछ नहीं होता । नौकरी वाले लोग तो रिटायर होकर और भी परेशान हो जाते होंगे क्योंकि अब उनके पास व्यस्त रहने को कुछ नहीं बचा । ग्रामीण भारत में जितना भी घूमता हूं किसी भी बुजुर्ग को जीवन से बोर होते हुए नहीं पाया जब तक स्वस्थ रहते हैं अपनी दिनचर्या में बिना अपनी आयु की परवाह किए जुटे रहते हैं । कई बुर्जुगों को तो अपनी सही आयु भी पता नहीं होती ऐसे में बढ़ती उम्र का भी इन पर कोई मानसिक प्रभाव देखने को नहीं मिलता ।

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मनेरी विकासखंड भटवाड़ी जनपद उत्तरकाशी के पांच बच्चे व पांच बच्चे राजकीय आदर्श प्राथमिक वि...
10/08/2025

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मनेरी विकासखंड भटवाड़ी जनपद उत्तरकाशी के पांच बच्चे व पांच बच्चे राजकीय
आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के राष्ट्रपति भवन में महामहिम से मुलाकात करते हुए l

10/08/2025

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में पेड़ लगाते हुए फोटो अपलोड करें और सहभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त कैसे करें ।

वर्ष 2019 की भयंकर आपदा के दौरान मेरी तैनाती चकराता विकास खंड में थी।। उस समय वहां के शिक्षक साथियों के सहयोग से हमने बह...
09/08/2025

वर्ष 2019 की भयंकर आपदा के दौरान मेरी तैनाती चकराता विकास खंड में थी।। उस समय वहां के शिक्षक साथियों के सहयोग से हमने बहुत अल्प समय में निजी स्तर पर प्रयास कर त्यूणी से आराकोट आकर आपदा पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाई थी । ऐसे अवसरों पर सभी को स्वयं ही आगे आकर यथा संभव मदद हेतु जुट जाना चाहिए ।

जय हिंद श्रीमानउत्तराखंड राज्य के जनपद उत्तरकाशी के सुदूर विकास खंड मोरी स्थित बालिका छात्रावास की बालिकाओं  द्वारा हमार...
09/08/2025

जय हिंद श्रीमान

उत्तराखंड राज्य के जनपद उत्तरकाशी के सुदूर विकास खंड मोरी स्थित बालिका छात्रावास की बालिकाओं द्वारा हमारे उत्तरकाशी, मातली में तैनात हिमवीरों हेतु अपने हाथों से सुंदर राखियां बनाई गई । हमें प्रसन्नता है कि आज रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर ये राखियां मातली कैंप पहुंच गई है । हम आप सभी की कुशलता की कामना करते हैं । अभी हाल ही में आई भीषण आपदा में आप सभी के द्वारा अपनी सुरक्षा की चिंता न करते हुए सभी की मदद की जा रही है । सादर अभिभावदन, जय हिंद ।

पंकज कुमार
खंड शिक्षा अधिकारी
मोरी ब्लॉक, उत्तरकाशी

हमारे साथी श्री पंकज नौटियाल जी के द्वारा सीमा रक्षकों तक KGBV बालिकाओं द्वारा अपने हाथों से बनाई गई राखियां आज रक्षा बं...
09/08/2025

हमारे साथी श्री पंकज नौटियाल जी के द्वारा सीमा रक्षकों तक KGBV बालिकाओं द्वारा अपने हाथों से बनाई गई राखियां आज रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर पहुंचा दी गई । इस प्रकार का यह हमारा प्रथम प्रयास था जिसे सभी के उत्साह और सहयोग से पूर्ण किया गया । सभी को रक्षा बंधन की बहुत बहुत शुभकामनाएं । 🙏🏻

पंकज कुमार
खंड शिक्षा अधिकारी
मोरी, उत्तरकाशी ।
ITBP

कल मन में एक विचार आया कि राज्य में उतनी बड़ी आपदा आई है और सबसे पहला बचाव कार्य हमारी सेना और ITBP ने प्रारंभ किया । ऐस...
08/08/2025

कल मन में एक विचार आया कि राज्य में उतनी बड़ी आपदा आई है और सबसे पहला बचाव कार्य हमारी सेना और ITBP ने प्रारंभ किया । ऐसे में क्यों न हम अपना सम्मान इनके लिए प्रकट करें । मैं स्वयं भी नौसेना में रह चुका हूं और बहुत से त्यौहार घर से दूर ही मनाए जाते थे । मुझे याद आता है जामनगर में पोस्टिंग के दौरान हमें वहां की बालिकाओं द्वारा राखी बांधी गई थी । इस आपदा से पूर्व हमारे काफी सैनिक इस त्यौहार हेतु घर जाने को तैयार रहे होंगे, उनके घर वाले भी उनकी प्रतिक्षा कर रहे होंगे लेकिन आपदा के कारण घर नहीं जा पाएंगे। ऐसे में हमने अपनी kgbv बालिकाओं से आग्रह किया कि क्यों ना अपने इन रक्षकों तक राखियां पहुंचाई जाएं । हमारी राखियां बन कर तैयार हैं और आज हम इन्हें ITBP कैंप मातली उत्तरकाशी जरुर भिजवा देंगे ताकि कल हमारे वीर सैनिकों का यह त्यौहार बहुत अच्छे से मन सके ।
जय हिंद ।
National Disaster Response Force, India National Disaster Risk Reduction & Management Authority SDRF Uttarakhand Police Uttarkashi Police ITBP Uttarakhand

Address

Dehra Dun

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Change Makers posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Change Makers:

Share