Dbp News Devbhoomi Pahad News

Dbp News Devbhoomi Pahad News DBP news हिंदीभाषी पाठकों के लिए पेश करता है devbhoomi के सरोकारों से जुड़ा एक मंच ...

Big shout out to my newest top fans! 💎 Kirpal Singh GusainDrop a comment to welcome them to our community,
07/12/2025

Big shout out to my newest top fans! 💎 Kirpal Singh Gusain

Drop a comment to welcome them to our community,

07/12/2025

DBP न्यूज दैनिक बुलेटिन
07 दिसंबर 2025
DBP न्यूज
DBP न्यूज
DBP न्यूज
देहरादून
DBP न्यूज: भारी बारिश का रेड अलर्ट, नदियां उफान पर, प्रशासन हाई अलर्ट पर
DBP न्यूज: 2100 प्राथमिक शिक्षक पद तुरंत भरे जाएंगे, शिक्षा मंत्री के आदेश
हरिद्वार
DBP न्यूज: अर्धकुंभ 2027 को पूर्ण कुंभ जैसा भव्य बनाने की घोषणा
DBP न्यूज: नशा मुक्त भारत अभियान, सैकड़ों युवाओं ने ली शपथ
नैनीताल
DBP न्यूज: रामनगर में वन भूमि से अतिक्रमण हटाया, बुलडोजर कार्रवाई
DBP न्यूज: जंगल में आग की घटनाएं बढ़ीं, फायर ब्रिगेड अलर्ट
उधम सिंह नगर
DBP न्यूज: भारी बारिश से 43 सड़कें बंद, रेड अलर्ट जारी
DBP न्यूज: नर्सिंग ऑफिसर के 587 पदों पर भर्ती शुरू
चमोली
DBP न्यूज: 3.7 तीव्रता का भूकंप, कोई जनहानि नहीं
DBP न्यूज: अमर शहीद सैनिक मेला, सीएम ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
अल्मोड़ा
DBP न्यूज: स्कूल के पास जेलेटिन स्टिक्स बरामद, पुलिस जांच में जुटी
DBP न्यूज: 43 सड़कें अवरुद्ध, रेड अलर्ट
पिथौरागढ़
DBP न्यूज: ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू, रेड अलर्ट
DBP न्यूज: IIT रिपोर्ट, भूकंप के उच्च जोखिम वाला क्षेत्र
बागेश्वर
DBP न्यूज: सीएम धामी का दो दिवसीय दौरा, कई परियोजनाओं का शिलान्यास
DBP न्यूज: अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
चंपावत
DBP न्यूज: लोहाघाट में जीप खाई में गिरी, 6 की मौत, 12 घायल
DBP न्यूज: ऑरेंज अलर्ट, 54.4 मिमी बारिश दर्ज
टिहरी गढ़वाल
DBP न्यूज: कार 300 मीटर गहरी खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत
DBP न्यूज: अगलार नदी खतरे के निशान से ऊपर, ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
पौड़ी गढ़वाल
DBP न्यूज: कोटी गांव में तेंदुए का हमला, 65 वर्षीय महिला की मौत
DBP न्यूज: वन्यजीव हमलों से निपटने के लिए तुरही-सीटी वितरित
रुद्रप्रयाग
DBP न्यूज: पहाड़ी से चट्टान गिरने से 9 लोगों की मौत
DBP न्यूज: 42 सड़कें बंद, रेड अलर्ट जारी
उत्तरकाशी
DBP न्यूज: सबसे ज्यादा 55 सड़कें अवरुद्ध, यमुना नदी उफान पर
DBP न्यूज: देहरादून-गौचर हेली सेवा शुरू, मात्र 4000 रुपये में सफर
राज्यव्यापी खास खबरें
DBP न्यूज: अनन्य सम्मान 2025, शहीदों को श्रद्धांजलि
DBP न्यूज: आर्म्ड फोर्सेस फ्लैग डे पर सीएम धामी ने सैनिकों को नमन किया
DBP न्यूज – उत्तराखंड की सच्ची आवाज
हर खबर, सिर्फ आपके लिए

कोटद्वार पहुंचे ‌UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे, सिद्धबली मंदिर में की पूजा अर्चना,!मंदिर में पूजा करने के बाद ...
07/12/2025

कोटद्वार पहुंचे ‌UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे, सिद्धबली मंदिर में की पूजा अर्चना,!

मंदिर में पूजा करने के बाद योगी!

आदित्यनाथ पहुंचे अपनी बहन के घर!

DBP न्यूज़: घनसाली विधायक शक्ति लाल पर विवादास्पद बयान, "पुतला जलाने से थायरॉइड ठीक" - जनता ने साधा निशाना, 2027 चुनाव प...
07/12/2025

DBP न्यूज़: घनसाली विधायक शक्ति लाल पर विवादास्पद बयान, "पुतला जलाने से थायरॉइड ठीक" - जनता ने साधा निशाना, 2027 चुनाव पर सवाल
देहरादून, 7 दिसंबर 2025 (DBP न्यूज़ ब्यूरो): उत्तराखंड की घनसाली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक शक्ति लाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनके एक विवादास्पद बयान ने राजनीतिक हलकों में हंगामा मचा दिया है। विधायक ने दावा किया है कि किसी ने उनका पुतला जलाने के बाद उनकी थायरॉइड की समस्या ठीक हो गई। इस बयान पर विपक्ष ने तीखा प्रहार किया है, जिसमें विधायक से सवाल उठाया गया है कि क्या वोट उन्हें मोदी जी के नाम से मिले या खुद के काम से? साथ ही, 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता का फैसला क्या होगा?
विवाद का केंद्र: पुतला जलाने का 'चमत्कारिक' दावा
घनसाली के विधायक शक्ति लाल ने हाल ही में एक सार्वजनिक सभा में कहा, "इनका पुतला जला के इनका थायराइड सही हो गया।" यह बयान स्थानीय स्तर पर वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर मीम्स व बहस का विषय बन गया। विधायक का यह दावा तब आया जब कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर विरोध प्रदर्शन के रूप में उनका पुतला दहन किया था। शक्ति लाल ने इसे 'चमत्कार' बताते हुए कहा कि इससे उनकी पुरानी थायरॉइड समस्या का इलाज हो गया। हालांकि, मेडिकल विशेषज्ञों ने इस दावे को अवैज्ञानिक करार दिया है, और कहा है कि थायरॉइड जैसी बीमारी का इलाज चिकित्सकीय होता है, न कि किसी रस्म से।
DBP न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना नवंबर 2025 में घनसाली के एक गांव में हुई, जहां कुछ ग्रामीणों ने विकास कार्यों में देरी के आरोप में पुतला दहन किया। विधायक ने बाद में इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया, लेकिन विपक्ष ने इसे राजनीतिक हथियार बना लिया।
विपक्ष का तीखा हमला: "मोदी जी के नाम पर वोट, काम पर हिसाब!"
विपक्षी दलों ने विधायक के बयान को "गैर-जिम्मेदाराना" बताते हुए निशाना साधा। एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने DBP न्यूज़ से बातचीत में कहा, "शक्ति लाल जी से यही पूछना था कि 2022 के चुनाव में वोट मोदी जी के नाम से मिले थे या खुद के काम से? और आने वाले 2027 में काम से वोट मिलेंगे या फिर मोदी जी के नाम पर ही भरोसा है? कहीं घनसाली की जनता आपका राजनीतिक रास्ता समाप्त तो नहीं कर रही?" उन्होंने आगे जोड़ा, "ये जनता है, हिसाब-किताब साथ ही रखती है। मोदी जी से बैर नहीं, लेकिन उत्तराखंड के लिए सोचना जरूरी है। विकास के नाम पर बहाने बंद हों।"
कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि शक्ति लाल जैसे विधायक सत्ता के नशे में जिम्मेदारी भूल जाते हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया, "पुतला जलाने से थायरॉइड ठीक? तो विकास कार्य क्यों नहीं हो जाते जलाने से? जनता जाग चुकी है!" इस बयान के बाद घनसाली में छोटे-मोटे विरोध प्रदर्शन भी हुए, जहां ग्रामीणों ने सड़कों पर नारे लगाए।
बीजेपी का बचाव: "व्यंग्य था, गंभीरता न लें"
बीजेपी ने विधायक के बयान को व्यंग्यात्मक बताया है। पार्टी के एक प्रवक्ता ने DBP न्यूज़ को बताया, "शक्ति लाल जी का बयान हल्का-फुल्का था, विरोधियों को राजनीति चमकाने का बहाना मिल गया। हमारा फोकस उत्तराखंड के विकास पर है, न कि ऐसी छोटी बातों पर। 2027 में जनता फिर बीजेपी को आशीर्वाद देगी।" हालांकि, स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता भी इस बयान से असहज नजर आ रहे हैं, क्योंकि यह पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा सकता है।
स्थानीय प्रभाव: विकास के सवाल बने बड़े मुद्दा
घनसाली क्षेत्र में सड़क, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी लंबे समय से समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक का यह बयान उनकी नाकामी को छिपाने की कोशिश है। एक स्थानीय किसान ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "पुतला जलाने से बीमारी ठीक हो जाए तो हम रोज़ जला देंगे, लेकिन सड़क कब बनेगी?" DBP न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 चुनाव में शक्ति लाल ने 45% वोटों से जीत हासिल की थी, लेकिन 2027 में मुकाबला कड़ा होने की संभावना है।
आगे क्या? चुनावी घमासान की शुरुआत?
यह विवाद 2027 उत्तराखंड विधानसभा चुनावों की पृष्ठभूमि में महत्वपूर्ण हो सकता है। विपक्ष ने इसे "मोदी वेव vs काम की हकीकत" का मुद्दा बनाने का ऐलान किया है। DBP न्यूज़ ने विधायक शक्ति लाल से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे कोई जवाब नहीं मिला। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ऐसे बयान बीजेपी के लिए उल्टे पड़ सकते हैं, खासकर जब जनता विकास के ठोस परिणाम मांग रही हो।
DBP न्यूज़ उत्तराखंड को कवरेज देता रहेगा। क्या आपके पास इस मामले पर कोई जानकारी है? हमें बताएं।
DBP न्यूज़ - देवभूमि की आवाज़, सच्चाई की ताकत।
(रिपोर्ट: DBP स्पेशल कॉरेस्पॉन्डेंट)

अब Ex ब्वॉयफ्रेंड का युवती को चैलेंज!“खुद इंडिया आऊंगा और जेल की चक्की पिसाऊंगा!”घनसाली के एक्स कपल का विवाद सोशल मीडिया...
27/11/2025

अब Ex ब्वॉयफ्रेंड का युवती को चैलेंज!
“खुद इंडिया आऊंगा और जेल की चक्की पिसाऊंगा!”

घनसाली के एक्स कपल का विवाद सोशल मीडिया पर तूफान बन चुका है। लड़के ने वीडियो-पोस्ट में खुला चैलेंज दिया है – “तुमने ही चैट शुरू की, पैसे माँगे, फोटो माँगे, अब झूठ बोलकर मुझे फँसा रही हो। अगर सच्ची हो तो PhonePe/Google Pay ट्रांजेक्शन पब्लिक कर दो।” उसने दावा किया कि लड़की ने देहरादून आने का बहाना बनाकर भावनात्मक ब्लैकमेल किया और पैसे ऐंठे।

लड़के ने कई चैट स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। उसका साफ कहना है – “मैं खुद भारत आ रहा हूँ, गलत निकला तो जेल भेज देना, लेकिन तुम गलत निकलीं तो ब्लैकमेल का मतलब ज़िंदगी भर याद दिलाऊँगा।” दोनों तरफ से पुलिस केस हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर यह ड्रामा तेज़ी से वायरल हो रहा है।

Ex प्रेमिका के आरोपों पर Ex boyfriend ने लगाए आरोप 🤔💔👀 ब्लैकमेलिंग के आरोपों पर घिरे युवक ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि...
26/11/2025

Ex प्रेमिका के आरोपों पर Ex boyfriend ने लगाए आरोप 🤔💔👀

ब्लैकमेलिंग के आरोपों पर घिरे युवक ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि दोनों का रिलेशनशिप लगभग तीन साल तक चला। इस दौरान लड़की ने बार-बार पैसे मांगे और कुल मिलाकर करीब 95,000 रुपये ले लिए।

युवक ने कहा,
“कभी उसने कहा कि वो B.Sc. की पढ़ाई करेगी, कभी बोली ब्यूटी पार्लर का कोर्स करेगी, कभी कुछ और प्लान बताया। मैंने सोचा कि अगर ये मेरी लाइफ पार्टनर है और आगे बढ़ना चाहती है तो मैं उसकी मदद कर दूं, इसमें मुझे कोई ऐतराज नहीं था। इसलिए हर बार मैंने पैसे दे दिए।”

लेकिन रिलेशनशिप खत्म होने के बाद लड़की ने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। युवक ने बताया,
“अब ये मुझे लगातार ब्लैकमेल कर रही है। पहले भारत के अलग-अलग नंबरों से करीब 50 लड़कों ने मुझे कॉल किए। फिर विदेशी नंबरों से – सऊदी अरब, दुबई और न जाने कहां-कहां से कॉल आए। मुझे जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। कोई कहता है ‘तुझे काट देंगे’, कोई कहता है ‘तेरा सब कुछ खत्म कर देंगे’।”

फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दोनों पक्षों के दावों ने लोगों को दो हिस्सों में बांट दिया है।
Mohan Chand Mamta Panwar Bhatt Omi Omi Prakash Bisht X Dhanveer Kharola महादेव बलोदी Kesharsingh Bisht विजय भाई पहाड़ी Saurav Singh Rana Sukhdev Notiyal

11/11/2025

"कल रात दिल्ली के धमाके की वजह से ये खबर रह गई. दिल्ली के करीब सहारनपुर और फरीदाबाद में आतंकवादियों ने 2900 किलो Explosives इकट्ठा किया. इरादा दिल्ली को तबाह करने का था. 2900 किलो विस्फोटक पूरे के पूरे शहर को उड़ा सकता है. अल फलाह यूनिवर्सिटी को आतंकवादी एक cover की तरह इस्तेमाल कर रहे थे. किसी को शक न हो, इसीलिए Doctors को recruit किया गया. Doctor भी ऐसा जो University में पढ़ाता था. उसने अपनी Girlfriend Doctor को इस खूनी खेल में शामिल किया. AK-47 Rifle और बाकी असलहा इस लड़की की कार से ही पकड़ा गया. अगर ये डॉक्टर न पकड़े गए होते, तो कितना बड़ा नुकसान हो सकता था. क्या इन डॉक्टर्स का दिल्ली के आत्मघाती हमले से कोई कनेक्शन था?"

- रजत शर्मा , पत्रकार

02/11/2025

डीबीपी न्यूज
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंची जोलीग्रांट एयरपोर्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया स्वागत

राष्ट्रपति का आगमन समस्त उत्तराखण्डवासियों के लिए गर्व और सम्मान का है क्षण- धामी

पतंजलि विश्वविद्यालय बहादराबाद के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कर रही हैं शिरकत

कल स्थापाना दिवस के रजत जयंती पर विधानसभा के विशेष सत्र को 11 बजे करेंगी संबोधित

मंगलवार को राष्ट्रपति कैंचीधाम स्थित नीब करौली बाबा के करेंगी दर्शन
उसके बाद कुमाऊं विवि के 20वें दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
Dbp news
Mamta Panwar Dbp News Devbhoomi Pahad News Uttarakhand Film Development Council X Dhanveer Kharola Pushkar Singh Dhami Bhagat Singh Koshyari Bhatt Omi Uttrakhand Tourism

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Mohan Chand, Harish Shah, Sandeep Gairola
30/10/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Mohan Chand, Harish Shah, Sandeep Gairola

सेवा में, माननीय मुख्यमंत्रीश्री पुष्कर सिंह धामी जीउत्तराखंड शासन, देहरादूनविषय: घनसाली के युवक साहिल बिष्ट की निर्मम ह...
18/08/2025

सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री
श्री पुष्कर सिंह धामी जी
उत्तराखंड शासन, देहरादून

विषय: घनसाली के युवक साहिल बिष्ट की निर्मम हत्या पर कड़ा कदम उठाने और न्याय दिलाने हेतु निवेदन

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि आज पूरा उत्तराखंड स्तब्ध और व्यथित है। हाल ही में अंबाला (हरियाणा) में घनसाली क्षेत्र के होनहार युवक साहिल बिष्ट की निर्मम हत्या बदमाशों द्वारा कर दी गई। यह केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की करुण पीड़ा है।

माननीय मुख्यमंत्री जी,
हम यह देखकर आहत हैं कि चुनाव के समय हमारे नेता और सरकारें दूर-दूर तक जाकर प्रचार-प्रसार करती हैं, लेकिन जब हमारे प्रदेश का एक नौजवान इस तरह की हिंसा का शिकार होता है, तब सरकार की तरफ से वैसी तत्परता और कठोर कदम नज़र नहीं आते। क्या हमारी सरकार इस बार चुप बैठेगी, या फिर वास्तव में साहिल बिष्ट और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए कड़ा रुख अपनाएगी?

हमारी आपसे माँग है कि:
1. हरियाणा सरकार और प्रशासन से तुरंत वार्ता कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाई जाए।
2. पीड़ित परिवार को न्यायिक सहायता और उचित आर्थिक मुआवज़ा प्रदान किया जाए।
3. भविष्य में प्रदेश के युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु राज्य सरकार स्तर पर विशेष प्रकोष्ठ बनाया जाए।
4. इस मामले की उच्च-स्तरीय जाँच सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी अपराधी बच न पाए।

यह घटना केवल एक हत्या नहीं है, बल्कि हमारे प्रदेश के आत्मसम्मान पर गहरा आघात है। यदि इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तो युवाओं का विश्वास शासन-प्रशासन से पूरी तरह उठ जाएगा।

मान्यवर,
आपसे निवेदन है कि साहिल बिष्ट को न्याय दिलाना केवल एक युवक का हक़ नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड की गरिमा का प्रश्न है।
आपके उत्तराखंड का होटलियर मजबूर इन्सान
Dbp News Devbhoomi Pahad News Narendra Modi Mamta Panwar Mahendra Badoni

16/08/2025

एक होटिलेर भाई शाहिल बिष्ट की निर्मम हत्या की गई जो की मात्र 30 वर्ष के थे तिसरियाडा बासर घनसाली विधान सभा टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड के थे सभी हॉटिलेयर भाइयों को आवाज़ उठानी चाइए जिससे उसको इंसाफ मिल सके और दोषियों को फाँसी की सजा हो । ऐसा किसी के साथ न हो ओम शांति ओम

11/08/2025

Dbp news congratulations Omi bhatt ji
Mahendra Badoni Sukhdev Notiyal Narendra Modi Bhagat Singh Koshyari Mamta Panwar Kesharsingh Bisht X Dhanveer Kharola

Address

E/17 Nehru Colony Uttrakhand
Dehra Dun
248001

Telephone

+918171919841

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dbp News Devbhoomi Pahad News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share