Dbp News Devbhoomi Pahad News

Dbp News Devbhoomi Pahad News DBP news हिंदीभाषी पाठकों के लिए पेश करता है devbhoomi के सरोकारों से जुड़ा एक मंच ...

19/09/2025

आखिर कब तक उत्तराखंड के लोगों के साथ ऐसा होता रहेगा
मेरे हिसाब से जब तक उत्तराखंड का आम इंसान सोता रहेगा
#श्रीनगर के बेस अस्पताल #श्रीकोट में #डॉक्टरों की #कथित #लापरवाही के कारण, एक माँ को अपने बच्चे के लिए भारी #परेशानी का सामना करना पड़, #गौरी #बिष्ट का कहना है, बार बार #डॉक्टर से बिनती करने के बाद भी उनके बच्चे को कोई भी दवाई नहीं दी गई , जबकी बच्चे को निमोनिया की शिकायत है, गौरी बिष्ट का कहना है की डॉक्टर का जबाब है की हम इमरजेंसी मरीजों को देखेंगे की आप के बच्चों को, वाकई #बेहद #शर्मनाक है। साशन प्रशासन, एवं स्वास्थ्य मंत्री जी जल्द संज्ञान लें
Uttarakhand Police

19/09/2025

क्या हुआ उस रात केशव थलवाल के साथ जब अपराध रोकने वाले ही अपराधी हैं तो उत्तराखंड की बर्बादी तय है Narendra Modi Dbp News Devbhoomi Pahad News X Dhanveer Kharola Mamta Panwar Kesharsingh Bisht Uttarakhand Police

16/09/2025

टिहरी गढ़वाल के घनसाली क्षेत्र, पिल्खी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई घोर लापरवाही ने एक निर्दोष महिला की जान ले ली। यह केवल एक हादसा नहीं, बल्कि स्वास्थ्य तंत्र की नाकामी और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है।

स्थानीय जनता का आरोप है कि लंबे समय से पिल्खी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी, दवाइयों और उपकरणों की अनुपलब्धता की समस्या बनी हुई है। कई बार शिकायतें और गुहार लगाई गईं, लेकिन न प्रशासन ने सुध ली और न ही जनप्रतिनिधियों ने कोई ठोस कदम उठाया। परिणामस्वरूप, एक महिला इस की भेट चढ़ गई।

इस घटना के बाद पूरे घनसाली क्षेत्र में गुस्सा और आक्रोश फैल गया है। लोग खुलकर कह रहे हैं कि यह मौत स्वास्थ्य विभाग और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की लापरवाही का नतीजा है। जनता ने इस मामले में क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह को भी कटघरे में खड़ा किया है और सवाल किया है कि आखिर क्षेत्र की जनता कब तक बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में यूँ ही दम तोड़ती रहेगी।

आगामी कल को घनसाली से पिल्खी स्वास्थ्य केंद्र तक आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। इस मार्च में हजारों की संख्या में जनता शामिल होगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेगी। साथ ही, यह भी स्पष्ट चेतावनी दी जाएगी कि यदि तुरंत सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन और उग्र होगा।

यह सिर्फ एक महिला की मौत नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के स्वास्थ्य तंत्र पर एक बड़ा सवाल है। अब जनता चुप नहीं बैठेगी –
👉 या तो जवाब मिलेगा, या फिर घनसाली की जनता सड़कों पर उतरकर अपना हक छीनकर लेगी।


#

15/09/2025

DBP NEWS KI KHASH MULAKAT MOHAN CHAND RAMOLA JI KE SATH Mamta Panwar@followersNarendra ModiDbp News Devbhoomi Pahad NewsUttrakhand Hotliyar Sanrakshn उत्तराखण्ड होटलियर संरक्षण@top fans@followersBhatt OmiX Dhanveer KharolaDhanveer kharola

सेवा में, माननीय मुख्यमंत्रीश्री पुष्कर सिंह धामी जीउत्तराखंड शासन, देहरादूनविषय: घनसाली के युवक साहिल बिष्ट की निर्मम ह...
18/08/2025

सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री
श्री पुष्कर सिंह धामी जी
उत्तराखंड शासन, देहरादून

विषय: घनसाली के युवक साहिल बिष्ट की निर्मम हत्या पर कड़ा कदम उठाने और न्याय दिलाने हेतु निवेदन

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि आज पूरा उत्तराखंड स्तब्ध और व्यथित है। हाल ही में अंबाला (हरियाणा) में घनसाली क्षेत्र के होनहार युवक साहिल बिष्ट की निर्मम हत्या बदमाशों द्वारा कर दी गई। यह केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की करुण पीड़ा है।

माननीय मुख्यमंत्री जी,
हम यह देखकर आहत हैं कि चुनाव के समय हमारे नेता और सरकारें दूर-दूर तक जाकर प्रचार-प्रसार करती हैं, लेकिन जब हमारे प्रदेश का एक नौजवान इस तरह की हिंसा का शिकार होता है, तब सरकार की तरफ से वैसी तत्परता और कठोर कदम नज़र नहीं आते। क्या हमारी सरकार इस बार चुप बैठेगी, या फिर वास्तव में साहिल बिष्ट और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए कड़ा रुख अपनाएगी?

हमारी आपसे माँग है कि:
1. हरियाणा सरकार और प्रशासन से तुरंत वार्ता कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाई जाए।
2. पीड़ित परिवार को न्यायिक सहायता और उचित आर्थिक मुआवज़ा प्रदान किया जाए।
3. भविष्य में प्रदेश के युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु राज्य सरकार स्तर पर विशेष प्रकोष्ठ बनाया जाए।
4. इस मामले की उच्च-स्तरीय जाँच सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी अपराधी बच न पाए।

यह घटना केवल एक हत्या नहीं है, बल्कि हमारे प्रदेश के आत्मसम्मान पर गहरा आघात है। यदि इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तो युवाओं का विश्वास शासन-प्रशासन से पूरी तरह उठ जाएगा।

मान्यवर,
आपसे निवेदन है कि साहिल बिष्ट को न्याय दिलाना केवल एक युवक का हक़ नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड की गरिमा का प्रश्न है।
आपके उत्तराखंड का होटलियर मजबूर इन्सान
Dbp News Devbhoomi Pahad News Narendra Modi Mamta Panwar Mahendra Badoni

16/08/2025

एक होटिलेर भाई शाहिल बिष्ट की निर्मम हत्या की गई जो की मात्र 30 वर्ष के थे तिसरियाडा बासर घनसाली विधान सभा टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड के थे सभी हॉटिलेयर भाइयों को आवाज़ उठानी चाइए जिससे उसको इंसाफ मिल सके और दोषियों को फाँसी की सजा हो । ऐसा किसी के साथ न हो ओम शांति ओम

11/08/2025

Dbp news congratulations Omi bhatt ji
Mahendra Badoni Sukhdev Notiyal Narendra Modi Bhagat Singh Koshyari Mamta Panwar Kesharsingh Bisht X Dhanveer Kharola

05/08/2025

हृदय विदारक दुःख द पूर्ण खबर उत्तराखंड के धराली में दिन दिहाड़े फट गया बादल ,
तिनके की तरह दुकानें और मकान ढहे,
कई लोग ज़िंदा बह गए हैं

05/08/2025

उत्तराखंड के धराली में दिन दिहाड़े फट गया बादल ,
तिनके की तरह दुकानें और मकान ढहे,
कई लोग ज़िंदा बह गए हैं

12/06/2025

गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है।

इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे। इसमें 169 भारतीय थे
53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई, 7 पुर्तगाली नागरिक थे
अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान, जिसमें 242 लोग सवार थे, उड़ान भरते ही हादसे का शिकार हो गया,
हर एक जान सिर्फ़ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि किसी की पूरी दुनिया थी। इस दर्दनाक हादसे पर हम गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे।

05/06/2025

तुला राशि (Libra) – जून 2025 का मासिक राशिफल

सामान्य स्थिति:
जून का महीना तुला राशि के जातकों के लिए संतुलन साधने का रहेगा। इस महीने आपको करियर, रिश्ते और स्वास्थ्य के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता होगी। कुछ पुराने प्रयासों का फल मिलने की संभावना है।

करियर और व्यवसाय:
कार्यस्थल पर ज़िम्मेदारियाँ बढ़ सकती हैं, लेकिन आप उन्हें सफलतापूर्वक निभा पाएंगे।

जून के मध्य से नए अवसर दस्तक दे सकते हैं, खासकर यदि आप क्रिएटिव या क़ानूनी क्षेत्र से जुड़े हैं।

व्यवसाय करने वालों को पार्टनरशिप में सावधानी बरतनी चाहिए – वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है।

सुझाव: पुराने संपर्कों से लाभ हो सकता है। नेटवर्किंग पर ध्यान दें।

आर्थिक स्थिति:
धन आगमन सामान्य रहेगा लेकिन व्यय पर नियंत्रण ज़रूरी होगा।

महीने के अंतिम सप्ताह में कुछ अनावश्यक खर्चे हो सकते हैं, खासकर परिवार या सामाजिक कार्यों में।

सुझाव: बजट बनाकर चलें और किसी को उधार देने से पहले सोचें।

प्रेम और वैवाहिक जीवन:
प्रेम संबंधों में भावनात्मक नज़दीकियाँ बढ़ेंगी। अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो अपने मन की बात कह सकते हैं।

विवाहित जातकों के लिए यह समय समझदारी से निर्णय लेने का है। संतान को लेकर चिंता हो सकती है।

सुझाव: संवाद बनाए रखें और पार्टनर की भावनाओं को समझने की कोशिश करें।

स्वास्थ्य:
मानसिक तनाव थोड़ा परेशान कर सकता है, खासकर महीने के शुरुआती दिनों में।

त्वचा, कमर या थकावट से संबंधित शिकायतें हो सकती हैं।

सुझाव: योग और मेडिटेशन को दिनचर्या में शामिल करें।

शुभ तिथियाँ:
7, 11, 18, 23 और 29 जून

सावधानी बरतने वाले दिन:
3, 14, 19 और 27 जून

सच्चाई की खोज
03/06/2025

सच्चाई की खोज

Address

E/17 Nehru Colony Uttrakhand
Dehra Dun
248001

Telephone

+918171919841

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dbp News Devbhoomi Pahad News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share