
18/08/2025
सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री
श्री पुष्कर सिंह धामी जी
उत्तराखंड शासन, देहरादून
विषय: घनसाली के युवक साहिल बिष्ट की निर्मम हत्या पर कड़ा कदम उठाने और न्याय दिलाने हेतु निवेदन
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि आज पूरा उत्तराखंड स्तब्ध और व्यथित है। हाल ही में अंबाला (हरियाणा) में घनसाली क्षेत्र के होनहार युवक साहिल बिष्ट की निर्मम हत्या बदमाशों द्वारा कर दी गई। यह केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की करुण पीड़ा है।
माननीय मुख्यमंत्री जी,
हम यह देखकर आहत हैं कि चुनाव के समय हमारे नेता और सरकारें दूर-दूर तक जाकर प्रचार-प्रसार करती हैं, लेकिन जब हमारे प्रदेश का एक नौजवान इस तरह की हिंसा का शिकार होता है, तब सरकार की तरफ से वैसी तत्परता और कठोर कदम नज़र नहीं आते। क्या हमारी सरकार इस बार चुप बैठेगी, या फिर वास्तव में साहिल बिष्ट और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए कड़ा रुख अपनाएगी?
हमारी आपसे माँग है कि:
1. हरियाणा सरकार और प्रशासन से तुरंत वार्ता कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाई जाए।
2. पीड़ित परिवार को न्यायिक सहायता और उचित आर्थिक मुआवज़ा प्रदान किया जाए।
3. भविष्य में प्रदेश के युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु राज्य सरकार स्तर पर विशेष प्रकोष्ठ बनाया जाए।
4. इस मामले की उच्च-स्तरीय जाँच सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी अपराधी बच न पाए।
यह घटना केवल एक हत्या नहीं है, बल्कि हमारे प्रदेश के आत्मसम्मान पर गहरा आघात है। यदि इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तो युवाओं का विश्वास शासन-प्रशासन से पूरी तरह उठ जाएगा।
मान्यवर,
आपसे निवेदन है कि साहिल बिष्ट को न्याय दिलाना केवल एक युवक का हक़ नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड की गरिमा का प्रश्न है।
आपके उत्तराखंड का होटलियर मजबूर इन्सान
Dbp News Devbhoomi Pahad News Narendra Modi Mamta Panwar Mahendra Badoni