08/05/2025
#ऑपरेशन_सिंदूर' की विस्तार से जानकारी देने के लिए भारत ने विदेश सचिव के अलावा सेना की कर्नल #सोफिया_कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह का चुनाव किया. इस तरह से भारत ने पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं को जबरदस्त मैसेज दिया. कर्नल सोफिया कुरैशी का चुनाव पाकिस्तान को तगड़ा जवाब था. दरअसल पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले और उसके पहले से दो राष्ट्र के सिद्धांत का जिक्र बार-बार कर रहा है. इसी सिद्धांत के आधार पर भारत का बंटबारा हुआ था. वह इसका जिक्र कर भारत में हिंदू-मुसलमान की लड़ाई करवाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन भारत की जनता उसके इस प्रोपगंडा को पहचान गई और एकजुट होकर पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक नजर आया. यह पाकिस्तान की बहुत बड़ी हार थी. 'ऑपरेशन सिंदूर'चलाने के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी के जरिए भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को शिकस्त दी।
भारत ने दिखाया कि पूरा भारत एक है चाहें हिंदू हों या मुसलमान. भारत के मुसलमान भारत की मुख्यधारा का हिस्सा हैं. यह पाकिस्तान को एक बहुत ही सख्त संदेश था. अब वह शायद ही कभी दो राष्ट्र के सिद्धांत का राग अलापे.