Radar News 24x7

Radar News 24x7 Radar news 24x7

30/11/2025

घनसाली स्वास्थ्य मोर्चा को मिला बड़ा समर्थन
आंदोलन के 37वें दिन उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार धरना स्थल पहुँचे और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांगों का समर्थन किया।
बॉबी पंवार ने कहा कि क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएँ लंबे समय से उपेक्षित हैं, इसलिए मोर्चा की लड़ाई पूरी तरह जायज़ है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि डॉक्टरों की कमी और जर्जर स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति ठीक होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

29/11/2025

यातायात नियमों का करें पालन अनदेखी करने पर पर होगी कड़ी कारवाही एआरटीओ टिहरी

25/11/2025

घनसाली में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो पर पूर्व प्रधान संगठन अध्यक्ष भिलंगना दिनेश भजनियाल
रखी अपनी प्रतिक्रिया

24/11/2025

कुंजापुरी से लौटते श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, 5 की दर्दनाक मौत – 12 घायल

कुंजापुरी मंदिर दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस UK 14 PA 1769 बैक करते समय अचानक ब्रेक फेल होने से खाई में गिर गई। बस में कुल 18 यात्री सवार थे। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं।

7 गंभीर घायलों को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है—नरेश चौहान, दीक्षा, चैतन्य जोशी, शिव कुमार शाह, माधूरी, राकेश और दीपशिखा।
बाकी घायलों—बालकृष्ण, अर्चिता गोयल, प्रशांत धुर्व, प्रतिमा धुर्व, राकेश व चालक शंभू सिंह—का उपचार उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही DM नीतिका खंडेलवाल और SSP आयुष अग्रवाल मौके पर पहुंचे और SDRF, पुलिस, फायर सर्विस व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू का नेतृत्व किया। अधिकारियों ने घायलों का हाल जाना और गंभीरों को तुरंत एम्स रेफर करने के निर्देश दिए।
मौके पर CMO श्याम विजय, ARTO सत्येंद्र राज, SDM आशीष घिल्डियाल समेत सभी राहत दल मौजूद रहे।

23/11/2025

घनसाली से बड़ी खबर — संविधान दिवस पर भव्य कार्यक्रम की तैयारियां शुरू

भिलंगना विकासखंड मुख्यालय घनसाली में इस वर्ष 26 नवम्बर 2025 को संविधान दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन अम्बेडकर जन विकास समिति द्वारा किया जा रहा है।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी—
निबंध प्रतियोगिता,संविधान विषयक पोस्टर मेकिंग प्रदर्शनी,समूह गान प्रतियोगिता ।

प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को नगद धनराशि, प्रशस्ति पत्र व पदक दिए जाएंगे, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल मिलेंगे।

एडवोकेट लोकेंद्र दत्त जोशी ने आयोजन का स्वागत करते हुए कहा कि इससे युवाओं में संवैधानिक जागरूकता बढ़ेगी।

कार्यक्रम सुबह 9 बजे, विकासखंड मुख्यालय घनसाली में शुरू होगा। समिति ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

जिला पूर्ति अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
22/11/2025

जिला पूर्ति अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

22/11/2025

🔊 टिहरी गढ़वाल से जरूरी खबर

जिला पूर्ति अधिकारी, टिहरी गढ़वाल ने जनपद के सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है।
राशन कार्ड धारकों को ई-KYC और मोबाइल नंबर सीडिंग करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2025 तक सभी लाभार्थियों को ई-KYC करवानी होगी, अन्यथा राशन प्राप्त करने में दिक्कत आ सकती है।

13/11/2025

📰 घनसाली में बढ़ा तनाव: घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा से जुड़े आंदोलनकारी को मिल रही जान से मारने की धमकियां

टिहरी जनपद के घनसाली क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। जन स्वास्थ्य संघर्ष मोर्चा से जुड़े आंदोलनकारियो को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की धमकियां मिलने की बात सामने आई है।

आंदोलनकारी का कहना है कि वह लंबे समय से क्षेत्र की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आवाज उठा रहा था। इसी दौरान उसे फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से धमकियां दी गईं।

इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा उपलब्ध कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सूत्रों के अनुसार, आंदोलनकारी ने इस संबंध में पुलिस में तहरीर भी दी है, जिस पर जांच शुरू कर दी गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि “जन स्वास्थ्य की लड़ाई लड़ने वालों को डराना, लोकतंत्र के लिए खतरे की बात है।”
आखिर अब देखना होगा प्रशासन इस मुद्दे को लेकर क्या क्या सख्त कदम उठाता है

13/11/2025
13/11/2025

📰 टीएचडीसी डैम पर आम वाहनों की आवाजाही बंद, मरम्मत कार्य जारी

टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड (टीएचडीसी) ने सूचना जारी कर बताया है कि डैम में आवश्यक मरम्मत कार्य चल रहा है। इसी कारण डैम के ऊपर से अब केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन ही गुजर सकेंगे।
आम जनता और अन्य वाहनों की आवाजाही अगले आदेश तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी।

टीएचडीसी ने लोगों से सहयोग और सतर्कता बरतने की अपील की है।

Address

Dalanwala D. Dun
Dehra Dun
248001

Telephone

+918864983611

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Radar News 24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share