A1 News Uttarakhand

A1 News Uttarakhand खबर पहाड की

दर्दनाक हादसा तीन युवकों की मौत।देवप्रयाग के तोता घाटी में हुआ दर्दनाक हादसा, पेंट और पुट्टी लेकर गोपेश्वर जा रहे थेदेवप...
27/10/2025

दर्दनाक हादसा तीन युवकों की मौत।
देवप्रयाग के तोता घाटी में हुआ दर्दनाक हादसा, पेंट और पुट्टी लेकर गोपेश्वर जा रहे थे
देवप्रयाग। ऋषिकेष बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तोताघाटी के पास पिकअप वाहन गहरी खाई में गिरने से देहरादून के तीन युवकों की मौत हो गयी।
देवप्रयाग थानाध्यक्ष एल एस बुटोला ने बताया कि डोईवाला, देहरादून निवासी श्रीमती बबली कौर ने सोमवार सुबह पुलिस चौकी बछेलीखाल में आकर सूचना दी कि उनका पुत्र मोहन सिंह उम्र 25 वर्ष पिकअप चालक/वाहन स्वामी प्रवीण राठौर उम्र लगभग 25 वर्ष, और ताराचंद्र उम्र लगभग 24 वर्ष दिनांक 25 की रात्रि एशियन पेंट्स के गोदाम, कुआवला, देहरादून से पेंट की बाल्टियां और पुट्टी के कट्टे लेकर गोपेश्वर के लिए निकले थे। उन्हें 26की सुबह गोपेश्वर पहुंचना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे।
बबली कौर ने बताया कि कल सुबह से उनका बेटा मोहन फोन नहीं उठा रहा था और अब उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। उन्होंने बताया कि लालतप्पड़ चौकी से बेटे की अंतिम लोकेशन साकनीधार के आस-पास आई थी, जिसके बाद वह तलाश में यहां आई हैं।
सूचना पर पुलिस चौकी बछेलीखाल से चौकी प्रभारी एसआई दीपक लिंगवाल मय फोर्स और परिजनों के साथ साकनीधार पहुंचे। लोकेशन पर कोई नहीं मिला, जिसके बाद तलाश करते हुए टीम कोडियाला की तरफ बढ़ी। रास्ते में तोता घाटी के पास दो पैराफिट टूटे हुए मिले। नीचे खाई की तरफ देखने पर पेंट और पुट्टी का सामान बिखरा हुआ मिला, साथ ही लगभग 250 मीटर गहरी खाई में एक पिकअप वाहन और उसके हिस्से-पुर्जे दिखाई दिए। जिस पर
एसडीआरएफ व्यासी को तत्काल मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद रेस्क्यू और सर्चिंग अभियान चलाया गया। खाई से तीनों व्यक्तियों के शव बरामद किए गए, जिनकी पहचान उपरोक्त तीनों लापता युवकों के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा शवों को खाई से निकालने और अग्रिम आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मृतकों का विवरण
मोहन सिंह पुत्र तारा सिंह (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम फतेहपुर टांडा, थाना डोईवाला, देहरादून।
प्रवीण राठौर पुत्र दिनेश कुमार (उम्र लगभग 25 वर्ष), निवासी डोईवाला, देहरादून (चालक/वाहन स्वामी, पिकअप नंबर
ताराचंद्र पुत्र सुरेश चंद (उम्र लगभग 24 वर्ष), निवासी ग्राम फतेहपुर टांडा माजरी ग्रांट, थाना डोईवाला, देहरादून।

27/10/2025

क्या सच में मंत्री गणेश जोशी ने डकार दिए करोड़ो रुपये, आख़िर क्यो रो रहे है उत्तराखंड के किसान, यूकेडी के आशुतोष नेगी सहित सारे किसानों को किया गया गिरफ्तार और फिर छोड़ा गया धरना स्थल एकता विहार! पुलिस एकता विहार पहुँचते ही दिखी बदबू दार नालिया जहाँ होते हैं उत्तराखंड के धरने!

26/10/2025

उत्तराखंड की सम्मानित जनता से पूछना चाहते है की क्या आपके शहर आपके गांव में गड्डा मुक्त सड़के हुई है, यहाँ सड़क टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विधान सभा के खाड़ी के पास से सालो से यहाँ सड़क ऐसे ही है और जस की तस ही पड़ी रहेगी क्योकि इस सड़क के लिए उत्तराखंड में या भारत में या विश्व में कोई इंजीनियर ही नहीं बना है ! अगर किसी महिला की डिलीवरी होती है किसी का ऑपरेशन होता है तो सीधा उसको इन गड्ढों पर दम तोड़ना ही पड़ेगा ! क्या हमेशा सरकारी तंत्र ऐसे ही फेल होते रहेंगे ! Ankit Badoni DM Tehri Pushkar Singh Dhami Nitin Gadkari

26/10/2025

आख़िर उत्तराखंड के मूल निवासियों को कैसे याद दिलाए उनके खेत खलियान, अगर ऐसे ही चलता रहेगा तो बस उत्तराखंड के सारे पहाड़ी छेत्र में बाहरी लोगो का क़ब्ज़ा होगा , जानिये कृषि विभाग भी कितनी मदत्त कर रही है लेकिन लोग फिर भी भाग रहे शहरों की तरफ़! Ankit Badoni DM Tehri

26/10/2025

रवीना कठैत मामले में गाँव के लोग डॉक्टरों से कर रहे हैं सवाल — पर डॉक्टर सच्चाई छिपा रहे हैं, CCTV फुटेज तक नहीं दिखा रहे
Ankit Badoni DM Tehri

गर्भवती महिला के लिए अल्ट्रासाउंड की डेट नवंबर तक देना समझ से परे है, जबकि वह 18 सितंबर से इस समस्या का सामना कर रही है।...
24/10/2025

गर्भवती महिला के लिए अल्ट्रासाउंड की डेट नवंबर तक देना समझ से परे है, जबकि वह 18 सितंबर से इस समस्या का सामना कर रही है। आखिर क्यों हो रहा है ऐसा? सीएमओ से जवाब मांगा जाना चाहिए।

*क्या है मामला?*

गर्भवती महिला को अल्ट्रासाउंड के लिए दो महीने तक इंतजार करना पड़ रहा है, जो कि उनके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा पर्याप्त नहीं है? या फिर कोई और समस्या है?

*क्या हो सकता है समाधान?*

हमें लगता है कि इस समस्या का समाधान करने के लिए अस्पताल प्रशासन को अल्ट्रासाउंड की सुविधा बढ़ानी चाहिए और मरीजों को समय पर जांच करानी चाहिए।

*आपकी राय*

आपको क्या लगता है, इस समस्या का समाधान क्या हो सकता है? हमें अपने विचारों में बताएं।

एक और संदेश उत्तराखंड वासियो के नाम !     आपने देखा होगा उत्तराखंड के ऋषिकेश में सुरकंडा देव डोली लगाने वाले अजय बिजल्वा...
24/10/2025

एक और संदेश उत्तराखंड वासियो के नाम !

आपने देखा होगा उत्तराखंड के ऋषिकेश में सुरकंडा देव डोली लगाने वाले अजय बिजल्वाण बहुत ही प्रसिद्ध नाम हैं जो की एक उपासक है और सुरकंडा माता के भक्त है ! लेकिन उत्तराखंड के ही हमारे कुछ लोग अपने ही उत्तराखंडी लोगो की टांग खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ते है खास तरीके से वहाँ लोग जिनका कोई काम नहीं होता और सोशल मीडिया पर कुछ भी लिख के सो जाते है ! हमने अपने रिपोर्ट के माध्यम से आज सच को जानने का प्रयास किया तो आपको बता दे की जो लोग हिंदू धर्म के है वहाँ अलग अलग धर्म में जा रहे है लेकिन उन पर किसी का कोई गुस्सा नही रहा लेकिन लेकिन ऋषिकेश के अजय बिजल्वाण ने अपने हिंदू लोगो को अपने देवी देवताओं के बारे में बताया उनको अपने गांव में पूजा पाठ का बताया उनको गाढ़ गधेरे का बताया तो हमारे ही लोग भारी पड़ गए, मजे की बात ये रही की हाल में अजय बिजल्वाण खूब चर्चाओ में आए किसी ने ढोंगी कहा किसी ने पाखंडी कहा किसी ने लुटेरा कहा लेकिन जिसने कहा सबसे ज़्यादा आजकल उसी व्यक्ति की ज़्यादा परेशानी होने के कारण वहाँ अजय बिजल्वाण के माँ सुरकंडा देव डोली दरबार पहुँच गया और वहाँ समस्या का समाधान पूछने लगा लेकिन ये बात अजय बिजल्वाण को पता नहीं लगी की उनके दरबार में वहाँ व्यक्ति आया है लेकिन उनके साथियों को यहाँ बात पता लग गई और उन्होंने उसके लिए सेम ब्यवहार वही किया जो हर एक भक्त के लिए होता है ! आज यहाँ बात इसलिए लिख रहा हूँ की क्या बात हम अपने लोगो का साथ क्यो नहीं दे रहे ! और अगर कोई ढोंगी पाखंडी है तो उसको दंड भगवान देंगे आप नहीं क्योकि आप ख़ुद पापी है जो हिंदू धर्म के लिए उटपटांग लिख रहे है ! रही बात डोली उपासको की तो आजकल जिस तरीके से तेज़ी मज़ारो को बनने को लेकर आ रही है वैसी ही तेज़ी डोलियो में ये आपकी सोच आपको बुद्धि आपका दिमाग़ तय करेगा की आपको किस धर्म की और जाना है !
हमारा यहाँ संदेह ज़रूर पसंद आया होगा
Ankit Badoni

23/10/2025

आज यहाँ कूड़ा उत्तरकाशी से मुजफ्फरनगर की तरफ़ जा रहा था, बताया जा रहा है की यहाँ कूड़ा नगर पालिका उत्तरकाशी का कूड़ा लेके मुजफ्फरनगर किसी फैक्ट्री में ले जा रही थी, उत्तरकाशी से कूड़ा उड़ते उड़ते नागणी तक पहुँच गया लेकिन कोई बीच में पूछने वाला नहीं था, धन्यवाद चंबा थाना के नागणी चौकी का जिन्होंने यहाँ ट्रक रुकाया और अच्छे से बँधाया पैक करवाया और फिर चालान किया गया !

Tehri Police Uttarakhand DM Tehri Ankit Badoni

22/10/2025

किसने तोड़ दी स्कूल की दीवार, आख़िर क्या रहा कारण ! अब तक शिक्षा विभाग ने क्यो नहीं लिया संज्ञान ! क्या मामले को दबाया जा रहा ! क्या बच्चो के साथ ऐसा होना सही है या गलत ! Ankit Badoni

20/10/2025

चंबा थाना से थाना अध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने रामलीला में आए राम भक्तों को जागरूक रहने को कहा उन्होंने सभी को अपनी बोली भाषा में लोगो को जागरुक किया की कैसे हमे साइबर अपराधियों से सावधान रहना है ! कंप्यूटर, नेटवर्क और इंटरनेट का उपयोग करके धोखाधड़ी, डेटा चोरी, या किसी अन्य गैरकानूनी गतिविधि को अंजाम देते हैं। वे फ़िशिंग, वायरस, मैलवेयर जैसे तरीकों का उपयोग करके लोगों की व्यक्तिगत जानकारी चुराते हैं और उसका गलत इस्तेमाल करते हैं। उनसे सावधान रहने को कहा है ! Tehri Police Uttarakhand

Address

Dehra Dun

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when A1 News Uttarakhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to A1 News Uttarakhand:

Share