Live News All Uttrakhand..Sanjay

Live News All Uttrakhand..Sanjay सबसे पहले इस पेज पर न्यूज़ देखने के लिए चैनल like करे और फॉलो जरूर करे

उत्तराखंड 𝗡𝗲𝘄𝘀 : 4 धाम यात्रा मे कुछ नियम लागू किये है बद्रीनाथ और केदारनाथ में मोबाइल से रील बनाने  पर जुर्माना 5000......
30/04/2025

उत्तराखंड 𝗡𝗲𝘄𝘀 : 4 धाम यात्रा मे कुछ नियम लागू किये है बद्रीनाथ और केदारनाथ में मोबाइल से रील बनाने पर जुर्माना 5000...

तीर्थ यात्रियों के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार, केदारनाथ मंदिर परिसर के 30 मीटर के दायरे में मोबाइल के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया गया है।..
मंदिर के अंदर मोबइल से फोटो लेना मना है.... 🙏 जय बाबा केदारनाथ ❤️

Badnaam Karti Hai Duniya😜Yah To Duniya Ka Kam Hai👍Fark Nahin Padta Badnami Se😂Unki Badnami Se Uncha Hamara Naam Hai😍
11/04/2024

Badnaam Karti Hai Duniya😜
Yah To Duniya Ka Kam Hai👍
Fark Nahin Padta Badnami Se😂
Unki Badnami Se Uncha Hamara Naam Hai😍

She in no more. Geeta uniyal garwali Actress.. 🥺
20/02/2024

She in no more. Geeta uniyal garwali Actress.. 🥺

22/01/2024
😲गैस सिलेंडर फटने से तीन लोग बुरी तरह घायल ग्राम कोरदी पट्टी रोनद रमोली में एक घर में गैस सिलेण्डर फटने से 03 व्यक्ति घा...
01/09/2023

😲गैस सिलेंडर फटने से तीन लोग बुरी तरह घायल

ग्राम कोरदी पट्टी रोनद रमोली में एक घर में गैस सिलेण्डर फटने से 03 व्यक्ति घायल हो गए हैं उक्त सूचना पर तत्काल चौकी सिलारी पर नियुक्त कर्मगण मौके पर पहुंचे गांववालों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य कर घायलों को तत्काल जिला अस्पताल बोराड़ी भिजवाया गया। घायलों में श्री बलवीर सिंह नेगी गंभीर रूप से घायल है।
घायलों का नाम/पता
1- श्री बलवीर सिंह नेगी पुत्र श्री कीर्ति सिंह नेगी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम कोरदी पट्टी रोनद थाना लम्बगांव
2- श्रीमती रीना देवी पत्नी बलवीर सिंह नेगी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कोरदी थाना लम्बगांव
3- अभिषेक चौहान पुत्र प्रताप सिंह उम्र 19 वर्ष नि. गोदड़ी थाना लम्बगांव

राहत एवं बचाव पुलिस टीम-
1-Hc 91 ना.पु. अरविन्द कुमार
2-Hc 47 ना.पु. सुरेन्द्र सिंह
3-Hg सूरज नेगी

हाई अलर्ट.. बारिश लगातार हो रही है.. जिसमे.. माजरी ग्रांट के पास जाखल नदी का पानी पुल के ऊपर agya और अगले 3 दिन  और बारि...
14/08/2023

हाई अलर्ट.. बारिश लगातार हो रही है.. जिसमे.. माजरी ग्रांट के पास जाखल नदी का पानी पुल के ऊपर agya और अगले 3 दिन और बारिश होने की संभावना है.

08/08/2023

लगातार बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर है.. तो ऐसे मौसम मे बहुत ही काम यात्रा करे.. बीते दिन की ये वीडियो देहरादून का है जिसमे एक बस पुल पार करते समय पानी के तेज बहाव के कारण नदी मे पलट गयी.. सवारी को सही सलामत बहार निकाल लिया है.. बारिश के मौसम के दौरान नदी के नजदीक ना जाए. 😲

03/08/2023

ऊपरी पहाड़ी इलाको मे बरसात लगातार चल रही है.. और पानी का जल रतर बढ़ रहा है.. ये दृश्य ऋषिकेश मे जानकी सेतु के पास का है... #राष्ट्रीय_राजमार्ग_09

भारी बरसात के कारण एक और हादसा हुआ उत्तराखंड मे..गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी पुल के पास कल रात्रि को पहाडी से मलबा आ...
11/07/2023

भारी बरसात के कारण एक और हादसा हुआ उत्तराखंड मे..

गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी पुल के पास कल रात्रि को पहाडी से मलबा आने के कारण 03 यात्रा वाहन मलबे के चपेट में आ गये थे, जिलाधिकारी उत्तरकाशी श्री अभिषेक रुहेला एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी की मौजूदगी में पुलिस, एसडीआरएफ की टीमों द्वारा लगातार रेस्क्यू कार्य किया गया। 27 घायलों का रेस्क्यू कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, दुर्घटना मे 04 मृतकों के शवों को बरामद किया जा चुका है। मार्ग को सुचारु करने हेतु कार्य गतिमान है
#राष्ट्रीय_राजमार्ग_09

08/07/2023

पहाड़ो हो रही लगातार बारिश के कारण... चमोली जिले के नंदानगर घाट से है जहाँ सुतोल कानोल मोटर मार्ग बंद करने के बाद भी लोग अपनी बाइक को लकड़ी ki बल्ली की मदद से पार करा रहे है... ऐसे गलती कभी ना करे.. धन्यवाद 😲

मरोड़ाखान के पास ब्रेक फेल होने से बस पहाड़ से टकराई प्रातः  #राष्ट्रीय_राजमार्ग_09  #लोहाघाट_पिथौरागढ़_मोटर_मार्ग के  #मर...
07/07/2023

मरोड़ाखान के पास ब्रेक फेल होने से बस पहाड़ से टकराई प्रातः #राष्ट्रीय_राजमार्ग_09 #लोहाघाट_पिथौरागढ़_मोटर_मार्ग के #मरोड़ा_खान के समीप #ग्राम_बंतोली के पास पिथौरागढ़ डिपो की वाहन संख्या UK07PA2906 जो देहरादून से पिथौरागढ़ की ओर जा रही थी ब्रेक फेल होने की वजह से #दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में कुल 26 यात्री स्वार थे जिनमें से 06 यात्रियों को मामूली चोट आई है। जो अब सामान्य स्थिति में हैं। जिन्हें उपचार हेतु 108 वाहन से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया। साथ ही अन्य यात्रियों को लोहाघाट डिपो से वाहन का प्रबंध कर गंतव्य हेतु रवाना किया गया।
मामूली रूप से घायलों का विवरण- उज्जवली धामी 51 वर्ष, विवेक 25 वर्ष, अरविंद बेलाल 20 वर्ष, मयंक कार्की 19 वर्ष, कमल थापा 23 वर्ष व लक्ष्मी 40 वर्ष।.!!

एसडीएम देवप्रयाग ने अवगत कराया है कि आज दिनांक 29 जून, 2023 को कांडीखाल से नीचे राजस्व ग्राम धौलंगी गांव के समीप रिस्कोट...
30/06/2023

एसडीएम देवप्रयाग ने अवगत कराया है कि आज दिनांक 29 जून, 2023 को कांडीखाल से नीचे राजस्व ग्राम धौलंगी गांव के समीप रिस्कोटी नामी तोक के सामने जुमकांणीयौं नामी स्थान पर मलेथा टिहरी रोड पर समय करीब 06:00 बजे लगभग एक गैस की गाड़ी में आग लगने की सूचना है, जिसमें लगभग 15- 20 गैस सिलेंडर में आग लगने से गैस सिलेंडर फटने की आवाजें नजदीकी गांव वालों द्वारा सुनाई देने बताई जा रही हैं तथा कहा जा रहा है कि गाड़ी चालक आग लगने पर गाड़ी से निकल गया। अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है।

Address

Dehra Dun

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live News All Uttrakhand..Sanjay posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Live News All Uttrakhand..Sanjay:

Share

Category