27/11/2025
रिपोर्ट -: लोकेंद्र रावत
आज दिनांक 27.11.2025 को सहकारिता मेला 2025, पुलिस लाईन मैदान गोपेश्वर, चमोली में माननीय जा० धन सिंह रावत सहकारिता मंत्री उत्तराखण्ड की पहल पर चतुर्थ दिवस में माननीय श्री महेन्द्र भट्ट, राज्यसभा सांसद एवं श्री गजपाल बर्तवाल जिला अध्यक्ष चमोली, उद्द्घाटन किया गया तथा जिसमें अध्यक्षता श्री संदीप रावत, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, चमोली गोपेश्वर द्वारा की गयी तथा सहकारिता मेले में विशिष्ट अतिथि श्री गणेश साह अध्यक्ष नगर पालिका कर्णप्रयाग, श्री जगदीश वैष्णव पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि० चमोली, श्री राजेन्द्र डिमरी पूर्व अध्यक्ष डीसीडीएफ, श्रीमती दुर्गा देवी ब्लॉक प्रमुख गैरसेण, अरूण नैतानी जिला महामंत्री, श्री हरक सिंह नेगी राज्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार, लक्ष्मण सिंह खत्री उपाध्यक्ष जिला पंचायत चमोली, श्री ऋषि प्रसाद भट्ट कर्मकारिणी बोर्ड सदस्य, श्री अतुल शाह पूर्व अध्यक्ष बण्ड संगठन, श्री विनोद कनवासी जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, डी पी पुरोहित सदस्य राज्य जीएसटी काउन्सिल, श्री सतेन्द्र असवाल पूर्व अध्यक्ष जिला भेषज संघ, श्री गजेन्द्र रावत पूर्व अध्यक्ष चमोल जिला सहकारी बैंक लि०, एवं मेला अध्यक्ष डा० अभिषेक त्रिपाठी मौजूद रहें
1. श्री महेन्द्र भट्ट, राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सम्बोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय सहकारिता मंत्री, मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत एवं जनपदवासियों का धन्यवाद किया। सहकारिता मेला आम जन मानस एवं सरकार का सामूहिक प्रयास है। सहकारिता मेलो के माध्यम से स्थानीय उत्पादो का मार्केट की सुविधा प्रदान की जा रही है। साधन सहकारी समितियों के माध्यम से ग्रामीण कास्तकारों को दीन दयाल योजना के अन्तर्गत शून्य ब्याज पर 1 लाख से 5 लाख तक का ऋण मुहिया कराया जा रहा है जिससे यूवाओं में खेती की ओर रुझान बढ़ रहा है। युवाओं को किस प्रकार उपज को बढ़ाया जा सके को ध्यान देना चाहिए। जनपद चमोली आलू, राजमा, को सहकारिता के माध्यम से उचित मार्केट उपलब्ध हो रहा है। बद्री गाय के घी से कारतकार लाखो कमा रहे है। सहकारी बैंक द्वारा हजारो कास्तकारों को ऋण वितरण किया जा रहा है। सहकारी मेलो के माध्यम से स्थानीय कलाकारो को मंच प्रदान किया जा रहा है। जिससे स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है। स्थानीय स्वय सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा स्थानीय उत्पादो को सहकारिता मेलो के माध्यम से उचित मूल्य में बेज कर मुनाफा कमाया जा रहा है। जिससे स्थानीय कास्तकार आत्मनिर्भर हो रहे है। आने वाले वर्षों में उन कास्तकारो को पुरुस्कृत किया जाएगा जो स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करायेंगें।
2. श्री भुवन नौटियाल पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि० चमोली द्वारा सम्बोधन में सहकारिता मंत्री एवं जनपद वासियों का धन्यवाद किया। सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए नवीन पीढी को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। एवं नवीन पीढ़ी से कहना चाहता हूं कि पूर्ण मनोभाव से सहकारता आंदोलन को आगे बढ़ाए। सहकारिता मेलो में सहकारिता की भावना से आम जनमानस को प्रतिभाग करना चाहिए। सहकारिता मेंलो एवं स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीण कास्तकार बैंक एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे है जो कि ग्रामीण कास्तकारों को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित हो रही है।
3. . श्री गजपाल बर्तवाल अध्यक्ष चमोली, द्वारा सम्बोधन में सहकारिता मंत्री, जनपदवासियों, व्यापर मंडल एवं सहकारिता विभाग का धन्यवाद किया। जिनके अथक प्रयासों से सहकारिता मेलो का आयोजन किया जा रहा है। सहकारिता से जुडी योजनाए मेलो के माध्यम से ग्रामीण तक पहुंच रही है। जिससे ग्रामीण महिलाए आत्मनिर्भर बन रही है। सहकारिता से ईको टूरिज्म जैसे होम स्टे को आगे बढ़ाने में सहकारिता विभाग सतत् प्रयास कर रह है।
4. श्री गजेन्द्र रावत पूर्व अध्यक्ष चमोली जिला सहकारी बैंक लि० द्वारा सम्बोधन में महिलाओं, युवाओं एवं सहकारिता मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए सहकारिता मेले की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज सहकारिता के माध्यम से मोटा अनाज जैसे कोदा, झंगोरा अन्तराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त कर रहा है। सहकारिता मेला एवं स्टालो के माध्यम से सभी मातृ शक्ति एवं समस्त जनपद वासियों विभागीय योजनाओ की जानकारी ले रहे है। सभी लाभार्थी सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिससे ग्रामीणो आर्थिक रूप से समृद्ध बनाये जा सके। सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। जिससे महिलाए आत्मनिर्भर हो रही है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम 1 .
विभिन्न विधालय के बच्चो द्वारा चित्रकला प्रतियोगित्त आयोजित कराई गई।
2. गुरू राम पब्लिक स्कूल द्वारा स्वागत बंधन एवं सांस्कृतिक नृत्य किया गया ।
3. सरस्वति विधा मंदिर गोपेश्वर द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति की गयी।
4. गोपीनाथ मंदिर समिति एवं गोपीनाथ संगीत शैल्य द्वारा सांस्कृतिक नृत्य एवं कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी।
5. गोपीनाथ स्वायत्त सहकारिता, बंसत विहार तथा भुमियाल एवं साधना स्वयं सहायता समूह, कोठियाल गाँव गोपेश्वर द्वारा नृत्य प्रस्तुति की गयी
6 . लोकगायक दर्शन फरस्वाण जी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति को बनाये रखने हेतु जनसमूह को बढ़ने का अनुरोध किया। बद्रीनाथ एवं केदारनाथ का नमन किया गया।
तकनीकी सत्र-
1. तकनीकी सत्र में श्री राजेश बौहान सहायक निबन्धक देहरादून, वैशाख सिंह राणा जिला सहायक निबन्धक चमोली एवं श्री सूर्य प्रकाश सिंह सचिय महाप्रबन्धक द्वारा टैक्सी योजना, मिलट मिशन योजना, मंडुआ खरीद, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन, शून्य प्रतिशत ब्याज दर ऋण की जानकारी दी गई। 2. आयुषमान भवः पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क रक्त जांच, प्रधानमंत्री डायलिसिस योजना एवं अन्य योजनाओ की जानकारी दी।
चैक / माइक्रो ए०टी०एम० वितरण कार्यक्रम-
बहुउद्देशीय साधन सहकारी समितियों के माध्यम से 20 लाभार्थियों को मु० 20.00 लाख ऋण के चैक वितरण किये गये।
1. 2. बहुउद्देशीय साधन सहकारी समितियां एमपैक्स, नारायण बगड, भगोती, असेड सिमली, कोठली, हरमनी) को माइक्रो ए०टी०एम० वितरित किये गये।॥
लोगो को कैश की सुविधा प्रदान की जा सके।
अध्यक्षता-
श्री संदीप रावत, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, गोपेश्वर चमोली द्वारा सभी मीडिया बन्धु एवं सहकारिता विभाग, जिला प्रशासन एवं सभी क धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मा० मुख्यमंत्री एवं मां० सहकारिता मंत्री डा० धन सिंह रावत जी का आभार व्यक्त किया गया। संचालन
श्री कान्ति प्रसाद भट्ट गोपेश्वर द्वारा किया गया।