DD PRIME News

DD PRIME News Dd prime news is news portal and youtube channel that delivers news from your neighborhood -your city, your state in Hindi.

दिनांक 15.08.2025 को 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिला कमांडेंट होमगार्डस कार्यालय चमोली में  जिला कमांडेंट होम...
15/08/2025

दिनांक 15.08.2025 को 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिला कमांडेंट होमगार्डस कार्यालय चमोली में जिला कमांडेंट होमगार्डस द्वारा ध्वजारोहण एवं मिष्ठान वितरण किया गया।जिसमें कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी/होमगार्ड्स एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए।इस अवसर पर कमांडेंट जनरल महोदय होमगार्ड्स मुख्यालय देहरादून द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान किए गए सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्यों हेतु जनपद के 03 होमगार्ड्स 1132देवी लाल,1430 दुर्लभ सिंह एवं 1459 रणजीत सिंह को CGHG DISC एवं प्रमाणपत्र -2025 प्रदान किया गया है। आज उक्त तीनों जवानों को मुख्यालय के आदेशानुसार कार्यालय में बुलाकर व्यक्तिगत रूप से प्रदान किया गया।

आज सयम जन कल्याण समिति गोपेश्वर चमोली द्वारा ग्राम गोपेश्वर के निकट दीनदयाल उपाध्याय पार्क मे  #वन रक्षा संकल्प सूत्र का...
09/08/2025

आज सयम जन कल्याण समिति गोपेश्वर चमोली द्वारा ग्राम गोपेश्वर के निकट दीनदयाल उपाध्याय पार्क मे #वन रक्षा संकल्प सूत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया!इस कार्यक्रम मे पेड़ों पर राखी बांधकर उनकी रक्षा करने हेतु संकल्प लिया गया, साथ ही पर्यावरण गीत गाया गया, जिसमे ग्राम गोपेश्वर एंव गंगोलगांव की महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया, कार्यक्रम में अक्षत नाट्य संस्था के संस्थापक श्री विजय वशिष्ठ जी, रंगमंच कलाकार श्री प्रकाश कुमार जी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुनील नाथन जी, श्री कैलाश रावत जी(व्यवसायी, इंग्लैंड)श्रीमती रुचि मेवाल, श्रीमती ममिता भंडारी, रेखा राणा, लोकार्पण ट्रस्ट फाउंडेशन के संस्थापक श्री सूरज प्रकाश जी, ग्राम गोपेश्वर की सरपंच श्रीमती सुनीता भट्ट, श्रीमती लक्ष्मी पंवार, श्रीमती विजया विष्ट, ग्राम गंगोलगांव से पार्षद श्रीमती सुशीला देवी एंव अन्य महिलाए उपस्थित रहीं,
सयम जन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री ललित मोहन किमोठी द्वारा वृक्षारोपण मे लगे पौधों, एंव अन्य हरे भरे पेड़ों की रक्षा होना बहुत जरुरी है, लोग अपनी सुविधानुसार पेड़ों की कटाई तो कर देते हैं लेकिन उनकी जगह नये पेड़ों को नहीं लगाते हैं, इन वृक्षों से मनुष्य को कई लाभ मिल रहे है, जैसे फल, लकडी, छाया, मवेशियों के लिए चारा पत्ती, इसके साथ ही ये वृक्ष आपदाग्रस्त से भी बचाते हैं, कार्यक्रम मे सबसे महत्वपूर्ण सहयोग पहाड़ो की आवाज के संवाददाता श्री लोकेन्द्र रावत जी का रहा,

05/08/2025

दुखद–उत्तरकाशी के धराली में -प्राकृतिक आपदा की चपेट में आने से कई लोगो के लापता होने की सूचना

02/08/2025

सेवा निवृत्त होमगार्ड जवान एवं डूयूटी के दौरान मृतक आश्रितों को मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून से कल्याण कोष से धनराशि चैक वितरित किए गए। चमोली गोपेश्वर में

विकासखण्ड दशोली के रांगतोली गांव से शालिनी खत्री बनी क्षेत्र पंचायत सदस्य  #रांगतोली से शालिनी खत्री बनी क्षेत्र पंचायत ...
01/08/2025

विकासखण्ड दशोली के रांगतोली गांव से शालिनी खत्री बनी क्षेत्र पंचायत सदस्य #
रांगतोली से शालिनी खत्री बनी क्षेत्र पंचायत सदस्य उनके विपक्ष में राजेश्वरी खत्री थी !
शालिनी खत्री को मिले 414 मत
राजेश्वरी खत्री 217
खराब 29 मत मिले।रांगतोली की विजय प्रतियाशी शालिनी इस जीत का श्रेय अपने पति सुभाष खत्री ओर अपने क्षेत्र की देवतुल्य जनता को देती है।जिनके सहयोग ओर आश्रीवाद से आज उनको ये जीत हासिल हुई है।ओर अपने क्षेत्र के विकास के लिए पहली प्राथमिकता रहेगी।

खेनूरी ग्राम सभा # #  के अनाथ बच्चों के घर पर जाकर राशन तिरपाल कम्बल और शिक्षा सामग्री दी।साथ ही उत्तराखंड सरकार के कैबि...
18/07/2025

खेनूरी ग्राम सभा # # के अनाथ बच्चों के घर पर जाकर राशन तिरपाल कम्बल और शिक्षा सामग्री दी।साथ ही उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री जिला प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से बच्चों से बात की गई एवं उनका हाल-चाल जाना साथ ही बच्चों को विश्वास दिलाया कि उनकी पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी अब सरकार की है👏👏

सयम जन कल्याण समिति द्वारा आज पीएम श्री राजकीय इन्टर कालेज ग्वाङ देवलधार मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, विद्या...
18/07/2025

सयम जन कल्याण समिति द्वारा आज पीएम श्री राजकीय इन्टर कालेज ग्वाङ देवलधार मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, विद्यालय परिसर मे विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे लगाए गए, वृक्षारोपण कार्यक्रम मे विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन रावत, शिक्षिका श्रीमती संगीता रावत, लेक्चरर श्री दीवान सिंह नेगी, एंव छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, समिति के अध्यक्ष श्री ललित मोहन किमोठी, सदस्य श्रीमती रुचि मेवाल, श्रीमती संतोषी विष्ट, श्रीमती लक्ष्मी देवी एंव अन्य सदस्य उपस्थित रहे!

25/06/2025

भावुक कर देने वाला पल
सोशल मीडिया पर पंजाब के एक NGO के संचालक जगजीत सिंह द्वारा एक वीडियो अपलोड कर बताया गया कितने बुरे हाल में चमोली जिले के नारायणबगड निवासी युवक को बीते 17 सालों से बंधुआ मजदूर बना कर गौशाला/ भैंसों के तबेले में रखा गया है ,जिसकी स्थिति बेहद दयनीय प्रतीत हो रही थी ,आज सरदार जी की पहल रंग लाई और प्रताड़ित युवक को सकुशल उसके परिजनों तक पहुंचाया गया है

21/06/2025

सत्यम जन कल्याण समिति ने मनाया # विश्व योग दिवस # #

स्थान/ ऊखीमठ कार्यभार हस्तानांतरण /ऊखीमठ वन क्षेत्र गुप्तकाशी केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग गोपेश्वर का सम्पूर्ण कार्यभार श्री...
15/06/2025

स्थान/ ऊखीमठ
कार्यभार हस्तानांतरण /
ऊखीमठ वन क्षेत्र गुप्तकाशी केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग गोपेश्वर का सम्पूर्ण कार्यभार श्री धीर सिंह के पास था।वो अब नवल किशोर नेगी ने 13 /06/25 को अपराह्न में ग्रहण कर लिया।उक्त निरिक्षण कर रैंज कार्यालय की समस्त पजिकाओं / अभिलेखों का कार्य निरिक्षण कर लिया।

08/06/2025

अनिता पैलेस भीमतल्ला चमोली # #होटल एण्ड रैस्टोरेन्ट # # #

05/06/2025

अलकनंदा भूमि एवं संरक्षण वन प्रभाग चमोली के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम # विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में # #जोशीमठ रैंज में #

Address

Mayur Vihar
Dehra Dun
248001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DD PRIME News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DD PRIME News:

Share