DD PRIME News

DD PRIME News Dd prime news is news portal and youtube channel that delivers news from your neighborhood -your city, your state in Hindi.

रिपोर्टर- लोकेंद्र रावत -:  उतराखंड क्रांति दल द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय दिवाकर भट्ट की अस्थि कलश यात्रा के त...
03/12/2025

रिपोर्टर- लोकेंद्र रावत -:
उतराखंड क्रांति दल द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय दिवाकर भट्ट की अस्थि कलश यात्रा के तीसरे दिन चमोली जिले पहुंची, चमोली जिले में यात्रा कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, गोपेश्वर, मंडल पहुंची, जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुँचने पर दल के केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवांण एवं जिलाध्यक्ष यधुवीर नेगी सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने दिवाकर भट्ट को श्रद्धांजलि अर्पित की, केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवांण ने कहा कि फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट ने उतराखंड राज्य निर्माण में अपना जीवन न्यौछावर कर दिया, आज आवश्यकता है उनके आदर्शों पर चलकर राज्य को संपन्न राज्य बनाने में एकजुट होकर कार्य करे, उन्होंने कहा कि उनकी राजनैतिक शुरुआत क्षेत्र पंचायत से लेकर कैबिनेट मंत्री तक कई विकास के कार्य उतराखंड में हुए, उन्ही के कार्यकाल में भू कानून को मजबूत करने के उदेशय से भूमि खरीदने की सीमा 250 वर्ग मीटर की गयी, चमोली के जिलाध्यक्ष यधवीर नेगी ने कहा कि राज्य निर्माण के दौरान दिवाकर भट्ट द्वारा श्री यंत्र टापू पर राज्य निर्माण के लिए आंदोलन छेड़ा उसके बाद सम्पूर्ण राज्य में पृथक राज्य निर्माण के लिए आंदोलन उग्र हुआ, अस्थि कलश यात्रा में पहुंचे दल के केंद्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि अस्थि कलश यात्रा उतराखंड के समस्त जिलों में चल रही है, जिसका उदेश्य राज्य निर्माता दिवाकर भट्ट के विचारों को जन जन तक पहुँचाना है, इस दौरान दल के केंद्रीय महामंत्री गणेश काला, पूर्व युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, केंद्रीय उपाध्यक्ष बहादुर सिंह रावत, अशोक बिष्ट, पंकज पुरोहित,सुबोध बिष्ट, कुंदन सिंह बिष्ट, पंकज व्यास, देवेंद्र कंदवाल आदि रहे ।

वन विभाग की सूझ-बूझ से एक शावक मिला अपनी माँ से। नरेन्द्रनगर वन प्रभाग, मुनिकीरेती वर्तमान में वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण ...
01/12/2025

वन विभाग की सूझ-बूझ से एक शावक मिला अपनी माँ से।

नरेन्द्रनगर वन प्रभाग, मुनिकीरेती वर्तमान में वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु लगातार प्रयास कर रहा है। गत् सप्ताह में नरेन्द्रनगर वन प्रभाग की शिवपुरी रेंज, मुनिकीरेती के अन्तर्गत वन विभाग को सूचना मिली कि शिवपुरी रेंज में किसी स्थल पर (सुरक्षा कारणों से स्थल का नाम गुप्त रखा गया है) एक गुलदार का शावक फंस गया है तथा मादा गुलदार इसी शावक के पास चहल कदमी कर रही है। सूचना पाकर शिवपुरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मय क्यू0आर0टी0 (क्विक रिस्पोंस टीम) मौके पर रवाना हुए। टीम द्वारा देखा गया कि वास्तव में एक पानी के टैंक जो कि ऊपर से खुला था तथा टैंक में पानी नहीं था, उस टैंक में एक गुलदार का शावक गिर गया था तथा बहुत प्रयास करने के बाद भी वह ऊपर नहीं आ पा रहा था। वन विभाग की टीम द्वारा पहले कुछ समय तो केवल वॉच किया गया किन्तु अंधेरा होने से ठीक पहले उस गुलदार के शावक को आधुनिक उपकरणों से टैंक से बाहर निकाल लिया गया। गुलदार का शावक स्वस्थ अवस्था में था। तत्पश्चात् मादा गुलदार को सर्च किया गया तथा मादा गुलदार के मिलने के पश्चात् गुलदार के शावक को सुरक्षित रिलीज कर दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि मादा गुलदार अपने शावक को बहुत ही हिफाजत के साथ रखती है तथा यदि शावक किसी कारणवश खो जाए तो मादा गुलदार वन्यजीव संघर्ष को बढ़ावा दे सकती थी, जिस हेतु शावक का सही प्रकार से रेस्क्यू किया जाना अति आवश्यक था तथा उक्त क्षेत्र में मोनिटरिंग हेतु ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। उक्त कार्य हेतु प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्रनगर श्री दिगांथ नायक ने शिवपुरी रेंज की क्यू0आर0टी0 टीम की प्रशंसा की तथा कहा कि इस प्रकार के रेस्क्यू ऑपरेशन वन विभाग एवं ग्रामीणों के मध्य वन्यजीवों के प्रति लगाव को प्रदर्शित करते हैं। पर्यावरण संतुलन हेतु वन्यजीव एवं स्थानीय निवासियों के मध्य सामंजस्य होना अति आवश्यक है।

रिपोर्ट -: लोकेंद्र रावत आज दिनांक 27.11.2025 को सहकारिता मेला 2025, पुलिस लाईन मैदान गोपेश्वर, चमोली में माननीय जा० धन ...
27/11/2025

रिपोर्ट -: लोकेंद्र रावत

आज दिनांक 27.11.2025 को सहकारिता मेला 2025, पुलिस लाईन मैदान गोपेश्वर, चमोली में माननीय जा० धन सिंह रावत सहकारिता मंत्री उत्तराखण्ड की पहल पर चतुर्थ दिवस में माननीय श्री महेन्द्र भट्ट, राज्यसभा सांसद एवं श्री गजपाल बर्तवाल जिला अध्यक्ष चमोली, उद्‌द्घाटन किया गया तथा जिसमें अध्यक्षता श्री संदीप रावत, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, चमोली गोपेश्वर द्वारा की गयी तथा सहकारिता मेले में विशिष्ट अतिथि श्री गणेश साह अध्यक्ष नगर पालिका कर्णप्रयाग, श्री जगदीश वैष्णव पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि० चमोली, श्री राजेन्द्र डिमरी पूर्व अध्यक्ष डीसीडीएफ, श्रीमती दुर्गा देवी ब्लॉक प्रमुख गैरसेण, अरूण नैतानी जिला महामंत्री, श्री हरक सिंह नेगी राज्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार, लक्ष्मण सिंह खत्री उपाध्यक्ष जिला पंचायत चमोली, श्री ऋषि प्रसाद भट्ट कर्मकारिणी बोर्ड सदस्य, श्री अतुल शाह पूर्व अध्यक्ष बण्ड संगठन, श्री विनोद कनवासी जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, डी पी पुरोहित सदस्य राज्य जीएसटी काउन्सिल, श्री सतेन्द्र असवाल पूर्व अध्यक्ष जिला भेषज संघ, श्री गजेन्द्र रावत पूर्व अध्यक्ष चमोल जिला सहकारी बैंक लि०, एवं मेला अध्यक्ष डा० अभिषेक त्रिपाठी मौजूद रहें

1. श्री महेन्द्र भट्ट, राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सम्बोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय सहकारिता मंत्री, मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत एवं जनपदवासियों का धन्यवाद किया। सहकारिता मेला आम जन मानस एवं सरकार का सामूहिक प्रयास है। सहकारिता मेलो के माध्यम से स्थानीय उत्पादो का मार्केट की सुविधा प्रदान की जा रही है। साधन सहकारी समितियों के माध्यम से ग्रामीण कास्तकारों को दीन दयाल योजना के अन्तर्गत शून्य ब्याज पर 1 लाख से 5 लाख तक का ऋण मुहिया कराया जा रहा है जिससे यूवाओं में खेती की ओर रुझान बढ़ रहा है। युवाओं को किस प्रकार उपज को बढ़ाया जा सके को ध्यान देना चाहिए। जनपद चमोली आलू, राजमा, को सहकारिता के माध्यम से उचित मार्केट उपलब्ध हो रहा है। बद्री गाय के घी से कारतकार लाखो कमा रहे है। सहकारी बैंक द्वारा हजारो कास्तकारों को ऋण वितरण किया जा रहा है। सहकारी मेलो के माध्यम से स्थानीय कलाकारो को मंच प्रदान किया जा रहा है। जिससे स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है। स्थानीय स्वय सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा स्थानीय उत्पादो को सहकारिता मेलो के माध्यम से उचित मूल्य में बेज कर मुनाफा कमाया जा रहा है। जिससे स्थानीय कास्तकार आत्मनिर्भर हो रहे है। आने वाले वर्षों में उन कास्तकारो को पुरुस्कृत किया जाएगा जो स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करायेंगें।

2. श्री भुवन नौटियाल पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि० चमोली द्वारा सम्बोधन में सहकारिता मंत्री एवं जनपद वासियों का धन्यवाद किया। सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए नवीन पीढी को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। एवं नवीन पीढ़ी से कहना चाहता हूं कि पूर्ण मनोभाव से सहकारता आंदोलन को आगे बढ़ाए। सहकारिता मेलो में सहकारिता की भावना से आम जनमानस को प्रतिभाग करना चाहिए। सहकारिता मेंलो एवं स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीण कास्तकार बैंक एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे है जो कि ग्रामीण कास्तकारों को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित हो रही है।
3. . श्री गजपाल बर्तवाल अध्यक्ष चमोली, द्वारा सम्बोधन में सहकारिता मंत्री, जनपदवासियों, व्यापर मंडल एवं सहकारिता विभाग का धन्यवाद किया। जिनके अथक प्रयासों से सहकारिता मेलो का आयोजन किया जा रहा है। सहकारिता से जुडी योजनाए मेलो के माध्यम से ग्रामीण तक पहुंच रही है। जिससे ग्रामीण महिलाए आत्मनिर्भर बन रही है। सहकारिता से ईको टूरिज्म जैसे होम स्टे को आगे बढ़ाने में सहकारिता विभाग सतत् प्रयास कर रह है।

4. श्री गजेन्द्र रावत पूर्व अध्यक्ष चमोली जिला सहकारी बैंक लि० द्वारा सम्बोधन में महिलाओं, युवाओं एवं सहकारिता मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए सहकारिता मेले की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज सहकारिता के माध्यम से मोटा अनाज जैसे कोदा, झंगोरा अन्तराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त कर रहा है। सहकारिता मेला एवं स्टालो के माध्यम से सभी मातृ शक्ति एवं समस्त जनपद वासियों विभागीय योजनाओ की जानकारी ले रहे है। सभी लाभार्थी सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिससे ग्रामीणो आर्थिक रूप से समृद्ध बनाये जा सके। सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। जिससे महिलाए आत्मनिर्भर हो रही है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम 1 .

विभिन्न विधालय के बच्चो द्वारा चित्रकला प्रतियोगित्त आयोजित कराई गई।

2. गुरू राम पब्लिक स्कूल द्वारा स्वागत बंधन एवं सांस्कृतिक नृत्य किया गया ।

3. सरस्वति विधा मंदिर गोपेश्वर द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति की गयी।

4. गोपीनाथ मंदिर समिति एवं गोपीनाथ संगीत शैल्य द्वारा सांस्कृतिक नृत्य एवं कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी।
5. गोपीनाथ स्वायत्त सहकारिता, बंसत विहार तथा भुमियाल एवं साधना स्वयं सहायता समूह, कोठियाल गाँव गोपेश्वर द्वारा नृत्य प्रस्तुति की गयी

6 . लोकगायक दर्शन फरस्वाण जी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति को बनाये रखने हेतु जनसमूह को बढ़ने का अनुरोध किया। बद्रीनाथ एवं केदारनाथ का नमन किया गया।

तकनीकी सत्र-

1. तकनीकी सत्र में श्री राजेश बौहान सहायक निबन्धक देहरादून, वैशाख सिंह राणा जिला सहायक निबन्धक चमोली एवं श्री सूर्य प्रकाश सिंह सचिय महाप्रबन्धक द्वारा टैक्सी योजना, मिलट मिशन योजना, मंडुआ खरीद, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन, शून्य प्रतिशत ब्याज दर ऋण की जानकारी दी गई। 2. आयुषमान भवः पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क रक्त जांच, प्रधानमंत्री डायलिसिस योजना एवं अन्य योजनाओ की जानकारी दी।

चैक / माइक्रो ए०टी०एम० वितरण कार्यक्रम-

बहुउ‌द्देशीय साधन सहकारी समितियों के माध्यम से 20 लाभार्थियों को मु० 20.00 लाख ऋण के चैक वितरण किये गये।

1. 2. बहुउ‌द्देशीय साधन सहकारी समितियां एमपैक्स, नारायण बगड, भगोती, असेड सिमली, कोठली, हरमनी) को माइक्रो ए०टी०एम० वितरित किये गये।॥

लोगो को कैश की सुविधा प्रदान की जा सके।

अध्यक्षता-

श्री संदीप रावत, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, गोपेश्वर चमोली द्वारा सभी मीडिया बन्धु एवं सहकारिता विभाग, जिला प्रशासन एवं सभी क धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मा० मुख्यमंत्री एवं मां० सहकारिता मंत्री डा० धन सिंह रावत जी का आभार व्यक्त किया गया। संचालन

श्री कान्ति प्रसाद भट्ट गोपेश्वर द्वारा किया गया।

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में स्वदेशी ज्ञान प्रणाली और सतत विकास पर हुआ मंथनगोपेश्वर: स्वदेशी ज्ञान प्रणाली और सतत विकास विष...
27/11/2025

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में स्वदेशी ज्ञान प्रणाली और सतत विकास पर हुआ मंथन

गोपेश्वर: स्वदेशी ज्ञान प्रणाली और सतत विकास विषय पर आधारित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य आयोजन दिनांक 26 नवंबर 2025 को प्रौद्योगिकी संस्थान (Institute of Technology) गोपेश्वर में किया गया। यह सम्मेलन हर्बल रिसर्च एंड डेवलेपमेंट इंस्टिट्यूट (HRDI) मंडल, श्री देव सुमन विश्वविद्याल कैंपस गोपेश्वर तथा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गोपेश्वर के संयुक्त सहयोग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम संस्थान के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें देश-विदेश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं ने भागीदारी की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे—
डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, देहरादून।

सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं—
डॉ. त्रिप्ता ठाकुर, कुलपति, वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून
तथा
पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, पर्यावरणविद् एवं मैती आंदोलन के संस्थापक।

इसके अतिरिक्त डॉ. अभिषेक त्रिपाठी (PCS), निदेशक हर्बल रिसर्च एंड डेवलेपमेंट इंस्टिट्यूट, मंडल एवं मुख्य विकास अधिकारी, चमोली भी विशिष्ट अतिथि रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता—
• प्रो. एम. पी. नागवाल, प्रिंसिपल, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस, गोपेश्वर
• प्रो. अमित अग्रवाल, डायरेक्टर, प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर
द्वारा संयुक्त रूप से की गई।

सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल रहे—
• प्रो. रोनिका मुंडाले, विज्ञान एवं शिक्षा क्लस्टर, क्वाज़ुलु-नताल विश्वविद्यालय, डरबन (दक्षिण अफ्रीका)
• प्रो. विमोलान मुंडाले, गणित शिक्षा क्लस्टर, क्वाज़ुलु-नताल विश्वविद्यालय, डरबन (दक्षिण अफ्रीका)
• डॉ. नरेंद्र डी. देशमुख, पूर्व वैज्ञानिक अधिकारी F, HBCSE, TIFR, मुंबई
• डॉ. सुरेश पांडे, प्रेसिडेंट, सीड, आंध्र प्रदेश
• डॉ. राकेश गैरोला, वैज्ञानिक एवं उद्यमी, गोपेश्वर
• डॉ. संध्या ए. ठाकुर, पर्यावरण शिक्षाविद, मुंबई

कार्यक्रम के संयोजक प्रो. अमित के. जायसवाल थे।
मंच का संचालन डॉ. दर्शन सिंह नेगी एवं डॉ. विधि द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके उपरांत उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत किया गया।

संस्थान के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया और सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत की।

---

विशेषज्ञों के विचार

सम्मेलन में वक्ताओं ने स्वदेशी ज्ञान प्रणाली, सूचना प्रौद्योगिकी का एकीकरण, औषधीय पौधों का उपयोग, पोषण, जैविक कीट नियंत्रण तथा सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

• पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने उत्तराखंड के बुग्यालों के संरक्षण, पारंपरिक वन संस्कृति और सामुदायिक भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया।
• डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि सस्टेनेबिलिटी को जीवनशैली का हिस्सा बनाना आज की आवश्यकता है।
• कुलपति डॉ. त्रिप्ता ठाकुर ने तकनीकी शिक्षा और सतत विकास के माध्यम से युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की बात कही।
• अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं ने भारत की समृद्ध स्वदेशी परंपराओं और वैज्ञानिक अनुसंधान के एकीकरण को विश्व के लिए एक मॉडल बताया।

---

समापन

कार्यक्रम के अंत में प्रो. अमित के. जायसवाल ने सभी मुख्य अतिथियों, वक्ताओं, प्रतिभागियों तथा आयोजकों का आभार व्यक्त किया और सम्मेलन की सफलता की घोषणा की।

भारतीय संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंन्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व – यही हमारे संविधान की पहचान है। राष्ट्रीय...
26/11/2025

भारतीय संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व – यही हमारे संविधान की पहचान है। राष्ट्रीय संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! 🇮🇳

भारतीय दलित साहित्य अकादमी उत्तराखंड का राज्य स्तरीय एकदिवसीय दलित साहित्यकार सम्मेलन बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर भवन गोपेश...
17/11/2025

भारतीय दलित साहित्य अकादमी उत्तराखंड का राज्य स्तरीय एकदिवसीय दलित साहित्यकार सम्मेलन बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर भवन गोपेश्वर जनपद चमोली में संपन्न हुआ उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती पर उत्तराखंड राज्य में अनुसूचित जाति जनजाति की दशा एवं दिशा पर विचार संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रोफेसर जयपाल सिंह अध्यक्ष भारतीय साहित्य अकादमी उत्तराखंड मुख्य अतिथि माननीय मुकेश कुमार जी अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड अति विशिष्ट अतिथि माननीय बलबीर घुनियाल उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष राज्य मंत्री जड़ी बूटी सलाहकार समिति उत्तराखंड सरकार अति विशिष्ट अतिथि डॉक्टर देवेंद्र सिंह महासचिव इंटरनेशनल ह्यूमन राइट कमिश्नर उत्तराखंड विशिष्ट अतिथि माननीय सूर्य प्रकाश सिंह महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक चमोली विशिष्ट अतिथि माननीय दिलीप जी सेवानिवृत्ति सी डी ओ संस्थापक सदस्य एससी एसटी ओबीसी वैचारिक महासभा उत्तराखंड मंच पर विराजमान माननीय जीडी हिंदवाल डॉक्टर पम्मी नवल, माननीय भागीरथी कुंजवाल सदस्य अनुसूचित जाति आयोग माननीय विशाल मुखिया जी सदस्य अनुसूचित जाति आयोग मुख्य संयोजक डॉक्टर पुष्कर बैछवाल, माननीय गिरीश आर्य जी माननीय धीरेन्द्र गरुड़िया जी, मुख्य संयोजक डॉक्टर पुष्कर बैछवाल मंच पर आसीन सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया तथा विभिन्न ब्लॉकों से आए हुए अंबेडकर सम्मान से सम्मानित होने वाले सभी लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन किया उत्तराखंड राज्य में अनुसूचित जाति की दशा एवं दिशा पर उत्तराखंड में हो रही हत्याएं अत्याचार उत्पीड़न पर आयोग के अध्यक्ष से कड़ी कार्यवाही करने का आग्रह किया उत्तराखंड में हो रही हत्याओं एवं अत्याचारों का सभी जिलों का विवरण भी प्रस्तुत किया भारतीय दलित साहित्य अकादमी के अध्यक्ष प्रोफेसर जयपाल सिंह जी ने दलित साहित्य अकादमी के बारे में विस्तार से जानकारी दी डॉक्टर देवेंद्र सिंह जी ने मानव अधिकारों के संरक्षण तथा मानव अधिकार हनन की जानकारी दी माननीय दिलीप चंद जी जी ने उत्तराखंड में छात्रों की छात्रवृत्ति का सरलीकरण भूमि आवंटन कर्मचारियों की पदोन्नति और रोस्टर प्रणाली जानकारी दी सम्मेलन के मुख्य अतिथि माननीय मुकेश कुमार जी ने सभी को आश्वस्त किया कि अनुसूचित जाति की हितों के लिए हम प्रतिबद्ध हैं माननीय बलवीर घुनियाल जी ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी उनका कहना है कि वह छात्र जीवन से ही अनुसूचित जाति के हितों के लिए कार्य करते रहे इस संयोजक मंडल के मुख्य संयोजक डॉक्टर पुष्कर बैछवाल, माननीय गिरीश आर्य, डॉ राकेश टम्टा, डाक्टर धर्मवीर सैलानी, डाक्टर पम्मी नवल, बैंजी लाल शाह, रामलाल आर्य, शिवलाल मिश्रा, आनसिंह कांदली, देवेंद्र अग्निहोत्री,जसवंत लोहानी, को डॉ आंबेडकर उत्तराखंडरत्न से सम्मानित किया गया संयोजक मंडल के दिनेश शाह जंगी रडवाल, नवीन रडवाल, पुष्पा कोहली, पंकज कुमार, रोमेश शाह, धनी आगरी, कैलाश चंद्र वाल, को स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले हस्तशिल्प कला संगीत, बाबा साहेब के मिशन में कार्य करने वाले प्रतिभा, वान महान भावों को डाक्टर अम्बेडकर सम्मान, से सम्मानित किया गया विभिन्न जिलों से आये हुए लगभग 60 लोगों को भारतीय दलित साहित्य अकादमी उत्तराखंड द्वारा सम्मानित किया गया सम्मेलन में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे संचालन डॉ राकेश टम्टा द्वारा किया ज्ञापन को वाचन भी किया गया उत्तराखंड में अनुसूचित जाति कि विभिन्न समस्याओं के प्रति अनुसूचित जाति अध्यक्ष और मा0 बलवीर घुनियाल जी उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री जड़ी बूटी समिति उतराखंड सरकार को दिया गया

09/11/2025
09/11/2025
06/11/2025

उत्तराखंड के प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल बताए जा रहे हैं,?जो महिला पत्रकार पर कथित रूप से आगबबूला होकर हमला कर रहा है।

27/10/2025

वायरल हवाई तबाई गीत पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का जोरदार डांस

25/10/2025

देवप्रयाग जल निगम ऑफिस में जिला पंचायत सदस्य पुष्पा रावत एवं तहसीलदार के बीच हुई जोरदार नोंकझोंक कहा मंत्री विधायक को दिखाओ अपनी हेकड़ी

Address

Mayur Vihar
Dehra Dun
248001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DD PRIME News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DD PRIME News:

Share