
15/08/2025
दिनांक 15.08.2025 को 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिला कमांडेंट होमगार्डस कार्यालय चमोली में जिला कमांडेंट होमगार्डस द्वारा ध्वजारोहण एवं मिष्ठान वितरण किया गया।जिसमें कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी/होमगार्ड्स एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए।इस अवसर पर कमांडेंट जनरल महोदय होमगार्ड्स मुख्यालय देहरादून द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान किए गए सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्यों हेतु जनपद के 03 होमगार्ड्स 1132देवी लाल,1430 दुर्लभ सिंह एवं 1459 रणजीत सिंह को CGHG DISC एवं प्रमाणपत्र -2025 प्रदान किया गया है। आज उक्त तीनों जवानों को मुख्यालय के आदेशानुसार कार्यालय में बुलाकर व्यक्तिगत रूप से प्रदान किया गया।