22/01/2025
मसूरी में कैबिनेट मंत्री ने उत्तराखंड की जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करने की करी अपील, कहा मसूरी नगर पालिका में लगने जा रही है भाजपा का त्रिपल इंजन
मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में पत्रकार वार्ता करते हुए पूदे उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी मतदाताओं को 23 जनवरी को होने वाले मतदान के लिये अपील करते हुए कहा कि पहले सभी लोगों मतदान करें फिर जलपान करे। उन्होने कहा कि मसूरी की जनता ने मसूरी नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड बनाने का मन बना लिया है जिस तरह से 20 जनवरी को भाजपा के समर्थन में मसूरी को प्रत्येक व्यक्ति ने रैली में प्रतिभाग किया उससे साफ हो गया है कि मसूरी में कमल खिलने जा रहा है। और मीरा सकलानी चेयरमैन बनने जा रही है। उन्होंने बताया कि मसूरी के विकास के लिए पार्किंग , हाउसिंग, वेंडिंग जोन व नगर पालिका के कर्मचारियों के लिए हक दिलाने के मीरा सकलानी काम करेंगी। उन्होने बताया कि निवर्तमान वोर्ड द्वारा पर्यावरण मित्रो के अधिकारों से खेलने का काम किया गया है प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा पर्यावरण मित्र के लिए 500 रुपए प्रति दिन मानदेय तय किया गया था परंतु मसूरी नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष ने उन्हें ठग कर सिर्फ 272 रुपए दिया गया। उन्होंने कहा कि मीरा सकलानी के अध्यक्ष बनते ही कर्मचारी के वेतन में की गई कटौती की जांच की जाएगी व कर्मचारियों को उनका पूरा वेतनमान दिया जायेगा। उनके हक के लिए मीरा सकलानी कम करेंगी व बोर्ड बनते ही लंढौर को हेरिटेज मार्केट बनाये जाने के के लिए पहली बोर्ड मीटिंग में लाया जायेगा। उन्होने कहा कि कागं्रेस पार्टी और निर्दलीय भाजपा को जनता के आपार जनसमर्थन को देखकर बौखला गये हैँ