21/03/2024
https://aapkiaankhodekhi.org/holee-me-chehre-aur-aankhon-ka-behd-khyal-rkhe/
ऋषिकेश- होली के त्योहार को लेकर बाजारों में विभिन्न प्रकार के केमिकल रंग आ रहे हैं। ये रंग त्वचा, चेहरे और आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन रंगों का इस्तेमाल करने के बजाय होली पर हर्बल रंगों का इस्तेमाल करें। साथ ही हर्बल रंग आपके चेहरे, त्वचा और आंखों को नुकसान होने से बचाएंगे। होली पर्व पर चेहरे और आंखों को सुरक्षित रखने के लिए चिकित्सकों ने परामर्श दिया है।
ऋषिकेश- होली के त्योहार को लेकर बाजारों में विभिन्न प्रकार के केमिकल रंग आ रहे हैं। ये रंग त्वचा, चेहरे और आंखों को .....