19/08/2025
प्रदेश की ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था और उस पर चर्चा न कराने में सभी विधायकगणों का धरना जारी है। सदन में कांग्रेस विधायकों द्वारा सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ की झूठी खबरें भी सरकार द्वारा कुछ प्रायोजित मीडिया चैनलों के माध्यम से फैलायी जा रही हैं।
सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है। उत्तराखंड ही नहीं आज की ये रात देश के इतिहास में दर्ज होगी, जब समूचा विपक्ष सरकार की कुनीतियों के विरोध में सदन में रात गुजारेगा।
#ध्वस्त_कानून_व्यवस्था #वोट_चोरों_गद्दी_छोड़ो
#गैरसैण #उत्तराखंड