08/07/2025
पंचायत चुनावों के अजब गजब रंग देखने को मिल रहे हैं। बागेश्वर के छुरिया ग्राम पंचायत में एक प्रत्याशी ने घर में टॉयलेट होने का दावा किया था, जांच में दावा झूठा निकला तो उसका नामांकन रद्द हो गया। वहीं पिथौरागढ़ के खेतार कन्याल गांव में कोई भी महिला उम्मीदवार 8वीं पास न होने केकारण यहां प्रधान का चुनाव नहीं हो सका।