31/12/2023
दबंगो ने पिस्टल के बल पर युवकों को धमकाया
आजखबर। रुड़की की कोतवाली गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत दो युवकों को पिस्टल की नोंक पर धमकाने व उन पर पैसे लाने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार झबरेड़ा निवासी आयुष व युवराज अपनी गाड़ी से जा रहे थे तभी उनकी कार से एक स्कूटी टकरा गई। जिससे स्कूटी सवार को हल्की-फुल्की चोट लग गई। इस पर आयुष व युवराज मानवता के नाते स्कूटी सवार को पास ही के कस्तूरी अस्पताल ले गए। वहां इस युवक ने फ़ोन कर अपने साथियों को आने को कहा। जिस पर एक वरना कार संख्या यूके- 07 डी डब्लू 2786 और स्कूटी पर सवार होकर दबंग अस्पताल पहुंच गए। और आयुष व युवराज से इलाज के नाम पर भारी-भरकम रकम मांगने लगे। यही नहीं दबंगों ने आयुष व युवराज पर दबाव डाला कि उनमें से एक उनके साथ कार में रहेगा जबकि दूसरा घर से रूपये लेकर आएगा। आयुष व युवराज के मना करने पर दबंगो ने उनके साथ मारपीट की कोशिश की और उन्हें पिस्टल का भय दिखाकर खींच कर कार में ले जाने का प्रयास किया। अस्पताल में मौजूद लोगों के बीच-बचाव करने पर दबंग कुछ शांत हुए। पीड़ित युवकों के परिजनो ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है।