पहाड़ियों

पहाड़ियों we just inform

महामहीम राज्यपाल ने ‘‘शिक्षा की बात’’ कार्यक्रम का किया शुभारंभ Lt Gen Gurmit Singh  jiDr Dhan Singh Rawat
23/09/2025

महामहीम राज्यपाल ने ‘‘शिक्षा की बात’’ कार्यक्रम का किया शुभारंभ

Lt Gen Gurmit Singh ji
Dr Dhan Singh Rawat

13 सौ से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थियों से किया सीधा संवाद

22/09/2025

पेपर लीक मामले में भरम फैला रहे विपक्षी।

01/09/2025

महत्वपूर्ण सूचना

*केदारनाथ धाम आ रहे यात्रियों सहित जनपद में निवासरत जनमानस की सुरक्षा सर्वाेपरि :

बारिश के इस मौसम में अनावश्यक सफर करने से बचें : फिलहाल केदारनाथ हाईवे पर यात्री वाहनों की आवाजाही की गयी है प्रतिबन्धित।

आज प्रातःकाल मुनकटिया के पास हुई दुःखद घटना सहित जनपद में ऑरेंज अलर्ट के चलते केदारनाथ हाईवे कई स्थानों पर बाधित हो रहा है। विशेषकर बांसवाड़ा के पास स्थित स्लाइडिंग जोन क्षेत्र में मार्ग के खुलने व बन्द होने की आंख मिचौली बनी हुई है तथा यदि यहां पर मार्ग खुल भी रहा है तो वाहनों का आवागमन होने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। इस क्षेत्र में वाहन फंस जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त काकड़गाड़, डोलिया देवी सहित अन्य भूस्खलन क्षेत्र भी काफी खतरनाक बने हुए हैं। जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण फिलहाल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी के नेतृत्व में जनपद मुख्यालय स्थित चौकी जवाड़ी बाईपास पर पहुंच रहे यात्री वाहनों को केदारनाथ की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है। यात्रियों को जनपद मुख्यालय में ही रुकने या बद्रीनाथ की ओर भेजा जा रहा है। हालांकि सम्पूर्ण उत्तराखण्ड सहित जनपद क्षेत्रान्तर्गत निरन्तर बारिश हो रही है तथा कहीं पर भी पहाड़ी दरकने, भूस्खलन होने की घटना घटित हो सकती है, ऐसे में सभी से आग्रह है कि गैर जरूरी यात्रा करने से बचें तथा मौसम साफ होने तक सुरक्षित स्थानों पर ही रुके रहें।

विधानसभा सत्र के दौरान स्थानीय  विधायक और प्रभारी मंत्री को बाईपास करते हुए रात्रि चौपाल लगाकर जन समस्या सुनने वाले विधा...
24/08/2025

विधानसभा सत्र के दौरान स्थानीय विधायक और प्रभारी मंत्री को बाईपास करते हुए रात्रि चौपाल लगाकर जन समस्या सुनने वाले विधायक महोदय दिख नहीं रहे चमोली जनपद के थराली में आपदा की मार पड़ी है ।

Anil Baluni Dr Dhan Singh Rawat Vijay Bahuguna Tirath Singh Rawat Dr.Ramesh Pokhriyal Nishank Narendra Modi Saurabh Bahuguna Trivendra Singh Rawat Amit Shah Pushkar Singh Dhami

कुछ तो बात है  ।Tirath Singh Rawat Vijay Bahuguna Dr.Ramesh Pokhriyal Nishank Anil Baluni Trivendra Singh Rawat
24/08/2025

कुछ तो बात है ।

Tirath Singh Rawat
Vijay Bahuguna Dr.Ramesh Pokhriyal Nishank Anil Baluni Trivendra Singh Rawat

प्रदेश आपदा से कराह रहा।
23/08/2025

प्रदेश आपदा से कराह रहा।

पौड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: कांग्रेस के घर में ही बजा बीजेपी का ढोल!पौड़ी की सियासत में वो हुआ, जिसकी कल्पना खुद का...
14/08/2025

पौड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: कांग्रेस के घर में ही बजा बीजेपी का ढोल!

पौड़ी की सियासत में वो हुआ, जिसकी कल्पना खुद कांग्रेसियों ने भी सपने में नहीं की होगी
जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा ने 38 में से 33 वोट बटोर लिए और कांग्रेस बेचारे को मिले… बस 5 वोट!

अब यहां से कहानी दिलचस्प हो जाती है —
कांग्रेस के 15 विजयी जिला पंचायत सदस्यों में से 10 ने अपना ‘दिल’ बदलकर कमल को खिलने में मदद कर दी।
कांग्रेस के पार्टी टिकट पर जीतकर आए 10 प्रत्याशी लेकिन पांच प्रत्याशी कांग्रेस पृष्ठभूमि के उनके समर्थित ही थे ऐसे में कुल 15 प्रत्याशी उनके जीत कर आए थे
भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर 15 प्रत्याशी जीतकर आए थे तीन प्रत्याशी भाजपा समर्थित जीतकर आए थे तो कुल 18 प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के पास थे,
पांच प्रत्याशी निर्दलीय जीत कर आए थे ऐसे में कुल 38 प्रत्याशी में से कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी को 5 वोट पड़े
हैं 33 वोट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को पड़े

गणित के जानकार भी माथा पकड़ कर सोच रहे हैं —
“जब कांग्रेस जीती थी 15 सीट… तो वोट में 10 सीटें कहां गायब हो गईं?”
शायद वोटों ने भी ‘मन की बात’ सुन ली होगी।

और ये भी बड़ा सवाल है —

क्या कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने भी "क्रॉस वोटिंग यात्रा" में कदमताल कर दिया?

या फिर यह “मिशन भाजपा मज़बूत, कांग्रेस मजबूर” का पहला ट्रायल रन था?

अगर कांग्रेस ऐसे ही चलती रही, तो अगला चुनावी नारा तैयार है:
"जीत हमारी… वोट तुम्हारा!"
और विपक्ष में बैठकर नेता कहेंगे — "कमाल है, घर के लोग ही घर के खिलाफ!"

धन्यवाद पूरा पढ़ने के लिए
अब आप कमेंट में बताइए कौन है इस पूरी रणनीति का चाणक्य



Dr Rajni Rawat block pramukh pabao ex Dr Deepa Rawat Dr Dhan Singh Rawat Tirath Singh Rawat Vijay Bahuguna Saurabh Bahuguna Rajni Amit Rawat Pushkar Singh Dhami Dr.Ramesh Pokhriyal Nishank Harish Rawat Dhakad Dhami Geeta Pushkar Dhami

06/08/2025

पैठाणी बाजार में एकमात्र पेट्रोल पंप आया आपदा की चपेट में हालत गंभीर

"राज्यपाल व सेनानायक की प्रेरक संगमशक्ति: उत्तराखंड में राष्ट्रभक्त सैनिकों की नई पीढ़ी गढ़ रहे हैं लेफ्टिनेंट जनरल गुरम...
30/07/2025

"राज्यपाल व सेनानायक की प्रेरक संगमशक्ति: उत्तराखंड में राष्ट्रभक्त सैनिकों की नई पीढ़ी गढ़ रहे हैं लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.)"

जब एक सच्चा सेनानायक “जय हिंद” का उद्घोष करता है, तो उसका प्रतिध्वनि केवल दीवारों से टकराकर लौट नहीं आती — वह दिलों में उतरती है, आत्मा को झकझोरती है और आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति का बीज बो देती है। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) का व्यक्तित्व इसी विराट प्रेरणा का जीवंत प्रतीक है।

आपकी सबसे बड़ी विशेषता यही है कि राज्यपाल और सेनानायक — इन दोनों महान उत्तरदायित्वों को केवल निभाया नहीं, बल्कि उसमें से एक नई प्रेरक संगमशक्ति का निर्माण किया है। यह संगम न केवल उत्तराखंड के प्रशासनिक ढांचे को संवेदनशीलता और अनुशासन देता है, बल्कि युवाओं के मन में भी देशभक्ति और सेवा का भाव जागृत करता है।

भारतीय सेना में चार दशकों तक सेवा देने के बाद वे आज एक संवैधानिक पद पर हैं, लेकिन उनका मन आज भी जवानों की तरह ही ऊर्जावान, सजग और राष्ट्र समर्पित है। वे जानते हैं कि नेतृत्व सिर्फ आदेश देना नहीं, बल्कि दृष्टि देना होता है — और उन्होंने यही काम किया है।

शैक्षणिक और सांस्कृतिक अवसरों पर जब वह विद्यार्थियों को संबोधित करते हैं, तो वह मात्र एक औपचारिक वक्ता नहीं रहते — वे प्रेरणा देने वाले मार्गदर्शक बन जाते हैं। उनकी वाणी में वह गरिमा है जो राज्यपाल के पद की अपेक्षा रखती है, और साथ ही वह ओज भी जो एक सेनानायक के जीवन का सार है।

उत्तराखंड जैसे वीर भूमि में, जहाँ हर गाँव से एक फौजी निकलता है, वहाँ पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल और वर्तमान महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह जी युवाओं के हृदय में वह आत्मविश्वास और राष्ट्रीय कर्तव्य का भाव भर रहे हैं, जो आने वाले समय में नए सैनिकों की एक प्रेरित पीढ़ी तैयार करेगा
वे सैनिक जो केवल सीमा पर नहीं, बल्कि समाज, विज्ञान, शिक्षा और सेवा के हर क्षेत्र में राष्ट्र के प्रहरी बनेंगे।

हाल ही में मैंने स्वयं राजभवन में स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयोजित एक सेमिनार में प्रतिभाग किया, जहाँ डॉ जन एस बिष्ट और राज्यपाल महोदय के प्रभावशाली उद्बोधन को सुनने का अवसर प्राप्त हुआ। उनका गहन विचारों से भरा, सहज किंतु ऊर्जावान संबोधन इतना प्रभावशाली था कि वह सीधे मन-मस्तिष्क में उतर गया। यह अनुभव मेरे लिए एक जीवंत प्रेरणा बन गया — ऐसा प्रभाव जो केवल कुछ विरले (दुर्लभ शख्सियत) ही छोड़ पाते हैं।

(फोटो में आगे से दूसरी पंक्ति में अंतिम बैठा उनके उद्बोधन को सुन रहा था)

उनकी संवाद शैली में अनुशासन है, लेकिन साथ ही अपनापन भी है। जब वे कहते हैं "आप देश की ताकत हैं, आपको बस खुद पर भरोसा करना है," तो वह वाक्य सिर्फ प्रेरणा नहीं, एक मिशन बन जाता है।

और जब उनका जोशीला “जय हिंद!” उद्घोष गूंजता है, तो वह केवल एक समापन नहीं होता — वह एक नई शुरुआत का आह्वान होता है।

Narendra Modi
Amit Shah
Pushkar Singh Dhami

Lt Gen Gurmit Singh ji

**जय हिंद!

भारत माता की जय!**

22/06/2025

जनपद पौड़ी गढ़वाल पैठाणी क्षेत्र का नौगांव पजयाणा।


Dr Dhan Singh Rawat

हमारे प्रदेश के वन मंत्री जी लगता है आप सतपाल महाराज जी से सलाह लेने लग गए हैं बंदर भागने के लिए भी अमेरिका से सुझाव  की...
26/05/2025

हमारे प्रदेश के वन मंत्री जी लगता है आप सतपाल महाराज जी से सलाह लेने लग गए हैं

बंदर भागने के लिए भी अमेरिका से सुझाव की जरूरत क्या पड़ गई
हम लोग तो दो कुकर छोड़ देते हैं बंदर गायब।

2027 चुनाव नजदीक  18 महीने के लगभग बाकी सभी नेता तैयारी में  दिन रात एक किए बैठे हैं ,कुछ नेता और विधायक ऐसे हैं जो अभेद...
12/05/2025

2027 चुनाव नजदीक 18 महीने के लगभग बाकी सभी नेता तैयारी में दिन रात एक किए बैठे हैं ,

कुछ नेता और विधायक ऐसे हैं जो अभेद हैं ,
कुछ-को चुनाव में कड़ी मशक्कत पानी पैसे की तरह नाक एड़ी और घुटने रगड़ना पड़ेगा
कुछ थोड़ा बहुत मेहनत से और कुछ तो ऐसे हैं कि एक तरफा बड़े आराम से जीत दर्ज कर जाएंगे.....

हमारे द्वारा आकलन किया गया तो जो विधायक चुनाव आराम से एक तरफ जीत दर्ज करते हैं और लगातार कई वर्षों से जीत रहे हैं उसके पीछे क्या कारण है तो सबसे प्रमुख बात जो निकल कर आई वह निकला
उनका व्यवहार........ आचरण .......

दूसरा जो बात पता चली वह नेताजी की टीम कितने ईमानदारी से अपने नेता के प्रति वफादार है ..... आंख, कान, नाक, मुंह, बनकर बैठी है....

देहरादून के कुछ विधायक ऐसे हैं कि उनके क्षेत्र की जनता को यदि पुलिस ने भी परेशान कर दिया तो फिर विधायक अपनी क्षेत्र की जनता की तकलीफ पर्सनल ले लेता है
इसलिए उनकी एक आवाज पर उनके क्षेत्र की जनता 24 घंटे सातों दिन अपने विधायक की सेवा में उपलब्ध रहती है,

स्पष्ट वादी नेता को जनता पसंद करती है
मुंह में राम और बगल में कटार जैसे नेताओं की इस बार खैर नहीं है उन्हें जनता सबक सिखाने के लिए बेकरार है

आप यदि राजनीति में हो तो फिर आप अपने परिवार के नहीं जनता के हो यह भावना नेता के अंदर घर कर गई तो वह जनता के मन में घर कर गया ।



Pushkar Singh Dhami
Harish Rawat Tirath Singh Rawat Azizen fans Bhagat Singh Koshyari Vijay Bahuguna Saurabh Bahuguna Umesh Kumar Dr.Ramesh Pokhriyal Nishank

Address

Dehra Dun
248001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पहाड़ियों posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share