Pride Of Uttarakhand

Pride Of Uttarakhand Pride Of Uttarakhand is dedicated to honor the people who have shown courage to do something for their birthplace, their state and their nation.

09/10/2025
09/10/2025
09/10/2025

आज बसंत विहार स्थित यूथ फाउंडेशन के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के दो प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर निरंतर समाज सेवा में सक्रिय, हर्षिल उत्तरकाशी के रहने वाले और उपला टकनौर जनकल्याण समिति के अध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह रावत तथा वरिष्ठ इन्वेस्टिगेटिव पत्रकार श्री राजेंद्र सिंह गुसाईं जी ने अपने विचारों से मार्गदर्शन किया।
​इस मुलाकात का मुख्य विषय आपदाग्रस्त धराली क्षेत्र की वर्तमान पारिस्थितिकीय चुनौतियां और आपदा के पश्चात सामान्य जनजीवन को पुनः पटरी पर लाने से संबंधित था। बैठक में इस बात पर गहन मंथन हुआ कि किस प्रकार स्थानीय निवासियों के जीवनस्तर को बेहतर बनाया जाए और उनकी समस्याओं का एक स्थायी समाधान खोजा जाए। इसी के साथ, क्षेत्र के युवाओं के लिए स्थायी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदमों पर भी गंभीरता से विचार-विमर्श हुआ, ताकि क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। हमें पूरी उम्मीद है कि यह चर्चा भविष्य में सकारात्मक कार्रवाई की ओर एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी।

09/10/2025

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व में हमारा उत्तराखंड, 'ऊर्जा प्रदेश' बनने की दिशा में लगातार प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है।
BJP Uttarakhand

08/10/2025

आज कंट्रीवाइड ग्रुप के उपाध्यक्ष, श्री जगदीश पांडे जी के साथ एक शिष्टाचार भेंट हुई, जिसमें पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने तथा युवाओं को सेना में भर्ती हेतु कौशल-आधारित प्रशिक्षण देने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

07/10/2025

आज हमारे कार्यालय में अश्विनी भट्ट जी और जितेंद्र सिंह लिंगवान जी
अमर शहीद प्रदीप सिंह रावत उच्च मा० विद्यालय, बैराईगांव (पट्टी दोगी), विकासखंड नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल
में आयोजित होने जा रहे प्रथम शहीद स्मृति मेले का आमंत्रण देने पधारे।

समाज में ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम समय-समय पर होते रहना बहुत आवश्यक है।
हम इस मेले में अवश्य सम्मिलित होंगे और अमर शहीद प्रदीप सिंह रावत जी को नमन करते हैं

07/10/2025

DL Road देहरादून का रहने वाला मेरे बचपन का दोस्त और छोटा भाई गौरव साहनी, जिसे सभी अपनेपन से रिंकी नाम से पहचानते हैं।
रिंकी की बेटी गौरी को Indain आर्मी में लेडी ऑफिसर सलेक्शन के लिए इंटरव्यू का बुलावा आया है। वैसे तो फिजिकल फेटनेस, नॉलेज, कॉन्फिडेंस आदि में गौरी पूर्ण सक्षम है लेकिन फौज को बेहतर समझने के कारण आज सेना से करीबी से जुड़े नटराज पब्लिसर के मालिक उपेंद्र अरोड़ा सर के साथ अपने सुझाव देने गौरी के साथ बैठा। एग्जाम तैयारी के लिए Psychology, ग्रुप tast, ऑपरेशन सिन्दूर जैसे. यूथ प्रणाली और करंट अफेयर्स पर कुछ बेहतर किताबों को छांटा और चर्चा की। हमारी सेना महिलाओं को प्रोत्साहित करने वाली सबसे प्रथम दर्जे की सस्था है। सभी युवाओ को indain आर्मी ज्वाइन करके देश को मजबूत बनाने में अपना योगदान देना चाहिए!

ADGPI - Indian Army

07/10/2025

Address

Dehra Dun
248001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pride Of Uttarakhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share