Rohit duklan UK

Rohit duklan UK कूड़े से खाना बीनते बच्चे जब तक दिखते रहेंगे
हकीकत को सिर्फ और सिर्फ हकीकत लिखते रहेंगे
(1)

know for small poem or photo caption releted to uttrakhandi culture , Rohit duklan 8368680281

बिग ब्रेकिंग–: पौड़ी के 26 साल के अंकित कंडारी ने गुलदार से बचाई महिला की जान। गुलदार के जबड़े से छुड़वाया कंचन को। पत्थ...
10/12/2025

बिग ब्रेकिंग–: पौड़ी के 26 साल के अंकित कंडारी ने गुलदार से बचाई महिला की जान। गुलदार के जबड़े से छुड़वाया कंचन को। पत्थरों से मार भगाया खूंखार गुलदार।

खबर सार–: पौड़ी के पोखड़ा ब्लाक का देवराड़ी गांव में बुधवार सुबह को एक महिला पर खूंखार गुलदार ने हमला कर दिया। इसी बीच वहां से गुजर रहे अंकित कंडारी ने जब महिला का शोर सुना तो अंकित ने अपनी जान की परवाह न करते हुए गुलदार के जबड़े से महिला को छुड़वा लिया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर अंकित कंडारी अपने दो साथियों के साथ संगलाकोटी बाजार जा रहा था। उसका एक साथी मोटरसाइकिल में तेल भरवाने गया और अंकित वही पास ही रुक गया। इसी बीच नजदीक ही महिलाओ के चिल्लाने की आवाज आई जिसके बाद अंकित गांव के जंगल की ओर दौड़ पडा। गुलदार ने 36 वर्षीय कंचन की गर्दन को अपने जबड़े में दबाया हुआ था । अंकित ने पत्थर उठाकर गुलदार पर मारे, लेकिन गुलदार कंचन को गर्दन मुंह में दबाए रखा। जिसके बाद अंकित गुलदार से ही भिड़ गया और गुलदारने कंचन को छोड़ दिया। अंकित ने बताया कि उसने तुरंत कंचन की गर्दन से बह रहे खून को रोकने की कोशिश की। तब तक ग्रामीण भी आ गये थे। इसके बाद कंचन को 108 के माध्यम से प्राथमिक अस्पताल और फिर सतपुली ले जाया गया। इसके बाद उसे पोखड़ा के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र रावत सूरी और राजपाल बिष्ट की मदद से एयर एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया।

आपको बता दें कि 26 वर्षीय अंकित ग्राम प्रहरी भी है। अंकित की बहादुरी के पूरे उत्तराखंड में चर्चे हैं। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी अंकित की बहादुरी को सराहा है।

10/12/2025

पहाड़ों की सुबह और सर्दियों को खिलखिलाती धूप, यहाँ ठंड का अहसास नहीं होने देती है

जय माँ राजराजेस्वरी टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड
08/12/2025

जय माँ राजराजेस्वरी
टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड

सुबह के 7:09am पे सूर्योदय हो रहा है, पहाड़ों मे दिन मे कहाँ ठंड होती है 💐🙏❤️🫶🌹
08/12/2025

सुबह के 7:09am पे सूर्योदय हो रहा है, पहाड़ों मे दिन मे कहाँ ठंड होती है 💐🙏❤️🫶🌹

💐❤️🙏 ॐ 🚩डाट काली सिद्धपीठ🚩 देहरादून मंदिर के निर्माण के पीछे भी एक अनोखी कहानी है। बताते हैं कि अंग्रेज जब दून घाटी में ...
03/12/2025

💐❤️🙏 ॐ 🚩डाट काली सिद्धपीठ🚩 देहरादून मंदिर के निर्माण के पीछे भी एक अनोखी कहानी है। बताते हैं कि अंग्रेज जब दून घाटी में आ रहे थे तो यहां प्रवेश करने के लिए उन्हें सुरंग बनाने की जरूरत पड़ी। अंग्रेजों ने यहां सुरंग बनाना शुरू कर दिया, इसी दौरान खुदाई करते वक्त मजदूरों को यहां से मां काली की मूर्ति मिली। मूर्ति निकलने के बाद जब अंग्रेज सुरंग निर्माण का काम करा रहे थे तो ये काम आगे नहीं बढ़ पाया। दरअसल मजदूर पूरा दिन खुदाई करने के बाद जब सो जाया करते थे तो सुबह उन्हें वो काम फिर से अधूरा मिलता था।
कुल मिलाकर काम में लगातार अड़चनें आ रही थीं। मान्यता है कि एक रात मां काली ने एक अंग्रेज इंजीनियर को सपने में दर्शन दिए और उससे मंदिर बनाने को कहा। इसके बाद सुरंग के पास ही मंदिर बनाया गया और वहां मां काली की मूर्ति स्थापना की। तब कहीं जाकर सुरंग बन पाई। गढ़वाली भाषा मे सुरंग को डाट कहते हैं, यही वजह है कि इस मंदिर का नाम डाट काली पड़ा। आज भी नया काम शुरू करते वक्त या नया वाहन खरीदने के बाद श्रद्धालु मां डाट काली के दर्शन करने जरूर आते हैं। नवरात्रि के मौके पर यहां विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। मां डाटकाली के मंदिर को भगवान शिव की अर्धांगिनी माता सती का अंश माना गया है। ये मंदिर देहरादून से 14 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर स्थित है। जो भी दून आता है या दून से जाता है वो मां डाट काली का आशीर्वाद लेने के लिए उनके मंदिर के पास जरूर रुकता है। ये मंदिर जितना चमत्कारी है, इस मंदिर से जुड़ी मान्यताएं भी उतनी ही अनोखी हैं। मंदिर का निर्माण 13 जून 1804 में हुआ था, यानि ये मंदिर दो सौ साल से भी ज्यादा पुराना है।
Location- NH 72-A
Near Dehradun
Uttarakhand
📷 Kunal Khanna

Pahadi khatai
27/11/2025

Pahadi khatai

जय माँ राजराजेश्वरी टिहरी गढ़वाल
23/11/2025

जय माँ राजराजेश्वरी
टिहरी गढ़वाल

22/11/2025
जय माँ चंद्रबदनी ❤️
22/11/2025

जय माँ चंद्रबदनी ❤️

सबसे कम उम्र की MLA बनी, मैथेली ठाकुर, विहार चुनाव मे NDA ने जीत दर्ज की है, bjp की अलीनगर सीट से मैथिली भाषा की सिंगर M...
15/11/2025

सबसे कम उम्र की MLA बनी, मैथेली ठाकुर, विहार चुनाव मे NDA ने जीत दर्ज की है, bjp की अलीनगर सीट से मैथिली भाषा की सिंगर Maithili Thakur ने जीत दर्ज की है, bjp की सबसे कम उम्र की MLA बन गयी है

15/11/2025

शिवन्या का स्कूल ना जाने का मासूम सा बहाना 😅

25/10/2025

A female devotee who came to visit Kedarnath reached the shrine with a poster saying 'Save Kedar No Ropeway'.

Address

Dehradun
Dehra Dun
248001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohit duklan UK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rohit duklan UK:

Share