
14/08/2025
महेंद्र प्रसाद अल्मोड़ा जिले के भैसियाछाना ब्लाक के प्लयू गांव का रहने वाला है। नौकरी के जयपुर गया था, DRDO गेस्ट हॉउस मे मैनेजर के तौर पर कार्यरत था. महेंद्र पर आरोप है की पाकिस्तान एजेंटों से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ा हुआ था,और मिसाइल और हथियार प्रक्षेपण और टेस्टिंग की जानकारी अपने आकाओं को भेजता था।