News123

News123 खबर ऐसी जो सच बताये
(1)

08/08/2025

हार पंचायत में राशन डिपू के पास पंचायत द्वारा निकाले गए गढ्ढे में गिरे बैल ग्रामीणों में रोष

07/08/2025
स्वदेशी जागरण मंच ने दिया ‘स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान’ को जनांदोलन का स्वरूपप्रधानमंत्री के स्वदेशी आह्वान को ...
07/08/2025

स्वदेशी जागरण मंच ने दिया ‘स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान’ को जनांदोलन का स्वरूप
प्रधानमंत्री के स्वदेशी आह्वान को मंच ने बताया राष्ट्र सेवा का मार्ग

ऊना, 7 अगस्त 2025 : स्वदेशी जागरण मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए स्वदेशी अपनाने के आह्वान का स्वागत करते हुए इसे राष्ट्र सेवा का सशक्त माध्यम बताया है। प्रधानमंत्री ने हाल ही में कहा कि स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री भी राष्ट्र की सच्ची सेवा है, जिस पर मंच ने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मंच के जिला पूर्णकालिक सत्यदेव शर्मा ने आज यहां पत्रकार वार्ता में कहा कि आगामी दस अगस्त को जिला भर में मंच के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।
1991 से निरंतर स्वदेशी को जन-आंदोलन का रूप देने में संलग्न स्वदेशी जागरण मंच का विश्वास है कि आत्मनिर्भरता और स्वदेशी ही भारत की समृद्धि और सुरक्षा का मार्ग हैं। वैश्विक परिस्थितियों में, जब वैश्विक बाज़ार, मूल्य श्रृंखलाएँ और भुगतान प्रणालियां भी राजनीतिक हथियारों के रूप में प्रयुक्त हो रही हैं, ऐसे समय में स्वदेशी नीतियाँ भारत के दीर्घकालिक राष्ट्रीय हितों की रक्षा में सहायक सिद्ध हो सकती हैं।
मंच ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि चीन, तुर्की और अन्य शत्रु प्रवृत्ति वाले देशों के उत्पादों और सेवाओं का भारत में बढ़ता उपयोग न केवल हमारी अर्थव्यवस्था बल्कि सुरक्षा के लिए भी घातक सिद्ध हो रहा है। मंच का मानना है कि भारतीयों को विदेशों में महंगे विवाह आयोजनों से बचना चाहिए, विदेशी विश्वविद्यालयों की ललक छोड़नी चाहिए और स्थानीय कारीगरों व उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए। इससे देश की मूल्यवान विदेशी मुद्रा की रक्षा होगी और स्थानीय रोज़गार को बल मिलेगा।
12 जून 2025 को ‘स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान’ की शुरुआत के साथ स्वदेशी जागरण मंच ने एक बार फ़िर स्वदेशी आंदोलन को राष्ट्रीय विमर्श के केंद्र में ला दिया है। यह अभियान भारत को फ़िर से महान (Make India Great Again - MIGA) बनाने की दिशा में चलाया गया सशक्त जन अभियान है।
मंच ने यह भी रेखांकित किया कि भारत का स्वतंत्रता संग्राम केवल राजनीतिक स्वतंत्रता का संघर्ष नहीं था, अपितु वह आर्थिक आत्मनिर्भरता, सांस्कृतिक अस्मिता और सभ्यतागत संप्रभुता का भी उद्घोष था। आज, डिजिटल एकाधिकार और चीनी उत्पादों की भरमार हमारे छोटे व्यापारियों, एमएसएमई और कुटीर उद्योगों के लिए खतरा बन चुकी है।
भारत-चीन व्यापार घाटा आज 99.2 बिलियन डॉलर तक पहुँच गया है, जो गंभीर चिंता का विषय है। मंच ने यह प्रश्न भी उठाया है कि जब हमारे सैनिक सीमा पर शत्रु के विरुद्ध तैनात हैं, तब क्या हम अपने बटुए से दुश्मन की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करें?
इसके अतिरिक्त, अमेज़न, वॉलमार्ट (फ़्लिपकार्ट) जैसे विदेशी ई-कॉमर्स दिग्गजों द्वारा भारत के खुदरा व्यापार और नियमों की अनदेखी को भी मंच ने डिजिटल उपनिवेशवाद करार देते हुए इन पर सख्त निगरानी और नियंत्रण की मांग की है। मंच का मानना है कि भारत को विश्व से जुड़ना चाहिए, परंतु ऐसा वैश्वीकरण अस्वीकार्य है जो भारत को केवल एक बाज़ार बनाकर उसकी उत्पादन क्षमता को नष्ट करता है।
मंच ने सरकार से मांग की है कि:
• चीनी उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाए जाएं
• ई-कॉमर्स कंपनियों को नियंत्रित किया जाए
• शिकारी मूल्य निर्धारण, भंडारण और अपने प्लेटफ़ॉर्म पर सेल्फ़-लेबल उत्पादों की बिक्री पर रोक लगे
अंत में, स्वदेशी जागरण मंच ने देश के प्रत्येक नागरिक से आह्वान किया है कि वे ‘स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान’ का भाग बनें और भारत को आत्मनिर्भर, समृद्ध और आत्मगौरव से परिपूर्ण राष्ट्र बनाने की दिशा में सहभागी बनें।
इस मोके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष ओंकार नाथ कसाना, शिक्षा भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष अमृतलाल भारद्वाज, हिन्दू एकता मंच से दीपक जोशी, विनय सहोड, भुपिंद्र सिंह भुप्पी व राज कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

07/08/2025

राजनीतिक दल शीघ्र नियुक्त करें बूथ लेवल एजेंट: उपायुक्त

धर्मशाला, 7 अगस्त: जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) कांगड़ा हेमराज बैरवा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त भारत में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण किया जाना प्रस्तावित है। विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पैशल इंटेंसिव रिविजनद्ध की गतिविधियों के सुचारु संचालन के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने जिला के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्षों/ सचिवों से आग्रह किया है कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने-अपने बूथ लेवल एजेंटों (बीएलएद्ध की नियुक्ति यथाशीघ्र सुनिश्चित करें। क्योंकि नियुक्त बूथ लेवल एजेंट विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की विसंगति को संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के संज्ञान में ला सकेंगे जिससे उसका त्वरित निवारण किया जा सकेगा। उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि अभियान को सफल बनाने व फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित व पारदर्शी बनाये रखने के लिये प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंटों की यथाशीघ्र नियुक्ति संशोधित प्रपत्र बीएलए-2 के माध्यम से करने की कृपा करें।

जयसिंहपुर की ऋषिता सुघा ने बीएससी(𝐁.𝐒𝐜.) प्रथम वर्ष की परीक्षा में प्रदेश में किया सातवां स्थान प्राप्तजयसिंहपुर:  कंवर ...
07/08/2025

जयसिंहपुर की ऋषिता सुघा ने बीएससी(𝐁.𝐒𝐜.) प्रथम वर्ष की परीक्षा में प्रदेश में किया सातवां स्थान प्राप्त

जयसिंहपुर: कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता से नया कीर्तिमान स्थापित किया है। महाविद्यालय की बीएससी(𝐁.𝐒𝐜.) प्रथम वर्ष की छात्रा ऋषिता सुघा ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएससी(𝐁.𝐒𝐜.) प्रथम वर्ष की परीक्षा में (शैक्षणिक सत्र 2024-25) पूरे हिमाचल प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त करके अपने माता पिता, प्राचार्य, शिक्षकों व जयसिंहपुर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। यह महाविद्यालय के लिए बहुत बड़ा गर्व का विषय है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण चंद्र ने कहा कि यह सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों की मेहनत का उदाहरण है। हमारे विद्यार्थियों की सफलता हमें और भी बेहतर करने की प्रेरणा देती है। साथ ही, प्राचार्य ने ऋषिता को बधाई देते हुए आगे भी इस स्थान को बनाए रखने या और बेहतर करने की सलाह दी।

प्राचार्य प्रो. अरुण चंद्र ने विज्ञान विभाग के प्राध्यापकों डॉ. अर्पित कायस्थ, डॉ. इंदर कुमार, डॉ. सुमिक्षल सूद, प्रो. हरजिंदर सिंह, डॉ. आस्था गुप्ता, प्रो. शिवानी और प्रो. पूनम शर्मा सहित सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह हमारे विद्यार्थियों की क्षमता और भविष्य की संभावनाओं को भी उजागर करती है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आने वाले सत्र में भी हमारे विद्यार्थी अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

सोलर प्रोजेक्ट नहीं, यह तो घोटालों की प्रयोगशाला है : बिक्रम ठाकुरदेहरा : पूर्व मंत्री एवं जसवां-प्रागपुर के विधायक बिक्...
07/08/2025

सोलर प्रोजेक्ट नहीं, यह तो घोटालों की प्रयोगशाला है : बिक्रम ठाकुर

देहरा : पूर्व मंत्री एवं जसवां-प्रागपुर के विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर ने आज ढलियारा में एक प्रेस वार्ता कर ऊना जिले के पेखुवाला क्षेत्र में स्थापित सोलर पावर प्रोजेक्ट को लेकर सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम का यह प्रयास अब एक “घोटालों की प्रयोगशाला” बन चुका है, जिसकी गूंज अब पूरे प्रदेश में होनी चाहिए।

बिक्रम ठाकुर ने खुलासा किया कि यह प्रोजेक्ट मात्र 15 दिन में बनी DPR पर आधारित था, जिसकी लागत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गई थी, मगर अब तक इस पर 240 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने इस परियोजना के लिए लगभग 99% भुगतान पहले ही कर डाला है, जबकि धरातल पर प्रोजेक्ट की स्थिति दयनीय है।

उन्होंने बताया कि यह पूरा क्षेत्र "वाटर प्रोन जोन" में आता है, जहां कम से कम 356 मीटर की एलिवेशन जरूरी थी, लेकिन इसके बावजूद शून्य फाइलिंग कर प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई। ड्रेनेज सिस्टम का कोई प्रावधान नहीं किया गया, जिससे 2 अगस्त की भारी बारिश में पूरा प्रोजेक्ट जलमग्न हो गया और मशीनरी पूरी तरह ठप पड़ गई।

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रोजेक्ट में लगी 10 में से 4 इनवर्टर पहले ही खराब हो चुके हैं, जबकि कंपनी को आठ वर्षों तक इसका रखरखाव करना था। यह तकनीकी लापरवाही नहीं, बल्कि जानबूझकर किया गया प्रशासनिक अपराध है।

उन्होंने एक और दुखद तथ्य सामने रखते हुए कहा कि इसी परियोजना में कार्यरत एक कर्मचारी, स्वर्गीय विमल नेगी, की मृत्यु भी इस गड़बड़ी के दौरान हुई, जिसकी नैतिक जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी, preferably CBI या न्यायिक आयोग से करवाई जानी चाहिए, ताकि जनता के पैसे से किए जा रहे इस मज़ाक का पर्दाफाश हो सके।

प्राकृतिक आपदा को लेकर भी बिक्रम ठाकुर ने चिंता जताई और कहा कि प्रदेश आज एक कठिन दौर से गुजर रहा है। उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं और केंद्र सरकार हरसंभव सहायता उपलब्ध करवा रही है। बिक्रम ठाकुर ने प्रदेश सरकार से भी अपील की कि वह राहत और पुनर्निर्माण कार्यों में तेज़ी लाए और सड़कों व आधारभूत ढांचे को जल्द बहाल करे।

प्रेस वार्ता में उन्होंने देहरा भाजपा की हाल ही में घोषित नई कार्यकारिणी का भी स्वागत किया और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे संगठन को और अधिक मजबूती से खड़ा करने के लिए एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो कार्यकर्ता इस बार कार्यकारिणी में नहीं आ पाए हैं, उन्हें जल्द ही मोर्चों और प्रकोष्ठों में सम्मानजनक जिम्मेदारियां दी जाएंगी।

बिक्रम ठाकुर ने अंत में कहा कि जनता को अब भ्रष्टाचार और लापरवाही की कीमत पर चुप नहीं बैठना चाहिए। पेखुवाला सोलर प्रोजेक्ट एक प्रतीक है उस विफल प्रशासनिक सोच का, जिसमें पारदर्शिता, तकनीकी विवेक और जनहित जैसे शब्द नदारद हैं।

07/08/2025

पेखुवाला सौर प्रोजेक्ट चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट : पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर
#जिला #देहरा

गोपीपुर  चमुखा सड़क  हुआ क्षतिग्रस्त # # #दिल्ली कान्वेंट स्कूल लोअर सुन्हेत के नजदीक लोक निर्माण विभाग की सड़क पर गड्ढा...
07/08/2025

गोपीपुर चमुखा सड़क हुआ क्षतिग्रस्त
# # #दिल्ली कान्वेंट स्कूल लोअर सुन्हेत के नजदीक लोक निर्माण विभाग की सड़क पर गड्ढा हो जाने से क्षतिग्रस्त हो गई है इसलिए भारी भरकम व्हीकल लेकर इस रास्ते से ना निकले। यह जानकारी लोअर सुनहेत के पूर्व प्रधान अविनाश धीमान ने दी।

07/08/2025

लोक निर्माण विभाग कोटला वेहड़ के तहत पंचायत स्वाना में सड़क पर लहासे ब पेड़ गिरने से चंबी स्वाना मुख्यमार्ग खतरे की जद में आ गया है।कई वार्ड के लोगो का तो अन्य क्षेत्रों से संपर्क टूट गया है।बता दे कि पंचायत स्वाना का क्षेत्र दुर्गम होने के कारण यहां पर लगातार पहाड़ियों का खिसकना जारी है। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण उक्त पंचायत के लोग चिंतित है ।बुधवार रात को हुई बारिश के चलते चंबी स्वाना मुख्यमार्ग लगभग बंद हो गया है। लोअर स्वाना में एक बड़ा पहाड़ थिरकने के वाद उसकी सारी मिट्टी, पेड़ ब पत्थर सड़क पर गिर गए है।गनीमत यह रही कि जिस समय यह पहाड़ी सड़क पर गिरी उस समय रात का समय होने के कारण सड़क से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। ओर न ही सड़क किनारे किसी के रिहायशी मकान बने है।अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। ग्राम पंचायत प्रधान सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पंचायत स्वाना की तीन हजार के करीब आबादी है। ओर आठ सौ के करीब घर है।यह सभी पहाड़ियों के ऊपर बने होने के कारण पंचायत का अधिकतर भाग खतरे की जद में है।उन्होंने बताया कि लहासे गिरने से पंचायत स्वाना के वार्ड नंबर एक ब दो की कुछ आबादी के घरों को खतरा पैदा हो गया है।उन्होंने बताया लोअर स्वाना में पिछले कई वर्षों से स्थापित एक बड़ी पहाड़ी का कुछ भाग गिरने के वाद जिस तरीके से सड़क पर आ गया है।यदि बारिश नहीं रुकी तो आने वाले समय में कोई बड़ी अनहोनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता।उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर हालात यह बने हुए है कि यदि पहाड़ी थोड़ी से भी थिरकी तो लोगो के रिहायशी मकान खतरे में आ सकते है।उन्होंने बताया कि उक्त घटना के जानकारी से विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।

06/08/2025

10 लोगों से ठगी कर हड़पे वाहन, पुलिस ने 14 गाड़ियां बरामद कीं
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो अब भी फरार | जीपीएस व तकनीकी निगरानी से सफलता

देहरा (कांगड़ा)।
पुलिस जिला देहरा के तहत वाहन धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने 10 लोगों से धोखाधड़ी कर हथियाई गई 17 में से 14 गाड़ियों को बरामद कर लिया है। मामला थाना खुंडियां में 8 जनवरी 2025 को दर्ज एफआईआर नंबर 02/2025 से जुड़ा है। यह एफआईआर अजय कुमार निवासी महार (लग्रू) की शिकायत पर दर्ज की गई थी, जिसमें आरोपी पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश (IPC की धाराएं 420, 406, 120B और 506) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

शुरुआती शिकायत में 10 वाहनों का जिक्र था, लेकिन जांच के दौरान यह संख्या बढ़कर 17 हो गई। पुलिस ने अब तक 14 गाड़ियां एफआईआर के तहत खुंडियां से बरामद की हैं, जबकि एक गाड़ी थाना चिंतपूर्णी की एफआईआर में देहरा पुलिस द्वारा जब्त की गई। बरामदगी में जीपीएस ट्रैकिंग, तकनीकी सर्विलांस और खुफिया सूचनाओं ने अहम भूमिका निभाई।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, चार्जशीट दाखिल
मुख्य आरोपी रत्नेश्वर सिंह निवासी सुखाहर (चलाली, तहसील देहरा) को पुलिस ने 2 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार किया था। वह पहले एक अन्य मामले में चिंतपूर्णी थाना में आत्मसमर्पण कर चुका था। बाद में मामला खुंडियां थाने में दर्ज एफआईआर से जोड़ा गया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था और अब उसे अतिरिक्त सत्र न्यायालय देहरा से जमानत मिल चुकी है। पुलिस ने इस मामले में अदालत में मुख्य चालान (चार्जशीट) दाखिल कर दिया है।

दो आरोपी अब भी फरार
पुलिस के मुताबिक दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। उनकी तलाश के लिए अभियान जारी है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

कोई नई एफआईआर नहीं
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस मामले में कोई नई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। सभी गिरफ्तारियां, बरामदगियां और जांच कार्रवाइयां एफआईआर नंबर 02/2025 के तहत ही की जा रही हैं।

06/08/2025

हारपुखर से चनौता रोड यातायात के लिए रहेगा बंद - उपायुक्त

धर्मशाला, 06 अगस्त। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए अधिसूचना जारी की है । कि देहरा उपमंडल के अन्तर्गत हारपुखर से चनौता सड़क के मरम्मत कार्य के चलते 04 सितम्बर 2025 तक हर प्रकार के यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही के लिए भरवाईं से कलोहा रोड (चलाली से परागपुर वाया लगबलियाना) बगली पक्का भरोह से नलसुहा वाया सुक्कड़ रोड तथा अप्पर परागपुर से करोल वाया डडारी मार्गों का उपयोग किया जाएगा। उन्होने लोगों से सहयोग की अपील की है।
कथोग - मुहल - हरड़ रोड यातायात के लिए रहेगा बंद - उपायुक्त

धर्मशाला, 06 अगस्त। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए अधिसूचना जारी की है कि देहरा उपमंडल के अन्तर्गत कथोग - मुहल - हरड सड़क के मरम्मत कार्य के चलते 10 अगस्त 2025 तक हर प्रकार के यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही के लिए देहरियां से मुहल, मुहल से जालन्धर लाहर मार्गों का उपयोग किया जाएगा। उन्होने लोगों से सहयोग की अपील की है।

*उपायुक्त कांगड़ा ने देहरा स्थित लघु सचिवालय का किया औचक निरीक्षण* देहरा, 6 अगस्त —उपायुक्त कांगड़ा  हेमराज बैरवा ने आज ...
06/08/2025

*उपायुक्त कांगड़ा ने देहरा स्थित लघु सचिवालय का किया औचक निरीक्षण*

देहरा, 6 अगस्त —
उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने आज बुधवार को देहरा स्थित लघु सचिवालय भवन का औचक निरीक्षण कर विभिन्न विभागीय कार्यालयों की कार्यप्रणाली एवं व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्यालयों की साफ-सफाई, फाइलों के रख-रखाव के साथ ,ऑडिट रजिस्टर , सोसाइटी रजिस्टर तथा आम जनता को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता का निरीक्षण किया।

उपायुक्त ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे समय पर कार्यालय पहुंचें तथा ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ आम जनता को सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने कार्यालयों में नागरिक सेवाओं की प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने पर भी बल दिया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व संबंधित कार्यों का तत्परता के साथ निष्पादन सुनिश्चित बनाया जाएं ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो साथ ही उन्होंने लंबित कार्यों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जन सेवा है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में ऐसे औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे ताकि सरकारी कार्य प्रणाली में सुधार सुनिश्चित किया जा सके।

इस दौरान प्रोबेशनर अधिकारी दिव्या ,
एसडीएम देहरा कुलवंत सिंह पोटन, तहसीलदार कर्म चंद कालिया एवं अन्य संबंधित विभागो के
अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Address

Dehra Gopipur
177101

Telephone

+919129666666

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News123 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News123:

Share