News123

News123 खबर ऐसी जो सच बताये
(1)

27/10/2025

रानीताल नाग मंदिर के पास हादसा

हमीरपुर ।। डॉ. विशाल राणा, अध्यक्ष कुसुम फाउंडेशन, ने आज हमीरपुर सर्किट हाउस में अपने युवा साथियों के साथ एक महत्वपूर्ण ...
26/10/2025

हमीरपुर ।। डॉ. विशाल राणा, अध्यक्ष कुसुम फाउंडेशन, ने आज हमीरपुर सर्किट हाउस में अपने युवा साथियों के साथ एक महत्वपूर्ण चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को भेंट किए गए स्केच के बारे में बात की। जिसे लेकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के बारे में नकारात्मक टिप्पणी दी थी । डॉ. राणा ने बताया कि स्केच को मुख्यमंत्री ने बहुत पसंद किया और यह उनके प्रति सम्मान का प्रतीक है।
डॉ. राणा ने कहा कि हमें ऐसे लोगों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वे सकारात्मक कामों पर फोकस करें और समाज के लिए काम करते रहें।
युवा साथियों ने डॉ. राणा का समर्थन किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।
इस मौके पर कुसुम फाउंडेशन के युवा साथी अभिषेक, साई, रजत और अन्य स्वयंसेवकों ने डॉ. विशाल राणा की जमकर तारीफ की । उन्होंने कहा कि डॉ. राणा के नेतृत्व में फाउंडेशन लगातार समाज के लिए काम कर रहा है । और आगे भी ऐसे ही सामाजिक कार्य करता रहेगा।
"कुसुम फाउंडेशन जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहता है। सभी युवा साथियों ने एक स्वर में कहा कि कुसुम फाउंडेशन समाज सेवा में और सक्रिय भूमिका निभाएगा। और डॉ. राणा के नेतृत्व में और भी ऊंचाइयों को छुएगा।डॉ. विशाल राणा ने युवाओं का आभार जताया और कहा, "आप सबकी ऊर्जा और समर्पण से ही फाउंडेशन आगे बढ़ रहा है। आइए, मिलकर समाज को बेहतर बनाने के लिए काम करते रहें।

प्रागपुर में हुई जसवा प्रागपुर कांग्रेस  की बैठक, नीतियों पर हुई विस्तार से चर्चा , मनकोटिया ने की शिरकत प्रागपुर  रविवा...
26/10/2025

प्रागपुर में हुई जसवा प्रागपुर कांग्रेस की बैठक, नीतियों पर हुई विस्तार से चर्चा , मनकोटिया ने की शिरकत

प्रागपुर

रविवार को कांग्रेस जसवा प्रागपुर की बैठक लोक निर्माण विश्राम गृह प्रागपुर में आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता ठाकुर सुरिंदर मनकोटिया ने शिरकत की । यह बैठक विशेष तौर पर प्रागपुर जॉन के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए रखी गई थी । बैठक का मुख्य उद्देश्य वोट छोड़ गद्दी छोड़ कार्यक्रम पर चर्चा करना और आगामी रणनीतियों को स्पष्ट करना था। बैठक में सदस्यों ने पार्टी की वर्तमान नीतियों का मूल्यांकन किया और जनता तक उनकी पहुँच बढ़ाने के लिए सुझाव प्रस्तुत किए। मनकोटिया ने यह भी जोर दिया कि स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता दी जाए और हर वर्ग की समस्याओं का समाधान करने पर ध्यान केंद्रित किया जाए। बैठक में आगामी पंचायत चुनाव रणनीतियों, जनसंपर्क कार्यक्रमों और सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए सक्रिय प्रयास किए जाएँ। अंत में, कांग्रेस नेता मनकोटिया सभी सदस्यों को एकजुट होकर जनता के हित में काम करने और कांग्रेस की नीतियों को सही तरीके से प्रचारित करने का संदेश दिया। इस अवसर पर मनकोटिया द्वारा विभिन्न बोर्डो में मनोनीत सदस्य कबीर पंथी बोर्ड के सदस्य सुशील कुमार , ब्राह्मण बोर्ड के सदस्य नरेश कुमार सुरिंदर शर्मा, व्यापार बोर्ड के सदस्य मोनू पटियाल
को हार पहनाकर सम्मानित भी किया गया । इस अवसर पर अश्विनी शर्मा मोनू पटियाल मुल्तान सिंह अमित निशा मीतू वाला नरेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

बी–1 परीक्षा की खामियों ने खोली व्यवस्था परिवर्तन की पोल, बिना इंतजाम क्यों करवाई परीक्षा : जयराम ठाकुर*  *जब 4000 लोगों...
26/10/2025

बी–1 परीक्षा की खामियों ने खोली व्यवस्था परिवर्तन की पोल, बिना इंतजाम क्यों करवाई परीक्षा : जयराम ठाकुर*

*जब 4000 लोगों की परीक्षा का आयोजन ढंग से नहीं हो रहा है तो बड़ी परीक्षाएं कैसे होंगी?*

*मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश की प्रतिभाओं को मिला मंच*

मंडी में युवा मोर्चा के परिचय कार्यक्रम में शामिल हुए जयराम ठाकुर

मंडी: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी से जारी बयान में कहा है कि हिमाचल पुलिस के विभागीय प्रोन्नति परीक्षा (बी–1) में सरकार की व्यवस्था ही बैठ गई। सरकार एक तरफ लोगों को नौकरी न देने के हजार तरीके खोज रही है तो दूसरी तरफ डिपार्टमेंटल प्रमोशन एग्जाम में भी लापरवाही बरत रही है। बिना किसी इंतजाम के इतनी बड़ी परीक्षा का आयोजन सरकार की मंशा और तैयारियों पर सवाल उठा रहा है। लोग 6 घंटे तक बैठे रहे लेकिन व्यवस्थापकों द्वारा तकनीकी खामी दूर नहीं की जा सकी। किसी जगह पर लोगों के जवाब सबमिट नहीं हो रहे थे तो कहीं पर प्रश्नों के उत्तरों में ही गलत विकल्प आ रहे थे। कहीं पर मेन सर्वर से परीक्षा केंद्र लिंक नहीं हो पाए तो कहीं पर एक ही साथ शुरू हुई परीक्षा में प्रश्नों की संख्या में, तो कहीं पर परीक्षा के समयावधि में भारी अंतर देखने को मिल रहा था। पहली पारी में परीक्षा देने आए लोगों को दूसरी पारी में भी परीक्षा देने के लिए बैठाया गया। पूरी परीक्षा में ही उहापोह और अराजकता की स्थिति बनी रही। जब यह बात पूरी तरीके से बाहर आ गई और परीक्षार्थियों द्वारा भारी पैमाने पर विरोध हुआ तो आनन-फानन में प्रशासन द्वारा यह परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया। यह सरकार की नाकामी और खराब प्रबंधन का एक जीता जागता उदाहरण है। बिना ट्रायल रन किए ही परीक्षा का आयोजन करवाया गया या फिर विभिन्न मानकों की अनदेखी की गई। यह कोई पहली बार नहीं है जब सरकार द्वारा आयोजित की गई परीक्षा पर प्रश्न चिन्ह उठ रहा हो।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार की नाकामी की वजह से ही 4000 से ज्यादा लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। बहुत सारे छोटे बच्चे भी जो अपने मां के साथ मजबूरन आए थे उन्हें भी घंटों इंतजार करना पड़ा। व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर व्यवस्था बैठाने वाली सरकार यदि 4 हजार लोगों के डिपार्मेंटल प्रमोशन एक्जाम नहीं करवा सकती है तो 1 लाख सरकारी नौकरियों का वादा कैसे पूरा करेगी? यह सरकार कैसे बड़े पैमाने पर भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करवाएगी? कैसे प्रदेश के युवाओं को रोजगार देगी? राजनीतिक विद्वेष और युवाओं को रोजगार से वंचित रखने के लिए ही इस प्रकार से कर्मचारी चयन आयोग को पूरी तरीके से भंग कर दिया था। एक लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी देकर हिमाचल में जनादेश चुराने वाली कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री यह जानते हैं जब प्रतियोगी परीक्षाएं करवाने वाली संस्थाएं ही नहीं रहेगी तो लोगों को रोजगार भी नहीं देना पड़ेगा। सरकार की कार्यप्रणाली से यह साफ है कि इस सरकार का इरादा प्रदेश के लोगों से उनकी नौकरियां उनका प्रमोशन छीनना है देना नहीं।

'मन की बात' के जरिए देश की प्रतिभाओं को मिला मंच

जयराम ठाकुर ने शिमला स्थित अपने आधिकारिक निवास में प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम देश की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का सबसे बड़ा साधन है। त्यौहारों के इस अवसर पर प्रधानमंत्री देश भर में स्वदेशी वस्तुओं की अभूतपूर्व खरीदारी के लिए सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई दी और इसे आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

साथ ही प्रधानमंत्री ने आगामी 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली रन फॉर यूनिटी में समाज के हर वर्ग से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री के "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" इस संकल्प को और सशक्त बनाएं, और एकजुटता, देशभक्ति व समर्पण की भावना को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएं।

*मंडी में युवा मोर्चा के परिचय कार्यक्रम में शामिल हुए जयराम ठाकुर*

जयराम ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला मंडी की परिचय बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा संगठन की सशक्त नींव है, पार्टी के प्रत्येक अभियान में युवाओं का जोश, ऊर्जा और समर्पण संगठन को नई दिशा प्रदान करता है। इस बैठक के दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ संगठन को और मजबूत एवं प्रभावी बनाने पर सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि युवा मोर्चा अपनी कर्मठता, अनुशासन और समर्पण से पार्टी के संगठनात्मक विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

26/10/2025

SC ST एक्ट के दुरुपयोग पर क्या बोले पूर्व प्रधान गुरचरण सिंह
#देहरा #सियासत

25/10/2025

सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच देहरा के अध्यक्ष क्या बोले सुनें

25/10/2025

महेश्वर चौहान बोले देहरा क्षेत्र के किसानों को नहीं होगी परेशानी, ऑर्गेनिक खाद पर भी विशेष ध्यान
#देहरा

देहरा में अनुराग समर्थकों का सियासी हवन — जन्मदिन के बहाने गरमाई सियासतदेहरा | हिमाचल की राजनीति में शुक्रवार को देहरा स...
25/10/2025

देहरा में अनुराग समर्थकों का सियासी हवन — जन्मदिन के बहाने गरमाई सियासत
देहरा |

हिमाचल की राजनीति में शुक्रवार को देहरा से उठी “अनुराग लहर” ने सियासी पारा चढ़ा दिया। हमीरपुर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के जन्मदिन पर देहरा के धुंधेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित सियासी हवन ने भाजपा के भीतर हलचल मचा दी है। समर्थकों ने न केवल उनके दीर्घायु और सफलता की कामना की, बल्कि खुले तौर पर “मुख्यमंत्री अनुराग ठाकुर” बने इसके लिए हवन अनुष्ठान भी किए।

देहरा के विभिन्न मंदिरों में भी अनुराग ठाकुर के समर्थकों ने हवन अनुष्ठान किए —

धुंधेश्वर महादेव मंदिर सिहोटी खुर्द में भाजपा नेता वीरेंद्र हैप्पी भूरिया के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विशेष हवन किया। मां बगलामुखी मंदिर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. सुकृत सागर और महिला कार्यकर्ताओं ने मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां डालीं। महाकालेश्वर मंदिर में भाजपा नेता रविंद्र शर्मा मिंटू की अगुवाई में सुबह से श्रद्धालु जुटे रहे, हवन अनुष्ठान किया गया। वहीं देहरा के धुंधेश्वर महादेव मंदिर में कांगड़ी धाम परिसर में भंडारे और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं ने भाग लिया।

इन सभी धार्मिक स्थलों पर अनुराग ठाकुर की दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की प्रार्थनाएं की गईं। समर्थकों ने कहा कि “अब समय आ गया है जब हिमाचल की बागडोर अनुराग ठाकुर जैसे युवा और ऊर्जावान नेता के हाथ में होनी चाहिए।”

वीरेंद्र हैप्पी भूरिया ने कहा — “हमारे आदर्श सांसद अनुराग ठाकुर जी ने पांच बार जनता का विश्वास जीता है। उनके नेतृत्व में भाजपा का कद बढ़ा है और हम सब उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।”

इस मौके पर भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी संजीव शर्मा, प्रधान चुनी लाल, निर्मल सिंह, सुकृत सागर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। संजीव शर्मा ने कहा — “हम सबके नेता अनुराग ठाकुर जी का जन्मदिन सेवा और संस्कार के रूप में मनाया गया है। उनकी लंबी उम्र और उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।”

उधर ज्वालामुखी में भी जन्मदिन को लेकर उत्साह देखने को मिला। पूर्व मंत्री रमेश धवाला के पुत्र रजनीश धवाला ने युवाओं संग सिविल अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों को फल वितरित किए।

देहरा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण, स्वच्छता अभियान और खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित कीं। भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. सुकृत सागर ने बताया कि पूरा कार्यक्रम “जनसेवा दिवस” के रूप में मनाया गया।

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि यह हवन सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन भी है। हाल ही में मंडी से शिमला तक उठे नारे — “हिमाचल का मुख्यमंत्री कैसा हो, अनुराग ठाकुर जैसा हो” — अब देहरा की इस आहुति के बाद और तेज़ हो सकते हैं।

देहरा से उठी यह सियासी चिंगारी क्या शिमला तक पहुंचेगी? यह वक्त बताएगा, लेकिन इतना तय है कि “अनुराग ठाकुर” का नाम अब एक बार फिर हिमाचल की सियासत के केंद्र में है।

24/10/2025

⭕👉सांसद अनुराग ठाकुर के जन्मदिन पर हवन व धाम का आयोजन
#हवन #पर #सियासत

24/10/2025

धारा 118 के सरलीकरण के बहाने प्रदेश हितों को बेचना चाहती है सरकार : जयराम ठाकुर*

*सुक्खू सरकार को हिमाचल के हितों को दांव पर नहीं लगाने देगी भाजपा*

*माफिया और मित्र मंडली के हितों को ध्यान में रखकर 118 से छेड़छाड़ करना चाहते हैं मुख्यमंत्री*

*बड़सर में लोगों से बिना मिले छुपकर गए मुख्यमंत्री*
*तीन साल में अस्पताल की एक ईंट भी नहीं रखवा पाए*

शिमला : शिमला से जारी बयान में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि धारा 118 में सरलीकरण के नाम पर किसी प्रकार की छेड़छाड़ भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। सुक्खू सरकार धारा 118 के नियमों में ढील देकर अपने खास लोगोंको फायदा पहुंचाना चाहती है। यह किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। व्यवस्था परिवर्तन वाली सुख की सरकार सत्ता संभालने के पहले दिन से ही प्रदेश की संपत्तियों और हितों को अपने व्यापारी मित्रों को देने के लिए तत्पर दिख रही है। मुख्यमंत्री अब भ्रष्ट अधिकारियों और माफियाओं के हाथ की कठपुतली बन चुके हैं। पहले माफिया के दबाव में आकर सट्टा और जुआ को कानूनी बनाया और अब प्रदेश के हितों का सट्टा लगा रहे हैं। सत्ता में आने के साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश की विरासत और सांस्कृतिक धरोहर को नीलाम करने का बीड़ा उठाया हुआ है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा के तमाम विरोधों के बावजूद सरकार ने सबसे पहले धार्मिक संगठनों को हिमाचल प्रदेश काश्तकारी एवं भूमि सुधार अधिनियम 1972 की धारा 118 में छूट दे दी कि वह जमीन बेच सकते हैं। हमने विधानसभा में भी इसका विरोध किया साथ ही सरकार को आगाह किया कि जिस रास्ते पर वह चल रही है वह कहीं से भी प्रदेश के लिए हितकारी नहीं है और यदि हमने एक बार रास्ता खोल दिया तो फिर कोई ना कोई रास्ता यह सरकार प्रदेश के हितों को नीलाम करने के लिए निकालती रहेगी। अब फिर मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हम धारा 118 के नियमों का सरलीकरण करेंगे। लेकिन अपने मित्र मंडली और व्यापारी मित्रों के हितों के लिए मुख्यमंत्री ने हमेशा प्रदेश के हितों की अनदेखी की है। धारा 118 की बंदिशों में सरलीकरण को लेकर उनका रुख हमेशा प्रदेश के हितों की खिलाफ रहा है। प्रदेश की संपत्तियां बेचना उनका सबसे प्रिय शगल बन गयाहै।

जयराम ठाकुर ने कहा कि इसके पहले वह पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय 40 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि अपने व्यापारी मित्रों को बेच चुके हैं। सरकार के इस कृत्य का भी हमने विरोध किया था। न्यायालय के दखल के बाद सरकार की इस डील पर फिलहाल विराम लगा है। प्रदेश के 20 से ज्यादा होटल इसी तरह से सरकार ने अपने मित्रों को बेचने की फुल प्रूफ प्लानिंग की है। प्रदेश में चल रहे उद्योगों से वसूली का ठेका इस सरकार ने अपने माफिया मित्रों को पहले ही दे रखा है। धुंआधार अवैध खनन के ज़रि प्रदेश के संसाधनों पर डकैती करने का अधिकार सरकार ने पहले ही अपने खास लोगों को दे रखा है। प्रदेश के संसाधनों का विदोहन हिमाचल प्रदेश को लोगों के हितों के लिए पर्यावरण की सुरक्षा करते हुए होना चाहिए, मित्रों के भले के लिए नहीं। हम सरकार और मुख्यमंत्री को यह बताना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी हिमाचल और हिमाचलियत की की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम धारा 118 में लेस मात्र की छेड़छाड़ भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री धारा 118 को छूने की कोशिश भी न करें। नहीं तो हम सड़कों पर उतरने से चूकेंगे नहीं।

बड़सर में लोगों से बिना मिले छुपकर गए मुख्यमंत्री

जयराम ठाकुर ने कहा कि बड़सर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री ने जाने का कार्यक्रम पहले से रखा था। उनके नेताओं ने स्थानीय लोगों को सीएम से मिलवाने के लिए सैकड़ों लोगों को बुला रखा था। लेकिन लोगों की भारी संख्या देखकर मुख्यमंत्री उनसे मिलने के बजाय सीधे शिमला निकल गए? सैकड़ों की संख्या में वहां बुजुर्ग लोग भी आए थे। वहाँ उनका इंतज़ार दिव्यांग भी कर रहे थे लेकिन सीएम साहब को उनकी न तो फ़रियाद सुननी थी और न ही उनके किसी सवाल का जवाब देना था। वहाँ जो भी बुज़ुर्ग और दिव्यांग आए थे उनका सरकार से यही सवाल था कि उनकी क्यों पेंशन बंद है, क्यों नहीं आ रही है। उनकी सहारा पेंशन क्यों नहीं आ रही है? मुख्यमंत्री भले ही उनसे मिले बिना चले गए लेकिन उनके सवाल सरकार का पीछा नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री बताएं कि लोगों को वृद्धा पेंशन क्यों नहीं मिल रही समय से? लोगों की सहारा पेंशन छीनकर उन्हें बेसहारा क्यों बनाया गया है?

तीन साल में अस्पताल की एक ईंट भी नहीं रखवा पाए

जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम साहब तीन साल में तीन बार बड़सर सिविल अस्पताल को 100 बेड का अस्पताल बनाने की घोषणा कर चुके हैं। सड़क से लेकर सदन और भाषण से लेकर बजट में भी ऐलान किया है लेकिन तीन साल में उस अस्पताल में एक नई ईंट भी नहीं रखवा पाए हैं? तीन साल में उन्होंने बड़सर में संस्थाओं को बंद करने का शतक लगाया है। आज जो संस्थाएं उन्होंने लोकार्पित की हैं सब के सब भाजपा सरकार के समय में शुरू हुई और परवान चढ़ी। अगर इस सरकार का उसके कोई योगदान है तो उसमें अड़ंगे लगाने और उसे पूरा करने में देरी करने है।

24/10/2025

ज्वालामुखी : पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर के जन्मदिन के अवसर पर जवालामुखी में रजनीश ध्वाला ने अस्पताल में मरीजों व अन्य लोगो को फल बांटे ओर उनके स्वास्थ्य की कामना की व अनुराग ठाकुर की लंबी आयु की कामना की। #देहरा

  जब दुर्घटना हो तभी जागना ,या पहले भी कोई ज़िमेदारी मोटी तन्खा वेतन लेते।तो सीट खिड़की क्यों नहीं?? लंबे रूट हो या लोकल ब...
24/10/2025

जब दुर्घटना हो तभी जागना ,या पहले भी कोई ज़िमेदारी मोटी तन्खा वेतन लेते।तो सीट खिड़की क्यों नहीं?? लंबे रूट हो या लोकल बस ठीक है। ड्राइवर सीट की बैक नहीं है। कब सुधरोगे ।

Address

Dehra Gopipur
177101

Telephone

+919129666666

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News123 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News123:

Share