News123

News123 खबर ऐसी जो सच बताये
(1)

देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर लंदन से वापिस पहुंची देहरा, ढलियारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत  #देहरा
29/09/2025

देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर लंदन से वापिस पहुंची देहरा, ढलियारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत #देहरा

 #इंटरनेशनल परपल फेस्टिवल गोआ व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग में चयन #सन्नी कुमार तियामल सुभाषपुर निवासी हैं और अब हिमाच...
28/09/2025

#इंटरनेशनल परपल फेस्टिवल गोआ व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग में चयन
#सन्नी कुमार तियामल सुभाषपुर निवासी हैं और अब हिमाचल की टीम से खेलेंगे
#गोवा पोंडा 3 से 15 अक्टूबर 2025 को होंगे मैच
#गांव मैं खुशी की लहर है
#सरकार से कोई नहीं मिली कोई आर्थिक सहायता
#सन्नी कुमार पेरा एटलिक गेम मैं भी सिल्वर और गोल्ड मेडल
#55% दिवियाग होते हुए भी सन्नी कुमार ने यह मुकाम हासिल किया है।

28/09/2025

विद्युत उपमंडल हरिपुर के 11 केवी खैरियाँ फीडर, 11 केवी हरिपुर फीडर,11 केवी गुलेर फीडर, 11 केवी गठूतर फीडर व 11 केवी बिलासपुर के जरूरी रख रखाव हेतु 30 सितम्बर मंगलवार को विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी। इन फीडरों के अंतर्गत आने वाले अम्ब टियालु, दोसड़का, इन्द्रा कॉलोनी, बंगोली,भटोली फकोरियाँ, रमयाल, रोड़ डिब्बर, झकलेड़, सपडू, खैरियां, बोँगता, बासा, महेवा, धनोटू , गोखरू, उपरेट, गुलेर, गठूतर, बिलासपुर, धार, धंगड़, ठम्बा आदि गाँवों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता अरविन्द कुमार विद्युत उपमंडल हरिपुर द्वारा दी गई। उनहोंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

28/09/2025

हर साल की तरह 2 अकतूबर को बीहन में होने वाला मेला अब 5 अकतूबर को होगा। पंजपीरी दंगल मेला कमेटी बीहन ने संयुक्त जानकारी देते हुए कहा कि ढलियारा व देहरा में 2 अकतूबर को दशहरे के आयोजन के चलते मेला अब 5 अकतूबर को होगा।

27/09/2025

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री अपनी बेटी ब दामाद संग पहुंचे मां बगलामुखी के दरबार

27/09/2025

बिद्युत उपमंडल हरिपुर के अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत् उपकेंद्र हरिपुर के आधीन आने वाके 11 केवी गुलेर व 11 केवी गठूतर फीडरों के उचित रख रखाब के कारण रविवार को सुबह 9 बजे से कार्य समाप्ति तक बिजली बन्द रहेगी। इन फीडरों के अंतर्गत आने वाके गुलेर, सैनी मोहल्ला, जलरियाँ, गठुतर, सार वढ़, मुख्य बाजार गठुतर, थल्ला इत्यादि गाँवों की विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी। यदि तय समय पर किसी कारणवश कार्य पूरा नहीं हो सका तो यह कार्य अगले दिन किया जायेगा। यह जानकारी इ. अरविन्द कुमार सहायक अभियंता वि‌द्युत् उपमंडल हरिपुर दवारा दी गई।

कमल नयन डोगरा को जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा बनने पर बधाई
27/09/2025

कमल नयन डोगरा को जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा बनने पर बधाई

26/09/2025
*वेदव्यास परिसर में मनाया एन एस एस स्थापना दिवस* केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर  बलाहर में राष्ट्रीय सेव...
25/09/2025

*वेदव्यास परिसर में मनाया एन एस एस स्थापना दिवस*

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर बलाहर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से विशिष्ट व्य‍ाख्यान का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यवक्ता के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत प्रो. गोपालदत्त शर्मा उपस्थित रहे। जिन्होंने ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से की जाने वाली अनेक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से एक सामान्य स्वयं सेवी राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसर निदेशक प्रो. सत्यम कुमारी ने की। उन्होंने छात्रों को सेवा कार्यों के लिए अभिप्रेरित किया।इन दिनों परिसर में नवरात्रों की छुट्टियों के कारण उक्त कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से आयोजितकीय गया। ऑनलाइन माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन एन. एस. एस. संयोजक कवि पंकज शास्त्री ने किया व कार्यक्रम के अंत में एन. एस. एस. के कार्यक्रम अधिकारी अमित वालिया ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।इस अवसर पर परिसर के सह निदेशक प्रो. मञ्जुनाथ एस्.जि., कार्यक्रम के संयोजक पंकज व कार्यक्रमाधिकारी अमित वालिया सहित अन्य प्राध्यापक तथा स्वयं सेवी उपस्थित रहे।

देहरा में बड़ा हादसा टला : ब्यास पुल से नीचे गिरी पर्यटक की बाइक, दलदल में फंसी – लोगों ने बचाई जानAnchor: ब्यास नदी पुल...
25/09/2025

देहरा में बड़ा हादसा टला : ब्यास पुल से नीचे गिरी पर्यटक की बाइक, दलदल में फंसी – लोगों ने बचाई जान

Anchor: ब्यास नदी पुल के पास गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया। अमृतसर पंजाब से आयाएक पर्यटक अपनी बाइक पर पुल से गुजर रहा था कि अचानक संतुलन बिगड़ गया और बाइक नीचे जा गिरी। गनीमत रही कि बाइक सीधे नदी में गिरने के बजाय किनारे के दलदल में फंस गई। हादसे के वक्त आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर बाइक सवार को बाहर निकाला। यदि बाइक मात्र एक मीटर और आगे गिरती तो सवार ब्यास नदी में समा जाता और उसकी जान बचना मुश्किल हो जाता।

स्थानीय लोगों की सूझबूझ और तत्परता से पर्यटक की जान बच पाई। हादसे की सूचना मिलते ही देहरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाइक सवार को हल्की चोटें आईं और उसे प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल देहरा ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि पर्यटक की स्थिति खतरे से बाहर है।

पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बाइक सवार ने पुल पर अचानक नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं तेज रफ्तार या सड़क पर किसी तकनीकी खराबी की वजह से यह दुर्घटना तो नहीं हुई।

गौरतलब है कि दो दिन पहले इसी ब्यास पुल के समीप एक और बड़ा हादसा हुआ था, जब अनियंत्रित ट्रक सीधे कांग्रेस नेता के होटल बालाजी हवेली रिवर व्यू में घुस गया था। उस हादसे में होटल और बाहर खड़ी गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ था। लगातार दो दिनों में इस क्षेत्र में हुए सड़क हादसों से स्थानीय लोग दहशत में हैं।

लोगों का कहना है कि ब्यास पुल और इसके आसपास सुरक्षा प्रबंधों को और मजबूत किया जाना चाहिए। पुल पर सुरक्षा बैरियर और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग तेज हो गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षा उपाय नहीं किए गए तो यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

24/09/2025

नंद महल दर्शन गोकुल

Address

Dehra Gopipur
177101

Telephone

+919129666666

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News123 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News123:

Share