28/10/2025
RPF एवं GRP की सूझबूझ से बची महिला यात्री की जान
चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में गिरी महिला को सुरक्षित निकाला गया
डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर रविवार, दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) एवं जीआरपी (GRP) की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
सूत्रों के अनुसार, गाड़ी संख्या 04311 अप (सियालदाह–योगनगरी स्पेशल) शाम 17:08 बजे प्लेटफार्म संख्या 3 पर आई थी। इसी दौरान कोच संख्या B2 में यात्रा कर रही एक महिला यात्री माया, खाने-पीने का सामान लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरीं। लेकिन ट्रेन के निर्धारित ठहराव के बाद 17:10 बजे ट्रेन प्रस्थान करने लगी।
गाड़ी खुलते देख महिला चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगीं, किंतु संतुलन खोकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गईं। यह दृश्य देख ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक जे.पी. चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षी सुभाष चंद्र यादव, प्रधान आरक्षी सरोज खान तथा जीआरपी डेहरी ऑन सोन के अधिकारी और स्टाफ तुरंत हरकत में आए।
उन्होंने ट्रेन मैनेजर को आवाज लगाकर ट्रेन रुकवाया और तत्परता दिखाते हुए महिला को अन्य यात्रियों की मदद से सही-सलामत ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला।
पूछताछ में महिला ने बताया कि वह सियालदह से वाराणसी जा रही थीं। गिरने के दौरान उन्हें हल्की खरोंचें आईं, लेकिन उन्होंने आगे की यात्रा जारी रखने की इच्छा जताई। एहतियातन सुरक्षा नियंत्रण कक्ष डी.डी.यू. को भी सूचित किया गया।
महिला एवं उपस्थित यात्रियों ने आरपीएफ और जीआरपी के साहसिक कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। उनकी सतर्कता और त्वरित निर्णय से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।