GSA News INDIA

GSA News INDIA News Channel

05/09/2025

संदीप सौरव, पालीगंज विधायक से बातचीत, नरेंद्र मोदी को ड्रामेबाज कहा

05/09/2025

चंद्रमा पासवान, प्रखंड सचिव, CPIML दाउदनगर से बातचीत

हम मां को गाली देने का समर्थन नहीं करते, लेकिन आप अपने गिरेबान में भी झांकिए। आपने कई माओं और बहनों का अपमान किया है। बिहार बंद के नाम पर गर्भवती महिला को हॉस्पिटल नहीं जाने दिया गया, महिला शिक्षिका को लिंच करने की कोशिश की गई, परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र नहीं जाने दिया गया। Communist Party of India -Marxist Leninist- Liberation CPIML R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल

03/09/2025

नागेंद्र सिंह यादव, नेता, राष्ट्रीय जनता दल से बातचीत, ओबरा विधानसभा क्षेत्र से हो सकते हैं राष्ट्रीय जनता दल के विधायक उम्मीदवार Tejashwi Yadav

02/09/2025

प्रफुल्ल चंद्रा, पिता- हरिहर सिंह यादव ने त्याग की मिसाल पेश की, अपने भाई को किडनी दान कर उसकी जीवन बचाई, आज के डेट में जहां एक भाई दूसरे को देखना नहीं चाहता, 1 इंच जमीन के लिए हत्याएं हो जाती हैं, वैसे समय में यह खबर बहुत सुखद है

13/08/2025

राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा किए गए समझौते को बैंक नहीं मान रही, घटना , की, यह सरासर लोक अदालत के आदेश का और अवमानना है, समझौते के बाद एक मुश्त पेमेंट करने के भी रविकांत शर्मा जी को लोन न चुकाने के लिए जेल भेजा गया

11/08/2025

संघ प्रमुख मोहन भागवत का विरोधाभासी बयान, मोहन भागवत में हिंदू समाज को कंफ्यूज करके रख दिया है

08/08/2025

आज 8 अगस्त 2025 को दाउदनगर विधिक संघ के कल्याण कोष के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव और सदस्यगण का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह में, सभी पदाधिकारियों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
नव-निर्वाचित पदाधिकारी:
* अध्यक्ष: कृष्ण कुमार सिंह
* सचिव: संजय कुमार सिंह
* सदस्यगण: पवन कुमार रंजन, राम भवन सिंह, विजय सिंह, रामाशीष प्रसाद, रामकुमार, डॉ. शशि कुमार, कृष्णा यादव, रामनरेश सिंह, मुजफ्फर हुसैन, गोपाल प्रसाद सिंह, अरशद अली
यह समारोह दाउदनगर विधिक संघ के कल्याण कोष के नए नेतृत्व की शुरुआत का प्रतीक है।
#दाउदनगरविधिकसंघ
#शपथग्रहणसमारोह
#नवनियुक्तपदाधिकारी
#कल्याणकोष
#बिहार






06/08/2025

आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन को PWD भ्रष्टाचार मामले में क्लीन चिट मिल गई है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है, जिसमें कहा गया है कि 6 साल पुराने मामले में उनके पास कोई सबूत नहीं है।

05/08/2025

आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन को CBI के द्वारा क्लोजर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद दिल्ली के राहुल एवेन्यू कोर्ट ने 2018 के भ्रष्टाचार मामले में किया बाइज्जत बरी

04/08/2025

जनसुराज पार्टी के नेता अभिषेक संस्कृत से साक्षात्कार, अभिषेक संस्कृत जान स्वराज पार्टी के नेता हैं, पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर जी ने कहा था कि अगर बिहार में सत्ता में आते हैं तब इस झूठे दारूबंदी कानून को समाप्त करेंगे और शराब चालू करेंगे
Jan Suraaj Jan Suraaj

04/08/2025
30/07/2025

आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को काराकाट क्षेत्र के माननीय सांसद श्री राजाराम सिंह ने संसद में शून्य काल के दौरान झारखंड के पांच भारतीय नागरिकों का अपहरण का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि भारत सरकार इसमें हस्तक्षेप करें और आधिकारिक रूप से सूचना साझा करे, भारत सरकार यह भी बताएं की क्या विदेश मंत्रालय ने नाइजर की सरकार से संपर्क करने के लिए अब तक कौन-कौन से कदम उठाए हैं? और क्या किसी फिरौती की मांग की गई है? इस मामले में श्री सिंह ने सरकार से कहा कि वह पारदर्शिता के साथ जवाब दे और इन नागरिकों को सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए सभी संभावित प्रयासों में तेजी लाए |
Raja Ram Singh

Address

Dehri

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GSA News INDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share