GSA News INDIA

GSA News INDIA News Channel

29/10/2025

दाउदनगर अकोला के पास खड़ी तीन बसों में लगी आग,
आग लगने का सही कारण किसी को पता नहीं, परंतु ऐसा लगता है कि किसी शरारती तत्वों का काम है

29/10/2025

RSS बैन होने में हिंदू हित है

1)चलती ट्रेन से गिरा यात्री आरपीएफ बनी मददगार 2)फेसर स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में गिरकर घायल हुए यात्री की ...
29/10/2025

1)चलती ट्रेन से गिरा यात्री आरपीएफ बनी मददगार
2)फेसर स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में गिरकर घायल हुए यात्री की समय रहते आरपीएफ ने कराया इलाज

दिनांक-28.10.25 को गाड़ी संख्या-13306DN फेसर स्टेशन पर समय करीब- 11.14 बजे आई और निर्धारित ठहराव के उपरांत समय-11:16 बजे खुली।गाड़ी खुलने के बाद एक व्यक्ति चलती गाड़ी से उतरने के क्रम में गाड़ी से गिर गया जिससे उसके माथा एवं चेहरा चोटील हो गया।त्वरित कार्यवाही करते हुए फेसर स्टेशन कैंपिंग ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी वीर बहादुर सिंह साथ आरक्षी उमेश कुमार सिंह द्वारा घायल व्यक्ति को स्थानीय प्राइवेट डॉक्टर के यहां प्राथमिक उपचार कराते हुए उनके निर्देश पर बेहतर इलाज हेतु एंबुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती कराया गया जहां इलाज उपरांत घायल व्यक्ति को समय करीब-14.00 बजे पूर्णत: होश आया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता सुदामा मुसहर,उम्र करीब -35 वर्ष, पिता-श्यामलाल मुसहर,ग्राम-मोहनिया वार्ड नंबर-11 ,थाना-मोहनिया, जिला-कैमूर (बिहार) बताया तथा अपने परिजन का मोबाइल नंबर-7673083280 बताया। उसके द्वारा बताए नंबर पर संपर्क कर परिजनों को सूचित किया गया। डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति की हालत ठीक है लेकर जा सकते हैंl इलाज के उपरांत घायल व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल कैंप कार्यालय अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन लाया गया जहां घायल व्यक्ति के पुत्र पींटू मुसहर पता उपरोक्त उपस्थित हुए और घायल व्यक्ति का पहचान अपने पिता के रूप में करते हुए उन्हें अपने साथ ले जाने का आग्रह किया।उचित पहचान व सत्यापन के उपरांत घायल व्यक्ति को सुपुर्दगी नामा बनाकर उसके पुत्र पींटू मुसहर घर ले जाने हेतु को सुपुर्द किया गयाl

28/10/2025

RPF /GRP ने बचाई महिला की जान |
#रेलवे

28/10/2025

RPF एवं GRP की सूझबूझ से बची महिला यात्री की जान
चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में गिरी महिला को सुरक्षित निकाला गया
डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर रविवार, दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) एवं जीआरपी (GRP) की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
सूत्रों के अनुसार, गाड़ी संख्या 04311 अप (सियालदाह–योगनगरी स्पेशल) शाम 17:08 बजे प्लेटफार्म संख्या 3 पर आई थी। इसी दौरान कोच संख्या B2 में यात्रा कर रही एक महिला यात्री माया, खाने-पीने का सामान लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरीं। लेकिन ट्रेन के निर्धारित ठहराव के बाद 17:10 बजे ट्रेन प्रस्थान करने लगी।
गाड़ी खुलते देख महिला चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगीं, किंतु संतुलन खोकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गईं। यह दृश्य देख ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक जे.पी. चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षी सुभाष चंद्र यादव, प्रधान आरक्षी सरोज खान तथा जीआरपी डेहरी ऑन सोन के अधिकारी और स्टाफ तुरंत हरकत में आए।
उन्होंने ट्रेन मैनेजर को आवाज लगाकर ट्रेन रुकवाया और तत्परता दिखाते हुए महिला को अन्य यात्रियों की मदद से सही-सलामत ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला।
पूछताछ में महिला ने बताया कि वह सियालदह से वाराणसी जा रही थीं। गिरने के दौरान उन्हें हल्की खरोंचें आईं, लेकिन उन्होंने आगे की यात्रा जारी रखने की इच्छा जताई। एहतियातन सुरक्षा नियंत्रण कक्ष डी.डी.यू. को भी सूचित किया गया।
महिला एवं उपस्थित यात्रियों ने आरपीएफ और जीआरपी के साहसिक कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। उनकी सतर्कता और त्वरित निर्णय से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

28/10/2025
28/10/2025

छठ के दूसरे अरब के दिन चिराग पासवान ने मीडिया को संबोधित किया

28/10/2025

लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मनाया छठ Rajeev Ranjan Singh - Sonu singh

28/10/2025

छठ पूजा अक्टूबर 2025 सुबह का समय डेरी का शिव घाट

Feeding Hope Foundation, Dehri, Rohtas
28/10/2025

Feeding Hope Foundation, Dehri, Rohtas

27/10/2025

Chath 2025 Dehri On Sone (Dehri)

27/10/2025

छठ घाट डेहरी ऑन सोन रोहतास बिहार 2025

Address

Dehri

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GSA News INDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share