Current khabar

Current khabar News Chanel .Hum Hai Current kharbar Hum Lege Aapki khabar

04/07/2024

नीतू के लिए लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर न्याय की मांग उठाई।
Dehri On Sone Rohtas Police BIHAR - गौरवशाली बिहार Nitish Kumar Samrat Choudhary

29/06/2024

नवीनगर थाना अन्तर्गत नाबालिग बच्ची के अपहरण व हत्या काण्ड का हुआ उद्भेदन।
बबलू चंदा गेस्ट हाउस के संचालक और उसका भाई गिरफ्तार,रेप के बाद गला दबाकर किया हत्या।
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।

टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव हुआ है। 26 जून से देशभर में 'टेलीकम्युनिकेशन एक्ट 2023' लागू हो गया है।  ये कानून पिछले सा...
29/06/2024

टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव हुआ है।

26 जून से देशभर में 'टेलीकम्युनिकेशन एक्ट 2023' लागू हो गया है।

ये कानून पिछले साल दिसंबर में ही संसद में पास हो गया था।

इस कानून के तहत अब भारत का कोई भी नागरिक लाइफटाइम में 9 से ज्यादा सिम कार्ड नहीं ले सकेगा।

अगर कोई व्यक्ति इससे ज्यादा सिम यूज करता पाया गया तो 50 हजार से 2 लाख रुपये तक का जुर्माना देना होगा।

इतना ही नहीं, किसी दूसरे की आईडी से फर्जी तरीके से सिम लेने पर 3 साल की सजा होगी।

वहीं, 50 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

नए टेलीकॉम कानून के तहत सरकार जरूरत पड़ने पर नेटवर्क सस्पेंड कर सकेगी।

20/06/2024

डेहरी नगर थाना अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में डेहरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
बाइक चोर गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार साथ ही तीन मोटरसाइकिल तीन मोबाइल जप्त ।
डेहरी एएसपी शुभांक मिश्रा ने ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
Rohtas Police

20/06/2024

काराकाट सांसद राजा राम पहुंचे नबीनगर श्रेया के घर।
क्या कहा सुनिए?

19/06/2024

काराकाट के जनता के लिए हमेशा खड़ा हूं।
नबीनगर नाबालिग हत्याकांड पर भड़के पवन सिंह, सवाल उठाते हुए कहा- 'हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं।

विभाग बदला हैं एक्शन नहीं।केके पाठक ऑन एक्शन🔴राजजस्व एवं भूमि सुधार विमाग-सभी CO का VC (video conferencing)शाम 6 से 8 बज...
15/06/2024

विभाग बदला हैं एक्शन नहीं।
केके पाठक ऑन एक्शन
🔴राजजस्व एवं भूमि सुधार विमाग

-सभी CO का VC (video conferencing)शाम 6 से 8 बजे तक होगा
-सभी कर्मचारियों का VC रात के 8 बजे से 10 बजे तक
-10 मिनट में दाखिल खारिज नही करने पर प्रति मिनट 1000रु फाईन
-सभी आॅफिस मे बायोमिट्रिक।एक मिनट की देरी पर एक साल का वेतन कटौती
-सभी अफसर एवं कर्मचारी सप्ताह में 2 दिन गांव में कैंप लगाएंगे समस्याओं के निराकरण के लिए।फोटो विडीयो E राजस्व पे भेजेंगे

15/06/2024

नबीनगर श्रेया हत्या मामले में एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय का आया बयान,कहा नहीं हुआ कोई एसिड अटैक,की सोशल मीडिया पर अफवाह नहीं फैलाने की अपील,कहा हर बिंदु पर पुलिस कर रही है जांच।

07/06/2024

पीएम मोदी का सीएम नीतीश कुमार ने गर्म जोशी से किया समर्थन, कहा- ‘मैं तो चाहता हूं आज ही शपथ ग्रहण हो जाए…’ बोले- ‘बिहार का भी सब काम होइए जाएगा जो कुछ भी बचा है पूरा कर देंगे, सबसे पुराना इलाका है…’

28/05/2024

पवन सिंह और खेसारी लाल यादव डेहरी में रोड शो करते हुए।

28/05/2024

‘गरीबी और व्यवस्था के सुधारे खातिर हमनी के फील्ड में आवल मजबूरी हो गईल बा…’।
पवन सिंह के समर्थन में प्रचार करने बिक्रमगंज पहुंचे खेसारी लाल यादव।

28/05/2024

नवरात्र में गरीब का बेटा हेलिकॉप्टर में बैठकर मछली खाया... जिसका उसे भगवान का श्राप लगा है...'

तिलौथू में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक बार फिर RJD नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।

Address

Dehri
821307

Telephone

+16207631668

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Current khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Current khabar:

Share