22/07/2025
**रोहतास की जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने विभिन्न विभागों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की**
सासाराम(रोहतास) 22 जुलाई। जुलाई महीने के चौथे मंगलवार को मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्व से निर्धारित विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारी उदिता सिंह उपस्थित रहीं।
विदित हो कि मुख्य सचिव बिहार के द्वारा महीने के प्रत्येक मंगलवार को पूर्व से निर्धारित विभागों के कार्यकलापों की समीक्षात्मक बैठक की शुरूआत की गयी है।
बैठक में निर्धारित विभागों के प्रधान सचिव, सचिव के द्वारा एजेंडावार पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा विभाग के वर्तमान कार्य की स्थिति एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाता है।
संबंधित विभाग के प्रधान सचिव, सचिव के द्वारा विभाग से संबंधित लंबित कार्यों के बारे में भी जिला पदाधिकारीगणों को जानकारी दी जाती है,ताकि लंबित कार्यों को निष्पादित करने की दिशा में तत्क्षण कार्रवाई की जा सके। तत्पश्चात पूर्व से निर्धारित विभागों में से कल्याण विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग, संसदीय कार्य विभाग, निगरानी विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वित्त विभाग, एससी तथा एसटी वेलफेयर डिपार्टमेंट, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद और निबंधन विभाग, परिवहन विभाग, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, खेल विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, साइंस टेक्नोलॉजी एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट एवं विधि विभाग के कार्यों की समीक्षा मुख्य सचिव के द्वारा की गयी।
आज की बैठक में उपर्युक्त विभागों के कार्यकलापों में और तेजी लाने एवं जिला पदाधिकारीगण को संबंधित विभागों के लंबित कार्यों को निष्पादित करने के संबंध में मुख्य सचिव के द्वारा महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।