BIHAR SATHI NEWS.

BIHAR SATHI NEWS. देश और बिहार की प्रमुख राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा अपराधिक खबरों का सच्ची विश्लेषण।

28/11/2025

डेहरी ऑन सोन के अकोदी गोला में जन अधिकार फाउंडेशन ने संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित की. फाउंडेशन के डायरेक्टर सुजीत कुमार ने कहा कि संविधान हीं हमारा भारत का सबसे पवित्र ग्रंथ है इसके मूल्य की रक्षा होनी चाहिए.

26/11/2025

**आरपीएफ नें लावारिस हालत में05 लाख रुपए का गांजा बरामद किया**
डेहरी ऑन सोन। 25 नवंबरको निरीक्षक प्रभारी राम विलास राम(रे.सु.ब.-डेहरी आंन सोन) एवं निरीक्षक प्रभारी चंदन कुमार (अ.आ.शा.- गयाजी) के नेतृत्व में रे.सु.ब.-डेहरी आंन सोन के उप निरीक्षक कुमार गौरव, सहायक उप निरीक्षक उपेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षी बृजभूषण मिश्रा,आरक्षी अभिमन्यु सिंह एवं आरक्षी अजीत कुमार एवं अ.आ.शा.- गयाजी के सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी की टीम ने अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर गाड़ी संख्या-12801 अप के आगे के जनरल कोच में लावारिस हालत में एक पिट्ठू बैग एवं एक थैला बरामद किया गया ।कोच के अन्य यात्रियों से पुछताछ किया गया किन्तु किसी भी यात्री ने अपना मालिकाना हक नहीं जताया । थैलों से गांजा जैसी महक आ रही थी जिंससे स्पष्ट था कि इनके अंदर गांजा भरा हुआ है। मामला मादक पदार्थ का होना पाकर अंचलाअधिकारी औरंगाबाद सदर श्री अनुज कुमार को आगे की कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंचने पर उनकी उपस्थिति में विधिक कार्यवाही करते हुए हमराह बल सदस्यों को गवाह बनाकर पिट्ठू बैग एवं थैला की तलाशी ली गई तो उसमें सेलो टेप में लपेटा 10 बंडल वजन-10 किलोग्राम जिसका अनुमानित कीमत:-रूपये 5,00,,000/(पांच लाख रुपए) का बरामद हुआ। बाद मौके की सभी आवश्यक कार्रवाई करते हुए समस्त कागजी कार्यवाही के उपरांत जप्त कुल गांजा को अग्रिम कार्यवाही हेतु राजकीय रेल थाना सोन नगर लाया गया एवं सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी रेलवे सुरक्षा बल,अपराध आसूचना शाखा-गयाजी द्वारा एक टंकीत शिकायत पत्र के साथ जप्त कुल 10 किलोग्राम गांजा को अग्रिम कार्यवाही हेतु राजकीय रेल थाना सोन नगर को सुपुर्द किया गया l

25/11/2025

डेहरी के विधायक राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह का स्वागत ,सेल्फी, शादी समारोह और साक्षात्कार. देखें,जनसमस्याओं को लेकर क्या कहते हैं?

21/11/2025

राजनीति के धुरंधर उपेंद्र कुशवाहा भी कम नहीं निकले...? बेटा बना मंत्री!

18/11/2025

डेहरी विधानसभा क्षेत्र से LJP(R)के राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह की प्रचंड मतों से जीत अब मंत्री बनाएगा?

17/11/2025

काराकाट की निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह चुनाव में हार के बावजूद राजनीति नहीं छोड़ेंगी. बेटी बनकर जनता की सेवा करेंगी.

17/11/2025

रोहतास जिले के भाकपा (माले) के चर्चित नेता अशोक कुशवाहा ने कहा कि काराकाट के भाकपा(माले)से अरुण सिंह विपरीत परिस्थिति में भी विजय रहे. क्योंकि गरीब गुरबो का मत उनके साथ रहा.

13/11/2025

सासाराम में मतगणना केंद्र में हंगामा के बाद निर्वाचन आयोग ने SDM ललित भूषण को हटाया. हंगामा के बाद DM उदिता सिंह औरSरोशन कुमार ने प्रेस वार्ता में स्पष्टीकरण दिया

11/11/2025

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष कपिल कुशवाहा नें सासाराम विधानसभा क्षेत्र की nda प्रत्याशी स्नेह लता कुशवाहा को लेकर अपील की है।

09/11/2025

तेजस्वी यादव ने डेहरी के अकोढीगोला में RJD उम्मीदवार गुड्डू चंद्रवंशी के पक्ष में चुनावी सभा की. देखें क्या कहा?

08/11/2025

आजाद समाज पार्टी के सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद को डेहरी मेंआने से फतेह बहादुर सिंह जोरदार टक्कर दे रहे हैं. चंद्रशेखर आजाद का डेहरी विधानसभा क्षेत्र में दूसरी बार आगमन हुआ है.

08/11/2025

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान नें डेहरी ऑन सोन में आज डेहरी विधानसभा क्षेत्र के NDA प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह को लेकर क्या कहा?

Address

Rohtas
Dehri

Telephone

+919304355565

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BIHAR SATHI NEWS. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BIHAR SATHI NEWS.:

Share