BIHAR SATHI NEWS.

BIHAR SATHI NEWS. देश और बिहार की प्रमुख राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा अपराधिक खबरों का सच्ची विश्लेषण।

24/07/2025

जन सुराज के प्रशांत किशोर के विधानसभा के घेराव में पुलिसिया दमन में घायल प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अभिषेक सांस्कृत ने मुलाकात के दौरान क्या कहा? आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा गया कि यह लोकतंत्र की हत्या है। सरकार की दमनकारी नीति यह बतलाती है कि वे प्रशांत किशोर से घबराए हुए हैं।

24/07/2025

BJP के सुशील कुमार को बाल श्रमिक आयोग का सदस्य बनने पर भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. उप संयोजक अमित कुमार पटेल ने एनडीए के लोगों की जुटान की. जूटे जदयू के जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा और पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह यादव?

23/07/2025

जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पटना में किया बिहार विधानसभा का घेराव. रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन की जन सुराज के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अभिषेक सांस्कृत भी घायल हुए. देखें, घायल अभिषेक सांस्कृत में क्या कहा?

**रोहतास की जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने विभिन्न विभागों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की**सासाराम(रोहतास) 22 ...
22/07/2025

**रोहतास की जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने विभिन्न विभागों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की**
सासाराम(रोहतास) 22 जुलाई। जुलाई महीने के चौथे मंगलवार को मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्व से निर्धारित विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारी उदिता सिंह उपस्थित रहीं।

विदित हो कि मुख्य सचिव बिहार के द्वारा महीने के प्रत्येक मंगलवार को पूर्व से निर्धारित विभागों के कार्यकलापों की समीक्षात्मक बैठक की शुरूआत की गयी है।
बैठक में निर्धारित विभागों के प्रधान सचिव, सचिव के द्वारा एजेंडावार पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा विभाग के वर्तमान कार्य की स्थिति एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाता है।

संबंधित विभाग के प्रधान सचिव, सचिव के द्वारा विभाग से संबंधित लंबित कार्यों के बारे में भी जिला पदाधिकारीगणों को जानकारी दी जाती है,ताकि लंबित कार्यों को निष्पादित करने की दिशा में तत्क्षण कार्रवाई की जा सके। तत्पश्चात पूर्व से निर्धारित विभागों में से कल्याण विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग, संसदीय कार्य विभाग, निगरानी विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वित्त विभाग, एससी तथा एसटी वेलफेयर डिपार्टमेंट, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद और निबंधन विभाग, परिवहन विभाग, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, खेल विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, साइंस टेक्नोलॉजी एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट एवं विधि विभाग के कार्यों की समीक्षा मुख्य सचिव के द्वारा की गयी।

आज की बैठक में उपर्युक्त विभागों के कार्यकलापों में और तेजी लाने एवं जिला पदाधिकारीगण को संबंधित विभागों के लंबित कार्यों को निष्पादित करने के संबंध में मुख्य सचिव के द्वारा महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

**पलामू जिले के करमा थाना क्षेत्र से भगाई गई एक बालिका को RPF नें बरामद किया. पूछताछ में राज खुला. बालिका के पिता ने कहा...
22/07/2025

**पलामू जिले के करमा थाना क्षेत्र से भगाई गई एक बालिका को RPF नें बरामद किया. पूछताछ में राज खुला. बालिका के पिता ने कहा वह मेरी बेटी है**
डेहरी ऑन सोन13 जुलाई। RPF डेहरी ऑन सोन नें घर से फरार एक बालिका को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा, राज खुली तो पता चला कि वह घर से फरार है। एक थाने में अपहरण का मामला दर्ज है।
पिता को पुत्री मिली. RPF के इस सराहनीय कार्य की चर्चा हर तरफ हो रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल मंगलवार को RPF डेहरी ऑन सोन पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी राम विलास राम, सहायक उप निरीक्षक हरेराम कुमार व स्टाफ के साथ गस्त एवं अपराधिक निगरानी के क्रम में एक नाबालिग लड़की को संदिग्धावस्था में उसके अपने चेहरे पर काला मास्क लगाए पूर्वी ऊपरगामी पुल से प्लेटफार्म संख्या-03 पर उतरते हुए देखा गया। वर्दी वालों को देखकर वह सकपकाने लगी। उसे असामान्य देखकर महिला कर्मचारी की मदद से रोककर पूछा गया तो उसने अपना( नाम एवं पता काल्पनिक ) नाम वर्षा कुमारी, उम्र करीब-13 वर्ष,पिता-गोविन्द शर्मा,निवासी-तेजपुरा,थाना-करमा, जिला-पलामू बताते हुए बताया कि वह घर से भागकर डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन आ गयी है।
चाइल्ड लाइन सासाराम को सूचित करते हुए उसे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन पर लाकर बाल हितैषी वातावरण में रखते हुए महिला रेलकर्मी के सहयोग से काउंसलिंग की गई तो उसने अपने घर का संपर्क नंबर-7281902768 बताया जिसपर संपर्क कर बताया गया कि वर्षा कुमारी नाम की लड़की डेहरी रेलवे स्टेशन पर अकेली घूमते हुए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन को मिली है तो उधर से बात करने वाले ने अपना परिचय बताते हुए बताया कि वह मेरी पुत्री है और 16 तारीख को घर से भगाकर कोई ले गया है। उन्होंने बताया कि वह इस संबंध में अपने स्थानीय थाना करमा में केश करवा चुके हैं।
उनके द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना करमा को दी गई तो उस थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सिद्धार्थ आनंद ने निरीक्षक प्रभारी को अवगत कराते हुए बताया कि उस लड़की के अपहरण के संबंध में हमारे थाना में संबंधित धारा में मामला दर्ज किया गया है और मामले का अन्वेषण मैं कर रहा हूं। उक्त लड़की के परिजनों एवं स्थानीय थाना करमा द्वारा वर्षा कुमारी को पकड़ कर रखे रहने के आग्रह पर महिला रेलकर्मी के संरक्षण में वर्षा कुमारी को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन पर सुरक्षित रखा गया।
आज दिनांक 22-07-25 को चाइल्ड लाइन सासाराम की सुपरवाइजर कुसुम कुमारी एवं करमा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सिद्धार्थ आनंद साथ स्टाफ, वर्षा कुमारी के परिजनों के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन पर उपस्थित हुए। वर्षा कुमारी के पिता एवं वर्षा कुमारी ने एक दूसरे की पहचान पुत्री एवं पिता के रूप में किया बाद करमा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सिद्धार्थ आनंद ने एक लिखित आवेदन देते हुए उनके अपने थाना में दर्ज कांड में आगे की अन्वेषण हेतु उक्त नाबालिग लड़की को सुपुर्द करने की मांग किये। पूर्ण रूप से सत्यापन करने एवं आश्वस्त होने के उपरांत चाइल्ड लाइन सासाराम की सुपरवाइजर कुसुम कुमारी की सहमति एवं उनकी उपस्थिति में सुपुर्दगीनामा तैयार कर नाबालिग वर्षा कुमारी को करमा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सिद्धार्थ आनंद को वर्षा कुमारी के पिता एवं जीजा को गवाह बनाते हुए सही सलामत फोटोग्राफी करते हुए सुपुर्द किया गया।

**उद्योग विभाग द्वारा संचालित बैंक पदाधिकारियों व जिला मिलरों की बैठक में ब्याज अनुदान एवं कर अनुदान में भारी छूट की योज...
22/07/2025

**उद्योग विभाग द्वारा संचालित बैंक पदाधिकारियों व जिला मिलरों की बैठक में ब्याज अनुदान एवं कर अनुदान में भारी छूट की योजना**
सासाराम(रोहतास) 22 जुलाई।उप विकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में बैंक के पदाधिकारियों एवं जिला के मिलरों के साथ बैठक आहूत की गयी,जिसमें उद्योग विभाग द्वारा संचालित PMEGP, PMFME, PM विश्वकर्मा योजना एवं राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद-2016 की विस्तृत समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में राईस मीलरों को SIPB नीति के तहत सरकार द्वारा दिये जा रहे अनुदान के बारे में जानकारी दी गयी । महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा इस नीति के तहत स्टांप शुल्क निवंधन शुल्क एवं संपरिवर्तन शुल्क में 100% प्रोत्साहन अनुदान दिये जाते हैं। इसी प्रकार व्याज अनुदान एवं कर अनुदान में भी भारी छूट है। बैठक मे राईस मिलर द्वारा अपनी कई समस्याओं को भी उठाया गया। महाप्रबंधक द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि उनकी समस्याओं को उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव तक पहुँचाया जायेगा।
बैठक में PMEGP, pmfme तथा पीएम विश्वकर्मा योजना की भी समीक्षा की गयी। महाप्रबंधक द्वारा सभी बैंकों के निर्देश दिया गया कि वे pmegp एवं pmfme के पिछले वित्तीय वर्ष के लंबित आवेदनों को जिन्हें बैंक द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है, उन्हें शीघ्र भुगतान किया जाय। उन्होंने बताया कि माह अगस्त 2025 में प्रधानमंत्री का पूर्णिया में आगमन प्रस्तावित है। अतः सभी बैंक इनके आगमन से पूर्व सभी योजना के लक्ष्य को 100% पूरा करेंगे। बैठक में डीडीएम नाबार्ड द्वारा भी भाग लिया गया तथा अपनी योजना के बारे में भी जानकारी दी गयी। बैठक में पीपीटी के माध्यम से पीएनबी द्वारा मिलरों को योजना की जानकारी दी गयी।

21/07/2025

03435 अमृत भारत एक्सप्रेस का Dehri-On-Sone में ठहराव हुआ. काराकाट के सांसद राजाराम सिंह एवं डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने उठाई अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांगे?उपेक्षित स्टेशन में अमृत भारत एक्सप्रेस का शानदार समारोह.देखें..

20/07/2025

डेहरी ऑन सोन के कांवरिया संघ तार बंगला का जत्था सुल्तानगंज रवाना हुआ. डिहरी अनुमंडल के विविज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय उर्फ मुटूर पांडेय ने विदाई की.

**बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास के नए आयाम तय किए हैं: अजय सिंह कुशवाहा,जिला अध्यक्ष, रोहतास,JDU**सासाराम(रो...
20/07/2025

**बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास के नए आयाम तय किए हैं: अजय सिंह कुशवाहा,जिला अध्यक्ष, रोहतास,JDU**
सासाराम(रोहतास)20 जुलाई। सासाराम के विश्वकर्मा मोड बाजार समिति तकिया स्थित रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसे पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने सम्बोधित किया।
अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने ऐसे तो बिहार के विकास और समृद्धि के लिए अनेक कार्य किए हैं,लेकिन वृद्धावस्था पेंशन को 400 से 1100 करना, जीविका दीदियों के मानदेय को लगभग दोगुना करना,प्रत्येक पंचायत में कन्या विवाह भवन का निर्माण करना और 125 यूनिट बिजली फ्री करना ऐसे कार्य हैं,जो बिहार के विकास के मार्ग में नए आयाम तय करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री जी के ऐसे कार्यों से बिहार की जनता में हर्ष व्याप्त है और वे काफी उत्साहित दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए प्रत्येक कार्य समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति की भलाई और लाभ के लिए होते हैं। उन्होंने हमेशा आम जनता के बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा है और हमेशा इसी को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है। हमारी सरकार सुशासन की सरकार है, इसके द्वारा जनहित के कार्य किए जाते हैं। मुख्यमंत्री जी के निर्णयों से जनता सीधे लाभान्वित होती है और बुनियादी सुविधाओं का लाभ उठाती है, इसमें कोई संदेह नहीं है।
इस प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष की ओर से जदयू नेता अरविंद तिवारी जी का स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि उन्होंने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सदस्यता ग्रहण की है। संवाददाता सम्मेलन में अशोक प्रजापति,रिंकू सिंह, असलम अंसारी अलख निरंजन, कामता पटेल,संगीता सिंह,उषा कुशवाहा,प्रमोद महतो, अजय महतो,शैलेश पटेल,राजेश सोनकर, गुड्डू पटेल, अनूप कुमार गुप्ता तथा नरेन्द्र चंद्रवंशी सहित पार्टी के कई अन्य नेता भी उपस्थित थे।

**रेलवे पुलिस सजग है,16 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया, इसके अलावा 8 किलो  गांजा भी बरामद किया है**डेहर...
20/07/2025

**रेलवे पुलिस सजग है,16 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया, इसके अलावा 8 किलो गांजा भी बरामद किया है**
डेहरी ऑन सोन 20 जुलाई।आरपीएफ और जीआरपी सजग और तत्पर है। जिसके परिणाम भी आपके सामने है। एक और जहां 16.6 लीटर शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी ओर 8 किलो देशी गांजा भी बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्लेटफार्म संख्या 02 /03 के पूर्वी छोर पर दो व्यक्ति मनोज कुमार सिंह और सनोज चौधरी क्रमशः साकीम धरहरा वार्ड नंबर 13 थाना दरीहट जिला रोहतास एवं भरकुरिया थाना दरीहट जिला रोहतास नें अपने शरीर में लपेटे एवं एवं झोला में कुल 16.6 लीटर ब्लू लाइम देशी मसालेदार शराब के साथ पकड़ा गया।जिसे मौके पर जप्ती सूची बनाकर डालमियानगर थाने को भेज दिया गया। जहां विभिन्न धाराओं में प्राथमिक की दर्ज कर जेल भेज दिया गया।इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ के इंस्पेक्टर रामविलास राम ने किया। जिसमें उप निरीक्षक कुमार गौरव,सहायक उप निरीक्षक सरोज कुमार आदि शामिल थे।
वहीं जीआरपी डेहरी ऑन सोन की PTS टीम के द्वारा डेहरी ऑन स्टेशन पर सुरक्षित गाड़ियों को पास कराने के क्रम में स्टेशन के पश्चिमी ऊपरी पुल पर एक लावारिस बैग पड़ा देखा गया। पूछताछ करने पर किसी ने उस बैग के संबंध में मालिकाना हक नहीं जाताया।जब बैग खोलकर देखा गया तो भूरे रंग के टैब से लपेटा हुआ गांजा मिला।जिसका वजन किया गया तो वह 8 किलो 538 ग्राम था। मौके पर समस्त कार्रवाई के बाद जप्त गांजा को जीआरपी एवं सहायक उप निरीक्षक जेपी चतुर्वेदी के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के साथ जीआरपी डेहरी को सौंपा गया। जहां विभिन्न धाराओं में कांड दर्ज किया गया।इस कार्य में संयुक्त रूप से भूमिका अदा करने वालों में आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम,अपराध शाखा गया की रेलवे सुरक्षा बल गया के सउनि जेपी चतुर्वेदी, रामाशंकर सिंह ,आरक्षी अभिमन्यु सिंह,अपराध शाखा आफ गया के निरीक्षक चंदन कुमार आरक्षी दीपक कुमार व सीपीडीएस टीम 2 गया के उप निरीक्षक मुकेश कुमार अमरेंद्र कुमार आरक्षी राजू कुमार तथा रेलवे थाना के PTC चंदन कुमार शामिल थे।

19/07/2025

डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर 03435 भागलपुर गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन हुआ. डेहरी ऑन सोन से सासाराम तक की यात्रा. देखें, ट्रेन के अंदर का दृश्य.

18/07/2025

रोहतास जिले के डेहरी के SDM नीलेश कुमार ने मतदाता सूची पुनरीक्षण फॉर्म ऑनलाइन भरने के तरीके बताएं.

Adresse

Democratic Republic Of The

Téléphone

+919304355565

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque BIHAR SATHI NEWS. publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à BIHAR SATHI NEWS.:

Partager