26/11/2025
**आरपीएफ नें लावारिस हालत में05 लाख रुपए का गांजा बरामद किया**
डेहरी ऑन सोन। 25 नवंबरको निरीक्षक प्रभारी राम विलास राम(रे.सु.ब.-डेहरी आंन सोन) एवं निरीक्षक प्रभारी चंदन कुमार (अ.आ.शा.- गयाजी) के नेतृत्व में रे.सु.ब.-डेहरी आंन सोन के उप निरीक्षक कुमार गौरव, सहायक उप निरीक्षक उपेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षी बृजभूषण मिश्रा,आरक्षी अभिमन्यु सिंह एवं आरक्षी अजीत कुमार एवं अ.आ.शा.- गयाजी के सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी की टीम ने अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर गाड़ी संख्या-12801 अप के आगे के जनरल कोच में लावारिस हालत में एक पिट्ठू बैग एवं एक थैला बरामद किया गया ।कोच के अन्य यात्रियों से पुछताछ किया गया किन्तु किसी भी यात्री ने अपना मालिकाना हक नहीं जताया । थैलों से गांजा जैसी महक आ रही थी जिंससे स्पष्ट था कि इनके अंदर गांजा भरा हुआ है। मामला मादक पदार्थ का होना पाकर अंचलाअधिकारी औरंगाबाद सदर श्री अनुज कुमार को आगे की कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंचने पर उनकी उपस्थिति में विधिक कार्यवाही करते हुए हमराह बल सदस्यों को गवाह बनाकर पिट्ठू बैग एवं थैला की तलाशी ली गई तो उसमें सेलो टेप में लपेटा 10 बंडल वजन-10 किलोग्राम जिसका अनुमानित कीमत:-रूपये 5,00,,000/(पांच लाख रुपए) का बरामद हुआ। बाद मौके की सभी आवश्यक कार्रवाई करते हुए समस्त कागजी कार्यवाही के उपरांत जप्त कुल गांजा को अग्रिम कार्यवाही हेतु राजकीय रेल थाना सोन नगर लाया गया एवं सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी रेलवे सुरक्षा बल,अपराध आसूचना शाखा-गयाजी द्वारा एक टंकीत शिकायत पत्र के साथ जप्त कुल 10 किलोग्राम गांजा को अग्रिम कार्यवाही हेतु राजकीय रेल थाना सोन नगर को सुपुर्द किया गया l