Blast Express

Blast Express Blast Express News/ब्लास्ट एक्सप्रेस न्यूज चैनल

राहुल गांधी ने हरियाणा सरकार पर वोट चोरी के लगाए आरोपहरियाणा : वोट चोरी से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार चोरी की गई है -...
05/11/2025

राहुल गांधी ने हरियाणा सरकार पर वोट चोरी के लगाए आरोप

हरियाणा : वोट चोरी से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार चोरी की गई है - और इसका ब्लैक एंड व्हाइट सबूत राहुल गांधी ने जनता के सामने रखा।
ब्राज़ील की एक मॉडल हरियाणा की वोटर लिस्ट में 10 बूथों पर 22 वोट - अलग-अलग नाम से
एक ही फोटो के साथ 223 वोट एक बूथ में - नाम हर बार नया
एक ही घर में 501 वोटर दर्ज - वो घर जो सिर्फ़ कागजों पर है
पूरे राज्य में 1,24,177 फर्ज़ी तस्वीरों वाले वोटर
हज़ारों लोग ऐसे हैं जिनके वोट हरियाणा और उत्तर प्रदेश दोनों जगह हैं - इनमें कई BJP के नेता और कार्यकर्ता
दो मंज़िला पुराने मकान, कोई 'फुटपाथ या खंभा' नहीं, फिर भी “मकान संख्या 0”
मानना पड़ेगा - “व्यवस्था” सच में टाइट थी और ये साफ है कि EC और BJP ने मिल कर हरियाणा का चुनाव चुराया है।
मैं हिंदुस्तान के युवाओं, देश के Gen-Z से आग्रह करता हूं - सत्य और अहिंसा का हाथ थाम कर चलें और भारी संख्या में निकल कर मतदान करें।
वोट चोरी को हराने और लोकतंत्र की रक्षा करने का यही सबसे बड़ा हथियार है।

वरिष्ठ नागरिक समिति की बैठक हुई सम्पन्न हरियाणा/कैथल, (चीफ रिपोर्टर विक्रांत टांक) : सीनियर सिटीजन एसोसिएशन कैथल की मासि...
26/10/2025

वरिष्ठ नागरिक समिति की बैठक हुई सम्पन्न

हरियाणा/कैथल, (चीफ रिपोर्टर विक्रांत टांक) : सीनियर सिटीजन एसोसिएशन कैथल की मासिक बैठक आज दिनांक 28 9 25 को वरिष्ठ नागरिक भवन कैथल के प्रगाणं मे राम नारायण रावल की अध्यक्षता मैं संपन्न हुई। सभा का आगाज तीन बार गायत्री मंत्र के उच्चारण व छोटी सी प्रभु प्रार्थना से किया गया मंच का संचालन रोहित शर्मा महासचिव ने किया फकीर चंद गर्ग ने माता का भजन सुना कर वातावरण भक्ति में कर दिया विनोद गर्ग ने स्वास्थ्य पर लाभकारी टिप्स बताएं तथा देश भक्ति गीत सुनाकर मंत्र मुग्ध किया कप्तान रवि दत्त शर्मा ने जीवन के विकास बारे में तथा दैनिक दिनचर्या पर खान पान पर संतुलन रखने बारे विस्तार पूर्वक बताया रोहित शर्मा ने सड़क नवरात्र पर मां भगवती पर विस्तार से बताया तथा कहा जो उत्साह नवरात्र के दिनों में रहता है वह पूरा वर्ष बना रहना चाहिए। मां भगवती सभी की मनोकामना पूर्ण करती है, जिन सदस्यों का जन्मदिन मास सितंबर में आता है, विनोद गर्ग कृष्ण लाल चौहान फकीर चंद गर्ग इन्हें पुष्प माला पहनाकर तथा समृति चिन्ह देकरउनकी दीर्घायु की कामना की गई तथा संस्था के सदस्य सर्वश्री अरविंद भल्ला तथा वेद प्रकाश मितल कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे ठीक होने पर मीटिंग में आए उन्हें भी संस्था से मनोकामना की गई कि उनका भी स्वास्थ्य ठीक रहे और उन्हें भी माला व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया प्रधान ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों का बैठक में आने पर धन्यवाद किया तथा सुझाव रखा की सदस्य स्वास्थ्य चेक अप कैंप लगाए इस पर हाजिर सदस्यों ने अपनी स्वीकृति प्रदान की इस इस अवसर पर ज्ञानचंद भला के एल रंगा रामपाल सिंगला कप्तान रवि दत्त शर्मा सीताराम द योरा प्रदीप शर्मा एडवोकेट सतपाल धीमान जयपाल गुप्ता सुंदरलाल चावला ईश्वर पाहुजा श्याम लाल पटवारी जगदीश चंद्र कालरा फकीरचंद गर्ग डॉ रमेश पपरेजा विनोद कुमार गर्ग इन्द्र बंसल अरविंद भल्ला आदि उपस्थित रहे। महासचिव रोहित शर्मा।

Great चैनल Raajneeti Express
23/10/2025

Great चैनल Raajneeti Express

23/10/2025

"मेहनत वो चाबी है जो हर बंद दरवाजा खोल देती है।"

पहले खुद की इज्जत कर...
21/10/2025

पहले खुद की इज्जत कर...

20/10/2025

“कठिनाइयाँ तभी आती हैं जब सफलता का रास्ता करीब होता है।”

20/10/2025

"जिसके अंदर जीतने की आग होती है, वही इतिहास रचता है।"

"एक लक्ष्य तय करो और फिर पूरी दुनियां को भूल जाओ, जब तक वह पूरा न हो जाए।"
19/10/2025

"एक लक्ष्य तय करो और फिर पूरी दुनियां को भूल जाओ, जब तक वह पूरा न हो जाए।"

Address

Delhi
136027

Telephone

+919315522714

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Blast Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Blast Express:

Share