Hindi_islamic_quotes

Hindi_islamic_quotes You can find hindi islamic content,motivational quotes and messages here.

09/09/2025

✨ “सारी सदियों पे जो भारी है वो लम्हा मिलता,
काश सरकार-ए-दो आलम ﷺ का ज़माना मिलता…” ✨
ﷺ ﷺ

09/09/2025

✨ “डॉ. इसरार अहमद साहब कहा करते थे — इस्लाम में ‘मौलवी प्रोफ़ेशन’ जैसा कोई कॉन्सेप्ट नहीं है।
हर मुसलमान खुद कुरआन व सुन्नत को सीखे, समझे और अमल करे। दीनी ज़िम्मेदारी हर शख्स की अपनी है।” ✨

09/09/2025

सूरह इस्रा, आयत 23-24 में अल्लाह तआला फ़रमाता है:
✨ “माँ-बाप के लिए अल्लाह तआला का हुक्म:
‘उनसे कभी उफ़ तक मत कहो, बल्कि नर्मी और रहमत से उनके आगे झुको और दुआ करो — ऐ मेरे रब! इन पर वैसे ही रहमत कर, जैसे इन्होंने बचपन में मुझे पाला-पोसा।’ (सूरह इस्रा 17:23-24)” ✨

09/09/2025

✨ “डॉ. इसरार अहमद साहब ने हमें कुरआन को सिर्फ़ पढ़ने का नहीं, बल्कि समझने और अमल करने का पैग़ाम दिया। उनकी बातें आज भी दिलों को झकझोरती हैं और ईमान को मज़बूत करती हैं।” ✨

09/09/2025

✨ “कुल्लु नफ़्सिन् ज़ा’इक़तुल मौत — हर जान को मौत का स्वाद चखना है। इस हक़ीक़त को याद रखो और अपने अमल को आख़िरत के लिए सजाओ।” ✨

09/09/2025

✨ “हम गुनाहगार हैं, मगर तुम्हारी रहमत बेपनाह है।”

09/09/2025

📖 कुरान से
✨ “और हमने इंसान को ताक़ीद की कि अपने माँ-बाप के साथ अच्छा सुलूक करे।”
(सूरह लुक़मान 31:14)

🕌 हदीस से
✨ रसूलुल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:
“जन्नत माँ के क़दमों तले है।”
(नसाई, अहमद)

✨ “अल्लाह की रज़ा माँ-बाप की रज़ा में है और अल्लाह का ग़ज़ब माँ-बाप के ग़ज़ब में है।”
(तिर्मिज़ी)

🤲










09/09/2025

✨ “डॉ. इसरार अहमद हमेशा कहा करते थे — क़ुरआन सिर्फ़ पढ़ने के लिए नहीं, समझने और ज़िन्दगी में उतारने के लिए है। 🌿

📖 अल्लाह तआला फ़रमाते हैं:
‘यह वह किताब है जिसमें कोई शक नहीं, यह हिदायत है परहेज़गारों के लिए।’ (सूरह अल-बक़रह 2:2)

🌙 आइए सिर्फ़ क़ुरआन पढ़ें ही नहीं, बल्कि अपनी ज़िन्दगी को क़ुरआन के हिसाब से ढालें।”

#कुरआनकीहिदायत
#इस्लामिकज्ञान
#कुरआनऔरसुन्नत
#इस्लामिकरिमाइंडर
#इस्लामिकपोस्ट्स
#दीनओदुनिया
#इस्लामिकविचार
#हक़कीबात
#इल्मकीतलाश
#कुरआनीनूर
#इस्लामिकक़ोट्स
#सच्चीदावत
#रौशनराह


08/09/2025

✨ “और उसने मुझे जहाँ कहीं भी रहूँ, बरकत वाला बनाया है, और जब तक मैं जीवित हूँ, मुझ पर नमाज़ और ज़कात की ताकीद की है।”
✨ “और मुझ पर सलाम हो — जिस दिन मैं पैदा हुआ, जिस दिन मैं मरूँगा, और जिस दिन मुझे ज़िन्दा उठाया जाएगा।”
बरकत वहीं है जहाँ नमाज़ और ज़कात है। इंसानियत की असली पहचान — इबादत और खिदमत। 🌸
ज़िन्दगी, मौत और आखिरत — हर हाल में अल्लाह की सलामती ही असली नेमत है। 🌿
#इस्लामिकपोस्ट #कुरआनकीबातें #नमाज़ #ज़कात #आख़िरत

01/03/2025

🌙Naya “Chand” Dekhne ki Dua👉Jab bhi RasoolAllah ﷺ naya chand dekhte to ye Dua pdhte 👇👈 ‏”‏ اللَّهُمَّ أَهْلِلْهُ عَلَيْن...
01/03/2025

🌙Naya “Chand” Dekhne ki Dua

👉Jab bhi RasoolAllah ﷺ naya chand dekhte to ye Dua pdhte 👇

👈 ‏”‏ اللَّهُمَّ أَهْلِلْهُ عَلَيْنَا بِالْيُمْنِ وَالإِيمَانِ وَالسَّلاَمَةِ وَالإِسْلاَمِ رَبِّي وَرَبُّكَ اللَّهُ ‏”‏

(Allahumma Ahlilhu Alaina Bil Yumni Wal Eemani -Was-Salamati -Wal Islami, Rabbi Wa Rabuk Allah).

👉Maani:- “Ae Allah ham par ye chand aman, eeman, salamti aur Islam ke sath Tulu farma. Mera Rab aur Tera Rab Allah hai.”

🔰(Jamia Tirmizi:- 3451)

____🍃🌻🍃____

Follow and share our page for daily Islamic inspiration! May Allah reward you with blessings. Sadqa-e-Jariya for all! 💚 ...
21/10/2024

Follow and share our page for daily Islamic inspiration! May Allah reward you with blessings. Sadqa-e-Jariya for all! 💚






























Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindi_islamic_quotes posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share