True Short Film

  • Home
  • True Short Film

True Short Film ❤️
(2)

24/06/2025
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने बाले अभिषेक को 5 दिन के रिमांड पर भेजा
31/05/2025

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने बाले अभिषेक को 5 दिन के रिमांड पर भेजा

🥹🥹rip🙏
24/05/2025

🥹🥹rip🙏

कमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के शो केसाथ शुरुआत से जुड़े रहे दास दादा यानी कृष्णा दास अब इस दुनिया में नहीं रहे. दास दादा...
22/05/2025

कमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के शो के

साथ शुरुआत से जुड़े रहे दास दादा यानी कृष्णा दास अब इस दुनिया में नहीं रहे. दास दादा 'द कपिल शर्मा शो के दौरान से ही इस शो का हिस्सा थे. लंबे वक्त तक उन्होंने शो में एसोसिएट फोटोग्राफर के तौर पर काम किया. कई मौकों पर उन्हें टीवी के पर्दे पर भी देखा गया. अब उनके निधन पर टीम कपिल शर्मा की ओर से इंस्टाग्राम पर इमोशनल नोट शेयर किया गया है.

22/05/2025

Neha सिंह राठौर V/S नरेंद्र मोदी

उत्तरप्रदेश के इटावा से रंगीन खबर
22/05/2025

उत्तरप्रदेश के इटावा से रंगीन खबर

बदरीनाथ धाम से तीन किमी दूर स्थित देश के पहले गांव माणा में 12 साल बाद आयोजित हो रहे पुष्कर कुंभ का बुधवार को विधिवत पूज...
21/05/2025

बदरीनाथ धाम से तीन किमी दूर स्थित देश के पहले गांव माणा में 12 साल बाद आयोजित हो रहे पुष्कर कुंभ का बुधवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ हो गया। इस दौरान दक्षिण भारत से भी कई श्रद्धालु यहां पहुंचे। परंपरा के अनुसार 12 साल के अंतराल पर बृहस्पति के मिथुन राशि में प्रवेश करने पर माणा में अलकनंदा और सरस्वती नदी के संगम पर पुष्कर कुंभ का आयोजन किया जाता है।

इसमें दक्षिण भारत से वैष्णव समुदाय के लोग भाग लेते हैं। बद्रिकाश्रम क्षेत्र में इसके आयोजन का मुख्य कारण यही है। माणा गांव के पास अलकनंदा और सरस्वती नदियों के संगम केशव प्रयाग में सुबह की पूजा-अर्चना के साथ कुंभ की शुरुआत हुई। माणा गांव के प्रशासक पीतांबर मोल्फा ने बताया कि कुंभ के तहत गुरुवार से अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पुष्कर कुंभ में दक्षिण भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

बताया जाता है कि महर्षि वेदव्यास ने केशव प्रयाग में तपस्या के दौरान प्रसिद्ध ग्रंथ महाभारत की रचना की थी। साथ ही दक्षिण भारत के प्रमुख आचार्यों रामानुजाचार्य और मध्वाचार्य ने सरस्वती नदी के तट पर ही मां सरस्वती से ज्ञान प्राप्त किया था। अपनी परंपरा को कायम रखने के लिए पुष्कर कुंभ के दौरान दक्षिण भारत से लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं।

महेश बाबू, जिन्हें "प्रिंस" के नाम से आदरपूर्वक जाना जाता है, तेलुगु सिनेमा के नायक ही नहीं, बल्कि एक सशक्त बदलाव के प्र...
21/05/2025

महेश बाबू, जिन्हें "प्रिंस" के नाम से आदरपूर्वक जाना जाता है, तेलुगु सिनेमा के नायक ही नहीं, बल्कि एक सशक्त बदलाव के प्रतीक भी हैं। 9 अगस्त 1975 को चेन्नई में जन्मे महेश बाबू का जीवन और करियर उन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो मानते हैं कि सफलता केवल चमक-धमक तक सीमित नहीं होती, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ होती है।

महेश बाबू का फिल्मी सफर उनके पिता, तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कृष्णा घट्टामनेनी के कदमों पर चलकर शुरू हुआ। लेकिन महेश बाबू ने अपनी मेहनत, समर्पण और अद्वितीय प्रतिभा से न केवल एक बेहतरीन अभिनेता का मुकाम हासिल किया, बल्कि समाजसेवा में भी मिसाल कायम की। उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े, लेकिन उनके द्वारा दिए गए सामाजिक संदेश और भी प्रभावशाली रहे। "श्रीमंथुडु" जैसी फिल्म में उन्होंने एक ऐसे युवा की भूमिका निभाई, जो अपने गाँव का विकास करने के लिए काम करता है, और यही संदेश उन्होंने अपनी असल जिंदगी में भी अपनाया।

महेश बाबू की समाजसेवा उनकी फिल्मों से भी ज्यादा प्रेरणादायक है। उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बुर्रीपालेम और सिद्धपुरम जैसे गांवों को गोद लेकर वहां शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए। स्कूलों के उन्नयन, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, और सफाई के प्रति जागरूकता ने इन गांवों की तस्वीर बदल दी। यह उनके समाज के प्रति गहरे समर्पण को दर्शाता है।

उनकी सबसे उल्लेखनीय पहल 1000 से अधिक बच्चों के दिल के ऑपरेशन का खर्च उठाने की है। यह कदम कई परिवारों के लिए जीवनदान साबित हुआ और यह दिखाता है कि महेश बाबू न केवल फिल्मों में नायक हैं, बल्कि असल जिंदगी में भी सच्चे हीरो हैं।

महेश बाबू ने अपने स्टारडम का उपयोग न केवल सिनेमा में, बल्कि समाज की भलाई के लिए भी किया। उनकी यह पहल उन्हें एक सच्चे समाजसेवी और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के रूप में स्थापित करती है। महेश बाबू का जीवन यह सिखाता है कि सफलता का असली अर्थ दूसरों की मदद करके और समाज में बदलाव लाकर ही पूरा होता है। उनका यह सफर आगे भी जारी रहेगा, और यह हमें उनके साथ बेहतर भविष्य की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। 🌟

Gud mrng 🙏
21/05/2025

Gud mrng 🙏

सलमान खान को अवार्ड मिलता तो उसे सभी फेमस करते लेकिन सनातनी हिन्दू विद्युत जामवाल अवार्ड मिला तो कोई उन्हें फेमस नहीं कर...
20/05/2025

सलमान खान को अवार्ड मिलता तो उसे सभी फेमस करते लेकिन सनातनी हिन्दू विद्युत जामवाल अवार्ड मिला तो कोई उन्हें फेमस नहीं करता ऐसा क्यों 💐💯💐🙏

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when True Short Film posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share