11/10/2025
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. जहां एक शादी इसलिए टूट गई क्योंकि लड़के ने दहेज लेने से मना कर दिया. वायरल खबरों के मुताबिक यह शादी लड़का-लड़की दोनों की मर्जी से हो रही थी लेकिन जब लड़के ने दहेज लेने से मना किया तो लड़की की पिता ने यह कहते हुए शादी तोड़ दी कि लड़का दहेज नहीं ले रहा मतलब लड़के में कुछ खामी है, शायद वो काबिल नहीं है.