30/12/2025
फेसबुक पर ट्रेक्टर की खरीदारी के विज्ञापन के नाम पर हुई ठगी,
अयोध्या में फेसबुक विज्ञापन के माध्यम से ट्रैक्टर बेचने और सस्ते दाम में नया ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। थाना इनायतनगर क्षेत्र के उछाहपाली गांव निवासी पीड़ित से आरोपी ने नया ट्रैक्टर दिलाने का झांसा देकर 2 लाख 80 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।
रुपये मिलने के बाद आरोपी ने मोबाइल बंद कर दिया और ट्रैक्टर देने से इनकार कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर इनायतनगर पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाराबंकी निवासी आरोपी चंद्र प्रकाश वर्मा उर्फ गुड्डू वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खाते से 90 हजार रुपये होल्ड कराए हैं। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।