Nb News - Bharat

Nb News - Bharat देश के शहर-गांव और सियासत की हर हलचल की तह तक...अब नहीं छूटेगी आपसे जुडी हुई कोई ख़बर.. देखते रहिये एनबी भारत

30/12/2025

फेसबुक पर ट्रेक्टर की खरीदारी के विज्ञापन के नाम पर हुई ठगी,

अयोध्या में फेसबुक विज्ञापन के माध्यम से ट्रैक्टर बेचने और सस्ते दाम में नया ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। थाना इनायतनगर क्षेत्र के उछाहपाली गांव निवासी पीड़ित से आरोपी ने नया ट्रैक्टर दिलाने का झांसा देकर 2 लाख 80 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।

रुपये मिलने के बाद आरोपी ने मोबाइल बंद कर दिया और ट्रैक्टर देने से इनकार कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर इनायतनगर पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाराबंकी निवासी आरोपी चंद्र प्रकाश वर्मा उर्फ गुड्डू वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खाते से 90 हजार रुपये होल्ड कराए हैं। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।







30/12/2025

शाहजहांपुर टैक्स एडवोकेट्स एसोसिएशन की द्वितीय वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाई गई

शाहजहांपुर टैक्स एडवोकेट्स एसोसिएशन की द्वितीय वर्षगांठ आज हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महानगर के एक रेस्टोरेंट में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता जय प्रकाश नारायण गुप्ता ने की। कार्यक्रम में एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य और बड़ी संख्या में टैक्स अधिवक्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम में जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रवेश तोमर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ डिप्टी कमिश्नर आनंद कुमार और असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर किया गया।

अध्यक्ष जय प्रकाश नारायण गुप्ता ने कहा कि एसोसिएशन करदाताओं और अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए कार्य करती है और विभाग के साथ तालमेल बनाकर समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देती है। वहीं मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर प्रवेश तोमर ने विभाग और अधिवक्ताओं के बीच बेहतर समन्वय से पारदर्शिता और राजस्व वृद्धि पर जोर दिया।

कार्यक्रम में राकेश सक्सेना, संतोष कुमार, स्पर्श सक्सेना, सचिन राजपूत, विकास गुप्ता, तुषार गुप्ता, मनमोहन शरण, अतुल राठौर, लवकुश शर्मा, हर्षवर्धन बाजपेई सहित अनेक टैक्स अधिवक्ता उपस्थित रहे।







30/12/2025

खाद नहीं मिली… जेब कट गई! मोठ खाद सोसायटी बना चोरों का अड्डा?”

झाँसी से सटे मोठ इलाके में खाद सोसायटी में किसानों के साथ हुए इस खेल ने सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खाद लेने पहुंचे किसान खाली हाथ ही नहीं लौटे, बल्कि उनकी जेबों से हजारों रुपये भी गायब हो गए। आधा दर्जन से अधिक किसानों ने अपनी मेहनत की कमाई गंवाने की शिकायत की है।

मामला मोठ कोतवाली क्षेत्र की खाद सोसायटी का है, जहां लाइन में खड़े किसानों की जेबों से शातिर चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर रुपये पार कर दिए। ग्राम भरोसा निवासी जयपाल सिंह, पंकज कुमार, देवेंद्र कुमार, आशुतोष और हिमांशु समेत कई किसानों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। किसानों का आरोप है कि और भी पीड़ित हैं, लेकिन डर के कारण सामने नहीं आ रहे।

किसानों का सवाल साफ है—क्या इतने किसान झूठ बोल रहे हैं? अगर नहीं, तो कार्रवाई क्यों नहीं? पुलिस फिलहाल इसे जांच का विषय बताकर टालती नजर आ रही है। इस घटना से किसानों का भरोसा डगमगा गया है और पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े हो गए हैं।




#खादसोसायटी



30/12/2025

धान उठाव नही होने से फड़ प्रभारियों की बड़ी समस्या,जल्द धान उठाव नही होने से ख़रीदी केंद्र होंगे बंद

खबर कांकेर जिले के पखांजूर से है, जहां धान खरीदी केंद्रों पर किसानों के साथ-साथ फड़ प्रभारियों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रशासनिक नियमों के अनुसार 7,500 क्विंटल धान खरीदी के बाद धान का उठाव होना चाहिए था, लेकिन कई केंद्रों पर 12 से 13 हजार क्विंटल तक धान की खरीदी हो चुकी है, इसके बावजूद अब तक धान का उठाव नहीं किया गया है।

धान का समय पर उठाव नहीं होने से खरीदी केंद्र बंद होने की आशंका जताई जा रही है। फड़ प्रभारियों का कहना है कि यदि जल्द उठाव नहीं हुआ तो खरीदी के अंत में सूक्तियों के नाम पर उनकी मेहनत की कमाई में कटौती की जाएगी। इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्र में नाराजगी है और लोग “डबल इंजन सरकार” पर सवाल उठा रहे हैं।


#धानखरीदी


#धानउठाव


30/12/2025

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में संपूर्ण संभव समाधान दिवस का किया गया आयोजन

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में नगर निगम के सभागार में संपूर्ण संभव समाधान दिवस का आयोजन किया गया। नगर आयुक्त ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार हर मंगलवार को यह दिवस आयोजित किया जाता है, जिसमें नगर निगम के अधिकारी जनता की समस्याओं को सुनकर तुरंत निस्तारण करते हैं।

आज के दिवस में सबसे अधिक मामले सड़क, नाली निर्माण, टैक्स और अतिक्रमण से संबंधित थे। इसके साथ ही कुछ मामले अलाव के लकड़ी से भी जुड़े थे, जिनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाले मामलों का निस्तारण हमारी प्राथमिकता है। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, अतुल कुमार और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।






30/12/2025

अर्बन फ्लड नियंत्रण एवं स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना की मण्डलायुक्त अनिल डिगर ने की समीक्षा बैठक,

मंडलायुक्त अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में मंगलवार को मंडलायुक्त सभागार में अर्बन फ्लड नियंत्रण एवं स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी मानसून में गोरखपुर शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए विभागीय समन्वय और ठोस कार्ययोजना तैयार करना था।

बैठक में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने नगर निगम द्वारा संचालित एवं प्रस्तावित ड्रेनेज परियोजनाओं की जानकारी दी और नालों की सफाई, अतिक्रमण हटाने और नए ड्रेनेज चैनलों के निर्माण पर जोर दिया। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे और तकनीकी समाधान प्रस्तुत किया।

सभी विभागों के अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट दी और आपसी समन्वय पर सहमति जताई। मंडलायुक्त ने समयबद्ध कार्यान्वयन और लापरवाही न करने के स्पष्ट निर्देश दिए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी, ताकि गोरखपुर शहर को जलभराव से स्थायी राहत मिल सके।







30/12/2025

बिजली विभाग की घोर लफ़रवाही , किसी बड़ी दुर्घटना का कर रहे है इंतज़ार। ट्रांसफार्मर जमीन से सटा कर ढक्कन लगाना भूल गये ।

30/12/2025

नववर्ष पर यूपी में शराब दुकानों को एक घंटे की राहत

नववर्ष के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग ने उपभोक्ताओं को राहत दी है।
30 और 31 दिसंबर को प्रदेशभर में देशी व विदेशी शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी।
आम दिनों में बिक्री रात 10 बजे तक होती है। यह निर्णय शासन के निर्देश पर लिया गया है ताकि बढ़ी हुई मांग को नियंत्रित किया जा सके।


#आबकारीविभाग





29/12/2025

फिरोजपुर सिविल अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी हथियारों व नशीले पदार्थों सहित गिरफ्तार

29/12/2025

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर में लगाया जनता दरबार, 150 फरियादियों की सुनी समस्याएं,

29/12/2025

मौसम विभाग का अलर्ट: जनपद में तीन दिनों तक शीतलहर रहेगी जारी, पूर्वी यूपी ऑरेंज जोन में

29/12/2025

ठंड के मद्देनज़र महानगर में नगर निगम द्वारा 14 रैन बसेरे संचालित, यात्रियों के लिए पुख्ता व्यवस्था

Address

Patel Nagar
Delhi
110008

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nb News - Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share