The Pratapgarh Express

  • Home
  • The Pratapgarh Express

The Pratapgarh Express This is Official Page Of The Pratapgarh Express |

20/07/2025

मेरठ: सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी को नहीं पहचान पाए पुलिस वाले, गाड़ी रोकने पर भड़क गए सांसद

19/07/2025

कांवड़ियों की यह वाली वीडियो थोड़ी अलग है, दो ही लाठी में सारी गुंडागर्दी निकल गई

एक गाड़ी से कांवड़ टच हुआ, कांवड़ियों ने उत्पात मचाया और गाड़ी वाले को मारना शुरू किया लेकिन यहां गाड़ी वाले ने डंडा लिया और कांवड़ियों को इतना पीटा की सब भाग गए

13/07/2025

यूपी पुलिस इंस्पेक्टर की भाषा:

बहुत बड़े अल्लाह मियाँ बन गए हो तुम यहाँ के!" - यूपी पुलिस के एक कथित इंस्पेक्टर की यह भाषा सोशल मीडिया

पर वायरल हो रही है। बिना वर्दी के रौब और दबंगई भरा लहजा क्या जनता की सुरक्षा का भरोसा देता है? पुलिस का

काम है समाज को सुरक्षित रखना न कि डराना

12/07/2025

लखनऊ : पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, अस्पताल में भर्ती

बदमाश सतेन्द्र उर्फ़ कालिया को जवाबी कार्रवाई में लगी गोली

बदमाश पर पहले से 45 मुकदमें है दर्ज
बीते 3 जुलाई को आलमबाग में महिला से लुटी थी चेन
मौके से एक मोटर साइकिल, देसी तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस , लूटी हुई चेन बरामद

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल के COO बने भारतीय मूल के  #सबीह_खान! मुरादाबाद में जन्में सबीह खान ने इतिहास रच दिया ह...
11/07/2025

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल के COO बने भारतीय मूल के #सबीह_खान! मुरादाबाद में जन्में सबीह खान ने इतिहास रच दिया है!उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान ने टेक कंपनी एपल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) का पद हासिल कर लिया है जो कंपनी के ग्लोबऑपरेशंस,लॉजिस्टिक्स, और सस्टेनेबिलिटी प्रोग्राम्स की कमान संभालेंगे।

1966 में मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान ने अपनी पढ़ाई टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से शुरू की, जहाँ उन्होंने अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग*ल में डबल डिग्री हासिल की। इसके बाद रेन्ससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री ली। 1995 में GE प्लास्टिक्स में बतौर इंजीनियर काम करने के बाद सबीह ने एपल की प्रोक्योरमेंट टीम में कदम रखा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। पिछले 30 सालों में सबीह ने एपल की ग्लोबल चेन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। 2019 में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बनने के बाद उन्होंने प्रोडक्ट क्वालिटी, मैन्युफैक्चरिंग, और सस्टेनेबिलिटी में कमाल किया। 60% से ज़्यादा कार्बन फुटप्रिंट कम करने और अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने में उनकी भूमिका को एपल CEO टिम कुक ने “ब्रिलियंट स्ट्रैटेजिस्ट” कहकर सराहा!

08/07/2025

कहाँ से लाती हैं इतनी हिम्मत ये लोग 😱 महिला पुलिस ने पकड़ा 18 फीट लंबा कोबरा, लोगों की फट गई आंखें

प्रतापगढ़पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार की पुलिस के सतर्कता की वजह से 103 मोबाइल फोन एंड्राइड बरामद करते हुएएसपी ने फोन...
08/07/2025

प्रतापगढ़

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार की पुलिस के सतर्कता की वजह से 103 मोबाइल फोन एंड्राइड बरामद करते हुए

एसपी ने फोन मालिकों को बुलाकर वापस किया गया चोरी हुआ फोन

07/07/2025

को चुनाव ना लड़ने की सुझाव देने वाले मनोज झा को ओवैसी समर्थक द्वारा दिया गया जवाब । आप भी सहमत हो तो शेयर जरूर करना

07/07/2025

#पुलिस बूथ पर चला बुलडोजर !!

#जौनपुर जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर सेवईनाला में सुरक्षा हेतु बनाए गए नव निर्मित पुलिस बूथ को #हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने लगवाकर गिरा दिया है। यह पुलिस बूथ चारा गाह (गौ-चर भूमि) की जमीन पर बना था जिसको लेकर हाईकोर्ट में PIL हुई थी...

 #प्रतापगढ़ | जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने कहा कि मोहर्रम पर्व में किसी भी प्रकार की नई परम्परा प्रारंभ न की ...
03/07/2025

#प्रतापगढ़ | जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने कहा कि मोहर्रम पर्व में किसी भी प्रकार की नई परम्परा प्रारंभ न की जाये जो भी जुलूस निकाले जाये वे अपने परम्परागत रूटों पर ही निकाले जाएं। जुलूसों में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री का प्रयोग न करें। शान्ति पूर्ण ढंग से प्रशासन का सहयोग करते हुए जुलूस निकाले जायें उस पर किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न की जाये। असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न करें तो जिम्मेदार व्यक्ति पुलिस को तत्काल सूचना दे ताकि त्वरित कार्यवाही करके किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को तत्काल रोका जा सके।

रतलाम (MP):सीएम के काफिले की गाड़ियों में डीजल की जगह पानी भर दिया गया, जिससे 19 गाड़ियां बंद हो गईं। बाद में इंदौर से द...
27/06/2025

रतलाम (MP):सीएम के काफिले की गाड़ियों में डीजल की जगह पानी भर दिया गया, जिससे 19 गाड़ियां बंद हो गईं। बाद में इंदौर से दूसरी गाड़ियां मंगाई गईं। पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है, जांच जारी है।

16/06/2025

हरदोई में रात को पेट्रोल पंप पर एक बुज़ुर्ग मुस्लिम व्यक्ति को घेरकर जिस तरह से पेट्रोल पंप कर्मचारी गुंडई कर रहे थे ऐसे में कोई क्या करे ?
कर्मचारी जब मार पीट पर उतारू हो गए और लड़की के बाप को धक्का दिया तो उस लड़की से बाप की बेइज़्ज़ती बर्दाश्त नहीं हुई फिर उसने पिस्टल निकाला लेकिन फ़िर भी उसने फ़ायर नहीं किया

इस मामले में क़ानून बेशक अपना काम करेगा लेकिन गलती किसकी है और ये नौबत क्यूँ आई ये भी देखने वाली बात है ゚viralシfbreels

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Pratapgarh Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Pratapgarh Express:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share