The Pratapgarh Express

The Pratapgarh Express This is Official Page Of The Pratapgarh Express |

02/09/2025

प्रतापगढ़ सपा जिलाध्यक्ष गुलशन यादव के ऊपर पुलिस ने रखा एक लाख का इनाम,

प्रतापगढ़: लालगंज स्थित होटल "टनाटन" में इंटर की छात्रा के साथ बलात्कार के आरोप में "अनूप" को पुलिस ने किया गिरफ्तार…स्थ...
25/08/2025

प्रतापगढ़: लालगंज स्थित होटल "टनाटन" में इंटर की छात्रा के साथ बलात्कार के आरोप में "अनूप" को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस होटल "टनाटन" में पहले भी संदिग्ध गतिविधियां होती रही हैं…

12/08/2025

फतेहपुर के इन मुस्लिम युवाओं को सुनिए! इनका दावा है कि कल जब उपद्रवी सदियों पुराने मकबरे को तोड़ने के लिए इकट्ठा हुए तब इन्होंने फतेहपुर से जीते हुए सपा जनप्रतिनिधियों को कॉल की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

12/08/2025

सेल्फ़ी लेने के लिए आगे बढ़ा शख़्स, जया बच्चन हो गईं गुस्सा, वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा…

रानीगंज  #विधायक डॉ  #आरकेवर्मा पर दर्ज हुआ  #मुकदमा  #विधायक के साथ साथ कुल 3 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
02/08/2025

रानीगंज #विधायक डॉ #आरकेवर्मा पर दर्ज हुआ #मुकदमा
#विधायक के साथ साथ कुल 3 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

01/08/2025

पंडित जी एक यूटूब चैनल पर दो दिन पहले संविधान और बाबा साहेब अम्बेडकर को गालिया दे रहा था
आज एक आजमगढ़ की दलित महिला ने लखनऊ मे घेर लिया।

29/07/2025

मुज़फ्फरनगर के डीएम जिला पंचायत सभागार में जनसुनवाई कर रहे थे। इस दौरान एक लड़की ने उन्हे अपनी बताया कि उसकी आंखों में मोतियाबिंद है, लेकिन न इलाज का पैसा है और न कोई सहारा और परिवार वालों ने इलाज से मना कर दिया है, तो जिलाधिकारी उमेश मिश्रा भावुक हो गए।

डीएम साहब ने बिना एक पल गंवाए युवती को अपनी गाड़ी से आंखों के अस्पताल भेजा और डॉक्टर से बात करके तुरंत इलाज शुरू करने का आदेश दिया।

डीएम ने कहा— "आजकल इलाज के अच्छे साधन हैं, चिंता मत करो। जो भी खर्च होगा, मैं कराऊंगा

यूपी के जिला फिरोजाबाद में पत्नी शशि ने 150 रुपए में वेबसाइट से जहर मंगाया। दही में मिलाकर पति सुनील को खिला दिया। तबियत...
26/07/2025

यूपी के जिला फिरोजाबाद में पत्नी शशि ने 150 रुपए में वेबसाइट से जहर मंगाया। दही में मिलाकर पति सुनील को खिला दिया। तबियत बिगड़ी तो अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने ठीक करके घर भेज दिया। फिर अगले दिन खिचड़ी में मिलाकर जहर खिला दिया और मौत हो गई। सामान्य मौत मानकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मौत के डेढ़ महीने बाद मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि बहू का चाल–चलन ठीक नहीं है। उसके चेहरे पर पति की मौत का कोई गम नहीं है। एक पड़ोसी आकर घंटों–घंटों बैठा रहता है। इस शिकायत पर जांच करने पुलिस घर गई। कमरे में जहर की बची हुई पुड़िया मिल गई।

फिर पुलिस ने शशि की वॉट्सएप चैट खंगाली तो पता चला कि वो पड़ोसी यादवेंद्र से प्रेम संबंध में थी। इसी वजह से ही हत्या की। आज दोनों जेल गए हैं।

सचिन गुप्ता ✍

खुद को बजरंग दल का पदाधिकारी बताने वाले मनोज वर्मा भाई, अब भरी गर्मी में मर्दाना हवालात में बंद है!ये जोमैटो बॉय का बैग ...
26/07/2025

खुद को बजरंग दल का पदाधिकारी बताने वाले मनोज वर्मा भाई, अब भरी गर्मी में मर्दाना हवालात में बंद है!

ये जोमैटो बॉय का बैग चेक कर रहा था — कस्टमर को धमका रहा था !

25/07/2025

अधिवक्ता तोहीद आलम की मां ने शासन प्रशासन से लगाई गुहार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए बताया कि बेटे तोहीद को कल पुलिस ने लखनऊ से किया है गिरफ्तार, वही पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि भूलियापुर चौकी पर बेटे को बंद करके रखा गया है। विपक्षियों के साज़िश के तहत हो सकता है फर्जी एनकाउंटर।

कुसमी प्रधान तौहीद आलम को प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा कल दिनांक 24–07–2025 को रात्रि में गिरफ्तार कर अज्ञात स्थान पर रखा गया ...
25/07/2025

कुसमी प्रधान तौहीद आलम को प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा कल दिनांक 24–07–2025 को रात्रि में गिरफ्तार कर अज्ञात स्थान पर रखा गया है।पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की सूचना भी नहीं दी गई है और पता करने पर बताया भी नहीं जा रहा है। प्रार्थिनी को पूर्ण विश्वास है कि विपक्षियों के षडयंत्र के अधीन आकर पुलिस प्रतापगढ़ द्वारा पुत्र तौहीद आलम का फर्जी इनकाउंटर कर जान माल का नुकसान कर सकती है।

24/07/2025

लखनऊ: गोमतीनगर के पत्रकारपुरम चौराहे पर महिला का पेट्रोल पंप पर हाई वोल्टेज ड्रामा।

पहले पेट्रोल डालने की जिद पर अड़ी महिला ने चप्पल से युवकों को धमकाया।

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Pratapgarh Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Pratapgarh Express:

Share