Sarthak Samachar-News

Sarthak Samachar-News Started on Facebook 19 -4-2020
prior presence on YouTube
https://youtube.com/c/SarthakSamacharnews

.......करुणा सागर तीर्थंकर नेमिनाथ....... श्री नेमिनाथ भगवान के दीक्षा कल्याणक दिवस पर विशेषआज से हज़ारों वर्ष पूर्व महा...
30/07/2025

.......करुणा सागर तीर्थंकर नेमिनाथ.......

श्री नेमिनाथ भगवान के दीक्षा कल्याणक दिवस पर विशेष

आज से हज़ारों वर्ष पूर्व महाभारत काल मे वासुदेव श्री कृष्ण को शंख धवनि सुनाई दी जिसे सुनकर वह अविलंब ध्वनि की ओर दौड़े क्योंकी वह ध्वनि किसी मामूली शंख की ध्वनि नहीं थी। वे ध्वनि थी वासुदेव श्री कृष्ण के पंचजन्य शंख की जिसे ध्वनित करने के लिए वासुदेव जैसा बल चाहिए होता है और इसी वजह से उनके मनमें ऐसे ख़याल आ रहे थे कि क्या इस धरा पर और कोई वासुदेव भी है।और यही सोचते हुए श्री कृष्ण वहाँ जा पहुँचे और उन्होंने देखा कि वह और कोई नही शौरिपूर के राजा समुद्र विजय और रानी शिवादेवी के पुत्र और उनके चचेरे भाई तीर्थंकर के जीव महाबलशाली नेमिकुमार थे।
अब श्री कृष्ण यह देख कर ऊह-पोह मे पड़ जाते हैं और विचार करने लगते है की यह तो मुझ से ज्यादा बलवान लगते है भविष्य मे तो यह मेरा सारा राज्य मुझसे जीत लेंगे। frm SS News
तब उन्होंने इसका उपाय सोचा की उन्हें नेमीकुमार का विवाह करावा देना चाहिए। उन्होंने नेमिकुमार को विवाह के लिए मनाने के लिए अपनी पत्नियों से कहा।
उन्होंने भी हंसी मे देवर से विवाह की बात छेड़ी और उनके मौन को स्वीकृति मान कर राजा उग्रसेन की पुत्री राजीमती के साथ उनका विवाह तय हुआ।
इस विवाह में भारत क्षेत्र के अनेको राजा-महाराजा सम्मिलित हुए। frm SS News
नेमी कुमार की बारात चल पड़ी राजी मती के द्वार के पास पहुंची। तभी नेमी कुमार को पशु पक्षियों के चित्कारने की आवाजें सुनाई देती है, वह पूछते हैं तब उन्हें पता चलता है कि उनके विवाह के भोज के लिए इन पशु पक्षियों को पकड़ा गया है इसी से वे आकुलित हो चित्कार कर रहे हैं।
अहो❗ यह क्या मेरे विवाह के उत्सव के लिए हजारों निर्दोष प्राणियों की हिंसा हो रही है। उनका वध किया जाएगा। आह❗ इन जीवो का क्या दोष है अकारण ही मेरे विवाह के निमित्त इन मूक प्राणियों को भयंकर वेदना सहनी पड़ रही है और अपनी जान गवानी पड़ेगी ऐसा अत्याचार हो रहा है नहीं! नहीं! इससे तो मैं विवाह ही नहीं करूंगा। frm SS News
और यह सोच कर दृढ़निश्चयी, करुणासागर श्री अरिष्ठनेमी ने अपनी बारात राजुल के द्वार से वापस मोड ली सभी ने बहुत समझाया पर श्री नेमीकुमार अपने निश्चय पर अडिग रहे और इसी समय तीन ज्ञान के धारक श्री नेमी कुमार को वैराग्य उत्पन्न हुआ और उन्होंने गिरनार पर्वत पर जाकर दीक्षा ली। 🌹श्रावण सुदी षष्ठी 🙏श्री नेमिनाथ स्वामी 🙏का 🌼दीक्षा कल्याणक🌼 दिवस है। और साथ ही उन्हें चौथा मनःपर्यव ज्ञान दीक्षा दिवस श्रावण शुक्ल ६ को उत्पन्न हो गया। 🙏🌹👏

अर्थात उनके 'संसार-बंधन' का दिन ही उनके "संसार से वैराग्य" का दिवस बन गया। 💐💐💐🌼🌼🌼

🌹🌹धर्म चक्रवर्ती 22 वें तीर्थंकर 🙏🌹श्री नेमिनाथ भगवान के चरणो में कोटि कोटि वंदन🙏🏼🙏🙏

प्रस्तोता :- मनन एवम युवांग फोफलिया

Compiled By :- Rekha Phophalia
नोट:- नीचे दिए लिंक से Sarthak Samachar-News page को like करें
https://www.facebook.com/SarthakSamacharnews

🌹🌹🌹बधाई !बधाई !बधाई! 🌹🌹🌹🙏🙏श्री नेमिनाथ जन्म कल्याणक🙏🙏आज श्रवण सुदी पंचमी के दिन शौरीपुर के राजा समुद्र विजय की धर्मपत्नी...
29/07/2025

🌹🌹🌹बधाई !बधाई !बधाई! 🌹🌹🌹
🙏🙏श्री नेमिनाथ जन्म कल्याणक🙏🙏

आज श्रवण सुदी पंचमी के दिन शौरीपुर के राजा समुद्र विजय की धर्मपत्नी महारानी शिवा देवी की रतन कुक्षी से 🌹22वें तीर्थंकर 🙏भगवान श्री नेमिनाथ 🙏का शौरीपुर में जन्म हुआ था🌹🌼👏💐👏💐🌹
श्री शौरीपुर तीर्थ में स्थित🌹🙏 नेमिनाथ भगवान🙏

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
वंदनकर्त्ता : राकेश फोफलिया
नोट:- नीचे दिए लिंक से Sarthak Samachar-News page को like करे
https://www.facebook.com/SarthakSamacharnews

🎊सावन महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। 🎊श्री टपकेश्वर महादेव के दर्शन करें नीचे दिए लिंक से।
23/07/2025

🎊सावन महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। 🎊
श्री टपकेश्वर महादेव के दर्शन करें नीचे दिए लिंक से।

# वाल्मीकि हिमालयी गुफा, अद्भुत प्रकृति, शिवलिंग, गुप्त जल धारा | देहरादून, उत्तराखंड |

आज गुरु पूर्णिमा के दिवस पर मेहरौली दादावाड़ी के मणि धारी दादा गुरुदेव के दर्शन
10/07/2025

आज गुरु पूर्णिमा के दिवस पर मेहरौली दादावाड़ी के मणि धारी दादा गुरुदेव के दर्शन

प्रथम दादा गुरुदेव जिनदत्त सूरीश्वर जी के स्वर्गारोहण दिवस पर विशेषजिसने शासन चमकाया जिन राज का जय-जय ऐसे जिनदत्तसूरी मह...
06/07/2025

प्रथम दादा गुरुदेव जिनदत्त सूरीश्वर जी के स्वर्गारोहण दिवस पर विशेष

जिसने शासन चमकाया जिन राज का जय-जय ऐसे जिनदत्तसूरी महाराज की
एक लाख तीस हजार नूतन जैन बनाने वाले
जिनशासन श्रृंगार
युगप्रधान दादा श्री जिन दत्त सुरीश्वर जी म० साहब

बात विक्रम की 12 वीं शताब्दी की है जब जिनशासन में साधुओं में आए शिथिलाचार और चैत्य वास के विरुद्ध अणहिलपुर पाटन में उद्घोष करने वाले श्री जिनेश्वर सूरि की परंपरा में हुए नवांग टीकाकार स्थंभन पार्श्वनाथ तीर्थ प्रकटायक श्री जिन अभय देव सूरि जी के पटधर महाकवि श्री जिन वल्लभ सूरी जी के चित्तौड़ में देवलोक के पश्चात देव भद्राचार्य ने श्री जिन वल्लभ सूरी के योग्य शिष्य गणि सोमचंद्र को शासन प्रभावना व संघ संचालन हेतु सुयोग्य जानकर संवत 1169 वैशाख कृष्णा 6 शनिवार को चित्तौड़ नगरी में आचार्य पद प्रदान करने के साथ जिनदत्त सूरी नाम दिया।

आचार्य पद पर प्रतिष्ठित होते ही आपने शासन प्रभावना व विश्व कल्याण के भाव से ओतप्रोत होकर अजमेर नगर की ओर पधारे यहां के राजा अणोराज आपसे प्रभावित हुए जिन मंदिर हेतु भूमि भी प्रदान की।

युग प्रधान प्रतिति : आपके समय में ही नागदेव (अंबड) नामक श्रावक ने यह विचार किया कि शास्त्रों में वर्णित युग प्रधान आचार्य वर्तमान में कौन है? यह इच्छा लेकर वह गिरनार जी तीर्थ पर आठठम की तपस्या कि तब साक्षात अंबिका देवी ने प्रकट होकर उसके हाथ पर स्वर्ण अक्षरों में कुछ लिखा और कहा जो यह पढ़ सकेगा वही युग प्रधान आचार्य है। तब अंबर अनेकानेक आचार्य भगवंतो पर गया और इसी क्रम में आपके पास आया तथा हाथ दिखाया तब आपने स्वकीर्ति जानकर खुद ना पढ़कर उस पर वासक्षेप डाला जिससे वह अक्षर प्रकट हुए तथा आपके शिष्य ने पढ़ें जिसमें लिखा था।

""दासानुदासा ईव सर्व देवा यदिय पडब्जतलेलूठन्ते
मरुस्थले कल्पतरु सजियाद युगप्रधानो श्री जिन दत्तसूरि""

अर्थात सारे देवता जिनकी सेवा में है। जो मरुस्थल में कल्पतरु के समान है। ऐसे पंचम काल में जिन शासन में युगप्रधान श्री जिन दत्तसूरी जी म० सा० है।
इस प्रकार समस्त के साथ नागदेव (अंबड) श्रावक ने भी आपको युग प्रधान जानकर भाव पूर्वक वंदन किया।

एक लाख तीस हजार, नूतन जैन बनाना:
आपने समस्त में सदाचार और जिन मार्ग की प्रेरणा दी थी परंतु विशेषत: आपने क्षत्रिय, ब्राह्मण, महेश्वरी, सिसोदिया, सोलंकी, चौहान, भाटी, परमार, राठौड़ आदि विभिन्न जातियों के लगभग 1,30,000 व्यक्तियों को आत्म कल्याण निमित्त समकित दिलाकर जैन बनाया था और श्रमण परंपरा के अनुरूप वर्ण व्यवस्था भंग कर जातिवाद विहीन समरसता पूर्ण समाज का निर्माण किया और 50 से अधिक नूतन गोत्रों का भी निर्माण किया था।
आपके इन्हीं बहुमुखी कार्यों के लिए कहा गया है।

" कहां लग गुण वरनूं मैं तेरा।
तू सुर तरु जय कारी-तू सुर तरु जय कारी।। "

विक्रमपुर में हैजा महामारी और निवारण:
अगले अंक में क्रमशःदादा गुरुदेव श्री जिन दत्त सुरीश्वरजी महाराज साहब के स्वर्गारोहण दिवस के अवसर पर विशेष

चित्तौड़ का वज्र स्तंभ और
दादा गुरुदेव श्री जिनदत्त सूरी जी
---------------------------------------

अंतिम 10 पूर्वधर ज्ञानी वज्र स्वामी जी महाराज ने अनेक विद्या ज्ञान को चित्तौड़ नगर के वज्र स्तंभ में कील कर योग्य चरित्र आत्मा के भविष्य में आने के लिए सुरक्षित रख दिया था।
आज से लगभग 900 वर्ष पूर्व जब दादा गुरुदेव श्री जिन दत्त सूरी जी चित्तौड़ गए तब आपके चरित्र तपोबल से वह विद्या ज्ञान प्रकट हुआ। Frm. S.S. News

दादा श्री जिनदत्त सूरी जी अपने गुरु जिन वल्लभसूरी जी की तरह आगम विरुद्ध किसी भी परंपरा का स्पष्ट विरोध करने में सकुचाते नहीं थे। तथा आपका चरित्र बल एवं ज्ञान बल इतना उज्जवल था कि अन्य मत-मतांतर वाले भी उसको मानते थे।
आपके सद प्रभाव से चैत्यवासी जयदेवाचार्य आदि ने शिथिलाचार का त्याग कर सुवि हित मार्ग अपनाया था।
दादा गुरुदेव श्री जिन दत्त सूरिश्वर जी महाराज साहब ने लगभग 70 वर्षों तक जिनशासन की प्रभावना का महती कार्य करने के पश्चात आषाढ़ सुदी ग्यारस संवत 1211 में अजमेर में से स्वर्ग पदार्पण किया
ऐसे यूगप्रधान दादा श्री जिन दत्त सूरी जी महाराज साहब के चरणो में कोटि-कोटि वंदन। प्रस्तोता- राकेश फोफलिया

______________________________

https://youtu.be/PbopDKiygCU

प्रस्तुतकर्ता- राकेश फोफलिया
इन तीनों दादा श्री जिन दत्त सुरीश्वर जी महाराज साहब के आलेख को सवा लाख से अधिक पाठक पढ़ चुके हैं
नोट:- नीचे दिए लिंक से Sarthak Samachar-News page को like करे
https://www.facebook.com/SarthakSamacharnews

बड़ी दादाबाड़ी महरौली के आज पूर्णिमा के दर्शन 11_६_२५
11/06/2025

बड़ी दादाबाड़ी महरौली के आज पूर्णिमा के दर्शन
11_६_२५

🌹पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि🙏आधुनिक भारत के निर्माता और पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उनक...
27/05/2025

🌹पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि🙏
आधुनिक भारत के निर्माता और पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उनके याद करते हुए उनके विषय में विशेष लेख"

मैं चाहता हूं कि मेरी मुट्ठीभर राख प्रयाग के संगम में बहा दी जाए जो हिन्दुस्तान के दामन को चूमते हुए समंदर में जा मिले, लेकिन मेरी राख का ज्यादा हिस्सा हवाई जहाज से ऊपर ले जाकर खेतों में बिखरा दिया जाए, वो खेत जहां हजारों मेहनतकश इंसान काम में लगे हैं, ताकि मेरे वजूद का हर जर्रा वतन की खाक में मिलकर एक हो जाए"
(पंडित नेहरू की राष्ट्र को सौंपी गई आखिरी वसीयत,से)
यह विचार पंडित नेहरू जी के द्वारा अपनी वसीयत में दिए गए थे जो बताते हैं कि भारत से भारत की मिट्टी से उनका कितना लगाव था
एक तरफ जहां पंडित नेहरू ने भारत को आधुनिक विज्ञान के स्तर पर शिक्षा पर बांध बनाकर मजबूत किया वही वह योग के भी एक महान साधक थे वह नित्य ही प्राणायाम योग किया करते थे , साथ ही वे योग के शीर्षासन आदि आसन नित्य प्रति किया करते थे
ऐसे आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू को हम उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन करते हैं🌹🌹🌹🙏🙏🌹🌹🌹🙏🙏🌹🌹

नमनकर्ता राकेश फोफलिया एडिटर सार्थक समाचार न्यूज़
नोट:- नीचे दिए लिंक से Sarthak Samachar-News page को like करे
https://www.facebook.com/SarthakSamacharnews

Khartargacch भवन जिनालय में वार्षिक ध्वजा महोत्सववसंत कुंज दिल्ली स्थित महासंघ भवन जिनालय मैं वार्षिक ध्वजा महोत्सव 23 म...
24/05/2025

Khartargacch भवन जिनालय में वार्षिक ध्वजा महोत्सव
वसंत कुंज दिल्ली स्थित महासंघ भवन जिनालय मैं वार्षिक ध्वजा महोत्सव 23 में 2025 को हर्ष पूर्वक मनाया गया

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथिआज 21 मई 2025 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर...
21/05/2025

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि

आज 21 मई 2025 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कृतज्ञ राष्ट्र उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करता है🌹🌹🙏🌹🌹🌹
आज ही के दिन 21 मई 1991 को एक चुनावी सभा में एक आत्मघाती हमलावर ने माल्यार्पण करने के बहाने विस्फोट कर उनकी हत्या कर दी थी और इस प्रकार राजीव गांधी इस राष्ट्र के लिए शहीद हो गए थे

राजीव गांधी को एक नए भारत का सपना देखने वाले प्रधानमंत्री के रूप में याद किया जाता है और देश में कंप्यूटर क्रांति का भी उनको जनक कहा जाता है राजीव गांधी ने ही बड़े पैमाने पर भारत में बैंकों में कंप्यूटर के प्रयोग को बढ़ावा दिया और देश का पहला एटीएम भी उन्हीं के कार्यकाल में चालू किया गया था l
राकेश फोफलिया एडिटर सार्थक समाचार न्यूज़
नोट:- नीचे दिए लिंक से Sarthak Samachar-News page को like करे
https://www.facebook.com/SarthakSamacharnews

महरौली दादावाड़ी - बुद्ध पूर्णिमा के दिन के दर्शन
12/05/2025

महरौली दादावाड़ी - बुद्ध पूर्णिमा के दिन के दर्शन

मातृ दिवस की बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं अपनी संतानों को खुशहाल, सुरक्षित, पोषित करने वाली जननी जन्मभूमि भारत माता ...
11/05/2025

मातृ दिवस की बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं

अपनी संतानों को खुशहाल, सुरक्षित, पोषित करने वाली जननी जन्मभूमि भारत माता की जय। 🙏🙏🙏
प्रत्येक भारतवासी के लिए प्रतिदिन मातृ दिवस होता है (ssnews) और भारत माता की संतानों का भी यह कर्तव्य है कि अपनी जननी जन्मभूमि की रक्षा करें उसे खुशहाल बनाएं और उसकी सभी संतानों का यह कर्तव्य है कि वे आपस में मिलजुलकर प्रेम -स्नेह भाव से रहें भाईचारे और सौहार्द में कहीं कोई कमी ना रहे और हिंदुस्तान के जो संतानें मां की मान- मर्यादा ,प्रतिष्ठा के लिए लड़ रहे हैं, सेवारत हैं और भारत मां की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं (ssnews)उन्हें बारंबार सलाम🇮🇳🇮🇳🇮🇳
कहा भी गया है "जननी जन्मभूमि: स्वर्गादपि गरीयसी"
मातृभूमि को वंदन कर्त्ता : सार्थक समाचार न्यूज़ परिवार एवं समस्त भारतवासी🇮🇳🙏🙏🙏🙏🙏🙏

भगवान महावीर के केवल ज्ञान कल्याणक पर विशेष नीचे दिए गए लिंक से यूट्यूब पर जाकर देखें⬇️⬇️
07/05/2025

भगवान महावीर के केवल ज्ञान कल्याणक पर विशेष नीचे दिए गए लिंक से यूट्यूब पर जाकर देखें⬇️⬇️

तीर्थंकर महावीर चरित्र भाग–3तीर्थंकर कौन?केवल ज्ञान क्या है?चतुरविध संघ क्या?कौन थे महावीर?

Address

Delhi
110017

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sarthak Samachar-News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sarthak Samachar-News:

Share