Online Shopping करने के क्या फायदे है, उन्हें जानते है।
1. समय की बचत: सबसे पहला और बड़ा फायदा यह है, कि Online Shopping करने पर आपका समय बाजार से Shopping करने के मुकाबले काफी ज्यादा बच जाता है। बाजार में shopping करने के लिए आपके पास एक निश्चित समय होता है, पर Online Shopping आप कभी भी कर सकते है इसके लिए आपको कोई भी अलग से time निकालने की जरूरत नही Travel करते – करते भी आप अपना Order Place कर
सकते है।
2. Variety of Products: कई बार हमे market में Product की पूरी Variety नही मिलती जैसे- Sizes , Colors etc. वही ऋषि ग्रंथालय मैं Shopping करने पर आपको Variety of products पूरी मिलती है। जिससे आपको अपनी पसंद की चीज पाने में कोई परेशानी नही होती है।
3. सस्ता सामान: आपने अक्सर देखा होगा कि कई चीज़े दूसरे शहरों में तो सस्ती होती है, पर आपके शहर में महंगी। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि product पर tax के साथ-साथ Shopkeeper अपना मुनाफा भी जोड़ देते है। जिससे Same product के Price अलग-अलग शहरों में different होते है। वही Online Shopping करने पर Product सीधे ऋषि ग्रंथालय से आपके पास पहुँचता है, ऋषि ग्रंथालय से buy किये हुए Product और Market Product के Price में काफी बड़ा अंतर देखने को मिलेगा
4. Home Delivery: अगर आपको घर बैठे-बैठे आपका खरीदा हुआ समान मिल जाये तो इससे बेहतर आपके लिए और क्या होगा। Online Shopping करने का यह भी एक बड़ा फायदा है, बस Order place कीजिये और आपका पसंदीदा Product कुछ ही दिनों में आपके घर पर होगा।
5. Product Return Policy: Buy किया हुआ Product अगर किसी वजह से आपको समझ मे नही आता है, तो आप उसे product Return Policy के द्वारा 01 दिनों के अंदर वापस भी कर सकते है। वही Market से buy किये हुए product को सिर्फ exchange किया जा सकता है।
ऋषि ग्रंथालय से आप
Credit card
Debit card
Net banking
E M I
Cash on delivery.
इनमे से कोई भी payment options choose करके आप किसी भी Product को अपना बना सकते हैं। तो दोस्तो इस तरह से आप घर बैठे Online Shopping करके अपना पैसा और समय दोनों बचा सकते है।
न्यू प्रोडक्ट की जानकारी के लिए हमारे चेनल पर नियामित बने रहे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100078630743506
https://www.facebook.com/RISHIGRANTHAALAY/?ti=as
https://www.facebook.com/groups/372485887768360/?ref=share