
14/05/2024
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ की बिटिया ने PHD प्रवेश परीक्षा पास कर रच दिया इतिहास I
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिला अन्तर्गत लालगंज खुरसू की रहने वाली निधि सिंह ने इस वर्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुयी पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 10 वी रैंक और EWS कैटेगरी में 2nd रैंक लाकर अपने माता-पिता और जिले का मान बढ़ाया है I
निधि अपनी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा अपने ही नजदीकी गांव के एस. बी. इंटर कॉलेज लहुआ तथा इंटरमीडिएट से लेकर परास्नातक बी.एड की पढ़ाई बाबू कामता सिंह महाविद्यालय लफिया से की!
अपने माता की कोख से जन्मीं सिर्फ 2 बहनों में सबसे बड़ी इस होनहार बिटिया ने अपने घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होनें के कारण 2020 में इलाहाबाद तैयारी करने चली जाती है I
इस बिटिया ने तैयारी करने के दौरान ही "नेट" तथा "जेआरएफ" जैसे कठिन परीक्षा उत्तीर्ण करती है,
निधि अपनी वार्ता के दौरान पूछे जाने पर यह बताया कि उनका लक्ष्य प्रोफेसर बनकर शिक्षा का स्तर बढ़ाने का है I
अभी हाल ही में हुयी विहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में निधि सिंह का चयन जूनियर शिक्षक के पद पर हुआ था जिसको इस बिटिया ने जॉइन ही नहीं किया, शायद इसको यह आभास रहा हो कि क्या पता मेरा दाखिला पीएचडी में हो ही जाय? और हुआ भी यही!
निधि की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होनें के कारण पढ़ाई में भी बहुत बाधाएं उत्पन्न हुयी पर निधि अपने लक्ष्य को केन्द्रित करती हुयी आज इस मुकाम पर पहुंच ही गई I
निधि के पिता "प्रमोद सिंह" किसान हैं और माता जी गृहणी हैं, परिवार के भरण पोषण का एकमात्र साधन सिर्फ खेती ही है जिससे निधि आज यहाँ तक पहुंची है I
निधि इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरु तथा अपने सभी शुभचिंतकों को दी!