01/12/2025
सपा के गढ़ में हो रहा बड़ा खेला !.. भड़कीं Dimple Yadav, कर दी बड़ी मांग.. ज्ञानेश कुमार पर सवाल !
मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने एक खबर शेयर की, जिसमें लिखा है कि, मैनपुरी में घर-घर नहीं पहुंचे BLO, खानापूर्ति के आरोपः मतदाता सूची अपडेट में BLO की कमी और लापरवाही से लोगों में नाराजगी; फॉर्म घर-घर नहीं पहुंचे.... डिंपल यादव ने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा कि यह बेहद गंभीर स्थिति है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ BLO की गलती नहीं है, बल्कि ECI (चुनाव आयोग) को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और निगरानी को दुरुस्त करना चाहिए। मतदाता सूची जैसी संवेदनशील प्रक्रिया में ज़रा-सी लापरवाही लोकतंत्र पर असर डालती है