Florent Publication

Florent Publication पुस्तक प्रकाशन हेतु संपर्क करें। उचित मूल्य पर सर्वोत्तम प्रकाशन सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

आओ सपने प्रकाशित करें...🤗🤗अगली कड़ी में हम लेकर आएँ हैं एक बेहतरीन पुस्तक, जिसका शीर्षक "अनुगूँज हृदय के तारों की", जिसक...
19/07/2025

आओ सपने प्रकाशित करें...🤗🤗
अगली कड़ी में हम लेकर आएँ हैं एक बेहतरीन पुस्तक, जिसका शीर्षक "अनुगूँज हृदय के तारों की", जिसकी लेखिका है आशा किरन जी.

अनुगूँज’ मात्र एक शब्द नहीं, बल्कि एक अनुभूति है। इसका अर्थ है—किसी ध्वनि या भाव का धीरे-धीरे, बार-बार गूंजना... जैसे कोई पुरानी स्मृति, कोई कोमल एहसास, मन की गहराइयों में जाकर फिर से जीवंत हो उठे हों। लेखिका के लिए यह शब्द ठीक वैसा ही है जैसे किसी भावुक मन की हल्की सी छुअन, जो दिल के तारों को हौले से झंकृत कर दे।

इस संग्रह में उनकी खामोशियों में उपजी भावनाएँ और क्षणिक अनुभूतियाँ पिरोई गई हैं — बिल्कुल संक्षिप्त, पर गूंजदार। ये कविताएँ शब्दों में कम हैं, लेकिन अर्थों में गहरी। हर पंक्ति, हर बिंब, मानो हृदय के किसी कोमल तार को छूकर उसमें एक अनुगूँज उत्पन्न कर देती है।

यह किताब एक प्रयास है — अपने भीतर की दुनिया की उस ध्वनि को शब्द देना, जो बाहर तो मौन है, पर भीतर निरंतर गूंज रही है।

लेखिका को उनकी आगामी पुस्तक हेतु अनेकानेक बधाई एवं अग्रिम शुभकामनाएँ 💐💐 पुस्तक शीघ्र ही अमेजन पर उपलब्ध होगी।

फ्लोरेंट तृतीय वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में प्रकाशित साझा संग्रह अमेजन पर उपलब्ध है। आप पोस्टर पर दिए गए QR कोड को स्कैन करक...
18/07/2025

फ्लोरेंट तृतीय वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में प्रकाशित साझा संग्रह अमेजन पर उपलब्ध है। आप पोस्टर पर दिए गए QR कोड को स्कैन करके अपनी पुस्तक ऑर्डर कर सकते हैं। इस पुस्तक में शामिल सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ 💐💐

आओ सपने प्रकाशित करें...चेतना मंच की चतुर्थ वर्षगाँठ विशेष उपहार:हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि चेतना मंच की...
16/07/2025

आओ सपने प्रकाशित करें...

चेतना मंच की चतुर्थ वर्षगाँठ विशेष उपहार:

हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि चेतना मंच की चतुर्थ वर्षगाँठ के पावन अवसर पर आयोजित निःशुल्क पुस्तक प्रकाशन योजना के अंतर्गत चयनित रचनाकार श्री सुधीर कुमार जी की पुस्तक "भीतर का शोर" अब प्रकाशित होकर पाठकों के समक्ष प्रस्तुत है।

इस पुस्तक में सुधीर जी ने अपने हृदय की गहराइयों में उठने वाले विचारों, संवेदनाओं और अंतर्द्वंदों को बेहद मार्मिक और संवेदनशील शैली में कविताओं के माध्यम से शब्दबद्ध किया है। 'भीतर का शोर' केवल एक कविता संग्रह नहीं, बल्कि मनुष्य के भीतर चल रहे मानसिक द्वंद्व और भावनात्मक उतार-चढ़ाव का दस्तावेज़ है। पुस्तक में आपको प्रेम, पीड़ा, आत्ममंथन, सामाजिक विवेचना और आत्मबोध जैसे विविध भावों की झलक मिलेगी, जो सीधे पाठकों के अंतर्मन से संवाद करते हैं।

इस पुस्तक की एक और विशेष बात यह है कि पुस्तक का आकर्षक और भावपूर्ण कवर पृष्ठ भी सुधीर जी ने स्वयं डिज़ाइन किया है, जो न केवल उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है, बल्कि पुस्तक के शीर्षक और भाव-संवेदना के साथ पूर्ण न्याय करता है।

हम सुधीर कुमार जी को इस रचनात्मक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हैं और आप सभी सुधी पाठकों से निवेदन करते हैं कि इस पुस्तक को अवश्य पढ़ें और भीतर के शोर को महसूस करें।

पुस्तक amazon पर उपलब्ध है।

https://amzn.in/d/bkSwoHA

आज ही अपनी प्रति ऑर्डर करे।

हिंदी साहित्य और प्रकाशन क्षेत्र में स्थापित फ्लोरेंट पब्लिकेशन ने  अपना तृतीय वार्षिक उत्सव 9 जुलाई 2025 को फ्लोरेंट पब...
13/07/2025

हिंदी साहित्य और प्रकाशन क्षेत्र में स्थापित फ्लोरेंट पब्लिकेशन ने अपना तृतीय वार्षिक उत्सव 9 जुलाई 2025 को फ्लोरेंट पब्लिकेशन के यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन open mic "अल्फाज़ आपके" द्वारा मनाया। हालांकि इसके पहले एक बड़ा ऑफलाइन समारोह 6जुलाई को नई दिल्ली में आयोजित किया जा चुका था।
हिंदी लेखन को सहेजने और प्रकाशित करने के लिए निस्वार्थ भाव से सेवारत फ्लोरेंट पब्लिकेशन ने कम समय में अपनी पहचान बनाई है।
इस ऑनलाइन कार्यक्रम में फ्लोरेंट पब्लिकेशन से प्रकाशित लेखक एवं अन्य क़लमकार देश भर से जुड़े और फ्लोरेंट पब्लिकेशन की तृतीय वर्षगांठ पर अपनी-अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन फ्लोरेंट टीम से प्रियंका गहलौत "प्रिया कुमार" ने किया और कार्यक्रम में फ्लोरेंट टीम से मीना सिंह "मीन" और मोनिका सिंह "मोह" भी सम्मिलित रहीं।
इस विशेष अवसर पर फ्लोरेंट पब्लिकेशन ने अपना दूसरा निःशुल्क साझा संग्रह "कश्तियाँ - कविताओं की" का भी ऑनलाइन विमोचन किया।
फ्लोरेंट पब्लिकेशन के तृतीय वार्षिक उत्सव ऑनलाइन कार्यक्रम में क्रमशः कंचनमाला ’अमर’(उर्मी) (नई दिल्ली), मणि मिश्रा(नई दिल्ली )आभा सिंह(वाराणसी ), पल्लवी शर्मा ( बेंगलुरु -कर्नाटक), सौदामिनी कौशल (प्रयागराज), कविता कोठारी (कोलकाता), डॉ.सरिता गर्ग (गाजियाबाद उत्तर प्रदेश), समिधा नवीन वर्मा, सहारनपुर, शशि लाहोटी (कोलकाता), माया रानी (राजस्थान), भगवती सक्सेना (बेंगलुरु), नीतू चन्दनानी (भोपाल,मप्र), निशा जैन ने उपस्थिति दर्ज करवाई। फ्लोरेंट पब्लिकेशन की ओर से "फ्लोरेंट साहित्यिक सम्मान" से सम्मानित कवि "ललित कुमार जी" ने भी जुड़कर अपनी विशेष रचना की प्रस्तुति दी।
फ्लोरेंट टीम ने कार्यक्रम के अंत में "आओ सपने प्रकाशित करें..." की टैग लाइन दोहराते हुए प्रकाशन हेतु लेखकों को फ्लोरेंट पब्लिकेशन की और से शुभकामनाएँ प्रेषित की।

फ्लोरेंट पब्लिकेशन सुर्खियों में,...दैनिक समाचार पत्र "ग्वालियर किरण" एवं गाजियाबाद से प्रकाशित हापुड़, मेरठ, शामली मुजफ...
10/07/2025

फ्लोरेंट पब्लिकेशन सुर्खियों में,...
दैनिक समाचार पत्र "ग्वालियर किरण" एवं गाजियाबाद से प्रकाशित हापुड़, मेरठ, शामली मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर बिजनौर, दिल्ली एनसीआर में प्रसारित "मीडिया फॉर यू" की आज की खबरों में फ्लोरेंट पब्लिकेशन, सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ 💐💐

जुड़िए फ्लोरेंट पब्लिकेशन के तृतीय ऑनलाइन वार्षिक उत्सव से फ्लोरेंट पब्लिकेशन के यूट्यूब चैनल पर।
09/07/2025

जुड़िए फ्लोरेंट पब्लिकेशन के तृतीय ऑनलाइन वार्षिक उत्सव से फ्लोरेंट पब्लिकेशन के यूट्यूब चैनल पर।

Florent Online Open Mic. Please like, comment and share.

फ्लोरेंट पब्लिकेशन के तीन सफल वर्षों हेतु फ्लोरेंट टीम, फ्लोरेंट प्रकाशित सभी लेखकों, सभी रचनाकारों को फ्लोरेंट पब्लिकेश...
09/07/2025

फ्लोरेंट पब्लिकेशन के तीन सफल वर्षों हेतु फ्लोरेंट टीम, फ्लोरेंट प्रकाशित सभी लेखकों, सभी रचनाकारों को फ्लोरेंट पब्लिकेशन की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ 💐💐आपका स्नेह एवं आशीष फ्लोरेंट प्रकाशन को मिलता रहे और यूं ही सपने साकार होते रहें।
आओ सपने प्रकाशित करें....

फ्लोरेंट पब्लिकेशन तृतीय वर्षगाँठ के शानदार आयोजन की झलकियाँ ... फ्लोरेंट पब्लिकेशन साहित्यिक, काव्यशिल्पी, कथाशिल्पी अव...
09/07/2025

फ्लोरेंट पब्लिकेशन तृतीय वर्षगाँठ के शानदार आयोजन की झलकियाँ ...

फ्लोरेंट पब्लिकेशन साहित्यिक, काव्यशिल्पी, कथाशिल्पी अवार्ड द्वारा सम्मानित हुए रचनाकार💐💐

mic

9th जुलाई open mic (Florent Publication) आइए जुड़ते हैं 9 जुलाई दोपहर 3 बजे, आपके अपने फ्लोरेंट पब्लिकेशन की तृतीय वर्षग...
08/07/2025

9th जुलाई open mic (Florent Publication)

आइए जुड़ते हैं 9 जुलाई दोपहर 3 बजे, आपके अपने फ्लोरेंट पब्लिकेशन की तृतीय वर्षगाँठ पर, एक खूबसूरत काव्य गोष्ठी में 🤗🌻
*******************

1. कंचनमाला ’अमर’(उर्मी), नई दिल्ली
2. मणि मिश्रा, नई दिल्ली
3. आभा सिंह, वाराणसी
4. पल्लवी शर्मा, बेंगलुरु -कर्नाटक
5. सौदामिनी कौशल प्रयागराज
6. कविता कोठारी, कोलकाता
7. डॉ. सरिता गर्ग गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
8. समिधा नवीन वर्मा, सहारनपुर (U. P.)
9. शशि लाहोटी, कोलकाता
10. मुस्कान सागर 'सना'
11. माया रानी
12. भगवती सक्सेना, बेंगलुरु
13. नीतू चन्दनानी, भोपाल,मप्र
14. निशा जैन

फ्लोरेंट पब्लिकेशन तृतीय वर्षगाँठ के शानदार आयोजन की झलकियाँ ... टीम फ्लोरेंट को तथा आयोजन में सम्मिलित सभी रचनाकारों को...
08/07/2025

फ्लोरेंट पब्लिकेशन तृतीय वर्षगाँठ के शानदार आयोजन की झलकियाँ ... टीम फ्लोरेंट को तथा आयोजन में सम्मिलित सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ 💐💐

mic

फ्लोरेंट पब्लिकेशन के तृतीय वार्षिक उत्सव में उपस्थित विशिष्ठ अतिथि के रूप में कवयित्री सना जी को सम्मानित करती हुई टीम ...
08/07/2025

फ्लोरेंट पब्लिकेशन के तृतीय वार्षिक उत्सव में उपस्थित विशिष्ठ अतिथि के रूप में कवयित्री सना जी को सम्मानित करती हुई टीम फ्लोरेंट। फ्लोरेंट पब्लिकेशन आपकी गरिमामय उपस्थिति हेतु हार्दिक आभार व्यक्त करता है, साथ ही आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

फ्लोरेंट पब्लिकेशन के तृतीय वार्षिक उत्सव में उपस्थित विशिष्ठ अतिथिगण "गौरव सकलानी जी, श्वेता श्रीवास्तव जी, काशिफ बेग '...
08/07/2025

फ्लोरेंट पब्लिकेशन के तृतीय वार्षिक उत्सव में उपस्थित विशिष्ठ अतिथिगण "गौरव सकलानी जी, श्वेता श्रीवास्तव जी, काशिफ बेग 'काशिफ़' जी, कैफ़ी कुणाल जी, आनंद मोहन झा जी को सम्मानित करती हुई टीम फ्लोरेंट। सभी सम्मिलित हुए अतिथियों का फ्लोरेंट पब्लिकेशन हार्दिक आभार व्यक्त करता है साथ ही आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

Address

Delhi

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Florent Publication posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category