
07/09/2025
पुस्तक प्रकाशन के क्षेत्र में लेखकों के सपने प्रकाशित करते हुए florent publication ने देश भर के साहित्यकारों, नवीन लेखकों / लेखिकाओं को जोड़ने के लिए अपने ऑनलाइन Open Mic "अल्फाज़ आपके भाग - 25 का 06/09/2025, शनिवार को सफलता पूर्वक आयोजन किया। जिसमें देश-विदेश से हिन्दी रचनाकारों ने अपनी कविताओं कहानियों का पाठ किया।
सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर अपनी-अपनी प्रस्तुतियाँ दी, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए "पल्लवी शर्मा" जी को विजेता चुना गया और श्रेष्ठ प्रस्तुतियों के लिए क्रमशः "माया रानी" जी एवं "सुशील कुमार पटियाल" जी तथा "सौदामिनी कौशल" जी को चयनित किया गया।
बकौल Florent टीम का यह ऑनलाइन Open Mic कार्यक्रम हर माह गूगल मीट तथा फ्लोरेंट के यूट्यूब चैनल पर आयोजित किया जाता है ताकि दूर दराज के लेखन प्रेमी/ हास्य कलाकार / गीतकार इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर अपनी प्रतिभा दिखा सकें|
नोट : - आप तीनों विजेता अपना पूरा पता, पिनकोड तथा संपर्क सूत्र सहित 8851941583 पर भेज दीजिए।