
19/07/2025
आओ सपने प्रकाशित करें...🤗🤗
अगली कड़ी में हम लेकर आएँ हैं एक बेहतरीन पुस्तक, जिसका शीर्षक "अनुगूँज हृदय के तारों की", जिसकी लेखिका है आशा किरन जी.
अनुगूँज’ मात्र एक शब्द नहीं, बल्कि एक अनुभूति है। इसका अर्थ है—किसी ध्वनि या भाव का धीरे-धीरे, बार-बार गूंजना... जैसे कोई पुरानी स्मृति, कोई कोमल एहसास, मन की गहराइयों में जाकर फिर से जीवंत हो उठे हों। लेखिका के लिए यह शब्द ठीक वैसा ही है जैसे किसी भावुक मन की हल्की सी छुअन, जो दिल के तारों को हौले से झंकृत कर दे।
इस संग्रह में उनकी खामोशियों में उपजी भावनाएँ और क्षणिक अनुभूतियाँ पिरोई गई हैं — बिल्कुल संक्षिप्त, पर गूंजदार। ये कविताएँ शब्दों में कम हैं, लेकिन अर्थों में गहरी। हर पंक्ति, हर बिंब, मानो हृदय के किसी कोमल तार को छूकर उसमें एक अनुगूँज उत्पन्न कर देती है।
यह किताब एक प्रयास है — अपने भीतर की दुनिया की उस ध्वनि को शब्द देना, जो बाहर तो मौन है, पर भीतर निरंतर गूंज रही है।
लेखिका को उनकी आगामी पुस्तक हेतु अनेकानेक बधाई एवं अग्रिम शुभकामनाएँ 💐💐 पुस्तक शीघ्र ही अमेजन पर उपलब्ध होगी।