Radio Dhadkan

Radio Dhadkan Infortainment Chanel, based on bollywood songs

07/11/2025
https://youtu.be/tvSwf05aCgo?si=iuIZv8bWxpVbSuIiयदि आप भी इस कार्यक्रम के द्वारा अपनी आवाज़ , बातचीत और गीत सुनना सुनवाना...
07/11/2025

https://youtu.be/tvSwf05aCgo?si=iuIZv8bWxpVbSuIi
यदि आप भी इस कार्यक्रम के द्वारा अपनी आवाज़ , बातचीत और गीत सुनना सुनवाना चाहते हों तो रिकॉर्डिंग दिन और समय -शुक्रवार / शनिवार
दोपहर - १ बजे से 2 बजे
प्रसारण रविवार रात 8 बजे
Studio No. 99581 56564
प्रसारण समय में अपनी उपस्थिति बनाना अनिवार्य है ताकि 'रेडियो धड़कन ' ये जान सके कि आपकी रिकॉर्डिंग अब प्ले कर देनी चाहिए।

आत्माराम पाटिल ,मोहब्बत अली , मोहनलाल देवांगन , रतन जैन , साहिबराव पाटिल ,धनञ्जय वाघ , अमोल मानकर , विजय पाटिल , राहुल ह.....

अपनी पसंद का गीत नहीं ,,,अपनों की पसंद का गीत या किसी या किन्हीं को सुनवाना चाहते हों कोई गीत आप सभी सादर आमंत्रित नए श्...
07/11/2025

अपनी पसंद का गीत नहीं ,,,
अपनों की पसंद का गीत या
किसी या किन्हीं को सुनवाना चाहते हों कोई गीत
आप सभी सादर आमंत्रित
नए श्रोताओं को वरीयता और पुराने साथियों का पूर्ववत सम्मान।

* अमरोहा ,UP के एक छोटे से गाँव में जन्मी उमा देवी का पहला लोकप्रिय 'अफ़साना' और प्रथम हास्य कलाकार का तमगा - किसी भी कला...
05/11/2025

* अमरोहा ,UP के एक छोटे से गाँव में जन्मी उमा देवी का पहला लोकप्रिय 'अफ़साना' और प्रथम हास्य कलाकार का तमगा - किसी भी कलाकार के लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है।
* अपनी मृत्यु से ठीक दो दिन पहले, फ़िल्म समीक्षक और इतिहासकार शिशिर कृष्ण शर्मा ने उनका साक्षात्कार लिया था। उन्होंने कहा था, "मुझे याद नहीं कि मेरे माता-पिता कौन थे और कैसे दिखते थे। जब उनका निधन हुआ, तब मैं दो-ढाई साल की रही होऊँगी। मेरा एक भाई था, आठ-नौ साल का, जिसका नाम हरि था। मुझे बस इतना याद है कि हम अलीपुर नाम के एक गाँव में रहते थे। एक दिन भाई की हत्या कर दी गई और उसे दो वक़्त के खाने के बदले रिश्तेदारों के यहाँ नौकरानी के तौर पर छोड़ दिया गया। उस समय मैं चार-पाँच साल की थी।"
* 23 साल की उम्र में उमा ,घर से भागकर पहुंची सीधे संगीतकार नौशाद अली के दरवाजे पर ,,,कहा कि वह गा सकती है और अगर वह उसे अवसर नहीं देंगें तो वह समुद्र में कूदने को मजबूर होंगी।
* नौशाद जी ने उमा का ऑडिशन लिया, और कुछ विज्ञापन हेतु उनकी आवाज़ इस्तेमाल भी हुई।
* फिर जीवन का सुन्दर मोड़ - जब नज़ीर अहमद खान की फिल्म 'वमक अज़रा ' में पहल एकल गीत गाया। यही थी सुरीली सफर की शुरुआत।

उस समय की स्थापित पार्श्व गायिका नूरजहाँ, राजकुमारी, खुर्शीद बानो और ज़ोहराबाई अंबालेवाली जैसी दिग्गज गायिकाओं के साथ अपनी पहचान बनाई।
* नौशाद ने उन्हें अभिनय में आने का सुझाव दिया, क्योंकि उमा देवी का व्यक्तित्व बहुत ही ज़िंदादिल और हास्य-व्यंग्य की अद्भुत क्षमता वाला था। वह दिलीप कुमार से प्रेरित और अभिभूत थीं और उनकी एक हसरत थी, जिसे उन्होंने ज़िद पर अड़ा रखा था कि अपनी पहली फ़िल्म में वह उनके साथ अभिनय करें। दिलीप कुमार के प्रति उनके इस असीम प्रेम को जानकर, नौशाद ने अपने मित्र दिलीप कुमार से उन्हें अपनी एक फ़िल्म में लेने का अनुरोध किया और वह उनके साथ बाबुल (1950) में नज़र आईं, जिसमें नरगिस मुख्य अभिनेत्री थीं; उनके हास्य व्यक्तित्व के अनुरूप, नौशाद ने उनका नाम बदलकर "टुनटुन" रख दिया और इस तरह फिल्म जगत में प्रथम हास्य-प्रधान हस्ती का जन्म हुआ।
* दर्द भरे बेमिसाल ' अफ़साना ' से लेकर एक हास्य प्रधान चरित्र तक उमा देवी उर्फ़ टुनटुन हमारे हृस्य स्थल में बसी रहेंगीं।

• ऐसी बेमिसाल सफल लोकप्रिय हस्ती का गीत (उनका गाया या उनकी फिल्म का कोई भी गीत ) लेकर आप सभी सादर आमंत्रित हैं '
• न न जाना कहीं नहीं आपको ,,, बस ' रेडियो धड़कन' एक क्लिक पर आपके साथ २४ घंटे है ,,आ जाना।

' सुरो का सफर ' में आप सभी आमंत्रित।
03/11/2025

' सुरो का सफर ' में आप सभी आमंत्रित।

Address

Defence Colony
Delhi

Telephone

+919911118119

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Radio Dhadkan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Radio Dhadkan:

Share

Category