All India News

All India News सबसे आगे मेरा भारत...
(1)

26/08/2024

बागपत: दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा।

ई-रिक्शा और बाइक में हुई जोरदार भिड़ंत
हादसे में बाइक सवार युवक के पिता की हुई मौत
जबकि हादसे में भाई-बहन हुए गंभीर घायल
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस ने ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर जांच में जुटी
बड़ोत कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर हुआ हादसा

26/08/2024

बागपत: असारा गांव में अगस्त 2012 में गोली मारकर आठ माह की गर्भवती समेत पांच लोगों की हत्या के मुकदमे में न्यायालय में सुनवाई पूरी हो गई है, जिसमें अब जल्द ही निर्णय आ सकता है। इसके लिए जिला एवं सत्र न्यायालय चतुर्थ में 28 अगस्त की तिथि नियत की गई है।

अधिवक्ता ने बताया कि असारा गांव के रहने वाले मोहम्मद नसीम ने 12 अगस्त 2012 को रमाला थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। वादी ने बताया कि 11 अगस्त की रात उसका परिवार घर में सोया हुआ था, तभी पड़ोस का ही शकील, अब्बास, इलियास, शौकीन और एक अज्ञात युवक अपने हाथ में तमंचे और धारदार हथियार लेकर घुस गए।

उन्होंने घर में घुसते ही आठ माह की गर्भवती भाभी साजिदा को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही उसका भाई काला, बहन गुलशाना समेत परिवार के सभी सदस्य जाग गए और साजिदा को बचाने लगे। हमलावरों ने उसके भाई काला, बहन गुलशाना, मां शबीला को भी गोली मार दी। इसके बाद पड़ोस में लगे टावर के केबिन में पहुंचे, वहां सो रहे उसके पिता अब्लू हसन को गोलियों से भून दिया। पिता और उसकी बहन की मौके पर ही मौत हो गई।

अगले दिन मेरठ के अस्पताल में आठ माह की गर्भवती साजिदा और शबीला की भी मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारोपी शकील, अब्बास, इलियास, जाफर, शौकीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद रणधीरा और दीपक निवासी समालखा जनपद पानीपत, मोहर्रम और सलीम निवासी हरसौली जनपद मुजफ्फरनगर का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने नौ हत्यारोपियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। अधिवक्ता ने बताया कि मुकदमे में सुनवाई पूरी हो गई है, जिसमें अब सजा पर सुनवाई होगी।

वादी ने बताया कि असारा गांव के रहने वाले शकील की पत्नी साजिदा ने पड़ोस के ही काला के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बाद वह शकील के पड़ोस में ही काला के साथ रहने लगी। इस मामले को लेकर शकील अपने पड़ोसी काला पक्ष के साथ रंजिश रखने लगा। इसी रंजिश में शकील पर अपने रिश्तेदारों और साथियों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगाया गया।

अधिवक्ता ने बताया कि पांच हत्याओं के आरोप में जेल भेजे गए नौ आरोपियों ने न्यायालय में कई बार जमानत याचिका दायर कराई, जिन्हें सात साल बाद जमानत मिली। सभी आरोपी वर्तमान में जमानत पर हैं।

आप सभी को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी” की हार्दिक शुभकामनाएं।आराध्य श्री कृष्ण का जीवन हर व्यक्त...
26/08/2024

आप सभी को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी” की हार्दिक शुभकामनाएं।

आराध्य श्री कृष्ण का जीवन हर व्यक्ति और समाज के लिए प्रेरणा है ।न्याय-नीति के साथ निश्छलता को परिलक्षित करता श्री कृष्ण का जीवन संपूर्णता का प्रतीक है। आज जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मुरलीधर केशव की आराधना के साथ हम अपने राष्ट्र को समृद्ध बनाने का संकल्प लें। भक्ति और उल्लास का यह त्योहार सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आए, यही प्रार्थना है।

21/08/2024

बागपत: SC-ST आरक्षण को लेकर बागपत में दलित समाज का विरोध प्रदर्शन।

विरोध प्रदर्शन के दौरान आरक्षण को दोबारा लाने के लिए की जा रही नारेबाजी।

प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद।

सपा, बीएसपी, आजाद समाज पार्टी सहित अन्य विपक्षी दल मौजूद।

14/08/2024

मेरठ: मेरठ जनपद के गांव भैंसा के निकट मेरठ-पौढ़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल पर मंगलवार रात 12:30 बजे पांच कारों में सवार होकर आए लगभग 15 लोगों ने टोलकर्मियों पर हमला कर दिया। एक घंटे पहले एक कार सवार से टोलकर्मियों का टोल टैक्स देने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपियों ने अपने साथियों के साथ लाठी-डंडों से हमला और फायरिंग की। इसमें दो टोलकर्मी घायल हुए।

मवाना क्षेत्र स्थित गांव भैंसा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल पर मवाना के मोहल्ला काबली गेट निवासी सौरभ नौकरी करता है। बताया गया है कि देर रात 11:30 बजे सौरभ का एक बोलेरो सवार से टोल टैक्स न देने को लेकर विवाद हो गया था। उस समय तो बोलेरो सवार चला गया। मगर देर रात 12:30 बजे पांच कारों में सवार होकर आरोपी टोल पर पहुंचे।

वहां पहुंचते ही फायरिंग करते हुए लाठी-डंडों से हमला किया। हमले में सौरभ सहित दो टोलकर्मी घायल हो गए। अन्य टोल कर्मियों ने भागकर जान बचाई। कार सवार फायरिंग करते हुए फरार हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां सौरभ की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेरठ रेफर कर दिया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर आरोपियों की पहचान करने के प्रयास में जुटी है।

14/08/2024

लखनऊ: लखनऊ में अलग-अलग संगठनों ने तिरंगा यात्रा निकाली। सड़कों पर भारत माता की जय के नारों का उद्घोष हुआ।

आर्मी के जवानों ने इस मौके पर बाइक रैली निकालकर लोगों में जोश भरा। यूपी सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी की अगुवाई में मदरसा के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। ये यात्रा परिवर्तन चौक से हजरतगंज चौराहे तक गई।

14/08/2024

बिजनौर: बाइक सवार 02 युवकों को रील बनाना पड़ा भारी, रील बनाने के दौरान बाइक सवार युवक हुए घायल, हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बिजनौर-नजीबाबाद मार्ग पर स्वाहेड़ी के पास हुआ सड़क हादसा।

रक्षाबंधन: इस वर्ष भाई-बहन के पवित्र संबंधों का पर्व रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 सोमवार को मनाया जायेगा। 19 अगस्त सोमवार को ...
14/08/2024

रक्षाबंधन: इस वर्ष भाई-बहन के पवित्र संबंधों का पर्व रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 सोमवार को मनाया जायेगा। 19 अगस्त सोमवार को दोपहर 01:31 बजे तक भद्रा रहेगी।

शास्त्रों के अनुसार भद्राकाल में रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाना चाहिए। इसलिए सोमवार 19 अगस्त को दोपहर 01:31 बजे के बाद ही रक्षाबंधन का त्योहार मनायें।

13/08/2024

गाजियाबाद: गाजियाबाद की इंदिरापुरम सोसाइटी में 16 वर्ष की मोनिशा अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ी होकर अपने मोबाइल से वीडियो शूट कर रही थी तभी उसके हाथ से मोबाईल छूट गया, जिसको पकड़ने के चक्कर में वह छठवें फ्लोर से नीचे गिर गई, उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

13/08/2024

बुलंदशहर: बुलंदशहर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहाँ गजेंद्र सिंह नाम के एक शख्स ने 06 साल की मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाया। इसके बाद बकरी के साथ भी अननेचुरल सेक्स किया। मूल रूप से सहारनपुर का निवासी गजेंद्र सिंह शिकारपुर ब्लॉक में ADO पंचायत के पद पर तैनात है। उसे अरेस्ट किया गया है।

13/08/2024

गाजियाबाद: कल बांग्लादेश का विभाजन करके हिंदुओ के लिए अलग देश की मांग के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के दिल्ली कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी डॉ उदिता त्यागी...

नेत्री डॉ उदिता त्यागी ने वीडियो जारी कर रखी ये मांग।

13/08/2024

बागपत: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम फिर आया जेल से बाहर, 21 दिन की मिली पैरोल।

हरियाणा की सुनारिया जेल से राम रहीम को मंगलवार सुबह लगभग 6.30 बजे पुलिस सुरक्षा में रिहा किया गया। वह पैरोल की अवधि उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बरनावा आश्रम में बिताएगा।

Address

Delhi

Opening Hours

Monday 9am - 9pm
Tuesday 9am - 9pm
Wednesday 9am - 9pm
Thursday 9am - 9pm
Friday 9am - 9pm
Saturday 9am - 9pm

Telephone

+919310285382

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when All India News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to All India News:

Share