
17/04/2023
2 लिट्टी जरूर खरीदें.. इस बच्चें का नाम अंशु है गया स्टेशन पर लिट्टी का दुकान लगाता है उम्र मात्र 13 साल है इसके पिताजी का देहांत हो गया और घर की सारी जिम्मेदारी इसी बच्चे के कंधे पर है। सभी से आग्रह है कि जब भी स्टेशन पर प्रमोद लड्डू भंडार के ठीक बगल में जायें तो कम से कम दो लिट्टी लें भले आप किसी भूखे को दान कर दें... समय साम 6 बजे से रात्री 2 बजे तक खुला रहता है...