Vaishno classes

Vaishno classes Be wafa ho ke bhi tu itni muqaddas kyu'n hai.....Zindagi aaj tujhe raaz bataana hoga........'

30/06/2025

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर
हर सफर में हमसफ़र नहीं होते...

09/11/2024

कुदरत से बढ़कर कुछ भी नहीं। इंसान छीन सकता है लेकिन कुदरत को देने से कोई भी नहीं रोक सकता...

05/11/2024

कान ज़्यादा साफ नहीं करना चाहिए,
वरना फालतू की बातें ज़्यादा सुनाई देतीं हैं..

05/11/2024

बहुत ज़रूरी नहीं हूं मैं मगर,
मेरे बगैर कुछ कमी ज़रूर रहेगी…

05/11/2024

रूठने वाला रूठता है तो रूठ जाए,
हम मनाने का हुनर अब भूल चुके हैं...

23/10/2024

सब खूबियां हर किसी में नहीं होती
कोई खूबसूरत होता है तो कोई वफादार!!

21/10/2024

मुझे उदास कर गए हो ख़ुश रहो
मेरे मिज़ाज पर गए हो ख़ुश रहो

मेरे लिए न रुक सके तो क्या हुआ
जहाँ कहीं ठहर गए हो ख़ुश रहो

ख़ुशी हुई है आज तुम को देख कर
बहुत निखर सँवर गए हो ख़ुश रहो

उदास हो किसी की बेवफ़ाई पर
वफ़ा कहीं तो कर गए हो ख़ुश रहो

गली में और लोग भी थे आश्ना
हमें सलाम कर गए हो ख़ुश रहो

तुम्हें तो मेरे प्यार पे नाज़ था
इसी से अब मुकर गए हो ख़ुश रहो

किसी की ज़िंदगी बनो कि बंदगी
मेरे लिए तो मर गए हो ख़ुश रहो…

20/10/2024

अनुशासन के बिना, चाहे आप कितने भी प्रतिभाशाली क्यों न हों, आप कुछ भी नहीं हैं.....

18/10/2024

ऐ ज़िन्दगी के मांझी बता अभी
मंज़िल- ए- सफ़र को वक़्त कितना है ।

14/10/2024

मुसाफ़िर हैं हम भी मुसाफ़िर हो तुम भी
किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी..
~बशीर बद्र

05/10/2024

तंज़ का ज़हर भरा होता है अब बातों में,
लुत्फ़ क्या आएगा लोगों से मुलाक़ातों में।

Address

Delhi

Telephone

+918192076850

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vaishno classes posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vaishno classes:

Share

Category