Sadar bazar whole sale shop online

Sadar bazar whole sale shop online all types of jewelry and cosmetics

02/05/2025
For wholesale order contact99536663759355366319
23/04/2025

For wholesale order contact
9953666375
9355366319

For wholesale order contact93553663199953666375
23/04/2025

For wholesale order contact
9355366319
9953666375

For order contact9355366319
23/04/2025

For order contact
9355366319

08/11/2023

*।।मानसी पूजा।।*
एक बार एक कंजूस सेठ श्रीकृष्ण का भक्त था। एक बार वह संत के पास गया और कहने लगा कि महाराज कोई ऐसा उपाय बताए जिससे मैं श्री कृष्ण की सेवा भी कर सकूं और मेरा कोई पैसा भी ना लगे।

संत जी उसकी कंजूसी की आदत से अवगत थे इसलिए कहने लगे कि तुम श्री कृष्ण की मानसिक सेवा किया करो। ऐसा आभास करो कि जैसे तुम श्री कृष्ण महाराज के #लड्डूगोपाल विग्रह को स्नान करवा रहे हो, उन्हें सुंदर वस्त्र धारण करवा रहे हो, उन्हें भोग लगा रहे हो यह सब तुम को मानसिक रूप से करना है इस लिए इसमें कोई कंजूसी मत करना। पूरे वैभव के साथ श्री कृष्ण के विग्रह की सेवा करना इसमें तुम्हारा कोई पैसा भी नहीं लगेगा और तुमको श्री कृष्ण की भक्ति और सेवा दोनों का फल और आनंद प्राप्त होगा।

अब कंजूस सेठ का नियम बन गया वह प्रतिदिन बहुत ही भाव से श्री कृष्ण को स्नान करवाता, वस्त्र धारण करवाता उनकी पूजा- पाठ करता और दूध में शक्कर डालकर भोग लगवाता।

ऐसे नियम का पालन करते- करते कोई वर्ष बीत गए अब तो मानसिक पूजा में भी उसे ऐसी अनुभूति होती कि जैसे सचमुच भगवान उनका भोग ग्रहण कर रहे हैं।

एक दिन वह जैसे ही ठाकुर जी को भोग लगाने के लिए दूध में शक्कर डाल रहा था तो गलती से उसने एक के बजाय दो चम्मच शक्कर डाल दी। कंजूस सेठ मन में विचार करने लगा कि एक चम्मच शक्कर निकल लेता हूं किसी और काम आ जाएंगी।

भगवान उसकी मानसिक पूजा से तो पहले ही प्रसन्न थे लेकिन आज उनको को भी शरारत सूझी । जैसे ही वह दूध में से एक चम्मच शक्कर निकलने लगा श्री कृष्ण ने उसका हाथ पकड़ लिया।
भगवान कहने लगे कि रहने दें ज्यादा शक्कर तुमने कौन सा कोई पैसा खर्च किया है। तुम अपनी आदत से मजबूर हो मानसिक पूजा में भी तुम को कंजूसी सूझ रही है। श्री कृष्ण का साक्षात स्पर्श पाकर वह भक्त धन्य हो गया। इसलिए कहते हैं नियम का जीवन में बहुत महत्व है। जीवन में कोई ना कोई नियम जरूर अपनाना चाहिए। यह कंजूस सेठ भी अपनी मानसिक पूजा के नियम और सच्चे श्रद्धा भाव के कारण ही श्री कृष्ण का साक्षात दर्शन पा सका।
*।।जय जय श्री राम।।*
*।।हर हर महादेव।।*

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sadar bazar whole sale shop online posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sadar bazar whole sale shop online:

Share

Category