21/02/2023
सुहागरात मनाते ही घर छोड़कर भागा दूल्हा, दुल्हन बोली मुझे कुछ नहीं पता
UP News: हरदोई में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई. जहां 22 साल का दूल्हा सुहागरात मनाते ही घर छोड़कर भाग गया. दूल्हे के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. परिजनों ने बताया कि उसने सफेद शर्ट और स्लेटी रंग की पैंट पहनी है. पुलिस का कहना है कि दूल्हे को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा.उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां सुहागरात मनाने के बाद दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को छोड़कर सुबह-सुबह घर से कहीं चला गया. परिवार ने काफी देर तक दूल्हे के लौटने का इंतजार किया. जब वह नहीं लौटा तो स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. इस घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. यह घटना सांडी थाने के एक गांव की है. यहां रहने वाला 22 साल का दूल्हा सोमवार तड़के अचानक घर से निकल गया. परिजनों ने बताया कि उसने सफेद शर्ट और स्लेटी कलर की पैंट पहनी है. 17 फरवरी को उसकी बारात पिहानी थाने के मंसूर नगर गांव गई थी. 18 फरवरी को दुल्हन विदा होकर ससुराल पहुंच. सुहागरात मनाने के बाद सोमवार सुबह दूल्हा बिना किसी को कुछ बताए घर से गायब हो गया. परिजनों ने उसे तड़के घर से बाहर जाते देखा पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. सबको लगा कि आ जाएगा. वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि 17 फरवरी को शादी हुई थी. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. 19 फरवरी सुबह वह अचनाक घर से बिना बताए कहीं चला गया. उनके परिजनों की तरफ से शिकायत मिली है. सूरज को तलाश जा रहा है. जल्द ही उसे ढूंढ लिया जाएगा.