Kanika Rana Vlogs

Kanika Rana Vlogs Hello Everyone, I Kanika Rana presenting you my entertainment videos. If you liked my videos, please like my page. Thank You.
(3)

गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है,कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम,जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,ये कैसा ख्वाब आंखों मे...
01/07/2025

गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है,
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम,
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम......!!!

हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,कभी ना चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे,हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा,मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई ह...
01/07/2025

हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी ना चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे,
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा,
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई हमसा पागल ना होगा ।

सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ , ज़िंदगी अगर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ !!!
30/06/2025

सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ ,
ज़िंदगी अगर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ !!!

चेहरे पर हँसी छा जाती है,आँखों में सुरूर आ जाता है,जब तुम मुझे अपना कहते हो,अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है।
30/06/2025

चेहरे पर हँसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है।

दिल मे चाहत के दिये जलते रहेगे,आँखों से मोती निकलते रहेगे,तुम शमा बन कर दिल में रोशनी जगाओ,हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
29/06/2025

दिल मे चाहत के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी जगाओ,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।

वो बार बार पूछती है कि क्या है मौहब्बत,अब क्या बताऊं उसे,कि उसका पूछना और मेरा न बता पाना ही मौहब्बत है......!!!
29/06/2025

वो बार बार पूछती है कि क्या है मौहब्बत,
अब क्या बताऊं उसे,
कि उसका पूछना और मेरा न बता पाना ही मौहब्बत है......!!!

नज़रें वो नीचे किए चले जा रहें हैं,पास आशिक़ खड़े यूँ परेशाँ हुए जा रहें हैं,कोई कहता है ज़ालिम अपनी नज़र तो उठा,हम तेरे...
28/06/2025

नज़रें वो नीचे किए चले जा रहें हैं,
पास आशिक़ खड़े यूँ परेशाँ हुए जा रहें हैं,
कोई कहता है ज़ालिम अपनी नज़र तो उठा,
हम तेरे रूख का दीदार करने को मरे जा रहें हैं.......!!!

ये छोटे कदम नहीं, जैसे किसी कहानी का पहला पन्ना हमारे सामने खुल गया हो।
28/06/2025

ये छोटे कदम नहीं,
जैसे किसी कहानी का पहला पन्ना हमारे सामने खुल गया हो।

छुपा लूंगा तुझे इस तरह से मेरी बाहों में,हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे,हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह,कि होश भी व...
27/06/2025

छुपा लूंगा तुझे इस तरह से मेरी बाहों में,
हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे,
हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह,
कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे.....!!!

तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है.....!!!
27/06/2025

तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है.....!!!

खुदा का शुक्र है कि उसने ख्वाब बना दिये वर्ना,तुझसे मिलने कि तमन्ना कभी पूरी नहीं होती.......!!!
26/06/2025

खुदा का शुक्र है कि उसने ख्वाब बना दिये वर्ना,
तुझसे मिलने कि तमन्ना कभी पूरी नहीं होती.......!!!

तमन्ना हो अगर मिलने की,तो हाथ रखो दिल पर,हम धड़कनों में मिल जायेंगे......!!!
26/06/2025

तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो हाथ रखो दिल पर,
हम धड़कनों में मिल जायेंगे......!!!

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kanika Rana Vlogs posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kanika Rana Vlogs:

Share