
04/05/2022
दिल्ली पुलिस चलवा रही गांजे सट्टे और शराब का अवैध कारोबार
संपादक सरताज खान
दिल्ली :- एक तरफ तो हिंदुस्तान की सरकार देश को नशा मुक्त करने पर जोर दे रही है और गंभीरता से कड़े फैसले ले रही है !
वहीं दूसरी ओर सरकार की नाक के नीचे राजधानी दिल्ली के थाना नंद नगरी क्षेत्र कोड़िया कॉलोनी में गांजे सट्टे और शराब का थाना अध्यक्ष नंद नगरी के संरक्षण में चलाया जा रहा अवैध कारोबार !
दलीप कुमार वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा थानाध्यक्ष को प्रतिमाह लाखों रुपया सेवा शुल्क देकर कभी सुनीता नामक महिला के घर पर कभी सुनीता की पुत्री के घर में चला रहा गांजे सट्टे और शराब का अवैध कारोबार सुनीता व सुनीता की पुत्री का घर कोड़िया कॉलोनी में आस पास ही हो दोनो घरो में चलाया जाता है उपरोक्त अवैधकारोबार ?
हमारे द्वारा प्रमाण के तहत दी गई वीडियो में जो लोग सट्टा लिख रहे हैं उनके नाम राहुल,शेखर और सूरज हैं
उपरोक्त सभी लोग अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं यदि कोई व्यक्ति इनके खिलाफ शिकायत करता है तो यह लोग बीट ऑफिसर और थानाध्यक्ष से मिलकर उस व्यक्ति को झूठे केस में फंसाने की कोशिश करते हैं धमकी दिलाते हैं और जान से मारने की पूरी कोशिश करते हैं थानाध्यक्ष नंद नगरी बीट ऑफिसर एवं इन अवैध कार्यों कारोबारियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि समाज में फैल रहै नशे से आने वाली पीढ़ी को बचाया जा सके
संपादक सरताज खान दिल्ली :- एक तरफ तो हिंदुस्तान की सरकार देश को नशा मुक्त करने पर जोर दे रही है और गंभीरता से कड़े फैस...