Cricket Glob Fans

Cricket Glob Fans Get all the Lates,old news and updates from all around the � World

छलांगे दिया उम्र : 14आईपीएल की पहली ही गेंद पर #वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा छक्का 💥
21/04/2025

छलांगे दिया उम्र : 14
आईपीएल की पहली ही गेंद पर
#वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा छक्का 💥

"IPL के पालतू जानवर का नाम आप क्या रखेंगे? 🤔  |  "
17/04/2025

"IPL के पालतू जानवर का नाम आप क्या रखेंगे? 🤔
| "

IPL 2025 में सुपर ओवर का रोमांचः दिल्ली ने राजस्थान को हराया, बनी टेबल टॉपरIPL 2025 के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने...
17/04/2025

IPL 2025 में सुपर ओवर का रोमांचः दिल्ली ने राजस्थान को हराया, बनी टेबल टॉपर

IPL 2025 के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को एक जबरदस्त सुपर ओवर मुकाबले में हरा दिया। मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां दोनों टीमें निर्धारित 20 ओवरों में 188 रन बनाकर बराबरी पर रहीं।

राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने भी 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए, और मुकाबला सुपर ओवर तक खिंच गया।

सुपर ओवर में राजस्थान ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ 11 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने संदीप शर्मा की गेंदों पर महज 4 गेंदों में जीत दिला दी।

दिल्ली के लिए अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और स्टार्क ने 1-1 विकेट लिया। राजस्थान की ओर से नीतीश राणा और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगाए, जबकि कप्तान संजू सैमसन 31 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट झटके।

इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है।

 #आईपीएल में इतिहास रचा: पंजाब किंग्स ने 111 रन डिफेंड कर कोलकाता को 95 पर समेटाआईपीएल 2025 में मंगलवार को खेले गए एक रो...
16/04/2025

#आईपीएल में इतिहास रचा: पंजाब किंग्स ने 111 रन डिफेंड कर कोलकाता को 95 पर समेटा

आईपीएल 2025 में मंगलवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने क्रिकेट इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। मुल्लांपुर के मैदान पर पंजाब की टीम मात्र 111 रन ही बना सकी थी, लेकिन गेंदबाज़ों के दम पर उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को 95 रन पर ऑलआउट कर सनसनी मचा दी।

111 रन का शानदार बचाव — आईपीएल का सबसे छोटा सफल डिफेंस

इस मुकाबले में पंजाब की बल्लेबाज़ी कुछ खास नहीं रही। प्रभसिमरन सिंह ने 30 रन और प्रियांश आर्या ने 22 रन बनाकर टीम को किसी तरह तीन अंकों तक पहुंचाया। लेकिन असली मैच तो गेंदबाज़ों ने पलटा।

युजवेंद्र चहल की फिरकी ने मचाया तहलका

पंजाब किंग्स के फिरकी गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल ने मैच का पासा पलटते हुए 4 विकेट चटकाए। उन्होंने अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को पवेलियन भेजा। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता की मजबूत बैटिंग लाइनअप ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

मार्को यानसन और बाकी गेंदबाज़ों का योगदान

चहल का साथ दिया मार्को यानसन ने, जिन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। पंजाब की पूरी गेंदबाज़ी इकाई ने बेहतरीन संयोजन के साथ काम किया और हर बल्लेबाज़ पर दबाव बनाए रखा।

कोलकाता की पारी लड़खड़ाई

कोलकाता की ओर से अंगकृष रघुवंशी ने 37 रन बनाए, जबकि आंद्रे रसेल और अजिंक्य रहाणे ने 17-17 रन जोड़े। लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सका। पंजाब के गेंदबाज़ों की धार के सामने पूरी टीम 95 रन पर ढेर हो गई।

आईपीएल इतिहास में खास रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इतिहास में सबसे छोटे स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था, जिन्होंने 2009 में 116 रन डिफेंड करते हुए पंजाब को 92 रन पर समेटा था।

PLAYER OF THE MATCH YUZVENDRA CHAHAL (PBKS) - 4/28(4) 🔥👏✅ RAHANE✅ RAGHUVANSHI✅ RINKU✅ RAMANDEEP
15/04/2025

PLAYER OF THE MATCH YUZVENDRA CHAHAL (PBKS)
- 4/28(4) 🔥👏

✅ RAHANE
✅ RAGHUVANSHI
✅ RINKU
✅ RAMANDEEP

बैटिंग पिच पर आज PBKS बनाम KKR की टक्कर: हेड-टु-हेड में KKR 21-12 से आगे, श्रेयस अय्यर पर होंगी निगाहेंआईपीएल 2025 में आ...
15/04/2025

बैटिंग पिच पर आज PBKS बनाम KKR की टक्कर: हेड-टु-हेड में KKR 21-12 से आगे, श्रेयस अय्यर पर होंगी निगाहें

आईपीएल 2025 में आज एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है जब पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगी। मैच एक बैटिंग फ्रेंडली पिच पर खेला जाएगा, जिससे फैंस को चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है।

हेड-टु-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो KKR का पलड़ा भारी है — 21 मुकाबलों में जीत के साथ उन्होंने PBKS को सिर्फ 12 बार ही जीतने दिया है। कोलकाता की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर इस सीज़न में अब तक अच्छी लय में नज़र आए हैं और एक बार फिर उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।

वहीं, पंजाब की नज़र अपने होम ग्राउंड पर वापसी करने और पुराने रिकॉर्ड को सुधारने पर होगी। कप्तान और बल्लेबाजों को आज बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी।

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Cricket Glob Fans posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Cricket Glob Fans:

Share