woonews.in

woonews.in Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from woonews.in, Digital creator, Nawashahr.
(11)

Observation of WORLD में आपका स्वागत है!!
|| सत्यमेव जयते ||
Contact - [email protected]

वक्ता के किसी भी विचारों का woonews समर्थन नहीं करता !! यह उनके अपने निजी विचार हैं, हम जनता के विचारों को सरकार तक पहुँचाने का सिर्फ छोटा सा माध्यम हैं !!

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए कांग्रेस भागीदारी न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि "नरेंद्...
26/07/2025

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए कांग्रेस भागीदारी न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि "नरेंद्र मोदी कोई हौव्वा नहीं है। मीडिया वालों ने सिर्फ गुब्बारा बना रखा है- मैं उनसे मिला हूं। बस शो-बाजी हैं, कोई दम नहीं है।"

हाल ही में वैज्ञानिकों ने पुरुषों के लिए भी एंटी-प्रेग्नेंसी दवा डेवलप की है। इसका नाम है- YCT-529, जो पुरुषों में बिना ...
26/07/2025

हाल ही में वैज्ञानिकों ने पुरुषों के लिए भी एंटी-प्रेग्नेंसी दवा डेवलप की है। इसका नाम है- YCT-529, जो पुरुषों में बिना हार्मोनल चेंज के प्रेग्नेंसी रोकने में कारगर साबित हो रही है। इस नॉन-हार्मोनल गोली का पहला इंसानी ट्रायल (फेज 1a) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

कैसे काम करती है ये गोली?
YCT-529 गोली पुरुषों में स्पर्म बनने के प्रोसेस को कंट्रोल करने वाले प्रोटीन को रोकती है। इस वजह से, यह दवा टेम्परेरी रूप से स्पर्म प्रोडक्शन को रोक देती है। इस टेस्ट से पहले दवा को चूहों और मादा बंदरों पर टेस्ट किया गया था, जिसमें इसकी इफेक्टिवनेस 99% तक की दिखी थी। सबसे खास बात यह रही कि दवा रोकने के कुछ ही हफ्तों में फर्टिलिटी दोबारा लौट आई। इसका ड्यूरेशन चूहों में 6 हफ्ते और बंदरों में 10-15 हफ्ते रहा।

अब यह पहला इंसानी ट्रायल 16 हेल्दी पुरुषों पर हुआ, जिसमें सभी को अलग-अलग डोज दी गई। इसके बाद रिपोर्ट में सामने आया कि, किसी भी पार्टिसिपेंट को कोई सीरियस साइड इफेक्ट नहीं हुआ। हालांकि अब अगले फेज के ट्रायल के लिए दवा को भेज दिया गया है।

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए कांग्रेस भागीदारी न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि "देश मे...
26/07/2025

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए कांग्रेस भागीदारी न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि "देश में दलित, पिछड़ा, आदिवासी, अल्पसंख्यक वर्ग की आबादी कुल मिलाकर करीब 90% है। लेकिन जब बजट बनने के बाद हलवा बांटा जा रहा था, तो वहां 90% की आबादी का कोई नहीं था।"

26/07/2025

11 साल में कितना बदला India? शर्मा जी ने खोल दिए विकास के धागे! Public on 11 Years of Modi Government

शर्मा जी ने खुलकर बताया कि इन 11 सालों में भारत ने कितना विकास किया और किन मोर्चों पर देश पिछड़ गया। उन्होंने कहा कि भारत पर बढ़ते कर्ज़ ने आर्थिक दबाव बनाया, जबकि मालदीव, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे छोटे देश भी भारत को आँख दिखाने लगे। शर्मा जी ने सवाल उठाया कि क्या साउथ एशिया में भारत की स्थिति वाकई मज़बूत हुई है या कमज़ोर? GDP, डिफेंस, रोजगार और विदेशी संबंधों पर क्या है असली तस्वीर? शर्मा जी ने मोदी सरकार के 11 साल के विकास मॉडल की सच्चाई बयान की। पूरा सच जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट!

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए कांग्रेस भागीदारी न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि "मैंने ...
25/07/2025

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए कांग्रेस भागीदारी न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि "मैंने ठान लिया है कि देश की उत्पादक शक्ति को सम्मान और हिस्सेदारी दिलाकर रहूंगा। जो काम OBC वर्ग के लिए अबतक नहीं कर पाया, उसे दोगुनी स्पीड से करूंगा।"

25/07/2025

कांग्रेस के OBC सम्मेलन में गूँजा 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले का मुद्दा! 69000 Teacher Recruitment Scam, Rahul Gandhi

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए कांग्रेस भागीदारी न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए माना कि उन्होंने OBC समाज की रक्षा उस तरह नहीं की, जैसी करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि OBC के इतिहास और मुद्दों को गहराई से न समझ पाने की वजह से जाति जनगणना समय पर नहीं कराई गई, जो उनकी गलती थी और अब इसे सुधारने की ज़रूरत है।

राहुल गांधी ने कहा कि देश की 90% आबादी – दलित, पिछड़ा, आदिवासी और अल्पसंख्यक – असल प्रोडक्टिव फोर्स हैं, लेकिन बजट जैसे अहम फैसलों में उनकी भागीदारी नहीं दिखती। उन्होंने साफ कहा कि उनका पहला लक्ष्य जाति जनगणना कराना है ताकि OBC समाज को सही सम्मान और अधिकार मिल सके।

वहीं, सम्मेलन में शामिल होने आए कई लोगों ने उत्तर प्रदेश के 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले को अब तक का सबसे बड़ा आरक्षण घोटाला बताया। उनका कहना है कि इस भर्ती में OBC और अनुसूचित जातियों के हक मारे गए। छात्रों और आम जनता ने अपने अनुभव साझा किए और आरक्षण घोटाले पर न्याय की मांग उठाई।

----
69000 Teacher Recruitment Scam, UP Shikshak Bharti Scam, Uttar Pradesh Reservation Scam, OBC SC ST Rights, Dalit Adivasi Minority Reservation, Congress OBC Conference Delhi, Monsoon Session, Parliament, Rahul Gandhi, PM Modi, BJP, Congress, Lok Sabha, Opposition Protest.

कांग्रेस नेता और JNUSU के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) बोले “अगर 'भगोड़ागिरी' खेल होता तो 'साहेब' वर्ल्ड...
25/07/2025

कांग्रेस नेता और JNUSU के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) बोले “अगर 'भगोड़ागिरी' खेल होता तो 'साहेब' वर्ल्ड चैंपियन होते”

सुप्रीम कोर्ट ने ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म की रिलीज पर तत्काल रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इस फिल्म में 2022 में राजस्थान ...
25/07/2025

सुप्रीम कोर्ट ने ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म की रिलीज पर तत्काल रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इस फिल्म में 2022 में राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की नृ/शंस ह/त्या को नाटकीय रूप में दिखाने का दावा किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का रुख करें। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से कहा कि वह सोमवार, 28 जुलाई को सुनवाई कर लंबित याचिकाओं पर फैसला ले। फिलहाल फिल्म की रिलीज पर कोई रोक नहीं रहेगी और आगे की कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर निर्भर करेगी।

जन सुराज पार्टी के फाउंडर प्रशांत किशोर और आठ सीनियर नेताओं समेत 2000 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सभी पर...
25/07/2025

जन सुराज पार्टी के फाउंडर प्रशांत किशोर और आठ सीनियर नेताओं समेत 2000 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सभी पर बुधवार 23 जुलाई को पटना में एक विरोध मार्च के दौरान मारपीट, दंगा और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है. FIR में आरोप लगाया गया है कि जन सुराज के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मौके पर तैनात पुरुष और महिला पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई की.

25/07/2025

संसद सत्र शुरू होते ही गायब हुए मोदी तो शर्मा जी ने लगा दिए गंभीर आरोप! Rahul Gandhi, Lok Sabha, BJP

संसद में हंगामा जारी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी विदेश में! मानसून सत्र के दौरान जब विपक्ष पहलगाम, बिहार वोटर लिस्ट संशोधन और यूपी में स्कूल बंद होने जैसे मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछ रहा था, तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर निकल गए।विपक्ष का कहना है कि “देश के अहम मुद्दों पर जवाब देने के बजाय प्रधानमंत्री देश के बाहर घूम रहे हैं।” वहीं सत्ता पक्ष का तर्क है कि विदेश दौरे भी देशहित में जरूरी हैं। इसी मुद्दे पर जनता की क्या राय है? क्या प्रधानमंत्री को संसद की कार्यवाही के बीच विदेश जाना चाहिए था? क्या ये जनता के सवालों से बचने की रणनीति है या कूटनीतिक ज़रूरत? हमने लोगों से बातचीत की और जाना कि आम जनता इस पूरे मामले को कैसे देख रही है।

sharma ji, sharma ji reaction on modi, PM Modi UK Visit, Maldives Trip Modi, Parliament Monsoon Session, Opposition Protest in Parliament, Rahul Gandhi Questions Modi, Om Birla Parliament Statement,Public Reaction on PM Modi Trip. Monsoon Session, WooNews.

 #फ्रांस ने फिलिस्तीन को देश के रूप में मान्यता देने की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार, 24 जुलाई ...
25/07/2025

#फ्रांस ने फिलिस्तीन को देश के रूप में मान्यता देने की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार, 24 जुलाई को कहा कि फ्रांस अब आधिकारिक तौर पर फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र मानेगा। यह फैसला सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में औपचारिक रूप से पेश किया जाएगा।

मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अभी सबसे जरूरी है कि गाजा में युद्ध रुके, नागरिकों की जान बचे और मानवीय सहायता पहुंचे। उन्होंने कहा कि तत्काल युद्धविराम, सभी बंधकों की रिहाई, गाजा का पुनर्निर्माण और उसका डीमिलिट्राइजेशन जरूरी है। फिलिस्तीन का व्यवहार्य राज्य बनाकर उसे इजरायल को मान्यता देने और मध्य पूर्व में स्थायी शांति सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ना होगा।

फ्रांस के इस कदम से इजरायल भड़क गया है। इजरायल ने कहा कि यह फैसला गलत समय पर लिया गया है और इससे क्षेत्र में शांति स्थापित करने की बजाय तनाव बढ़ सकता है।

7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद मैक्रों ने इजरायल का समर्थन किया था। वे अक्सर यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ बोलते रहे हैं। लेकिन गाजा में युद्ध और मानवीय संकट ने उनका रुख बदल दिया। अब वे इजरायल पर युद्ध रोकने के लिए दबाव बना रहे हैं। फ्रांस फिलिस्तीन को मान्यता देने वाला यूरोप का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली देश बन जाएगा। खास बात यह है कि फ्रांस में यूरोप की सबसे बड़ी यहूदी आबादी और पश्चिमी यूरोप की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी रहती है, जिससे यह फैसला राजनीतिक और सामाजिक रूप से भी अहम है।

#फिलिस्तीन

25/07/2025

आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट पर सरकार का बड़ा एक्शन, Ullu समेत 25 ऐप्स पर लगाया बैन !!

Address

Nawashahr

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when woonews.in posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to woonews.in:

Share