25/07/2025
कांग्रेस के OBC सम्मेलन में गूँजा 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले का मुद्दा! 69000 Teacher Recruitment Scam, Rahul Gandhi
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए कांग्रेस भागीदारी न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए माना कि उन्होंने OBC समाज की रक्षा उस तरह नहीं की, जैसी करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि OBC के इतिहास और मुद्दों को गहराई से न समझ पाने की वजह से जाति जनगणना समय पर नहीं कराई गई, जो उनकी गलती थी और अब इसे सुधारने की ज़रूरत है।
राहुल गांधी ने कहा कि देश की 90% आबादी – दलित, पिछड़ा, आदिवासी और अल्पसंख्यक – असल प्रोडक्टिव फोर्स हैं, लेकिन बजट जैसे अहम फैसलों में उनकी भागीदारी नहीं दिखती। उन्होंने साफ कहा कि उनका पहला लक्ष्य जाति जनगणना कराना है ताकि OBC समाज को सही सम्मान और अधिकार मिल सके।
वहीं, सम्मेलन में शामिल होने आए कई लोगों ने उत्तर प्रदेश के 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले को अब तक का सबसे बड़ा आरक्षण घोटाला बताया। उनका कहना है कि इस भर्ती में OBC और अनुसूचित जातियों के हक मारे गए। छात्रों और आम जनता ने अपने अनुभव साझा किए और आरक्षण घोटाले पर न्याय की मांग उठाई।
----
69000 Teacher Recruitment Scam, UP Shikshak Bharti Scam, Uttar Pradesh Reservation Scam, OBC SC ST Rights, Dalit Adivasi Minority Reservation, Congress OBC Conference Delhi, Monsoon Session, Parliament, Rahul Gandhi, PM Modi, BJP, Congress, Lok Sabha, Opposition Protest.