
22/08/2025
#मुंगेर में तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर हमला: 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “नरेंद्र मोदी जब-जब चुनाव हारने लगते हैं, तब-तब कोई न कोई तिकड़मबाज़ी करने लगते हैं।”
तेजस्वी ने आगे कहा, “नरेंद्र मोदी बिहार के लोगों को चूना लगाना चाहते हैं, लेकिन ये बिहार है—यहां लोग चूना खैनी में रगड़ देते हैं।”
उन्होंने मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि “बिहार में उनका स्वागत है, लेकिन उन्हें 11 साल का हिसाब देना पड़ेगा।”
यह बयान मुंगेर, बिहार में दी गई वोटर अधिकार यात्रा के कार्यक्रम के दौरान आया।