01/08/2025
*ऑपरेशन त्रिकाल के तहत ब्यावर पुलिस को बड़ी सफलता राज्य स्तरीय ईनामी बदमाश मौखम सिंह गिरफ्तार* ।
ब्यावर पुलिस ने राज्यस्तरीय टॉप 20 में वांछित आरोपी को मौखम सिंह गिरफ्तार किया ।
वांछित आरोपी पर पुलिस मुख्यालय से 25,000 /- रूपये का ईनामी घोषित था।
आरोपी पिछले करीब 02 वर्षो से चल रहा था फरार।
आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, चोरी व एक्सटार्सन आदि के 64 आपराधीक मामले जिला ब्यावर, अजमेर, भीलवाडा, पाली व राजसमंद में दर्ज है।
आरोपी करीब आधे दर्जन बलात्कार, चोरी व लूट के मामलो में था वांछित।
आरोपी फरारी के दौरान पुलिस की गिरफ्तारी के भय से रोजाना 200-300 किलो मीटर की दूरी मोटर साईकिल से तय करता था।
वांछित ईनामी शातिर आरोपी पूर्व में 03 बार जेल तोड कर फरार हो चुका है।
आरोपी फरारी के दौरान गिरफ्तारी के लिए पुलिस को देता था चुनौती, आपरेशन त्रिकाल से पुलिस टीम ने चुनौतियो को किया धराशायी।
फरारी के दौरान आरोपी सुनसान मन्दिर व जंगलो मे बिताता था राते,
आरोपी को शरण देने वाले एंव सहायता करने वालो को चिन्हित किया जाकर प्रभावी विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 𝑭𝒐𝒍𝒍𝒐𝒘𝒆𝒓𝒔.