17/09/2025
Lucknow : यश यादव अपने मां-बाप का एकलौता लड़का था.. उसे उसके मां बाप बहुत प्यार करते थे.. सिर्फ मां बाप ही नहीं बल्कि आस-पड़ोस का भी वो चहेता था.. लेकिन इस बीच यश को ऑनलाइन गेम्स की लत लग गई थी.. मम्मी के बार बार मना करने के बाद भी वो नहीं माना.. यहां तक की उसकी मां ने उसे कसम भी दी.. लेकिन फिर भी वो नहीं माना.. बताया जा रहा है कि एक दिन जब उसके किसान पिता ने अपने बैंक अकाउंट से कुछ काम के चलते पैसा निकालने गए तो वहां मालूम हुआ की उनके अकाउंट में पैसा ही नहीं है.. जबकि उन्होंने हाल ही में खेत बेचा था और उनके अकाउंट में 13 लाख के आस पास पैसा था.. इस बात से परेशान वो अपने घर में पूरी बात का जिक्र करते हैं..