Share Market Live News

Share Market Live News Share Market News, IPO News ,and news related share Market
(1)

शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
28/04/2025

शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

08/04/2025

अच्छी खबर - सेंसेक्स 1089 अंक की बढ़त के साथ बंद ।

₹6 के शेयर में 12000% की बंपर तेजी, बाजार में तूफानी रफ्तार के बीच खरीदने की मची लूटरिफेक्स रिन्यूएबल्स एंड इंफ्रास्ट्रक...
08/04/2025

₹6 के शेयर में 12000% की बंपर तेजी, बाजार में तूफानी रफ्तार के बीच खरीदने की मची लूट

रिफेक्स रिन्यूएबल्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर (Refex Renewables & Infrastructure Ltd) आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 16% तक चढ़कर 722 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। यह इसका 7 वीक का नया हाई प्राइस है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, कंपनी को अप्रैल महीने में एक के बाद एक तीसरा बड़ा ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने दी जानकारी

कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए से निवेशकों को सूचित किया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, रिफेक्स ग्रीन पावर लिमिटेड ने 250 टीपीडी म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट-आधारित बायो-सीएनजी प्लांट की स्थापना के लिए एक टेंडर जीता है। इस परियोजना की अनुमानित लागत ₹78.54 करोड़ है और इसके शुरू होने की तारीख से 19 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, 5 अप्रैल को सहायक कंपनी ने कोयंबटूर में 250 टीपीडी बायो-सीएनजी प्लांट परियोजना के लिए उसी पीपीपी मॉडल और DBFOT आधार पर 20 साल के लिए टेंडर जीता था, जिसे कोयंबटूर नगर निगम द्वारा प्रदान किया गया था। 2 अप्रैल को, इसने 200 टीपीडी नगरपालिका ठोस अपशिष्ट-आधारित बायो-सीएनजी प्लांट की स्थापना के लिए एक और टेंडर हासिल किया।

कंपनी के शेयरों के हाल

नवंबर में ₹1,166 के अपने शिखर पर पहुंचने के बाद शेयरों में अगले पांच महीनों में भारी बिकवाली देखी गई। इस दौरान इसमें 48% की गिरावट देखी गई। हालांकि, चालू महीने में लगातार ऑर्डर मिलने से स्टॉक में पॉजिटिविटी वापस आ गया है, जो वर्तमान में अप्रैल में अब तक 14% ऊपर है। पिछले चार सालों में शेयर ₹8.10 प्रति शेयर से बढ़कर मौजूदा स्तर पर पहुंच गए हैं, इस दौरान इसमें 9000% की भारी बढ़त देखी गई। साल 2019 से अब तक इसमें 12,000 पर्सेंट तक की बंपर तेजी देखी गई। 20 मार्च 2019 को इस शेयर की कीमत लगभग 6 रुपये थी। इसने खुदरा निवेशकों के पोर्टफोलियो को काफी बढ़ावा दिया है, क्योंकि दिसंबर-समाप्त तिमाही तक उनके पास कंपनी में कुल मिलाकर 25.1% हिस्सेदारी थी।

08/04/2025

खुशख़बरी - शेयर मार्केट मे लौटी रौनक 🙏🙏

तूफान बन गया अनिल अंबानी की कंपनी का एक शेयर, ₹11 से बढ़कर ₹260 पर आ गया भाव, इस खबर का असररिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शे...
02/04/2025

तूफान बन गया अनिल अंबानी की कंपनी का एक शेयर, ₹11 से बढ़कर ₹260 पर आ गया भाव, इस खबर का असर

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 3% तक चढ़ गए और यह 260.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। बता दें कि अनिल अंबानी समूह के शेयर रिलायंस इंफ्रा के शेयर पिछले बारह सेशंस में से 9 में बढ़त हासिल की है।

शेयरों में तेजी की वजह

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने 2 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग्स ने कंपनी के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) और लॉन्ग-टर्म और शॉर्ट-टर्म बैंक सुविधाओं के संबंध में रेटिंग वापस ले ली है। रेटिंग में यह एक्शन कंपनी द्वारा उक्त बैंक सुविधाओं और एनसीडी का पूरा भुगतान करने के कारण की गई है। रिलायंस इंफ्रा ने यह भी कहा कि आज की तारीख तक उक्त सुविधाओं के तहत कोई राशि बकाया नहीं है।

कंपनी के शेयरों के हाल

रिलायंस इंफ्रा के शेयर की कीमत एक महीने में 21% बढ़ी है, लेकिन स्मॉल-कैप स्टॉक में साल-दर-साल (YTD) आधार पर 20% की गिरावट आई है। पिछले छह महीनों में रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में 22% की गिरावट आई है, जबकि एक साल में स्टॉक में 10% की गिरावट आई है। हालांकि, लंबी अवधि में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की कीमत ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले इस शेयर ने पिछले पांच सालों में 2336% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 11 रुपये से बढ़कय वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई।

कंपनी का कारोबार

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर इंफ्रास्ट्रक्चर और डिफें सेक्टर में बिजली, सड़क और मेट्रो रेल जैसे क्षेत्रों में विभिन्न विशेष प्रयोजन वाहनों (एसपीवी) के माध्यम से परियोजनाओं के विकास में सक्रिय है। अनिल अंबानी समूह की यह कंपनी बिजली और सड़क परियोजनाओं के विकास के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सेवाएं भी प्रदान करती है।

शेयर मार्केट से अच्छा मुनाफा कमाना आसान नहीं है। इसमें गहन रिसर्च और धैर्य की जरूरत होती है। निवेशक हमेशा ऐसे मल्टीबैगर ...
26/03/2025

शेयर मार्केट से अच्छा मुनाफा कमाना आसान नहीं है। इसमें गहन रिसर्च और धैर्य की जरूरत होती है। निवेशक हमेशा ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश में रहते हैं, जो बड़े रिटर्न दे सकें तो आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक भारत रसायन (Bharat Rasayan के बारे में बता रहे हैं, जिसने 26 साल में 44,706.26% का रिटर्न दिया है।

अगर किसी ने 7 जनवरी 1999 को इस स्टॉक में एक लाख रुपये इन्वेस्ट किए होते तो आज उसके पास 4.4 करोड़ से भी अधिक पैसा होता। उस समय यह शेयर महज 24.75 रुपये का था और आज 11052.15 रुपये का हो गया है। हालांकि, इस स्टॉक में निवेश से पहले अपने एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें।

16 साल में 28,014% का धमाकेदार रिटर्न

अगर पिछले 16 साल के रिटर्न की बात करें तो 16 साल में इसने 28,014% का धमाकेदार रिटर्न दिया है। 2009 में शेयर की कीमत ₹39.40 आज की कीमत (NSE पर सुबह) ₹11,096 थी। कुल रिटर्न की बात करें तो 28,014% (यानी 280 गुना) होता है। अगर आपने 2009 में ₹1 लाख लगाए होते तो आज वही पैसा ₹2.81 करोड़ होता।

शेयर प्राइस ट्रेंड

आज स्टॉक पिछले बंद 11041.15 रुपये की तुलना में लाल निशान के साथ 10962.70 रुपये पर खुला और जल्द ही 11219.95 रुपये पर पहुंच गया। दोपहर पौने दो बजे के करीब यह 1102.55 रुपये पर आ गया था। कमजोर मार्केट के बावजूद पिछले एक महीने में इसने करीब 10 फीसद का रिटर्न दिया है। अगर छह महीने की बात करें तो यह महज 3.57 पर्सेंट टूटा है। इस साल अबतक 8.80% की बढ़त हासिल की है। अगर आपके पास पहले से यह शेयर है, तो होल्ड करें। नए निवेशक रिसर्च के बाद ही डिसाइड लें।

क्या है करती है Bharat Rasayan?

Bharat Rasayan एक एग्रोकेमिकल्स कंपनी है, जो कीटनाशक और केमिकल्स बनाती है। किसानों की बढ़ती जरूरतों और एक्सपोर्ट डिमांड की वजह से इस सेक्टर में ग्रोथ के मौके हैं।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

₹6 वाले टाटा के इस शेयर ने ₹1 लाख को बना दिया ₹9 करोड़, 87365% की तेजीटाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयरों (Trent Limite...
25/03/2025

₹6 वाले टाटा के इस शेयर ने ₹1 लाख को बना दिया ₹9 करोड़, 87365% की तेजी

टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयरों (Trent Limited) में आज मंगलवार को जबरदस्त तेजी आई। कंपनी के शेयर 4% तक चढ़कर 5247.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इस बढ़ोतरी के साथ-साथ ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई, जो निवेशकों की मजबूत रुचि और बाजार गतिविधि का संकेत देता है। स्टॉक की चाल ने ध्यान आकर्षित किया है, क्योंकि यह अपने औसत ट्रेडिंग पैटर्न से अलग है।

क्या है डिटेल

फैशन और लाइफस्टाइल रिटेलर ट्रेंट का स्टॉक पिछले छह महीनों में इंडेक्स स्टॉक में सबसे अधिक नुकसान उठाने वाले स्टॉक में से एक रहा है। बता दें कि कंपनी के शेयर में इस साल अब तक 26% तक की गिरावट देखी गई लेकिन लंबी अवधि में इसने तगड़ा रिटर्न दिया है। सोमवार को स्टॉक ₹5,063 पर बंद हुआ और मंगलवार को लगभग 4 प्रतिशत बढ़कर ₹5247.95 पर पहुंच गया था। सालभर में यह 35% चढ़ा है। इसका मैक्सिमम रिटर्न 87365 पर्सेंट का है। बता दें कि 10 अगस्त 2006 में इस शेयर की कीमत मात्र 6 रुपये थी। यानी लंबी अवधि में अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख लगा कर भूल गए होते तो आज की तारीख में अब तक यह निवेश करीबन 9 करोड़ रुपये होता।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ साल-दर-साल (YoY) 34 प्रतिशत बढ़कर Q3FY24 में ₹370.6 करोड़ से ₹496.5 करोड़ हो गया। क्रमिक रूप से, लाभ पिछली तिमाही (Q2FY25) में ₹335 करोड़ से 48 प्रतिशत बढ़ा। तिमाही के लिए कुल आय ₹4,715.6 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹3,546.95 करोड़ से 33 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है। तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर, राजस्व Q2FY25 में ₹4,204.65 करोड़ से 12 प्रतिशत बढ़ा।

38 पैसे का बढ़कर ₹63 पर आया, अब विदेशी निवेशकों ने खरीदे 29 लाख शेयरइलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी मर्करी ईवी-टेक लि...
25/03/2025

38 पैसे का बढ़कर ₹63 पर आया, अब विदेशी निवेशकों ने खरीदे 29 लाख शेयर

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान करीबन 5% चढ़कर 63.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 60.53 रुपये था। बता दें कि दिसंबर 2024 तक, विदेशी निवेशकों ने 29,42,918 शेयर खरीदे और सितंबर 2024 की तुलना में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.69 प्रतिशत कर दी। इस शेयर ने सिर्फ 2 साल में 332 प्रतिशत, 3 साल में 7,040 प्रतिशत मल्टीबैगर रिटर्न दिया। बता दें कि 26 जनवरी 2020 को इस शेयर की कीमत 38 पैसे की थी। यानी और 5 साल में इसका रिटर्न 17,000% से अधिक का है। शेयर का 52-सप्ताह का हाई प्राइस 139.20 रुपये और 52-सप्ताह का लो प्राइस 51.24 रुपये है।

कंपनी का कारोबार

मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड (जिसे पहले मर्करी मेटल्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक विंटेज कार, इलेक्ट्रिक गोल्फ कार और इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में शामिल है। कंपनी का मार्केट कैप 1,181 करोड़ रुपये है और इसने अपने तिमाही नतीजों (Q3FY25) और 9 महीने के नतीजों (9MFY25) में शानदार प्रदर्शन किया है।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

तिमाही नतीजों के अनुसार, Q3FY24 की तुलना में Q3FY25 में शुद्ध बिक्री 677 प्रतिशत बढ़कर 35.60 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 708 प्रतिशत बढ़कर 4.28 करोड़ रुपये हो गया। अपने नौ महीने के नतीजों में, 9MFY24 की तुलना में 9MFY25 में शुद्ध बिक्री 240 प्रतिशत बढ़कर 58.95 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 241 प्रतिशत बढ़कर 6.37 करोड़ रुपये हो गया।

3 वाले शेयर में 24000% तक की तूफानी तेजी, 5 दिन से रॉकेट की तरह बढ़ रहा भावजेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 24 म...
24/03/2025

3 वाले शेयर में 24000% तक की तूफानी तेजी, 5 दिन से रॉकेट की तरह बढ़ रहा भाव

जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 24 मार्च को 18% से अधिक की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के शेयर 673 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसी के साथ यह निफ्टी 500 सूचकांक में टॉप लाभार्थी बन गया। स्टॉक में मजबूत वॉल्यूम की वजह से बढ़ोतरी हुई है। यह पिछले 20 ट्रेडिंग सेशन के कुल वॉल्यूम से भी अधिक है। पिछले पांच दिन में यह शेयर करीबन 30% तक चढ़ गया।

क्या है डिटेल

जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयरों में इस बात की जानकारी है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा का बोर्ड एसएमएल इसुजु के प्रमोटर सुमितोमो कॉरपोरेशन के साथ कंपनी में उनकी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत कर रहा है। एमएंडएम प्रमोटर हिस्सेदारी के लिए ₹1,400 - ₹1,500 प्रति शेयर का वैल्यूएशन चाह रही है, जो ₹950 करोड़ तक है। एसएमएल इसुजु के प्रमोटर सुमितोमो कॉरपोरेशन के पास दिसंबर तिमाही के अंत में 43% हिस्सेदारी है। जेबीएम ऑटो के शेयर 2024 में अब तक स्टॉक में 15% तक की गिरावट आई है।

कंपनी के शेयरों के हाल

जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयर सालभर में 27% गिर गए। छह महीने में यह शेयर 28% तक चढ़ गया। पांच साल में यह शेयर 2700% तक चढ़ गया है। इस दौरान यह शेयर 24 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। कंपनी के शेयर 17 दिसंबर 2004 से अब तक 24,000% तक चढ़ गए। इस दौरान इसकी कीमत 3 रुपये से वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। बता दें कि जेबीएम ऑटो लिमिटेड भारत में ऑटो सिस्टम बनाने वाली कंपनी है, जिसकी मौजूदगी ई-मोबिलिटी सेक्टर में है। कंपनी शीट मेटल कंपोनेंट, टूल्स, डाई और मोल्ड्स और बसों का निर्माण और बिक्री करती है, जिसमें बसों के स्पेयर पार्ट्स, एक्सेसरीज और रखरखाव कॉन्ट्रैक्ट की बिक्री भी शामिल है।

10 रुपये से कम का यह शेयर बना रॉकेट, 20% उछल गया दामपेनी स्टॉक सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग में तूफानी तेजी आई है। स्मॉलकैप...
24/03/2025

10 रुपये से कम का यह शेयर बना रॉकेट, 20% उछल गया दाम

पेनी स्टॉक सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग में तूफानी तेजी आई है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 20 पर्सेंट के उछाल के साथ 9.68 रुपये पर पहुंच गए हैं। सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों में यह तेज उछाल कंपनी की बोर्ड मीटिंग से ठीक पहले आया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 26 मार्च 2025 को बैठक होनी है। इस मीटिंग में EMC लिमिटेड के सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड के साथ प्रस्तावित अमैल्गमैशन पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी।

77 पैसे से 9 रुपये के ऊपर पहुंचे कंपनी के शेयर

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में पिछले पांच साल में जबरदस्त तेजी आई है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 77 पैसे पर थे। सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर 24 मार्च 2025 को 9.68 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले पांच साल में 1157 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। पिछले तीन साल में सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर 117 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 24.18 रुपये है। वहीं, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 7.80 रुपये है।

बोनस शेयर बांटने के साथ शेयरों का बंटवारा कर चुकी है कंपनी

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ने पिछले साल ही अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने फरवरी 2024 में अपने निवेशकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर दिए। इससे पहले, कंपनी ने जुलाई 2021 में निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। सालासर टेक्नो ने जून 2022 में अपने शेयरों का भी बंटवारा किया। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा।

1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते, कीमतों में उछालअगले हफ्ते कई कंपनियां शेयर बाजार में एक्स...
23/03/2025

1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते, कीमतों में उछाल

अगले हफ्ते कई कंपनियां शेयर बाजार में एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रही हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में Dhanalaxmi Roto Spinners भी एक है। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर एक शेयर बोनस (Bonus Share) दिया जाएगा। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के प्रदर्शन के विषय में -

बुधवार को एक्स-बोनस स्टॉक पर ट्रेड करने जा रही
एक्सचेंज को दी जानकारी में Dhanalaxmi Roto Spinners ने बताया है कि एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए 26 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी अगले हफ्ते बुधवार को कंपनी के शेयर एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रे़ड करने जा रहे हैं। बता दें, कंपनी पहली बार एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही है।

लगातार डिविडेंड देती आ रही है कंपनी

कंपनी ने पहली बार निवेशकों को 2022 में डिविडेंड दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर एक रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, 2023 में कंपनी ने एक शेयर पर 1.25 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2024 में कंपनी ने एक शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड दिया था।

शेयर बाजार में कंपनी की स्थिति रही है बेहतर

शुक्रवार को Dhanalaxmi Roto Spinners के शेयर 3.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 251.30 रुपये के लेवल पर था। बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 19 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 साल में इस स्टॉक का भाव 39 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 289 रुपये और 52 वीक लो लेवल 147 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 98.01 करोड़ रुपये का है।

इस कंपनी में प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी 47.64 प्रतिशत थी। वहीं, पब्लिक के पास कुल 52.36 प्रतिशत हिस्सा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

4 दिन से तूफान बना हुआ है टाटा का यह शेयर, खरीदने की जबरदस्त लूट, विजय केडिया के पास भी हैं 23 लाख शेयरटाटा समूह की एक क...
21/03/2025

4 दिन से तूफान बना हुआ है टाटा का यह शेयर, खरीदने की जबरदस्त लूट, विजय केडिया के पास भी हैं 23 लाख शेयर

टाटा समूह की एक कंपनी के शेयरों की आज (21 मार्च) बंपर तेजी है। कंपनी के शेयर में 18 प्रतिशत की तेजी आई है। टाटा का शेयर 835.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था, जबिक इसका पिछला बंद प्राइस 710.05 रुपये था। यह शेयर तेजस नेटवर्क्स का है। यह बीएसई 500 इंडेक्स का हिस्सा है। कंपनी में शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक
केडिया की भी बड़ी हिस्सेदारी है। विजय केडिया के पास तेजस नेटवर्क्स के 23,00,000 शेयर हैं। यह 1.31 फीसदी हिस्सेदारी है।

लगातार 4 दिन से तेजी

बता दें कि कंपनी के शेयर में आज लगातार चौथा दिन है जब इसमें तेजी देखी गई है। इस दौरान इसमें 27 प्रतिशत की शानदार तेजी दर्ज की है। टाटा का शेयर 5-दिवसीय और 20-दिवसीय मूविंग एवरेज से ऊपर लेकिन 50-दिवसीय, 100-दिवसीय और 200-दिवसीय मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है। कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, हाल ही में टाटा कंपनी को वित्त वर्ष 24 के लिए दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत प्रोत्साहन के रूप में संचार मंत्रालय, दूरसंचार विभाग से 123.45 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके बाद से ही शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है।

कंपनी के शेयरों के हाल

बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, तेजस नेटवर्क्स के शेयरों ने पिछले एक साल में 18 प्रतिशत और दो साल में 41 प्रतिशत का सकारात्मक रिटर्न दिया है। तीन और पांच साल में, टाटा के शेयर में क्रमशः 107 प्रतिशत और 2117 प्रतिशत की उछाल आई है। बता दें कि तेजस नेटवर्क्स टाटा समूह का हिस्सा है। 2000 में स्थापित तेजस नेटवर्क्स दूरसंचार नेटवर्क बनाने के लिए आवश्यक उच्च प्रदर्शन, कैरियर-क्लास उपकरणों का डिजाइन, विकास और निर्माण करता है।

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Share Market Live News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share