26/03/2025
शेयर मार्केट से अच्छा मुनाफा कमाना आसान नहीं है। इसमें गहन रिसर्च और धैर्य की जरूरत होती है। निवेशक हमेशा ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश में रहते हैं, जो बड़े रिटर्न दे सकें तो आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक भारत रसायन (Bharat Rasayan के बारे में बता रहे हैं, जिसने 26 साल में 44,706.26% का रिटर्न दिया है।
अगर किसी ने 7 जनवरी 1999 को इस स्टॉक में एक लाख रुपये इन्वेस्ट किए होते तो आज उसके पास 4.4 करोड़ से भी अधिक पैसा होता। उस समय यह शेयर महज 24.75 रुपये का था और आज 11052.15 रुपये का हो गया है। हालांकि, इस स्टॉक में निवेश से पहले अपने एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें।
16 साल में 28,014% का धमाकेदार रिटर्न
अगर पिछले 16 साल के रिटर्न की बात करें तो 16 साल में इसने 28,014% का धमाकेदार रिटर्न दिया है। 2009 में शेयर की कीमत ₹39.40 आज की कीमत (NSE पर सुबह) ₹11,096 थी। कुल रिटर्न की बात करें तो 28,014% (यानी 280 गुना) होता है। अगर आपने 2009 में ₹1 लाख लगाए होते तो आज वही पैसा ₹2.81 करोड़ होता।
शेयर प्राइस ट्रेंड
आज स्टॉक पिछले बंद 11041.15 रुपये की तुलना में लाल निशान के साथ 10962.70 रुपये पर खुला और जल्द ही 11219.95 रुपये पर पहुंच गया। दोपहर पौने दो बजे के करीब यह 1102.55 रुपये पर आ गया था। कमजोर मार्केट के बावजूद पिछले एक महीने में इसने करीब 10 फीसद का रिटर्न दिया है। अगर छह महीने की बात करें तो यह महज 3.57 पर्सेंट टूटा है। इस साल अबतक 8.80% की बढ़त हासिल की है। अगर आपके पास पहले से यह शेयर है, तो होल्ड करें। नए निवेशक रिसर्च के बाद ही डिसाइड लें।
क्या है करती है Bharat Rasayan?
Bharat Rasayan एक एग्रोकेमिकल्स कंपनी है, जो कीटनाशक और केमिकल्स बनाती है। किसानों की बढ़ती जरूरतों और एक्सपोर्ट डिमांड की वजह से इस सेक्टर में ग्रोथ के मौके हैं।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)