भारतीय अहेरिया बहेलिया भील पासी समाज

  • Home
  • India
  • Delhi
  • भारतीय अहेरिया बहेलिया भील पासी समाज

भारतीय अहेरिया बहेलिया भील पासी समाज Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from भारतीय अहेरिया बहेलिया भील पासी समाज, Digital creator, Delhi.

"Bhartiya Samaj"

#अहेरिया, #बहेलिया, #भील, #पासी #समाज आदि

🇮🇳 @भारतीय @अहेरिया @बहेलिया मूल @जाति और @उपजातियों का विवरण एवं मौखिक रूप से पासी पसिया कहे जाने वाली जातियों का इस @प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है ✅️💯🙏🕉

पूरा वीडियो यूट्यूब पर है लिंक कमेंट बॉक्स में 👇  भारतीय अहेरिया बहेलिया भील पासी समाज
06/06/2025

पूरा वीडियो यूट्यूब पर है लिंक कमेंट बॉक्स में 👇



भारतीय अहेरिया बहेलिया भील पासी समाज

भारतीय जनता पार्टी विधानसभा खैर के मंडल चंडौस से, सहसंयोजक एवं मंडलीय मंत्री                     "श्री तेजवीर सिंह अहेरि...
05/06/2025

भारतीय जनता पार्टी विधानसभा खैर के मंडल चंडौस से
, सहसंयोजक एवं मंडलीय मंत्री
"श्री तेजवीर सिंह अहेरिया जी"
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम सबलपुर के निवासी है आप बहुत सरल और सीधे स्वभाव के व्यक्ति है सबलपुर गांव के प्रत्येक व्यक्ति का में कर्जदार हूं जितना मुझे सम्मान सबलपुर से मिला। शायद ही कहीं मिला हो।
आज भी सबलपुर मेरे लिए एक गोद लिया हुआ गांव है तेजवीर जी और समस्त ग्राम वासियों के हर अच्छे बुरे काम में मैं हमेशा सहयोगी रहूंगा।
विधानसभा उपचुनाव खैर में मेरे अति प्रिय सहयोगी रहे, मेरे चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र में जितने भी बैनर पोस्टर लगे, सभी का दायित्व आपने बड़ी सहजता के साथ स्वीकार किया। जून की तपती हुई धूप की भी परवाना न करते हुए।
सुबह से शाम तक तेजवीर जी अपने सहयोगियों को लेकर पूरे विधानसभा में बैनर और पोस्ट लगवाने का कार्य बड़ी सहजता के साथ करते रहे।
मुझे याद है जब माननीय मुख्यमंत्री जी योगी आदित्यनाथ जी का कार्यक्रम था तब आप द्वारा अपने गांव से पूरी बस भर के लेकर गए थे इतना ही नहीं अपने अन्य गांव के लोगों का भी नेतृत्व किया जिसमें विधानसभा खैर से लगभग 300 से 400 अहेरिया समाज के लोग उपस्थित हुए थे। वर्तमान विधायक सुरेंद्र दिलेर का प्रचार भी आप द्वारा लगातार किया गया । बांकनेर महाविद्यालय में जब अहेरिया समाज का एक महासम्मेलन हुआ जिसमें में मुख्य अतिथि के रूप में ठाकुर जयवीर सिंह पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक तथा वर्तमान विधायक सुरेंद्र दिलेर के कार्यक्रम के आयोजन में आप द्वारा बहुत मेहनत की गई । तेजवीर जी की सबसे खास बात यह है कि वह धैर्य कभी नहीं खोते हैं । मैं जब भी निराश हुआ तो हमेशा मुझे उत्साहित करते रहे। आप ऊंचाइयों को छुए और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता बनकर समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाये। आशीर्वाद के साथ ,उज्जवल भविष्य की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

रामवीर सिंह रावल
भाजपा नेता,वरिष्ठ प्रवक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष अहेरिया महासभा

भारतीय अहेरिया बहेलिया भील पासी समाज

👇🫵👇🫵👇🎁🌟🤳🫂🫂🌹🌹       बहुत सुखद एवं अहेरिया समाज के लिए गर्वित करने वाला समाचार मिला है. कि कि हमारे अखिल भारतीय अहेरिया बह...
31/05/2025

👇🫵👇🫵👇🎁🌟🤳🫂🫂🌹🌹

बहुत सुखद एवं अहेरिया समाज के लिए गर्वित करने वाला समाचार मिला है. कि कि हमारे अखिल भारतीय अहेरिया बहेलिया महासंघ के प्रदेश संयोजक मनोज अहेरिया जी के छोटे भाई सोनू कुमार अहेरिया जी के द्वारा बनाये गये जी. डी. एप को आगरा समेत दो अन्य जिलों में पुलिस विभाग एवं दमकल विभाग में लागू करने की मंजूरी मिल गई है । और हमें उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा है कि पूरे उत्तर प्रदेश के सभी थानों एवं दमकल विभाग में बहुत जल्दी इस ऐप को मंजूरी मिल जाएगी ।।
आज सोनू कुमार जी ने अपने परिवार के साथ-साथ हम सभी का एवं पूरे समाज का नाम रोशन करने का काम किया है ।।
सोनू कुमार ने बीटेक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के 2017 की बैच में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद के लिए जनरल से आवेदन किया था । जिसमें उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।
वर्तमान में सोनू कुमार उ प्र पुलिस में आगरा में सीनियर कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात हैं!
आज उनके द्वारा बनाए गए ऐप के लांच होने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में उन्होंने अपनी एक विशेष जगह बनाई है ।।
हम अपने संगठन की तरफ से एवं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष छत्रपाल जी की तरफ से सोनू कुमार जी एवं उनके परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं और हम कामना करते हैं कि वह इसी तरह भविष्य में भी अपने परिवार एवं हमारे समाज का नाम रोशन करते रहें।।

छत्रपाल सिंह अहेरिया
राष्ट्रीय अध्यक्ष

लेखक _ श्रीपाल जनवादी अहेरिया

#पुलिस

भारतीय अहेरिया बहेलिया भील पासी समाज

27/05/2025
26/05/2025

गांव होडल पुर जिला कासगंज के रहने वाले श्री जयपाल सिंह जी की मुलाकात भाजपा के कैबिनेट मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह जी से मुलाकात हुई
और अहेरिया जाति को किसी भी श्रेणी में अंकित करने का दर्जा दिलाने की बात कही
श्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने आश्वासन दिया है कि हम आपकी बात रखेंगे

#बीजेपीसरकार

भारतीय अहेरिया बहेलिया भील पासी समाज

श्री शनि देव मूर्ति स्थापना भजन कीर्तन एवं भंडारा में गांव सबलपुर तहसील गभाना जिला अलीगढ़ के भारतीय अहेरिया बहेलिया भील ...
11/05/2025

श्री शनि देव मूर्ति स्थापना भजन कीर्तन एवं भंडारा में गांव सबलपुर तहसील गभाना जिला अलीगढ़ के भारतीय अहेरिया बहेलिया भील पासी समाज के सम्मान जनक लोगों ने मिलकर यह कार्यक्रम का आयोजन किया है

तथा पूरे गांव के सभी सम्मानित व्यक्तियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है और इस कार्यक्रम को सफल बनाने का उद्देश्य अपने मन में ठाना है

09/05/2025

वैलिड पेपर बॉक्स गायब होने पर भी
ग्राम प्रधानी का चुनाव जीता🫵👇



भारतीय अहेरिया बहेलिया भील पासी समाज

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर श्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी से पाँच कालीदास मार्ग लखनऊ आवास पर अहे...
09/04/2025

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री
गोरक्षपीठाधीश्वर श्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी
से पाँच कालीदास मार्ग लखनऊ आवास पर
अहेरिया बहेलिया समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ
शिष्टाचार भेंट की।

यहां पर पूर्व विधायक गोवर्धन श्री श्याम सिंह जी , रिटायर दरोगा श्री ओमप्रकाश चित्तौड़ी, उप चुनाव 2024 खैर विधानसभा से बीजेपी टिकट के उम्मीदवार रहे श्री रामवीर सिंह रावल , एडवोकेट रवि कुमार, एवं गायक अरुण रावल जी मौजूद रहे



भारतीय अहेरिया बहेलिया भील पासी समाज

03-4-25, को अखिल भारतीय अहेरिया (बहेलिया) महासंघ का 5 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल माननीय के0जी0 बालकृष्णन (पूर्व मुख्य न्यायाध...
06/04/2025

03-4-25, को अखिल भारतीय अहेरिया (बहेलिया) महासंघ का 5 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल माननीय के0जी0 बालकृष्णन (पूर्व मुख्य न्यायाधीश )अध्य्क्ष जांच आयोग दिल्ली से मुलाकात की
समाज से सम्बंधित समस्त दस्तावेजों के साथ प्रार्थना पत्र दिया गया और एक फाइल माननीय डॉ वीरेंद्र कुमार (समाज कल्याणएवं न्याय आधिकारिक मंत्री )जी के कार्यालय मैं फाइल रिसीव कराई
और जल्दी ही माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश से प्रतिनिधि मंडल भेंट करेगा
एवं माननीय संजय विनायक जोशी जी पूर्व रास्ट्रीय संगठन मंत्री भाजपा से भी मुलाकात की
उन्होने जल्द ही योगी जी माननीय मुख्य मंत्री उ प्र से मीटिंग के लिए समय दिलवाने का वायदा किया

हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष छत्रपाल जी एवं समाज के लिए समर्पित सभी वरिष्ठ साथियों के लिए तहे दिल से धन्यवाद करते हैं कि आप लगातार समाज के लिए मेहनत कर रहे हैं



भारतीय अहेरिया बहेलिया भील पासी समाज

देहरादून में में खेले जा रहे UNDER -14 BREAKE OUT CUP RISHIKESH में कानपुर की टीम PRATAP INTERNATOINAL ACADMY से खेल रहे...
03/04/2025

देहरादून में में खेले जा रहे UNDER -14 BREAKE OUT CUP RISHIKESH में कानपुर की टीम PRATAP INTERNATOINAL ACADMY से खेल रहे ईशांत रावल की टीम ने दिल्ली की पूर्व क्रिकेटर सहवाग की एकेडमी सहवाग एकेडमी की सेमी फाइनल में हराकर कानपुर की टीम ने फाइनल में जगह बना ली।
ईशांत रावल अपनी टीम के बेस्ट बॉलर है । टूर्नामेंट में अब तक सबसे अधिक विकेट लेने में वालो में उनका नाम दर्ज है।।।
कल दिनांक 02/04/2025 को PRATAP INTERNATOINAL ACADMY कानपुर का फाइनल मैच जयपुर राजस्थान की टीम से होगा।
हम ईशांत रावल के उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।
आप रावल समाज का नाम रोशन करें।
ईशांत रावल ,
प्रोफेसर( डॉ) राकेश रावल ,अर्चना रावल जिला अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा कानपुर ग्रामीण के सुपुत्र है।
कानपुर जिले के मूल निवासी है।



भारतीय अहेरिया बहेलिया भील पासी समाज

जय हो 🙏🙏
23/03/2025

जय हो 🙏🙏

यह नर्सिंग होम एवम मेडिकल स्टोर भारतीय अहेरिया बहेलिया भील पासी समाज के सम्मानित सज्जनों का है इस पर पूरा पता लिखा हुआ ह...
22/03/2025

यह नर्सिंग होम एवम मेडिकल स्टोर
भारतीय अहेरिया बहेलिया भील पासी समाज
के सम्मानित सज्जनों का है

इस पर पूरा पता लिखा हुआ है समाज के सम्मानित व्यक्ति जरूर कभी मौका मिलने पर यहां जाएं और
नर्सिंग होम एवं मेडिकल स्टोर की शोभा बढ़ाएं

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भारतीय अहेरिया बहेलिया भील पासी समाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share