Upsc Aspirants Center

Upsc Aspirants Center 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧 🇮🇳
𝐍𝐞𝐰 𝐃𝐞𝐥𝐡𝐢 📍
𝐂𝐢𝐯𝐢𝐥 𝐄𝐧𝐠𝐢𝐧𝐞𝐞𝐫 👨‍🏭
𝐏𝐡𝐨𝐭𝐨𝐠𝐫𝐚𝐩𝐡𝐞𝐫 📸
(2)

Marine drive Patna ❣️
13/07/2025

Marine drive Patna ❣️

Jamui Jate Time 🙂 ❣️
10/07/2025

Jamui Jate Time 🙂 ❣️

100 लोगों पर 120 आधार कार्ड.! बिहार के मुस्लिम बहुल जिलों में यह चौंकाने वाले आंकड़े हैं...! इसलिए तो INDI गैंग रो रहा ह...
10/07/2025

100 लोगों पर 120 आधार कार्ड.! बिहार के मुस्लिम बहुल जिलों में यह चौंकाने वाले आंकड़े हैं...! इसलिए तो INDI गैंग रो रहा है कि हमारे इस #फेक वोट बैंक के साथ छेड़खानी क्यों कर रहे हो

बिहार में आधार कार्ड सैचुरेशन के आंकड़ों ने सियासी और सामाजिक हलकों में एक नई बहस छेड़ दिया है. जहां राज्य का औसत आधार सैचुरेशन 94% है, वहीं मुस्लिम बहुल जिलों में ये आंकड़ा हैरान करने वाला है. किशनगंज में 68 फीसदी मुस्लिम आबादी है. यहां आधार सैचुरेशन 126 फीसदी है. इसी तरह कटिहार (44%) में 123%, अररिया (43%) में 123%, और पूर्णिया (38%) में 121% आधार सैचुरेशन दर्ज किया गया है. यानी, हर 100 लोगों पर 120 से अधिक आधार कार्ड..! यह सवाल उठता है कि ये अतिरिक्त आधार कार्ड किसके लिए बनाए गए हैं और क्यों..!? इस मुद्दे ने न केवल बिहार बल्कि पश्चिम बंगाल में भी चर्चा को तेज कर दिया है, जहां ममता बनर्जी की सरकार पहले से ही आधार कार्ड डिएक्टिवेशन जैसे मुद्दों पर केंद्र से उलझी हुई है. यह विपक्ष और वामपंथी लॉबी द्वारा आधार को नागरिकता का सबूत बनाने की कोशिश का हिस्सा है.

बिहार के इन जिलों में आधार सैचुरेशन 100 फीसदी से अधिक होना कई सवाल खड़े करता है. सामान्य तौर पर आधार कार्ड एक व्यक्ति-एक कार्ड की नीति पर आधारित है. लेकिन जब आंकड़े बताते हैं कि जनसंख्या से अधिक आधार कार्ड मौजूद हैं, तो यह संकेत देता है कि या तो डुप्लिकेट आधार कार्ड बनाए गए हैं या फिर गैर-नागरिकों को भी आधार कार्ड जारी किए गए हैं..!! सीमांचल क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति इसे और संवेदनशील बनाती है. ये जिले पश्चिम बंगाल और नेपाल की सीमा से सटे हैं और बांग्लादेश भी ज्यादा दूर नहीं है. इस क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों का मुद्दा लंबे समय से चर्चा में रहा है. इन जिलों में आधार कार्ड की अधिकता का कारण बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं, जिन्हें स्थानीय नेताओं और कट्टरपंथी समूहों के समर्थन से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आधार कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं...

Hotel Neeraj International Jamui 😊
10/07/2025

Hotel Neeraj International Jamui 😊

Jamui Waterfall 💦
07/07/2025

Jamui Waterfall 💦

Sheikhpura Park 🏞️
04/07/2025

Sheikhpura Park 🏞️

Har Har Mahadev 🙏🙏
01/07/2025

Har Har Mahadev 🙏🙏

Marriage Vibes❣️
01/07/2025

Marriage Vibes❣️

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Upsc Aspirants Center posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Upsc Aspirants Center:

Share