Sunil K Mahto

Sunil K Mahto !!जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!

16/07/2025
16/07/2025

बहु घर जोड़ने वाली चाहिए, मतलब साफ़ है घर पहले से टूटा हुआ है..
अब क्या बहु दहेज में "फेविकोल" ले आई है जो सबको जोड़ देगी .

राजस्थान का सबसे खूबसूरत जल प्रपात भीमलत जल प्रपात बूंदी....
12/07/2025

राजस्थान का सबसे खूबसूरत जल प्रपात भीमलत जल प्रपात बूंदी....

Delicious and Mouthwatering evening time
12/07/2025

Delicious and Mouthwatering evening time

Reality in delhi
12/07/2025

Reality in delhi

आपने कभी न कभी एक कहावत जरूर से सुना होगा कि हाथों की लकीरों पर कभी भरोसा मत करना, क्योंकि किस्मत उनकी भी होती हैं, जिनक...
11/07/2025

आपने कभी न कभी एक कहावत जरूर से सुना होगा कि हाथों की लकीरों पर कभी भरोसा मत करना, क्योंकि किस्मत उनकी भी होती हैं, जिनके हाथ नहीं होते. आपको जानकर हैरानी होगी कि वास्तव में एक लड़की ने इस कहावत को सच करके दिखाया है. हाथ नहीं होने के बाद भी अपनी जिद, लगन और मेहनत के बलबूते पूरी दुनिया के सामने एक ऐसा मिसाल पेश किया है, जो आपकी भी आंखें नम कर देगी. दरअसल, राजस्थान की पायल यादव के दोनों हाथ नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पैरों से लिखकर दसवीं बोर्ड में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. उन्होंने 10वीं में 600 में से 600 अंक हासिल किए हैं. चलिए हम आपको उनके संघर्ष की प्रेरणादायक कहानी बताते हैं.

गाँव से इंजीनियरिंग करने गए तो चमत्कार हो गया,करोड़पति बनाने वाले जादूगर से साक्षात्कार हो गया।फूफा के लड़के ने नेटवर्क ...
11/07/2025

गाँव से इंजीनियरिंग करने गए तो चमत्कार हो गया,
करोड़पति बनाने वाले जादूगर से साक्षात्कार हो गया।
फूफा के लड़के ने नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ा दिया..
सीधी साधी ज़िंदगी को ग़ुब्बारे की तरह हवा में उड़ा दिया।
होटल के बाहर खड़ी पल्सर में बैठकर लेने का सपना सजाते थे,
पाँच साल तक हरेक दिन मिनी बस में किराया चुकाते थे।
फिर एक दिन मैंने करोड़ पति बनने का सपना छोड़ दिया,
दिखावे की दुनिया को भूलकर किताबों से रिश्ता जोड़ लिया।
चेहरे पर चमक आ गई कंधों में सितारे लग गये,
किताबों की बदौलत मेरे सपने सज गए।
नेटवर्क मार्केटिंग में खूब मेहनत करी लेकिन कभी बाइक नहीं ले पाये और जब किताबों की मेहरबानी हुई तो अब लेने की ज़रूरत नहीं है।

🧠💫 “कम उम्र, बड़ा सपना – और उससे भी बड़ी लगन”9 साल की उम्र में ‘वंडर गर्ल’ बनी,13 की उम्र में 12वीं पास,16 की उम्र में ग...
11/07/2025

🧠💫 “कम उम्र, बड़ा सपना – और उससे भी बड़ी लगन”
9 साल की उम्र में ‘वंडर गर्ल’ बनी,
13 की उम्र में 12वीं पास,
16 की उम्र में ग्रेजुएट,
और 21 साल की होते-होते PhD स्कॉलर!

जहान्वी पवार – देश की सबसे कम उम्र की पीएचडी स्कॉलर, जिन्होंने ये साबित कर दिया कि
👉 अगर इरादा मजबूत हो तो उम्र सिर्फ एक नंबर है।

💡 आज की पीढ़ी के लिए वो एक प्रेरणा हैं, जिनसे हमें सीखना चाहिए कि
📚 “सपनों को उम्र की ज़रूरत नहीं होती, मेहनत की होती है। 10 साल में 9 विदेशी बोलियों में बोलना सीख लिया!"

👉 ये कोई कहानी नहीं है, ये सच्ची घटना है हरियाणा की जहान्वी पवार की।

🗣️ जहान्वी ने सिर्फ 10 साल की उम्र में ब्रिटिश, अमेरिकन, ऑस्ट्रेलियन, स्कॉटिश, कैनेडियन, कॉकनी, पॉश, RP और नॉरफ़ॉक जैसी 9 विदेशी बोलियों (एक्सेंट) में बोलना सीख लिया था।
📚 जहाँ 14 साल की उम्र में बच्चे 8वीं कक्षा में पढ़ते हैं,
वहीं जहान्वी दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.ए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही हैं।

💬 और तो और, वह कई बार IAS अधिकारियों को मोटिवेशनल स्पीच भी दे चुकी हैं।

🌍 "इतिहास रच दिया गया!"पहली बार भारत ने ऐसी पहल की है जो न सिर्फ़ सफ़र को आसान बनाएगी, बल्कि धरती को भी राहत देगी।🇮🇳 लद्...
11/07/2025

🌍 "इतिहास रच दिया गया!"
पहली बार भारत ने ऐसी पहल की है जो न सिर्फ़ सफ़र को आसान बनाएगी, बल्कि धरती को भी राहत देगी।

🇮🇳 लद्दाख में शुरू हुई देश की पहली हाइड्रोजन बस सेवा,
जिससे हर साल 350 टन कार्बन कम होगा और 230 टन शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी –
ये उतना है जितना 13,000 पेड़ लगाने पर मिलता है। 🌳

सफर अब सिर्फ मंज़िल तक नहीं,
बल्कि एक हरित भविष्य की ओर भी ले जाएगा।

---

दिल्ली से गुरुग्राम का सफर अब और भी कम समय में होगा. जल्द ही एक हाई स्पीड अंडरग्राउंड टनल का निर्माण हो रहा है. जिसकी तै...
11/07/2025

दिल्ली से गुरुग्राम का सफर अब और भी कम समय में होगा. जल्द ही एक हाई स्पीड अंडरग्राउंड टनल का निर्माण हो रहा है. जिसकी तैयारी हो रही है. एक बात और दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से गुरुग्राम तक एक हाई-स्पीड अंडरग्राउंड टनल रोड बनाने की योजना पर काम कर रही है. इसकी लागत 30-40 हजार करोड़ हो सकती है. और इसकी लम्बाई 28-30 किलोमीटर होगी. इससे दिल्ली से गुरुग्राम सिर्फ 10 से 15 मिनट में पहुंच जाएंगे.

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sunil K Mahto posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sunil K Mahto:

Share