03/01/2024
न्यू ईयर पार्टी खत्म हो गयी हो तो प्लीज़ इतिहास की क्लास में आपका स्वागत है.
प्लीज़ सीट डाउन.
Gregorian कैलेंडर के हिसाब से आज 1 जनवरी 2024 है. और Julian कैलेंडर के हिसाब से आज 19 दिसंबर 2024 है.
दुनिया में अनगिनत कैलेंडर हैं और थे. विजेताओं ने अपना कैलेंडर विश्व को अपनाने के लिए बाध्य किया.
◆◆◆
धरती का पहला विजेता सुमेरिया सभ्यता है. यहीं इंसानों ने कृषि के बीज बोए, और बीज अंकुरित होकर गेंहू और जौ बनकर उगे.
इंसानों की भूख मिटाने के लिए गेंहू राजा बना, और जौ रानी. सुमेरिया सभ्यता में कृषि के राजा और रानी को तौलने और गठरों को गिनने के लिए लेखन का आविष्कार किया.
सुमेरियन की गिनती 1 से 10 नही, 1 से 12 गिनते थे. 3000 BC में सुमेरियन ने दिन को दो भागों में विभाजित किया. सूरज की रोशनी में दिन को 12 घण्टे और चांदी की रोशनी में रात को 12 घण्टे.
सुमेरियाई 1 से 12 की गिनती का चलन, समय और कैलेंडर में भी अपनाया गया. समय में एक घण्टा 60 मिनिट और एक मिनिट 60 सेकंड का चक्र बना. कैलेंडर में एक वर्ष में 12 महीने रखे गया.
◆◆◆
रोम साम्राज्य का पृथ्वी के बड़े भू-भाग पर शासन था. रोमन Julian कैलेंडर इस्तेमाल करते थे. रोमन साम्राज्य के अंत के बाद भी जूलियन कैलेंडर का प्रचलन जारी रहा. इस कैलेंडर में 12 नही केवल 10 महीने होते थे.
यूरोप और तुर्की में ईसाईयत ने अपना प्रभुत्व जमा लिया था. जूलियन कैलेंडर में सबसे बड़ी समस्या थी क्रिसमस साल में एक निश्चित दिन नही आता था.
पोप ग्रेगोरी ने 1582 में एक नया कैलेंडर जारी किया जिसमें क्रिसमस 25 दिसंबर को निश्चित तारिक को आता था. इस कैलेंडर का नाम Gregorian कैलेंडर पड़ा.
आधुनिक युग के विश्व विजेताओं, जैसे ब्रिटिश साम्राज्य, फ्रेंच साम्राज्य, डच साम्राज्य, पोर्तुगीज साम्राज्य और स्पैनिश साम्राज्य ने अपनी अपनी जीती हुए कॉलोनियों में Gregorian कैलेंडर को प्रचलन में लाया.
◆◆◆
ब्रिटिश हुकूमत ने 1753 में भारत में Gregorian कैलेंडर लागू किया.
आदरणीय भारतीयों आपका पौष महीना चल रहा है जो 25 जनवरी तक चलेगा. और उसके बाद माघ माह की शुरुआत होगी. आपका हैप्पी न्यू ईयर तो आया ही नही अभी तक, हीहीहीही हिहिहि.
इतिहास की क्लास खत्म हो चुकी है. अब आप जा सकते हैं. मिलते हैं दुबारा इतिहास की अगली क्लास में. जाते जाते मुझे फॉलो करते जाइए. अपोलो देवता आपका भला करेगा.
हमरा नाम Kranti Kumar है 🙏.
✍🏼✍🏼Kranti Kumar
✍🏼✍🏼Kranti Kumar