The real bharat

The real bharat We are Naya Bharat and We Delivers most trusted news from India and around the world. Impeccable

08/05/2025

मैं हाथ जोड़कर कहता हूं भारत से पाकिस्तान को बचा लो!

पाकिस्तानी सांसद का रोता-बिलखता वीडियो हुआ वायरल।

23/04/2025
वाह री मोहब्बतयह तस्वीर सास और दामाद की है। 4 महीने पहले इस महिला की बेटी का रिश्ता तय हुआ था। तभी होने वाले दामाद ने सा...
11/04/2025

वाह री मोहब्बत

यह तस्वीर सास और दामाद की है। 4 महीने पहले इस महिला की बेटी का रिश्ता तय हुआ था। तभी होने वाले दामाद ने सास को एक मोबाइल गिफ्ट किया। दोनों में बात होती रही और मो'हब्बत हो गई। 16 अप्रैल को बेटी की शादी से पहले मां अपने होने वाले दामाद संग चली गई। दामाद अक्सर अपनी ससुराल आता था। कमरे में सास से घंटों–घंटों बातें करता था। किसी ने उस पर शक भी नहीं किया। बेटी की शादी के लिए घर में रखे 5 लाख के जेवरात और ढाई लाख कैश भी महिला घर से ले गई है।
मामला #अलीगढ़ यूपी का है।

बॉलीवुड से बेहद दुखद खबर आ रही है. भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका 87 साल की...
04/04/2025

बॉलीवुड से बेहद दुखद खबर आ रही है. भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका 87 साल की उम्र में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया है. मनोज कुमार के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।

28/03/2025

भूकंप के तेज झटके से बैंकॉक और म्यांमार के शहरों में बड़ी-बड़ी इमारतें नाव की तरह हिलने लगी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 दर्ज की गई है. इसे काफी मजबूत भूकंप का झटका माना जा रहा है. भूकंप से थाईलैंड और म्यांमार को भारी नुकसान हुआ है, देखिए कैसे भूकंप के झटके से इमारत भर भराकर गिर गई है।

मप्र के दमोह जिले में अंडे का ठेला लगाने वाले को इनकम टैक्स ने भेजा 6 करोड़ का बकाया नोटिस मचा हड़कंप।MP News : दमोह जिल...
28/03/2025

मप्र के दमोह जिले में अंडे का ठेला लगाने वाले को इनकम टैक्स ने भेजा 6 करोड़ का बकाया नोटिस मचा हड़कंप।

MP News : दमोह जिले के पथरिया में रहने वाले युवक प्रिंस सुमन को आयकर विभाग ने 50 करोड़ रुपये के वित्तीय लेनदेन का नोटिस थमाया तो उसके परिवार में हडकंप मच गया। वह हाथठेले पर अंडा बेचने का काम करता है। नोटिस मे 2022 से 2023 के बीच हुए लेनदेन का जिक्र है। फिलहाल परेशान युवक ने पुलिस अधीक्षक दमोह समेत अन्य अधिकारियों को प्रार्थनापत्र देकर अपनी पीड़ा से अवगत कराया है। प्रिंस को 20 मार्च को दिल्ली आयकर विभाग से नोटिस मिला है।

जिसमें 49 करोड़ 24 लाख 57 हजार 217 रुपये के वित्तीय लेनदेन का हिसाब मांगा गया था। जानकारी जुटाने पर पता चला कि अज्ञात व्यक्ति ने प्रिंस के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर प्रिंस इंटरप्राइज फर्म का पंजीयन दिसंबर दिल्ली में कराया है। कंपनी का पता दिल्ली का है। इसका फर्जी तरीके से जीएसटी नंबर भी लिया गया और करोड़ों के वित्तीय लेनदेन कर फर्म को समाप्त भी कर दिया गया है।

आज का सुविचार 🌅
27/03/2025

आज का सुविचार 🌅

भोपाल के पत्रकार कुलदीप सिंघोरिया पर कल रात हुई FIR और गिरफ्तारी की खबर पर पत्रकारों ने जमकर विरोध किया।धरना प्रदर्शन से...
26/03/2025

भोपाल के पत्रकार कुलदीप सिंघोरिया पर कल रात हुई FIR और गिरफ्तारी की खबर पर पत्रकारों ने जमकर विरोध किया।

धरना प्रदर्शन से लेकर मुख्यमंत्री तक या मुद्दा उठाया गया।

आखिरकार, सरकार ने SHO को लाइन अटैच किया और कुछ देर पहले उन्हें जेल से रिहा किया गया हैं।

छत्तीसगढ़ में रायपुर के पास एक तुलसी नाम का गाव है , जिसमे सब यूट्यूबर है , इस गाँव मे 1100 लोगों के पास monetize यूट्यू...
25/03/2025

छत्तीसगढ़ में रायपुर के पास एक तुलसी नाम का गाव है , जिसमे सब यूट्यूबर है , इस गाँव मे 1100 लोगों के पास monetize यूट्यूब चेनल है और गाँव की आबादी 6 हजार है , 7 साल के बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग यहा यूट्यूबर है।

गाव के ज्ञानेन्द्र शुक्ला ने यहा सबसे पहले चेनल बनाया , उनकी सफलता को देखकर और लोग भी यूट्यूबर बन गए

यहा गाँव वालों ने मिलकर 25 लाख का एक सामूहिक स्टूडियो भी बना रखा है, जिसमे फूल टाइम विडिओ एडिटर ग्राफिक डिजाइनर नौकरी पर रखे गए है, इस गाँव की यूट्यूब से आय करोड़ों में है।

यूपी के जिला औरैया में प्रगति यादव ने शादी के 15 दिन बाद ही पति दिलीप का मर्डर करवा दिया। जिस गांव में प्रगति की शादी हु...
25/03/2025

यूपी के जिला औरैया में प्रगति यादव ने शादी के 15 दिन बाद ही पति दिलीप का मर्डर करवा दिया। जिस गांव में प्रगति की शादी हुई, वहां के अनुराग यादव से उसका पिछले 4 साल से अफेयर था। शादी के बाद से दोनों मिल नहीं पा रहे थे, इसलिए पति के मर्डर का प्लान बनाया।

प्रगति ने जेवरात बेचकर 1 लाख रुपए बॉयफ्रेंड को दिए। बॉयफ्रेंड अनुराग ने 2 लाख रुपए में सुपारी किलर रामजी नागर को हायर किया। फिर रामजी ने गोली मारकर दिलीप की हत्या कर दी। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी बंगले में आग लग गयी. वर्मा जी दिल्ली से बाहर थे. उनके परिवार वालों ने...
22/03/2025

दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी बंगले में आग लग गयी. वर्मा जी दिल्ली से बाहर थे. उनके परिवार वालों ने आग बुझाने के लिए फ़ायर ब्रिगेड को फ़ोन लगाया.

मामला हाइकोर्ट के जज के घर का था तो बड़ी संख्या में पुलिस बल भी आई. आग बुझाने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से घर की जांच हुई तो एक पूरा कमरा नोटों से भरा मिला.


4.75 करोड़ रुपए गुजारा भत्ता देना होगा!बॉम्बे हाईकोर्ट से युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा के तलाक पर बड़ा अपडेट सामने आया...
20/03/2025

4.75 करोड़ रुपए गुजारा भत्ता देना होगा!

बॉम्बे हाईकोर्ट से युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा के तलाक पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

हाई कोर्ट 20 मार्च को तलाक पर अंतिम फैसला सुनाएगा।

कोर्ट ने कहा कि युजवेंद्र चहल को अपनी पत्नी धनाश्री वर्मा को 4 करोड़ 75 लाख रुपए गुजारा भत्ता के तौर पर देना होगा।


Address

Delhi
110001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The real bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The real bharat:

Share